QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-13 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 423 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-13 1 / 50 1. ओजोन जिन शक्तिशाली विकिरणों को सोख कर जीवमंडल को सुरक्षा प्रदान करती है उन्हें क्या कहते हैं? (a) इंफ्रारेड (b) गामा किरणें (c) अल्ट्रा-वायलेट किरणें (d) एक्स रेज़ 2 / 50 2. एक प्रक्षेप्य गति में प्राप्त की गई, क्षैतिज सीमा एक समान होती है, चाहे वस्तु को थीटा और _____________ पर प्रक्षेपित किया जाये| (a) 180 अंश ऋण थीटा (b) 60 अंश ऋण थीटा (c) 120 अंश ऋण थीटा (d) 90 अंश ऋण थीटा 3 / 50 3. निम्नलिखित में से ओम-चालक कौन-सा है? (a) जर्मेनियम (b) सिलिकॉन (c) कार्बन (d) सिल्वर 4 / 50 4. तारे चमकते हैं, किंतु ग्रह नहीं चमकते क्योंकि____________ (a) वे स्थिर प्रबलता का प्रकाश उत्सर्जित करते हैं (b) उनकी पृथ्वी से दूरी समय के साथ परिवर्तित नहीं होती (c) वे पृथ्वी से अत्याधिक दूरी पर है और परिणाम स्वरुप प्रकाश की प्रबलता में कमी हो जाती है (d) वे पृथ्वी के करीब हैं इसलिए उनसे अधिक प्रकाश मिलता है और प्रबलता में यदि छोटे-मोटे परिवर्तन होते भी हैं तो वे नजर नहीं आते 5 / 50 5. निम्नलिखित में से विस्थापन के बारे में कौन-सी बात गलत है? (a) यह धनात्मक, ऋणात्मक या शून्य हो सकता है| (b) विस्थापन कभी भी दूरी से अधिक नहीं होता | (c) इसकी SI इकाई मीटर होती है | (d) यह हमेशा धनात्मक होता है | 6 / 50 6. गति के परिवर्तन की दर क्या होती है? (a) क्षेत्रफल (b) दबाव (c) बल (d) वेग 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऋण आयन होगा? (a) यदि उसमें प्रोटोंस से अधिक इलेक्ट्रॉन्स होंगे (b) यदि उसमें न्यूट्रॉन्स से अधिक इलेक्ट्रॉन्स होंगे (c) यदि उसमें इलेक्ट्रॉन्स से अधिक प्रोटोंस होंगे (d) यदि उसमें न्यूट्रॉन्स से अधिक प्रोटोंस होंगे 8 / 50 8. टेलीविजन का अविष्कार किसने किया था? (a) जे. एल बेयर्ड (b) अरस्तु (c) जेम्स क्लर्क मैक्सवेल (d) निकोला टेस्ला 9 / 50 9. दूर से चमकते पिंड के तापमान को किस यंत्र से निर्धारित करते हैं? (a) पारद थर्मामीटर (b) गैस थर्मामीटर (c) पायरोमीटर (d) रंगीन थर्मामीटर 10 / 50 10. दूरी का सूत्र क्या है? (a) गति * समय (b) समय/गति (c) गति*त्वरण (d) वेग/गति 11 / 50 11. यदि कोई वस्तु किसी सतह पर फिसलती है, तो उनके बीच गति का प्रतिरोध करने वाला बल _____________ कहलाता है| (a) केंद्राभिमुख (b) घर्षण (c) अपकेंद्री बल (d) जड़त्व 12 / 50 12. कपड़े धोने की मशीन किस सिद्धांत पर कार्य करती है? (a) अपोहन (b) विसरण (c) उत्क्रम परासरण (d) अपकेंद्रीकरण 13 / 50 13. यदि दो विभिन्न मात्रा वाली स्थिर वस्तुओं पर एकही कालावधि के लिए एक बल कार्य करता है, तो उन दोनों वस्तुओं के लिए निम्नलिखित में से कौन सी बात समान होगी? (a) त्वरण (b) गतिज ऊर्जा (c) वेग (d) गति 14 / 50 14. ट्यूबलाइट के साथ प्रयुक्त 'चोक' मूलतः क्या है? (a) प्रेरक (b) संधारक (c) परिणामित्र (d) प्रतिरोधक 15 / 50 15. यदि कोई वस्तु एक वृत्तीय मार्ग में चल रही है तो उसकी औसत गति क्या होगी यदि वह एक सेकंड में एक चक्कर पूरा करती है| (a) औसत गति एक चक्कर को पूरा करने में लगने वाले समय पर निर्भर करती है (b) एक (c) शून्य (d) औसत गति औसत वेग के समान ही होती है 16 / 50 16. हम बिना फिसले पृथ्वी पर चलने में क्यों सक्षम है? (a) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण (b) घर्षण बल के कारण (c) श्यानता बल के कारण (d) अपकेंद्री बल के कारण 17 / 50 17. किस कारण से वायु के बुलबुले तरल पदार्थ में उठते हैं? (a) पृष्ठ-तनाव और आसंजन (b) श्यानता और उत्पलव (c) तरल पदार्थ पर वायु प्रभाव और उत्पलव (d) उत्क्षेप और पृष्ठ तनाव 18 / 50 18. अगर आकर्षण शक्ति ना हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा तरल पदार्थ के लिए लागू नहीं होगा? (a) चिपचिपापन (b) पृष्ठ तनाव (c) दबाव (d) उपरी दबाव 19 / 50 19. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक कितने मिनट में पहुंचता है? (a) 2 मिनट (b) 8 मिनट (c) 14 मिनट (d) 20 मिनट 20 / 50 20. यदि पृथ्वी के घूर्णन की गति बढ़ जाती है, तो शरीर का वजन (a) घट जाएगा (b) बढ़ जाएगा (c) वही रहेगा (d) घट या बढ़ सकता है 21 / 50 21. कमानी तुला किस सिद्धांत पर काम करती है? (a) बॉयल नियम (b) हुक नियम (c) बरनौली सिद्धांत (d) पास्कल नियम 22 / 50 22. दो धनात्मक आवेशों के बीच के बल का क्या होगा, वह तब मुक्त होते हैं जब उन्हें एक दूसरे के पास रखा जाता है? (a) बल बढ़ेगा (b) बल घटेगा (c) बल वैसा ही रहेगा (d) बल घटना चालू होने से पूर्व पहले अधिकतम तक पहुंचने के लिए बढ़ेगा 23 / 50 23. एक वस्तु जब तक स्थिर है तब तक वह स्थिर ही रहेगी, और यदि गति में है, तो वह गति में ही रहेगी, जब तक उस पर कोई बाह्य बल नहीं लगाया जायेगा| यह न्यूटन का कौन-सा नियम है? (a) प्रथम नियम है (b) द्वितीय नियम है (c) तृतीय नियम है (d) चतुर्थ नियम है 24 / 50 24. ऊर्जा सूर्य से पृथ्वी की ओर किस प्रकार यात्रा करती है? (a) चालन (b) संवहन (c) विकिरण (d) नियमन 25 / 50 25. धातुएँ विद्युत का वाहन क्यों करती है? (a) कम गलनांक के कारण (b) उच्च तनन सामर्थ्य के कारण (c) मुक्त इलेक्ट्रॉन्स के कारण (d) उच्च परमाणु घनत्व के कारण 26 / 50 26. भूकंप को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है? (a) एंडोस्कोप (b) थर्मोमीटर (c) सोनोग्राफ (d) सिस्मोग्राफ 27 / 50 27. विद्युत प्रतिरोध की इकाई क्या है? (a) डाईन (b) पास्कल (c) जूल (d) ओम 28 / 50 28. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में अणुओं की वास्तविक गति के माध्यम से उच्च तापमान से निरंतर तापमान को ऊष्मा का संचरण होता है? (a) चालन (b) संवहन (c) विकिरण (d) चालन और संवहन दोनों 29 / 50 29. किस वृत्ताकार वक्र मार्ग पर घूमने वाली कार पर किस प्रकार का बल काम करता है? (a) अपकेंद्री बल (b) ससंजक बल (c) अभिकेंद्री बल (d) गुरुत्वाकर्षण बल 30 / 50 30. तरल पदार्थ के क्वथनांक(boiling point)पर ____________. (a) तापमान बढ़ता है (b) वायुमंडलीय दाब बढता है (c) तापमान नियत रहता है (d) वाष्पदाब घटता है 31 / 50 31. किस भौतिक मात्रा का 'सीमेंस' में मापन किया जाता है? (a) विद्युत विभव (b) विद्युत चालकता (c) चुंबकीय प्रवाह (d) अपवर्तनांक 32 / 50 32. यदि कोई वस्तु ऊपर की तरफ फैंकी जाये तो अधिकतम ऊंचाई पर पहुंचने पर उसका वेग क्या होगा? (a) 0 मी./से. (b) 4.9 मी./से. (a) 4.7 मी./से. (b) 20 मी./से. 33 / 50 33. वायु की आर्द्रता ____________ से नापी जाती है| (a) हाइग्रोमीटर (b) नैनोमीटर (c) ग्लूकोमीटर (d) बैरोमीटर 34 / 50 34. प्रकाशीय फिल्टर का उद्देश्य क्या है? (a) विभिन्न रंगों के प्रकाश को परावर्तित करना (b) प्रकाश को घटक रंगों में छितराना (c) विभिन्न रंगों के प्रकाश का अपवर्तन करना (d) विभिन्न रंगों के प्रकाश का संचारण या समावेशन करना 35 / 50 35. क्यूरी किसकी यूनिट है? (a) रेडियोधर्मिता (b) गामा किरणों की उर्जा (c) गामा किरणों की तीव्रता (d) कार्य फलन 36 / 50 36. प्रत्येक क्रिया की उसके तुल्य और एक विपरीत प्रतिक्रिया होती है, यह न्यूटन का ____________ नियम है| (a) प्रथम नियम (b) द्वितीय नियम (c) तृतीय नियम (d) चतुर्थ नियम 37 / 50 37. दो सदिश (वेक्टर) बराबर होते हैं यदि (a) केवल उनके आकार एक समान है (b) केवल उनकी दिशाएं एक हो (c) उनके आकार और दिशा दोनों एक हो (d) आकार एक हो किंतु दिशाएं विपरीत हो 38 / 50 38. एक सुविही प्रवाह में, तरल पदार्थ में ___________ हर बिंदु पर एक समान रहता है| (a) बल (b) दबाव (c) वेग (d) गति 39 / 50 39. बुरादे से ढकी हुई बर्फ जल्दी से क्यों नहीं पिघलती? (a) बुरादा हवा को बर्फ तक नहीं जाने देता (b) बुरादा पानी को सोख लेता है (c) बुरादा उष्मा का कुचालक है (d) बुरादा ऊष्मा का सुचालक है 40 / 50 40. किसी पदार्थ के मात्रा की मौलिक इकाई क्या है? (a) मोल (b) कैंडेला (c) केल्विन (d) मीटर 41 / 50 41. एनिमोमीटर से, दिए गए विकल्पों में से क्या मापा जाता है? (a) वेग (b) हवा का द्रव्यमान (c) हवा की गति (d) तापमान 42 / 50 42. क्या होगा यदि किसी वस्तु को ऊंचाई से नीचे गिराया जाये और वहाँ हवा का प्रतिरोध न हो? (a) वह एक स्थिर गति और त्वरण के साथ नीचे गिरेगी (b) उसका त्वरण कम हो जायेगा (c) गति और त्वरण दोनों में वृद्धि होगी (d) उसकी गति बढ़ जाएगी 43 / 50 43. सापेक्षता के सिद्धांत की खोज किसने की थी? (a) आयजेक न्यूटन (b) अल्बर्ट आइंस्टीन (c) नील भोर (d) माइकल फैराडे 44 / 50 44. जिस प्रघटना ने प्रकाश के अनुप्रस्थ स्वरूप को स्थापित किया वह घटना क्या है? (a) परावर्तन (b) व्यतिकरण (c) विवर्तन (d) ध्रुवीकरण 45 / 50 45. निम्नलिखित में से क्या विद्युत-रोधी है? (a) तांबा (b) लकड़ी (c) पारद (d) अल्मुनियम 46 / 50 46. महासागर की गहराई को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है? (a) लेक्सोमीटर (b) नैनोमीटर (c) फैदोमीटर (d) हाइड्रोमीटर 47 / 50 47. यदि एक गेंद ऊपर फेंकी जाती है, तो निम्नलिखित में से क्या परिवर्तित नहीं होता? (a) त्वरण (b) गति (c) स्थितिज ऊर्जा (d) दूरी 48 / 50 48. बिजली के हीटर में कौन-सी सामग्री प्रयुक्त होती है? (a) टंगस्टेन (b) निक्रोम (c) पीतल (d) इस्पात 49 / 50 49. प्रत्यावर्ती धारा(AC) को दिष्ट धारा(DC) में बदलने के लिए किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है? (a) ऐमीटर (b) गैल्वेनोमीटर (c) रेक्टिफायर (d) ट्रांसफॉर्मर 50 / 50 50. ध्वनि तरंगों की गूंज के लिए कौन-सा कारण जिम्मेदार होता है? (a) परावर्तन (b) अपवर्तन (c) व्यतिकरण (d) ध्रुवीकरण Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test