QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-12 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 1324 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 3 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-12 1 / 50 1. बैरोमीटर की रीडिंग अचानक गिरावट का तात्पर्य है __________ (a) तूफान (b) तेज गर्मी (c) वर्षा (d) साफ मौसम 2 / 50 2. रेडियोकार्बन डेटिंग तकनीक का उपयोग किसलिए किया जाता है? (a) मिट्टी के संदूषण का अनुमान लगाने के लिए (b) फॉसिल्स में पानी की मात्रा का अनुमान लगाने के लिए (c) फॉसिल्स की उम्र का अनुमान लगाने के लिए (d) मिट्टी की गुणवत्ता का अनुमान लगाने के लिए 3 / 50 3. क्वांटम सिद्धांत के नींव की स्थापना किसने की थी? (a) मैक्स प्लैंक (b) मार्क निकोलस (c) अल्बर्ट आइंस्टीन (d) अल्फ्रेड हिचकॉक 4 / 50 4. अपकेंद्री त्वरण और स्पर्शरेखा त्वरण के बीच कौन-सा कोण होता है? (a) 90 डिग्री (b) 45 डिग्री (c) 0 डिग्री (d) 180 डिग्री 5 / 50 5. निम्नलिखित में से कौन सी दूरी की एक इकाई नहीं है? (a) प्रकाश वर्ष (b) लॉन्गसेक (c) खगोलीय इकाई (d) पारसेक 6 / 50 6. पृथ्वी के केंद्र से 2R की ऊंचाई पर स्थित किसी व्यक्ति का वजन _____________, जहाँ R पृथ्वी की त्रिज्या है| (a) वही रहेगा (b) आधा हो जाएगा (c) दुगुना हो जाएगा (d) एक चौथाई हो जाता है 7 / 50 7. ____________ एक समतल सतह के माध्यम से सतह के लिए समान्य चुंबकीय प्रवाह घनत्व और सतह के क्षेत्र का गुणज है| (a) चुंबकीय अतिसंवेदनशीलता (b) चुंबकीय अनुकंपन (c) चुंबकीय प्रवाह (d) चुंबकीय पल्स 8 / 50 8. ध्वनि निम्न माध्यमों में से किसमें यात्रा नहीं कर सकती? (a) ठोस (b) द्रव (c) गैस (d) निर्वात 9 / 50 9. आवेग किसके तुल्य होता है? (a) वेग में परिवर्तन (b) बल में परिवर्तन (c) गति में परिवर्तन (d) त्वरण में परिवर्तन 10 / 50 10. वायुमंडलीय दबाव को ____________ द्वारा नापा जाता है| (a) बैरोमीटर (b) हेक्सामीटर (c) नैनोमीटर (d) ग्लैक्सोमीटर 11 / 50 11. किसी वस्तु में उत्पन्न हुआ दबाव उस पर लागू किये गये दवाब के सीधे समानुपातिक होता है, उसे _____________ कहते हैं| (a) डॉलर का नियम (b) हुक का नियम (c) मिलर का नियम (d) केप्लर का नियम 12 / 50 12. निम्नलिखित में से कौन सी एक सदिश राशि है? (a) ऊष्मा (b) कोणीय गति (c) कार्य (d) समय 13 / 50 13. पानी का घनत्व ____________ पर सर्वाधिक होता है| (a) 12 अंश सेल्सियस (b) 8 अंश सेल्सियस (c) 4 अंश सेल्सियस (d) 0 अंश सेल्सियस 14 / 50 14. किसी आदर्श द्रव की श्यानता कितनी होती है? (a) उसकी द्रव्यमान के समान (b) उसके भार के तुल्य (c) शून्य (d) एक 15 / 50 15. अधिक ऊँचाई पर उड़ने वाले हवाई जहाज में स्याही वाले पेन लीक क्यों करते हैं? (a) पेन में स्याही की घटी हुई विस्कसता (viscosity)के कारण (b) पेन में स्याही की बढ़ी हुई विस्कसता (viscosity)के कारण (c) पेन के बाहर अधिक वायुमंडलीय दबाव के कारण (d) पेन के बाहर कम वायुमंडलीय दबाव के कारण 16 / 50 16. एक नैनोमीटर _________ मीटर के तुल्य होता है| (a) 10 की घात (-3) (b) 10 की घात (-6) (c) 10 की घात (-9) (d) 10 की घात (-12) 17 / 50 17. एक घूर्णन वस्तु पर ___________ हर बिंदु पर एक समान होता है| (a) रेखीय वेग (b) रेखीय गति (c) कोणीय टॉर्क (d) कोणीय वेग 18 / 50 18. हम दूध का विशिष्ट गुरुत्व कैसे मापेंगे? (a) विस्कोमीटर का उपयोग करके (b) ओडोमीटर का उपयोग करके (c) हाइग्रोमीटर का उपयोग करके (d) हाइड्रोमीटर का उपयोग करके 19 / 50 19. इलेक्ट्रॉन ______________ गति में केंद्र के चारों ओर घूमते हैं| (a) रूपांतरण (b) स्पिन (c) कक्षीय (d) कंपन 20 / 50 20. यदि गति में रहते हुए घूर्णन की धुरी वस्तु में से होकर नहीं गुजरती है, तो उस गति को _____________ कहा जाता है| (a) घुमाव गति (b) दोलन गति (c) रूपांतरित गति (d) कक्षीय गति 21 / 50 21. एक ग्रह पर गुरुत्वाकर्षण के कारण ___________ के साथ त्वरण कम हो जाता है| (a) ग्रह की त्रिज्या में घटने (b) ग्रह की द्रव्यमान में वृद्धि (c) ग्रह की मात्रा में कमी (d) ग्रह की सतह से ऊंचाई में वृद्धि 22 / 50 22. प्रकाश ____________ में सबसे तेज गति से यात्रा करता है| (a) नाइट्रोजन (b) वायु (c) इस्पात (d) निर्वात 23 / 50 23. रेक्टिफायर्स ______________ परिवर्तित करते हैं| (a) उच्च वोल्टेज को नीचे वोल्टेज में (b) कम वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में (c) एसी को डीसी में (d) डीसी को एसी में 24 / 50 24. निम्नलिखित में से कौन-सी एक सदिश राशि नहीं है? (a) कार्य (b) बल (c) विस्थापन (d) वेग 25 / 50 25. एक लिफ्ट जो एक समान वेग के साथ नीचे जा रही है, उसमें किसी व्यक्ति का स्पष्ट वजन ____________ होता है| (a) उस वजन से अधिक जब व्यक्ति स्थिर रहता है (b) उससे दुगुना वजन जब व्यक्ति स्थिर रहता है (c) उस वजन से कम जब व्यक्ति स्थिर रहता है (d) उसी के बराबर वजन जब व्यक्ति स्थिर रहता है 26 / 50 26. AV=स्थिरांक, जहाँ A=अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल और V=द्रव्य का वेग होता है| इस समीकरण को _________ कहते है| (a) अनिरंतरता का समीकरण (b) निरंतरता का समीकरण (c) जीविका का समीकरण (d) समानता का समीकरण 27 / 50 27. आपेक्षिक घनत्व की इकाई क्या है? (a) किग्रा/ मी. (b) किग्रा/वर्ग मी. (c) किग्रा/घन मी. (d) इसकी कोई इकाई नही होती 28 / 50 28. _____________ बल के अनुप्रयोग के बिंदु और रोटेशन की धुरी के बीच सीधी दूरी को कहते हैं| (a) आघूर्ण भुजा (b) जड़त्व (c) ऊंचाई (d) आधार 29 / 50 29. यदि गति में रहते हुए घूर्णन की धुरी किसी वस्तु में से होकर गुजरती है, तो उस गति को _____________ कहा जाता है| (a) कक्षीय गति (b) वृत्तीय गति (c) घुमाव गति (d) दोलन गति 30 / 50 30. जड़ता क्या है? (a) वर्तमान स्थिति में होने वाले परिवर्तन का प्रतिरोध करने की प्रवृत्ति (b) किसी शरीर को त्वरण प्रदान करने की प्रवृत्ति (c) किसी शरीर को विश्राम में लाने की प्रवृत्ति (d) उसके वर्तमान अवस्था को परिवर्तित करने की प्रवृत्ति 31 / 50 31. __________ कहता है कि किसी जंक्शन में प्रवेश करने वाली कुलधारा उस जंक्शन को छोड़ने वाली कुलधारा के बराबर होती है| (a) लेंज का नियम (b) हुक का नियम (c) ओम का नियम (d) किरचौफ का प्रथम नियम 32 / 50 32. किस भौतिक मात्रा की इकाई पास्कल नहीं है? (a) जड़त्व आघूर्ण (b) दबाव (c) तनाव (d) यंग का मापांक 33 / 50 33. यदि एक बर्तन में तैरती हुई बर्फ पिघलती है तो उस बर्तन में पानी का स्तर _____________ है| (a) बढ़ता है (b) कोई परिवर्तन नहीं होता (c) पहले बढ़ता है फिर घटता है (d) घटता है 34 / 50 34. न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण के नियम के अनुसार दो वस्तुओं के बीच का बल ____________ होता है| (a) उनकी द्रव्यमान के गुणज के समानुपातिक (b) उनकी बीच की दूरी के समानुपातिक (c) उनकी त्रिज्याओं के गुणज के समानुपातिक (d) बलों के गुणज के समानुपातिक 35 / 50 35. त्वरण होता है (a) बल का व्युत्क्रमानुपाती (b) मात्रा का व्युत्क्रमानुपाती (c) मात्रा का समानुपाती (d) बल का समानुपाती 36 / 50 36. एक वस्तु को एक निश्चित ऊंचाई से मुक्त रूप से गिराने पर वह 1 सेकंड में जमीन तक पहुँचती है, जमीन के साथ टकराने पर उसका वेग क्या होगा? (a) 4.9 मी./से. (b) 9.8 मी./से. (c) 14.7 मी./से. (d) 19.6 मी./से. 37 / 50 37. ध्वनि की तीव्रता की एसआई इकाई ____________ है| (a) वाट प्रति वर्ग मीटर (b) जूल प्रति वर्ग मीटर (c) न्यूटन प्रति वर्ग मीटर (d) टेस्ला प्रति वर्गमीटर 38 / 50 38. वर्षा मापने के यंत्र को कहा जाता है? (a) ल्युसीमीटर (b) गैलेक्टोमीटर (c) हायेटोमीटर (d) हाइग्रोमीटर 39 / 50 39. प्रक्षेप्य के पथ को उसका ______________ कहा जाता है| (a) ऊंचाई (b) विस्तार (c) प्रक्षेप पथ (d) उड़ान 40 / 50 40. चरम _____________| (a) पहले बढ़ता है और फिर घटता है (b) स्थिर होता है (c) बढ़ने से पहले घटता है (d) हमेशा बढ़ता रहता है 41 / 50 41. संतुलन में एक शरीर ______________| (a) स्थिर त्वरण के साथ चल सकती है | (b) हमेशा विश्राम की स्थिति में रहती है| (c) स्थिर वेग के साथ चल सकती है| (d) विविध त्वरण के साथ चल सकती है| 42 / 50 42. जब नेट टॉर्क (Net torque)शून्य है, तब ___________ स्थिर हो जाएगा| (a) बल (b) कोणीय वेग (c) रेखीय वेग (d) त्वरण 43 / 50 43. घूर्णन गति के दो प्रकार कौन से हैं? (a) स्पिन और कंपन गति (b) स्पिन और कक्षीय गति (c) स्पिन और रूपांतरित गति (d) स्पिन और प्रक्षेप्य गति 44 / 50 44. कार्य के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सी बात असत्य है? (a) यदि विस्थापन शून्य है तो कार्य भी शून्य होगा| (b) किया गया कार्य ऋणात्मक हो सकता है| (c) यह एक सदिश राशि है| (d) इसकी इकाई जूल है| 45 / 50 45. समय को मापने के यंत्र को ________________ कहा जाता है| (a) डायगोमीटर (b) एनिमोमीटर (c) ड्युरोमीटर (d) क्रोनोमीटर 46 / 50 46. पृथ्वी की सतह से 2R की दूरी पर गुरुत्वाकर्षण (g) के कारण त्वरण का मान ___________ होता है, जहां R पृथ्वी की त्रिज्या है| (a) g/3 (b) g/4 (c) g/9 (d) g/2 47 / 50 47. एक वस्तु उस समय स्थिर संतुलन में होती है, जब वह (a) विश्राम की स्थिति में होती है| (b) एक वृत्तीय मार्ग पर चलती रहती है| (c) एक समान वेग से चलती रहती है| (d) उच्च गति पर त्वरित होती है| 48 / 50 48. हवा के वेग को मापने के यंत्र को कहा जाता है (a) कूलंबमीटर (b) एनिमोमीटर (c) सायनोमीटर (d) क्रोनोमीटर 49 / 50 49. न्यूटन का पहला नियम _____________ के रूप में भी जाना जाता है| (a) घर्षण का नियम (b) आघूर्ण का नियम (c) जड़त्व का नियम (d) गति का नियम 50 / 50 50. वे भौतिक राशियाँ जिसमें केवल ___________ होती है और __________नहीं होती है उसे अदिश राशियाँ कहते हैं| (a) दिशा, परिमाण (b) परिमाण, दिशा (c) गति, वेग (d) वेग, गति Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin