QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-14 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 333 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-14 1 / 50 1. ट्रांसफार्मर किसे परिवर्तित करने की युक्ति है? (a) डी.सी. को ए.सी. में (b) कम वोल्टेज डी.सी. को उच्च वोल्टेज डी.सी. में (c) कम वोल्टेज ए.सी. को उच्च वोल्टेज ए.सी. में (d) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में 2 / 50 2. रेडियो की टयूनिंग के लिए प्रयुक्त घटक मूलतः एक___________________ होता है| (a) प्रतिरोधक (b) संघनक (b) प्रेरक (d) ट्रांसफार्मर 3 / 50 3. फ्यूज तार किस मिश्र धातु के बने होते हैं? (a) टिन और लेड (b) टिन और तांबा (c) लेड और तांबा (d) तांबा और सिल्वर 4 / 50 4. ब्रेक लगाने पर वाहन को रोकने वाले बल को क्या कहते हैं? (a) गुरुत्वीय बल (b) वैंडर-वाल्स बल (c) घर्षण बल (d) सहसंयोजक बल 5 / 50 5. ट्रांजिस्टर के किसमें होने की अधिकांशत: संभावना होती है? (a) कलाई की घड़ी (b) फ्यूज (c) श्रव्य उपकरण (d) फलूओरोसेंट लैंप 6 / 50 6. निम्नलिखित में से कौन-सा घटक एकीकृत परिपथ के भीतर नहीं बन सकता है? (a) डायोड (b) ट्रायोड (c) ट्रांसफार्मर (d) ट्रांजिस्टर 7 / 50 7. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करके उष्मीय विधुत पैदा की जाती है? (a) केवल कोयला (b) कोयला और प्राकृतिक गैस (c) कोयला, प्राकृतिक गैस, और पेट्रोलियम (d) इनमें से कोई नहीं 8 / 50 8. अर्धचालक में उपयुक्त विशुद्धताओं को मिलाने को क्या कहते हैं? (a) स्नेहत (b) मिश्रण (c) रूपण (d) तनुकरण 9 / 50 9. भारत में विधुत उत्पादन में सबसे बड़ी हिस्सेदारी निम्नलिखित विकल्पों में से किसकी है? (a) एटोमिक ऊर्जा (b) थर्मल ऊर्जा (c) हाइड्रो ऊर्जा (d) वायु ऊर्जा 10 / 50 10. वायुदाब को मापने के यंत्र को______________ कहते हैं| (a) एनीमोमीटर (b) बैरोमीटर (c) हाइग्रोमीटर (d) थर्मोमीटर 11 / 50 11. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है? (a) हाइग्रोमीटर - वायुमंडल का जलवाष्प अंश (b) लैक्टोमीटर - तरल का विशिष्ट घनत्व (c) एनीमोमीटर - वायु की गति (d) सिस्मोग्राफ - भूकंप 12 / 50 12. यदि किसी इलेक्ट्रॉन और फोटॉन का समान तरंगधैर्य हो तो उनका निम्नलिखित में से क्या समान होगा? (a) वेग (b) रैखिक संवेग (c) कोणिय संवेग (d) ऊर्जा 13 / 50 13. जल विधुत केंद्र में टरबाइन किससे चलती है? (a) पानी के बहने से (b) कोयले के जलने से (c) डीजल के जलने से (d) धुएं के उत्पादन से 14 / 50 14. पृथ्वी की सतह से फायर किए गए प्रक्षेप्य की गति के दौरान,______________ (a) उसकी गतिज ऊर्जा स्थिर रहती है (b) उसका संवेग स्थिर रहता है (c) उसके वेग का ऊर्ध्व घटक स्थिर रहता है (d) उसके वेग का क्षैतिज घटक स्थिर रहता है 15 / 50 15. वायुमंडल में आद्रता मापने के लिए प्रयुक्त यंत्र को क्या कहते हैं? (a) बैरोमीटर (b) एनीमोमीटर (c) थर्मामीटर (d) हाइग्रोमीटर 16 / 50 16. कम तापमात्रा पर सीसा निम्नलिखित किस रूप में बर्ताव करता है? (a) अर्धचालक (b) श्रेष्ठ चालक (c) विधुत रोधक (पृथक्कासी) (d) चालक 17 / 50 17. एक तोप फायरिंग के बाद पीछे क्यों हटती है? (a) ऊर्जा का संरक्षण (b) उत्सर्जित गैसों का पीछे की ओर धक्का लगाने से (c) न्यूटन का गति का तीसरा नियम (d) न्यूटन का गति का प्रथम नियम 18 / 50 18. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति की दृष्टि सही करने के लिए किस प्रकार के लेंस का प्रयोग किया जाता है? (a) उत्तल लेंस (b) अवतल लेंस (c) अल्पतम विपथी लेंस (d) सिलिंड्रिकल लेंस 19 / 50 19. यदि कोई बम चंद्रमा पर विस्फोटित होता है तो पृथ्वी पर उसकी आवाज कितनी देर बाद सुनाई देगी? (a) 20 मिनट (b) 2 घंटे 20 मिनट (c) 3.7 घंटे (d) आप विस्फोट की ध्वनि नहीं सुन सकते 20 / 50 20. जल उपचार संयंत्र में क्लोरामाइन के प्रयोग से क्या सुनिश्चित किया जाता है? (a) स्वाद और गंध नियंत्रण को (b) रिजर्वायर में खरपतवार नियंत्रण को (c) विसंक्रमण को (d) स्थायी कठोरता दूर करना 21 / 50 21. निम्नलिखित में से कौन-सी तरंगों को ध्रुवित नहीं किया जा सकता? (a) रेडियो (b) पराबैगनी (c) अवरक्त (d) पराश्रव्य 22 / 50 22. सूर्य की फोटोग्राफी के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है? (a) गैल्वेनोमीटर (b) पोटेंशियोमीटर (c) स्पेक्ट्रो फोटोमीटर (d) स्पेक्ट्रो हीलियोग्राफ 23 / 50 23. एक ताजे अंडे को नमक के पानी में डालने पर क्या होता है? (a) डूबकर तली में चला जाता है (b) डूब जाता है लेकिन तली में नहीं जाता है (c) तैरता है (d) फट जाता है 24 / 50 24. किसी तरंग की प्रबलता उसके, निम्नलिखित में से किसके अनुपात में होती है? (a) आयाम (b) आयाम का वर्ग (c) आयाम का वर्गमूल (d) आयाम का घन 25 / 50 25. हीरा विद्युत प्रवाहित नहीं करता है, क्योंकि (a) इसकी संरचना बहुत सघन होती है (b) यह क्रिस्टलीय होता है (c) उसके अंदर केवल कार्बन परमाणु मौजूद होते हैं (d) इनमे कोई स्वतंत्र इलेक्ट्रॉन नहीं होता होता है 26 / 50 26. निम्नलिखित में से कौन-सी विधुत-चुम्बकीय तरंग नहीं है? (a) एक्स-रे (b) आर-रे (c) कैथोड-रे (d) इंफ्रारेड-रे(अवरक्त किरणें) 27 / 50 27. X-किरणों के उत्सर्जन का प्रतिकूल प्रभाव क्या है? (a) रमन प्रभाव (b) कॉम्पटन (c) जीमन प्रभाव (d) प्रकाश-वैधुत प्रभाव 28 / 50 28. "परम शून्य" को किस प्रकार परिभाषित किया जाता है? (a) वह तापमान जिस पर सब आण्विक गति बंद हो जाती है (b) जिस पर जल 298 K पर उबलता है (c) जिस पर तरल हीलियम उबलता है (d) जिस पर आयतन शून्य हो जाता है 29 / 50 29. जब हम किसी वस्तु(पिंड) को देखते हैं तो रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब कैसा होगा? (a) वास्तविक तथा उल्टा (b) वास्तविक तथा सीधा (c) काल्पनिक तथा सीधा (d) काल्पनिक तथा उल्टा 30 / 50 30. 'परमशून्य' ताप की वह स्थिति है जिस पर_____________. (a) गैसों में आण्विक गति घटने लगती है (b) जल जमने लगता है (c) सभी गैसें तरलीय हो जाते हैं (d) सभी गैसें ठोस में परिवर्तित हो जाते हैं 31 / 50 31. ध्वनि तरंगों से कौन-सा शब्द जुड़ा हुआ नहीं है? (a) हर्ट्ज (b) डेसीबल (c) कैंडला (d) मैक 32 / 50 32. प्रकाश की दिशा में होने वाले परिवर्तन की घटना जब वह एक माध्यम से अन्य माध्यम में होकर गुजरता है क्या कहलाती है? (a) संचरण (b) परावर्तन (c) अपवर्तन (d) वितरण 33 / 50 33. गतिज ऊर्जा किस पर निर्भर करती है? (a) गतिशील/चलनशील पिंड के वेग पर (b) गतिशील पिंड के भार पर (c) गतिशील पिंड के दाब पर (d) गतिशील पिंड के वेग तथा भार दोनों पर 34 / 50 34. एनीमोमीटर किसका माप करता है? (a) प्रकाश की गति (b) वायु की गति (c) जल धारा की गति (d) उपग्रह की गति 35 / 50 35. सौर सेलों के जिस समूह को एक निश्चित पैटर्न में एक साथ जोड़ दिया जाता है उसे क्या कहते हैं? (a) बैटरी (b) सौर तापक (c) सौर कुकर (d) सौर सेल पैनल 36 / 50 36. दिष्ट धारा की आवृति__________________ है? (a) शून्य (b) 50 हर्ट्ज (c) 60 हर्ट्ज (d) 100 हर्ट्ज 37 / 50 37. जब अंतरिक्ष यान से पृथ्वी की परिक्रमण किया जाता है तो भारहीनता क्यों महसूस की जाती है? (a) गतिहीनता (b) त्वरण (c) शून्य गुरुत्वाकर्षण (d) कक्षीय गति 38 / 50 38. सुपर कूलिंग का अभिप्राय तरल के किस बिंदु पर शीतलता से है? (a) हिमांक पर (b) हिमांक के नीचे (c) गलनांक पर (d) गलनांक से ऊपर 39 / 50 39. निम्नलिखित में से किसमें न्यूनतम आवृत्ति होती है? (a) दृश्य प्रकाश (b) गामा किरणें (c) X किरणें (d) पराबैगनी किरणें 40 / 50 40. किसी पदार्थ में ताप परिवर्तन के दौरान संभारित ऊर्जा किस रूप में संग्रहित रहती है? (a) उष्मा ऊर्जा (b) गतिज ऊर्जा (c) विभव ऊर्जा (d) गतिज तथा विभव ऊर्जा दोनों 41 / 50 41. किसी तार वाले वाद्य यंत्र से पैदा हुई संगीत की ध्वनि की गुणवत्ता किस पर निर्भर करती है? (a) कंपन की आवृत्ति (b) वाद्ययंत्र में तारों की लंबाई (c) कंपन का आयाम (d) ध्वनि की तरंग का रूप 42 / 50 42. प्रकाश-वैद्युत प्रभाव उत्पन्न करने के लिए जिस धातु का प्रयोग कैथोड की तरह से किया जाना है उसका (a) उच्च गलनांक होना चाहिए (b) निम्न गलनांक होना चाहिए (c) निम्न क्रियाशीलता होनी चाहिए (d) निम्न प्रतिरोधकता 43 / 50 43. 0°K किसके बराबर है? (a) 273°C (b)-273°C (c) 0°C (d) l00°C 44 / 50 44. जब किसी कण को उर्ध्वाधर ऊपर की ओर फेंका जाता है और जब वह सबसे ऊंचे बिंदु तक पहुंच जाता है तो उसका_____________ (a) त्वरण नीचे की ओर होता है (b) त्वरण ऊपर की ओर होता है (c) वेग नीचे की ओर होता है (d) वेग क्षैतिज होता है 45 / 50 45. वर्णांध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर पाता है? (a) काले और पीले (b) लाल और हरे (c) पीले और सफेद (d) हरे और नीले 46 / 50 46. गैल्वेनोमीटर को, किससे जोड़कर, वोल्टमीटर में परिवर्तित किया जा सकता है? (a) समांतर में उच्च प्रतिरोध (b) श्रेणी में उच्च प्रतिरोध (c) श्रेणी में अल्प प्रतिरोध (d) समांतर में अल्प प्रतिरोध 47 / 50 47. फ्लेमिंग का 'वाम हस्त नियम' किससे संबंधित है? (a) धारा पर विधुत क्षेत्र (b) चुम्बक पर चुम्बकीय क्षेत्र (c) चुम्बक पर विधुत क्षेत्र (d) धारा पर चुम्बकीय क्षेत्र 48 / 50 48. निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छा विधुत-चालक है? (a) ग्रेफाइट (b) हीरा (c) पीट (d) लकड़ी का कोयला 49 / 50 49. प्रत्येक गर्म वस्तु से _______________ का उत्सर्जन होता है? (a) एक्स रेज (b) दृश्य प्रकाश (c) अवरक्त किरणें (d) पराबैगनी किरणें 50 / 50 50. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ा व्यक्ति तेजी से आती हुई ट्रेन की ओर खिचाव सा क्यों महसूस करता है? (a) ट्रेन और व्यक्ति के बीच गुरुत्वाकर्षण बल (b) व्यक्ति का भ्रम (c) अभिकेंद्र बल (d) उनके बीच तेजी से गतिमान वायु के कारण दाब में अंतर Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test