QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-10 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 346 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-10 1 / 50 1. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का मुख्य उद्देश्य क्या था? (a) ओजोन परत का संरक्षण (b) जैव विविधता का संरक्षण (c) ग्लोबल वार्मिंग (d) जलवायु परिवर्तन 2 / 50 2. किसी वस्तु की सतह के लंबवत लगने वाले बल को ____________ कहते हैं| (a) दाब (b) कार्य (c) पणोद (thrust) (d) घर्षण 3 / 50 3. भौतिक मात्रा "चुंबकीय क्षेत्र की ताकत" की इकाई क्या है? (a) जूल प्रति मीटर (b) न्यूटन प्रति मीटर (c) केल्विन प्रति मीटर (d) एम्पीयर प्रति मीटर 4 / 50 4. ट्रांसफॉर्मर इनमें से एक को छोड़कर बाकी सभी कार्य कर सकता है- (a) प्रत्यावर्ती वोल्टेज को बढ़ा सकता है (b) प्रत्यावर्ती धारा को बढ़ा सकता है (c) प्रत्यावर्ती उर्जा को बढ़ा सकता है (d) प्रत्यावर्ती वोल्टेज को कम कर सकता है 5 / 50 5. किस वैज्ञानिक ने 'गति के नियम' दिए थे? (a) गैलीलियो (b) न्यूटन (c) आइंस्टीन (d) बॉयल 6 / 50 6. जड़ता के नियम को _____________भी कहा जाता है| (a) न्यूटन का गति का प्रथम नियम (b) न्यूटन की गति का द्वितीय नियम (c) न्यूटन की गति का तृतीय नियम (d) इनमें से कोई नहीं 7 / 50 7. निम्नलिखित में से मुख्यत: कौन सीसा प्रदूषण का मुख्य कारण है ? (a) सी एफ एल लैंप (b) ऑटोमोबाइल बैटरी (c) बहुलक (d) डीजल इंजन 8 / 50 8. सुपरसोनिक जेट किस परत का विरल करते हैं ? (a) O₂ परत (b) O₃ परत (c) CO₂ परत (d) SO₂ परत 9 / 50 9. निम्नलिखित में से किस राशि का कोई मात्रक नहीं है? (a) गति (b) घनत्व (c) आपेक्षित घनत्व (d) त्वरण 10 / 50 10. भौतिक मात्रा एंट्रोपी की इकाई क्या है? (a) वाट प्रति केल्विन (b) न्यूटन प्रति केल्विन (c) पास्कल प्रति केल्विन (d) जूल प्रति केल्विन 11 / 50 11. मायोपिया क्या होता है? (a) दूर स्थित वस्तु को देखने में अक्षमता (b) थायराइड ग्रंथि का असामान्य व्यवहार (c) यह हृदय के विस्तारित होने की स्थिति है (d) यह गुर्दे का विकार है 12 / 50 12. भौतिक मात्रा "चुंबकीय प्रवाह" की इकाई क्या है? (a) फैरड (b) बेबर (c) टेस्ला (d) हेनरी टेस्ला 13 / 50 13. कम तापमान को मापने के यंत्र को कहा जाता है- (a) डायगोमीटर (b) क्रायोमीटर (c) क्रोमेटोप्टोमीटर (d) सायमोमीटर 14 / 50 14. क्लोरीन गैस निम्नलिखित में से किसका मुख्य घटक है? (a) जल (b) अश्रु गैस (c) द्रवित पेट्रोलियम गैस (d) गोबर गैस 15 / 50 15. कौन सा नियम/ सिद्धांत बताता है कि जब किसी वस्तु को किसी तरल में पूर्ण या आंशिक रूप से डुबाया जाता है, तो वह ऊपर की दिशा में एक बल का अनुभव करती है जो वस्तु द्वारा हटाए तरल के भार बराबर होता है? (a) बॉयल के नियम (b) चार्ल्स के नियम (c) आर्कमिडीज के सिद्धांत (d) पास्कल के नियम 16 / 50 16. किसी पदार्थ के _______________ को उस पदार्थ की सतह से एक मुक्त इलेक्ट्रॉन को दूर करने के लिए लगने वाले आवश्यक काम की न्यूनतम राशि के रूप में परिभाषित किया जाता है| (a) विद्युत-प्रतिकारक शक्ति (b) कूलंब कारक (c) विद्युत कारक (d) कार्य 17 / 50 17. सितारों में ऊर्जा के अक्षय स्रोत का कारण_______________है| (a) हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन (b) हीलियम का हाइड्रोजन में परिवर्तन (c) रेडियोधर्मी तत्वों का क्षय (d) अतिरिक्त ऑक्सीजन 18 / 50 18. एक वस्तु का द्रवमान एक ________________है| (a) भौतिक मात्रा (b) मौलिक मात्रा (c) अदिश मात्रा (d) सभी विकल्प सही है 19 / 50 19. एक उत्तल लेंस की शक्ति का पता लगाएं, यदि प्रतिबिंब का गठन लेंस से 25 सेंटीमीटर की दूरी पर होता है, जब वस्तु को लेंस के दूसरे पक्ष पर ऑप्टिकल केंद्र से 12 सेंटीमीटर की दूरी पर रखा गया? (a) -4.33 डायोप्टर (b) 12.33 डायोप्टर (c) -4.33 डायोप्टर (d) 12.33 डायोप्टर 20 / 50 20. किये गये कार्य की दर _____________ है| (a) उर्जा (b) शक्ति (c) गति (d) आवेग 21 / 50 21. भौतिक मात्रा "जर्क" की इकाई क्या है? (a) मीटर सेकंड (b) मीटर प्रति सेकंड घन (c) मीटर प्रति सेकंड वर्ग (d) मीटर प्रति सेकंड 22 / 50 22. मानव जाति के सुनने की सीमा ______________ है| (a) 50 से 50,000 हर्ट्ज़ (b) 40 से 40,000 हर्ट्ज़ (c) 30 से 30,000 हर्ट्ज़ (d) 20 से 20,000 हर्ट्ज़ 23 / 50 23. भौतिक मात्रा "तनाव" की इकाई क्या है? (a) न्यूटन सेकंड (b) स्टेरेडियन (c) पास्कल (d) जूल 24 / 50 24. प्रतिबाधा की इकाई ___________ है| (a) ओम (b) हेनरी (c) टेस्ला (d) हर्ट्ज़ 25 / 50 25. पी. एच. स्केल की सीमा____________ होती है| (a) 1 से 14 (b) 1 से 7 (c) 0 से 14 (d) 0 से 7 26 / 50 26. निम्नलिखित में से कौन गति का मात्रक नहीं है? (a) मीटर /सेकंड (b) कि.मी./ घंटा (c) मीटर²/घंटा (d) से.मी./सेकंड 27 / 50 27. प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा के रूपांतरण के दौरान निम्नलिखित में से किसका उत्पादन होता है? (a) प्रकाशीय ऊर्जा (b) विद्युत ऊर्जा (c) रसायनिक ऊर्जा (d) उष्मीय ऊर्जा 28 / 50 28. निम्नलिखित में से किस तरंग की आवृत्ति सबसे अधिक है? (a) रेडियो (b) अवरक्त (c) सूक्ष्म तरंगे (d) गामा किरण 29 / 50 29. एक तोप का गोला दागा गया है| इस गोले की गति _____________ का एक उदाहरण है| (a) सरल रेखीय गति (b) प्रक्षेप्य गति (c) अतिशयोक्तिपूर्ण गति (d) क्षैतिज गति 30 / 50 30. भौतिक मात्रा "यंग मापांक" की इकाई क्या है? (a) न्यूटन (b) अर्ग (c) जूल (d) पास्कल 31 / 50 31. एक वेग समय ग्राफ की ढलान क्या दर्शाती है? (a) त्वरण (b) दूरी (c) गति (d) वेग 32 / 50 32. साफ रातें, बादल वाली रातों से ठंडी क्यों होती है? (a) प्रवाहकत्व (Conductance) (b) संक्षेपण (Condensation) (c) विकिरण (Radiation) (d) तापरोधन (Insulation) 33 / 50 33. कौन से संपर्क बल के कारण वस्तुओं की गति की अवस्था में परिवर्तन आता है? (a) चुंबकीय बल (b) घर्षण बल (c) पेशीय बल (d) स्थिर विद्युत बल 34 / 50 34. एक झील की सतह का पानी जमने ही वाला है| झील के निचले सतह पर पानी का तापमान (0°c में) क्या होगा? (a) 0 (b) -1 (c) 1 (d) 4 35 / 50 35. परावर्तन के नियम के अनुसार: (a) आपतन कोण परावर्तन कोण से अधिक होता है (b) आपतन कोण परावर्तन कोण से कम होता है (c) आपतन कोण सदैव परावर्तन कोण के बराबर होता है (d) दोनों कोण सदैव असमान होते हैं 36 / 50 36. परमाणु त्रिज्या को व्यक्त करने के लिए सबसे उपयुक्त इकाई कौन सी है? (a) माइक्रोन (b) नैनोमीटर (c) फर्मी (d) ऐंग्स्ट्रॉम 37 / 50 37. किसी तैरती हुई वस्तु पर लगने वाले उर्ध्व बल को ____________ कहते हैं| (a) झटका (b) उछाल (c) आर्किमिडिज़ बल (d) गुरुत्वाकर्षण-विरुद्ध 38 / 50 38. महिलाओं की तीखी आवाज ______________ के कारण होती है| (a) नीची आवृत्ति (b) उच्च आवृत्ति (c) तीखी स्वर (d) मजबूत कंठच्छद 39 / 50 39. किसी प्रणाली पर लगाये गये बाहरी बल द्वारा उस प्रणाली को या एक प्रणाली के द्वारा किये गये ऊर्जा के यांत्रिक हस्तांतरण को _______________ कहते हैं| (a) काम (b) शक्ति (c) तीव्रता (d) बल 40 / 50 40. निम्नलिखित में से किस एक की इकाई मैक्सवेल है? (a) चुंबकीय फ्लक्स (b) पारगम्यता (c) चुंबकीय सुग्राह्याता (d) चुंबकीय तीव्रता 41 / 50 41. आपेक्षिक घनत्व का मात्रक क्या है ? (a) किग्रा./मीटरᶾ (b) ग्रा./सेमी.ᶾ (c) मिलीग्रा./ मिलीमी.ᶾ (d) कोई मात्रक नहीं है 42 / 50 42. _____________ वह सूक्ष्माणु है जिसके पास कोई विद्युत आवेश नहीं होता है| (a) इलेक्ट्रॉन (b) प्रोटॉन (c) न्यूट्रॉन (d) सभी विकल्प सही है 43 / 50 43. किये गये काम को मापने के यंत्र को ______________ कहा जाता है| (a) यूडियोमीटर (b) एनीमोमीटर (c) हायेटोमीटर (d) अर्गोमीटर 44 / 50 44. एक अनुप्रस्थ तरंग में एक शिखा तथा एक अनुगामी गर्त के बीच की दूरी कितनी होती है? (a) तरंग धैर्य (b) आयाम (c) तरंग धैर्य का आधा (d) तरंग धैर्य का दुगुना 45 / 50 45. क्रिया तथा प्रतिक्रिया________________| (a) सदैव एक ही शरीर पर कार्यवाही होते हैं (b) मात्रा में बराबर होते हैं (c) एक ही दिशा में होते हैं (d) सदैव स्वतंत्र रूप से कार्यवाही होते हैं 46 / 50 46. वस्तु का संवेग किन कारकों पर निर्भर करता है? (I) वस्तु का द्रव्यमान (II) वस्तु की गति (III) वस्तु का आयतन (a) केवल I (b) केवल I तथा II (c) केवल I तथा III (d) I,II तथा III 47 / 50 47. ब्राइन घोल क्या है? (a) अधिक नमक + पानी (b) चांदी (c) अधिक इथेनॉल + पानी (d) अधिक स्टार्च + पानी 48 / 50 48. निम्नलिखित में से कौन सी गैस का उपयोग बल्ब में होता है? (a) हाइड्रोजन (b) कार्बन डाईऑक्साइड (c) कार्बन मोनोऑक्साइड (d) ऑर्गन 49 / 50 49. जब एक बस अचानक से चलती है, तब बस में बैठे यात्री पीछे की ओर गिरने के लिए प्रवृत्त होते हैं|यह घटना_____________का एक उदाहरण है| (a) स्थिरता का जड़त्व (b) गति का जड़त्व (c) दिशा का जड़त्व (d) इनमें से कोई नहीं 50 / 50 50. जब बर्फ पानी के ऊपर तैरती है तब उसका _____________ हिस्सा पानी के बाहर रहता है| (a) 0.5 (b) 0.3 (c) 0.1 (d) 1 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test