QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-15 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 403 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-15 1 / 50 1. वैद्युत-परिष्करण के दौरान, विशुद्ध धातु कहाँ पर एकत्रित होती है? (a) ऐनोड (b) बरतन (c) विद्युत अपघट्य (d) कैथोड 2 / 50 2. एस्ट्रोनॉमिकल दूरी की ईकाई क्या है? (a) Meter/sec (b) Sec (c) Para/sec (d) Parsec 3 / 50 3. सूर्यास्त के बाद भी पृथ्वी की सतह के निकट वायु किस कारण उष्मा प्राप्त करती रहती है? (a) सूर्यतपन (b) स्थलीय विकिरण (c) चालन (d) संवहन 4 / 50 4. X-किरणे किस प्रकार की तरंगे हैं? (a) अनुदैर्ध्य (b) अनुप्रस्थ (c) विद्युत चुंबकीय (d) प्रत्यास्थ 5 / 50 5. प्रकाशिक(ऑप्टिकल) फाइबर में सिग्नल कैसे प्रेषित होता है? (a) सीधी रेखा पथ में (b) घुमावदार पथ में (c) संपूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण (d) अपवर्तन के कारण 6 / 50 6. गैल्वनोमीटर को किसके साथ जोड़कर उसे वोल्टमीटर बनाया जा सकता है? (a) समांतर उच्च प्रतिरोध (b) समांतर निम्न प्रतिरोध (c) श्रृंखला में उच्च प्रतिरोध (d) श्रृंखला में निम्न प्रतिरोध 7 / 50 7. जब एक जहाज एक नदी से समुद्र में प्रवेश करता है तो इसका क्या प्रभाव होगा? (a) वह नीचे की ओर जाता है (b) वे हिलने लगता है (c) वे थोडा सा ऊपर उठता है (d) वे हिचकोले मारता है 8 / 50 8. यूडियो मीटर किसका मापन करता है? (a) वायुमंडलीय दाब (b) समय (c) गैस का आयतन (d) वाष्प दाब 9 / 50 9. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का रंग लाल क्यों दिखाई देता है? (a) क्योंकि उस समय सूर्य केवल लाल रंग उत्सर्जित करता है (b) लाल रंग का तरंग-दैर्घ्य अधिक होने के कारण प्रकीर्णन अधिक होता है (c) सूर्य पर्वतों में से निकलता है (d) लाल को छोड़कर अन्य सभी रंग प्रकीर्णित हो जाते हैं 10 / 50 10. निम्न में क्या, प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन का परिणाम नहीं है? (a) सूर्य का सूर्यास्त के समय लाल दिखाई देना (b) रात में तारों की टिमटिमाहट (c) सूर्य का आकाश में अपनी वास्तविक ऊंचाई से ज्यादा ऊंचाई पर दिखना (d) सूर्य का अपने वास्तविक उदय से दो या तीन मिनट पहले दिखाई पड़ना 11 / 50 11. अतिचालकता का पहला सिद्धांत निम्न में से कौन सा था? (a) गिन्ज़बर्ग-लैंडो सिद्धांत (b) लन्दन सिद्धांत (c) रीजनेटिंग-वैलेंस-बांड सिद्धांत (d) क्वांटम फील्ड सिद्धांत 12 / 50 12. वर्षा की बूंद का आकार गोलाकार किस कारण से हो जाता है? (a) श्यानता (b) पृष्ठ तनाव (c) प्रत्यास्थता (d) गुरुत्व 13 / 50 13. निम्न में से कौन सी सरल आवर्त गति का उदाहरण है? (a) अपने अक्ष पर घुमती हुई पृथ्वी (b) सरल दोलन गति (c) फर्श पर गेंद का उछाल (d) छत के पंखे की गति 14 / 50 14. पानी में से पैदा होने वाले बुलबुले में जो चमक होती है वह किस प्रक्रिया के कारण होती है? (a) प्रकाश के परावर्तन के कारण (b) प्रकाश के अपवर्तन के कारण (c) प्रकाश के संपूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण (d) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण 15 / 50 15. निम्नलिखित में से कौन-सा घटक प्रवर्धक साधन के रूप में प्रयुक्त होता है? (a) ट्रांसफार्मर (b) डायोड (c) संधारित्र (d) ट्रांजिस्टर 16 / 50 16. डेजर्ट कूलर का शीतलन आधारित है: (a) हॉट एयर रिप्लेसमेंट (b) एयर डीहाईडरेशन (c) एवैपोरेटिव कूलिंग (d) एयर रिहाइड्रेशन 17 / 50 17. रेफ्रीजरेटर में समान्यत: किस शीतलक(कूलैंट) का प्रयोग किया जाता है? (a) अमोनिया (b) नाइट्रोजन (c) फ्रेऑन (d) ऑक्सीजन 18 / 50 18. रेडियो-संचार में, प्रेषण ऐन्टेना द्वारा उत्सर्जित संकेत प्रतिबिंबित होते हैं- (a) समतापमंडल पर (b) ओजोनमंडल पर (c) आयनमंडल पर (d) क्षोभमंडल पर 19 / 50 19. किसी वस्तु के आवेग परिवर्तन की दर उस पर लगाए गए बल के समानुपाति होती है, ये न्यूटन के किस सिद्धांत में है? (a) न्यूटन गति का पहला नियम (b) न्यूटन गति का तीसरा नियम (c) न्यूटन गति का दूसरा नियम (d) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं 20 / 50 20. स्केलर राशि क्या है? (a) बल (b) दबाव (c) वेग (d) त्वरण 21 / 50 21. निम्न में से कौन-सा मानव दृष्टिदोष निकट दृष्टि दोष मे होता है, जिसमें व्यक्ति पास की वस्तुओं को साफ़ देख सकता है लेकिन दूर की वस्तुओं को साफ़ नहीं देख सकता है? (a) निकट दृष्टिदोष (b) दूर दृष्टिदोष (c) वयोवृद्ध (Presbyopia) (d) दृष्टिवैषम्य (Astigmatism) 22 / 50 22. क्राइअजेनिक है: (a) धूल का एक वैज्ञानिक अध्ययन (b) ऊष्मा का अध्ययन (c) बहुत कम तापमान का वैज्ञानिक अध्ययन (d) उत्पत्ति का अध्ययन 23 / 50 23. α, β तथा γ की वेधन शक्तियां अपने अवरोही क्रम में किस क्रम में होती हैं? (a) α, β, γ (b) γ, β, α (c) β, α, γ (d) γ, α, β 24 / 50 24. हाइड्रोस्कोप उपकरण किस में हुए परिवर्तन को दर्शाता है? (a) पानी के अन्दर ध्वनी (b) वायुमंडलीय आर्द्रता (c) तरल का घनत्व (d) भूमि की ऊंचाई 25 / 50 25. किसी चट्टान के किनारे पर खड़ा एक आदमी एक पत्थर को किसी गति से सीधा ऊपर की ओर फेंकता है। फिर वह एक अन्य पत्थर को उसी गति से नीचे की ओर फेंकता है। उन दोनों पत्थरों की गति का अनुपात ज्ञात कीजिए जब वे जमीन पर टकराते हैं। (a) 1:1 (b) 1:2 (c) 1:4 (d) दी गई जानकारी से ज्ञात नहीं किया जा सकता। 26 / 50 26. 1918 में किस भौतिक वैज्ञानिक को क्वांटम थ्योरी के लिए नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? (a) मैक्स पुलुंक (b) निएल्स बीहर (c) मैक्स प्लान्क (d) बर्री 27 / 50 27. 'अर्क वेल्डिंग' में आर्गन का प्रयोग किया जाता है क्योंकि- (a) धातु के साथ इसकी उपक्रांतिकता कम होती है| (b) इसमें धातु के गलन बिंदु को कम करने की क्षमता होती है| (c) इसमें उच्च ज्वलनशीलता होती है| (d) इसमें उच्च उष्मीय मान होता है| 28 / 50 28. निम्नलिखित में से किस बहुलक का प्रयोग विद्युतीय उपकरणों के उष्मारोधी भागों में किया जाता है? (a) ओर्ललोन (b) बेकेलाइट (c) टेफ़लोन (d) जाईलोन 29 / 50 29. परिणामित्र (ट्रान्सफॉर्मर) का प्रयोग किया जाता है- (a) A. C. वोल्टता बढ़ाने के लिए (b) D.C. वोल्टता बढ़ाने के लिए (c) वैद्युत ऊर्जा को ताप ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए (d) A. C. ऊर्जा को D.C. ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए 30 / 50 30. आवाज की माप का मात्रक क्या है? (a) डेसिबल (b) हर्टज़ (c) एम्प्लिफायर (d) एकौस्टिक्स 31 / 50 31. p- तथा n- प्रकार के दो अर्द्धचालक, जब संपर्क में लाए जाते हैं, तो वे जो p-n संधि बनाते हैं, वह किस रूप में कार्य करता है? (a) चालक (b) दोलित्र (c) दिष्टकारी (d) प्रवर्धक 32 / 50 32. एक तार के प्रतिरोध के बारे में गलत कथन कौन-सा है? (a) यह तार की सामग्री पर निर्भर करता है। (b) यह तार की लंबाई के सीधे अनुपात में होता है। (c) यह तार की अनुप्रस्थ काट के क्षेत्र के सीधे अनुपात में होता है (d) ताप में वृद्धि के साथ धातु-तार का प्रतिरोध बढ़ जाता है। 33 / 50 33. यदि किसी चुंबक का तीसरा ध्रुव हो तो तीसरा ध्रुव कहलाता है- (a) अतिरिक्त ध्रुव (b) यादृच्छिक ध्रुव (c) दोषपूर्ण ध्रुव (d) परिणामी ध्रुव 34 / 50 34. एक श्वेत तथा चिकनी सतह कैसी होती है? (a) ताप की अच्छी अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक (b) ताप की खराब अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक (c) ताप की अच्छी अवशोषक तथा खराब परावर्तक (d) ताप की खराब अवशोषक तथा खराब परावर्तक 35 / 50 35. जब किसी तालाब के शांत जल में पत्थर फेंका जाए तो तालाब _______ में जल के पृष्ठ पर उठने वाली लहरें होती हैं- (a) अनुदैर्ध्य (b) अनुप्रस्थ (c) अनुदैर्ध्य और अनुप्रस्थ दोनों (d) लहरें पैदा नहीं होती 36 / 50 36. प्रकाश वर्ष किसकी ईकाई है? (a) समय (b) अंतरिक्ष में दूरी (c) खगोलीय दूरी की लम्बाई (d) प्रकाश द्वारा पार की गई दूरी 37 / 50 37. सौर कोशिकाएं किसके सिद्धांत पर काम करती हैं? (a) प्रकाश वोल्टीय प्रभाव (b) प्रकाश वैद्युत प्रभाव (c) प्रकाश चालकीय प्रभाव (d) प्रकाश संश्लेषण 38 / 50 38. तंतु प्रकार के प्रकाश बल्ब में प्रयोग की गई अधिकांश विद्युत शक्ति प्रकट होती है- (a) दृश्य प्रकाश के रूप में (b) अवरक्त किरणों के रूप में (c) पराबैंगनी किरणों के रूप में (d) प्रतिदीप्त प्रकाश के रूप में 39 / 50 39. सार्वत्रिक गुरुत्वीय स्थिरांक का विमीय सूत्र कौन सा है? (a) M⁻¹L³T⁻² (b) M⁻¹L³T² (c) ML²T⁻² (d) M⁻² 40 / 50 40. इलेक्ट्रॉनिक्स में 'IC' का पूर्ण रुप क्या है? (a) इंटरनल सर्किट (b) इंडिपेंडेंट सर्किट (c) इंटीग्रेटेड सर्किट (d) इनबिल्ट सर्किट 41 / 50 41. किसी चालक के दोनों अतिम बिन्दुओं के बीच बहने वाली विदयुत धारा का मान उनके बीच के विभांतर के समानुपातिक होता है और इसे कहा जाता है? (a) अवोगाद्रो लॉ (b) रौल्ट्स लॉ (c) ओह्म्स लॉ (d) फैराडे लॉ 42 / 50 42. ओम का नियम निम्न में से किसके बारे में सही है? (a) रोधी (b) अर्द्धचालक (c) चालक (d) अतिचालक 43 / 50 43. निम्न में से कौन-सा ध्वनी की कथित प्रबलता की ईकाई है? (a) डेसिबल (b) सोन (c) हर्टज (d) फोन 44 / 50 44. डैल्टोनिज्म (प्रोटेनोपिया) एक प्रकार की वर्णांधता है, उसमें रोगी कौन-सा रंग नहीं देख पाता? (a) हरा रंग (b) लाल रंग (c) नीला रंग (d) उक्त सभी रंग 45 / 50 45. निम्न में से कौन सा ऊष्मा स्थांतरण करने का तरीका है? (a) कन्वेक्शन (b) इवैपरेशन (c) रेवलूशन (d) थर्मल इक्स्पैन्शन 46 / 50 46. पर्वतीय क्षेत्रों में जल का क्वथनांक क्या होगा? (a) वही जो समुद्र तल पर होता है (b) जितना समुद्र तल पर होता है, उससे कम (c) जितना समुद्र तल पर होता है, उससे अधिक (d) बर्फ के गलनांक के बराबर 47 / 50 47. जब किसी पिंड को द्रव में डुबाया जाता है तो उस पर कौन-सा बल कार्यरत हो जाता है? (a) उत्क्षेप (b) भार (c) द्रव्यमान (d) (a) तथा (b) दोनों 48 / 50 48. उपग्रह संचार के लिए कौन-सा विद्युत चुंबकीय विकिरण प्रयुक्त किया जाता है? (a) पराबैंगनी (b) अवरक्त (c) सूक्ष्म तरंग (d) मिलीमीटर तरंग 49 / 50 49. एक वस्तु की कौन सी ऊर्जा उसकी गति के वर्ग के समानुपातिक होती है और एक अदिश राशि होती है? (a) स्थितिज ऊर्जा (b) गतिज ऊर्जा (c) यांत्रिक ऊर्जा (d) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं। 50 / 50 50. प्रकाश-विद्युत प्रभाव, धातु की सतह से किस स्थिति में इलेक्ट्रॉनों के निष्कासन के रूप में व्याख्यायित किया जाता है? (a) वह गर्म हो जाए (b) उसे सशक्त विद्युत क्षेत्र में रख दिया जाए (c) उपयुक्त वेग के इलेक्ट्रॉन उससे टकराएं (d) उपयुक्त तरंगदैर्ध्य का प्रकाश उस पर गिरे Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test