QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-11 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 524 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 3 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-11 1 / 50 1. _____________ को चुंबकीय क्षेत्र में समकोण पर रखी किसी तार पर प्रति इकाई प्रवाह प्रति लंबाई कार्य करने वाले बल के रूप में परिभाषित किया जाता है| (a) चुंबकीय अति संवेदनशीलता (b) चुंबकीय प्रवाह घनत्व (c) चुंबकीय प्रवाह (d) चुंबकीय पल्स 2 / 50 2. भौतिक मात्रा "ऊष्मा क्षमता" की इकाई क्या है? (a) वाट प्रति केल्विन (b) जूल प्रति केल्विन (c) न्यूटन प्रति केल्विन (d) पास्कल प्रति केल्विन 3 / 50 3. पृथ्वी के केंद्र से चंद्रमा के केंद्र तक की दूरी को क्या कहा जाता है? (a) चंद्रमा की कक्षीय लंबाई (b) पृथ्वी की कक्षीय लंबाई (c) चंद्रमा की कक्षीय त्रिज्या (d) पृथ्वी का कक्षीय त्रिज्या 4 / 50 4. अपकेंद्री बल द्वारा ______________ कार्य किया जाता है| (a) धनात्मक (b) शून्य (c) ऋणात्मक (d) इकाई 5 / 50 5. प्रकाश की तीव्रता को मापने के यंत्र को कहा जाता है- (a) ल्युसीमीटर (b) क्रायोमीटर (c) सायनोमीटर (d) बैरोमीटर 6 / 50 6. गुरुत्वाकर्षण का नियम ____________ को लागू होता है| (a) किन्ही भी दो वस्तुओं की जोड़ी (b) पृथ्वी और चंद्रमा (c) सूर्य के चरों तरफ ग्रह (d) पृथ्वी और पृथ्वी के ऊपर की वस्तुएं 7 / 50 7. गुरुत्वाकर्षण के संदर्भ में, G को क्या कहा जाता है? (a) गुरुत्वीय स्थिरांक (b) गुरुत्वीय आकर्षण (c) गुरुत्वीय बल (d) गुरुत्व के कारण होने वाला त्वरण 8 / 50 8. भौतिक मात्रा, संवेग की इकाई क्या है? (a) न्यूटन सेकंड (b) जूल सेकंड (c) अर्ग सेकंड (d) पास्कल सेकंड 9 / 50 9. भौतिक मात्रा 'प्रेरकत्व' की इकाई क्या है? (a) बेबर (b) फैराडे (c) हेनरी (d) टेस्ला 10 / 50 10. भौतिक मात्रा विद्युत चालकता की इकाई क्या है? (a) लक्स (b) ओम (c) फैराडे (d) सीमेंस 11 / 50 11. अल्फा पार्टिकल्स _________________ होते हैं| (a) बीटा पार्टिकल्स से मात्रा में दोगुने (b) ऋण आवेशित (c) बिल्कुल हीलियम के केंद्रक के जैसा (d) गामा किरणों की तुलना में कम आयनायजिंग क्षमता 12 / 50 12. एक प्रक्षेप्य गति में क्षैतिज के साथ एक बड़ा कौण __________ पैदा करता है| (a) समतल प्रक्षेप पथ (b) वक्र प्रक्षेप पथ (c) सीधा प्रक्षेप पथ (d) ऊँचा प्रक्षेप पथ 13 / 50 13. घूर्णन करने वाली वस्तु पर लगाये गये एक बड़े बल का परिणाम बड़े _______________ में होता है| (a) द्रव्यमान (b) बल आघूर्ण (c) घूर्णन की धुरी (d) द्रव्यमान का केंद्र 14 / 50 14. वस्तु का द्रव्यमान _________________| (a) एक स्थान से दूसरे स्थान पर बदलता है (b) सब जगह एक समान रहता है (c) उसके भार के तुल्य होता है (d) पहाड़ों पर अत्यधिक होता है 15 / 50 15. बल आघूर्ण की एसआई इकाई क्या है? (a) न्यूटन/मीटर (b) न्यूटन मीटर (c) न्यूटन सेकंड (d) न्यूटन/मीटर वर्ग 16 / 50 16. बिजली के बल्ब का फिलामेंट _____________ से बना होता है| (a) मैग्निशियम (b) लेड (c) टिन (d) टंगस्टन 17 / 50 17. भौतिक मात्रा ज्योति की इकाई क्या है? (a) सीमेंस (b) टेस्ला (c) लक्स (d) वेबर 18 / 50 18. किसी शरीर के भार को इस सूत्र द्वारा बताया जा सकता है (a) W=mv (b) W=mf (c) W=ms (d) W=mg 19 / 50 19. एक उत्तल लेंस की शक्ति का पता लगाएं, यदि प्रतिबिंब लेंस से 16 सेंटीमीटर की दूरी पर बनता है, जब वस्तु को लेंस के दूसरे पक्ष पर ऑप्टिकल केंद्र से 20 सेंटीमीटर की दूरी पर रखा गया है? (a) -3.75 डायोप्टर (b) -11.25 डायोप्टर (c) 3.75 डायोप्टर (d) 11.25 डायोप्टर 20 / 50 20. यदि कोई वस्तु विशुद्ध रूप से घूमने वाली गति में चलती है, तो उसका प्रत्येक घटक कण एक वृत्त में चलता है, जिसका केंद्र एक रेखा पर स्थित होता है, जिसे ______________ कहते हैं| (a) घूर्णन की धूरी (b) घूर्णन की रेखा (c) घूमनेवाली छड़ (d) निर्धारित रेखा 21 / 50 21. अनुदैर्ध्य तरंगें (गैसीय माध्यम में)___________ का एक उदाहरण है| (a) ऊष्मा तरंगे (b) रेडियो तरंगे (c) विद्युत-चुंबकीय तरंगे (d) ध्वनि तरंगे 22 / 50 22. अगर किसी प्रणाली पर कार्य करने वाले टॉर्क के सदिश योग शून्य है, तो वह वस्तु _________ में है| (a) स्थिर संतुलन (b) रूपांतरित संतुलन (c) रेखीय संतुलन (d) घूर्णीय संतुलन 23 / 50 23. किसी लहर की _____________ उस लहर की यात्रा की दिशा के लंबवत प्रति इकाई क्षेत्र में ऊर्जा के हस्तांतरण की दर को कहते हैं| (a) हस्तक्षेप (b) शोधन (c) तीव्रता (d) विवर्तन 24 / 50 24. विशिष्ट गुरुत्व को मापने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले साधन को _________ कहा जाता है| (a) बेदीमीटर (b) क्रायोमीटर (c) एयरोमीटर (d) सायमोमीटर 25 / 50 25. यदि पृथ्वी की त्रिज्या कम हो जाती है, और इसका द्रव्यमान स्थिर रहता है, तो "गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण" का मान ______________ होगा| (a) कम (b) अधिक (c) वही (d) शून्य 26 / 50 26. भौतिक मात्रा, (रेडियोधर्मी) गतिविधि की इकाई क्या है? (a) रेडियन (b) बेकरल (c) स्टेरेडियन (d) केल्विन 27 / 50 27. पृथ्वी के केंद्र में गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण का मूल्य क्या होता है? (a) -1 (b) 0 (c) 1 (d) अनंत 28 / 50 28. दर्पण कारों की हेडलाइट में प्रयोग किया जाता है| (a) अर्द्धवृत्तीय (b) शंक्वाकार (c) उत्तल (d) अवतल 29 / 50 29. एक ट्रेन की गति ____________ का एक उदाहरण है| (a) घूर्णन गति (b) घुमाव गति (c) प्रक्षेप्य गति (d) रूपांतरण गति 30 / 50 30. _______________ कहता है कि प्रेरित ई. एम. एफ. चुंबकीय प्रवाह लिंकेज के या चुंबकीय प्रवाह लिंकेज के काटने की दर के परिवर्तन की दर के समानुपातिक होता है| (a) लेंज का नियम (b) हुक का नियम (c) ओम का नियम (d) फैराडे का नियम 31 / 50 31. श्यानता के बारे में निम्नलिखित में से क्या असत्य है? (a) गैसों की श्यानता द्रवों से कम होती है| (b) तापमान में वृद्धि के साथ गैसों की श्यानता बढ़ती है| (c) तापमान में वृद्धि के साथ द्रवों की श्यानता घटती है| (d) दवाब में वृद्धि के साथ द्रवों की श्यानता घटती है| 32 / 50 32. आकाश या समुद्र की नीलिमा को मापने के यंत्र को ____________ कहा जाता है| (a) बेदीमीटर (b) सेरौनोमीटर (c) सायनोमीटर (d) बैरोमीटर 33 / 50 33. टेस्ला ____________ की एक इकाई है| (a) द्विध्रुव आघूर्ण (b) चुंबकीय फ्लस्क (c) चुंबकीय प्रेरण (d) चुंबकीय क्षेत्र 34 / 50 34. _____________ पदार्थ की चौथी अवस्था है| (a) प्लाज्मा (b) भाप (c) गैस (d) मैटेरॉइड 35 / 50 35. एक उत्तल लेंस की शक्ति का पता लगाएं, यदि प्रतिबिंब लेंस से 20 सेंटीमीटर की दूरी पर बनता है, जब वस्तु को लेंस के दूसरे पक्ष पर ऑप्टिकल केंद्र से 60 सेंटीमीटर की दूरी पर रखा गया है? (a) 3.33 डायोप्टर (b) 6.67 डायोप्टर (c) -6.67 डायोप्टर (d) -3.33 डायोप्टर 36 / 50 36. _______________ के अनुसार आंतरिक ऊर्जा अवस्था का एक कार्य है, और आंतरिक उर्जा में हुई वृद्धि प्रणाली को आपूर्ति की गई ऊष्मा और प्रणाली द्वारा किये गये कार्य के योग के बराबर होती है| (a) थर्मोडाईनॅमिक्स का प्रथम नियम (b) हुक का नियम (c) कूलंब का नियम (d) फराडे का नियम 37 / 50 37. एक उत्तल लेंस की शक्ति का पता लगाएं, यदि छवि का गठन लेंस से 10 सेंटीमीटर की दूरी पर होता है, जब वस्तु को लेंस के दूसरे पक्ष पर ऑप्टिकल केंद्र से 40 सेंटीमीटर की दूरी पर रखा गया है? (a) 12.5 डायोप्टर (b) 7.5 डायोप्टर (c) -12.5 डायोप्टर (d) -7.5 डायोप्टर 38 / 50 38. प्रकाश का अलग-अलग रंगों में होने वाले बंटवारे को ____________ कहा जाता है| (a) पृथक्करण (Separation) (b) उलटना (Inversion) (c) प्रसार (dispersion) (d) परावर्तन (Reflection) 39 / 50 39. प्रक्षेप्य गति में कुल उड़ान समय ______________ होता है| (a) अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचने के लिए लगने वाले समय में समतुल्य (b) अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचने के लिए लगने वाले समय से तिगुना (c) अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचने के लिए लगने वाले समय में चार गुना (d) अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचने के लिए लगने वाले समय से दोगुना 40 / 50 40. सुपरपोजिशन के सिद्धांत के अनुसार ____________ का संदर्भ अंतरिक्ष में मैक्सिमा और मिनीमा के क्षेत्रों का उत्पादन करने के लिए दो या अधिक सुसंगत तरंगों के एक दूसरे के ऊपर रखने से होता है| (a) हस्तक्षेप (b) शोधन (c) तीव्रता (d) विवर्तन 41 / 50 41. ______________ कहता है कि किसी संधारित्र के माध्यम से बहने वाली धारा के साथ उसके विभवान्तर का अनुपात एक स्थिरांक होता है, बशर्ते कि उसकी भौतिक स्थितियां जैसे तापमान इत्यादि स्थिर रहते हैं| (a) लेंज का नियम (b) हुक का नियम (c) ओम का नियम (d) कूलंब का नियम 42 / 50 42. पानी का क्वथनांक ऊंचाई पर कम क्यों हो जाता है? (a) उच्च तापमान के कारण (b) कम वायुमंडलीय दबाव के कारण (c) कम तापमान के कारण (d) उच्च वायुमंडलीय दबाव के कारण 43 / 50 43. फैराडे _____________ की इकाई है| (a) केपेसिटेन्स (b) प्रतिक्रिया (c) विद्युत प्रभार (d) विद्युत चालकता 44 / 50 44. बल आघूर्ण की दिशा क्या होती है? (a) प्रयुक्त बल की दिशा के लंबवत (b) प्रयुक्त बल की दिशा के समान (c) प्रयुक्त बल की दिशा के विपरीत (d) त्रिज्या के समानांतर 45 / 50 45. भौतिक मात्रा "धारिता (कैपसिटेंस) की इकाई क्या है? (a) बेबर (b) फैरेड (c) टेस्ला (d) ओम 46 / 50 46. सबसे पहले जी (गुरुत्वाकर्षण स्थिरांक) का मूल्य किसने निर्धारित किया? (a) लॉर्ड कैंवेंडिश (b) आर. आर. हेयल (c) बॉयल (d) पॉयटिंग 47 / 50 47. एक उत्तल लेंस की शक्ति का पता लगाएं, यदि प्रतिबिंब लेंस से 20 सेंटीमीटर की दूरी पर होता है, जब वस्तु को लेंस के दूसरे पक्ष पर ऑप्टिकल केंद्र से 25 सेंटीमीटर की दूरी पर रखा गया है? (a) 1 डायोप्टर (b) -9 डायोप्टर (c) 9 डायोप्टर (d) -1 डायोप्टर 48 / 50 48. भौतिक मात्रा, चुंबकीय प्रवाह घनत्व की इकाई क्या है? (a) सीमेंस (b) वेबर (c) हेनरी (d) टेस्ला 49 / 50 49. यदि कोई वस्तु एक वृत्तीय गति में एक समान वेग से चल रही है, तो ___________ (a) इसका त्वरण बढ़ता रहता है| (b) इसका त्वरण शून्य रहता है| (c) इसका वेग बदलता रहता है| (d) इसका वेग एक समान होता है| 50 / 50 50. क्रायोजेनिक्स भौतिकी की एक शाखा है, जो _________ से संबंधित है | (a) अत्यंत ऊँचे तापमान (b) अत्यंत नीचे तापमान (c) अत्यंत छोटे क्रिस्टल्स की वृद्धि (d) अत्यंत बड़े क्रिस्टल्स की वृद्धि Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test