QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-8 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 833 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Physics Quiz For Railway Exam Part-8 1 / 50 1. हीरा का निरपेक्ष अपवर्तनांक ____________ है| (a) 2.32 (b) 2.42 (c) 2.23 (d) 2.24 2 / 50 2. किसी भी माध्यम का पूर्ण अपवर्तक सूचकांक हमेशा होता है- (a) 1 (b) एक से अधिक (c) एक से कम (d) 0 3 / 50 3. _________ के कारण आकाश में तारा टिमटिमाता दिखता है- (a) वायुमंडल द्वारा प्रकाश के विवर्तन (b) वायुमंडल द्वारा प्रकाश के परावर्तन (c) वायुमंडल द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन (d) वायुमंडल द्वारा प्रकाश के अपवर्तन 4 / 50 4. जब प्रकाश विरल माध्यम से सघन माध्यम में प्रवेश करता है, तो वह धीमा तथा ___________ हो जाता है। (a) कम घनत्व के माध्यम में परावर्तित हो जाता है। (b) नॉर्मल से दूर झुकता है। (c) उसमें कोई परिवर्तन नहीं होता है। (d) नॉर्मल की ओर झुकता है। 5 / 50 5. विभवांतर 40V है। 0.5 C के आवेश को प्रेषित करने के लिए किया गया कार्य ज्ञात करें? (a) 20 J (b) 20 Ω (c) 20 A (d) 20 Ω-m 6 / 50 6. 10V के विभवांतर वाले दो बिन्दुओं पर 3C के आवेश को स्थानान्तरित करने में कितना कार्य करना पड़ता है? (a) -30A (b) 30A (c) -30J (d) 30J 7 / 50 7. प्रकाश की किरण पानी से ग्लास तक जाती है। यह झुकता है। (a) सामान्य की ओर और गति बढ़ती है। (b) सामान्य से दूर और गति बढ़ती है। (c) सामान्य की ओर और धीमा हो जाता है। (d) सामान्य से दूर और धीमा हो जाता है। 8 / 50 8. 5A की एक धारा 10 मिनट के लिए एक फिलामेंट द्वारा ली जाती है। सर्किट के माध्यम से प्रवाहित विद्युत आवेश की मात्रा ज्ञात करों (a) 3000 C (b) 30 C (c) 5 C (d) 350 C 9 / 50 9. एक लेंस की शक्ति इसकी ___________ के व्युत्क्रमानुपाती होती है। (a) फोकस दूरी (b) त्रिज्या (c) फोकस (d) वक्रता त्रिज्या 10 / 50 10. अभिसरण का बिन्दु या वह बिन्दु, जिससे लेस में किरणें उत्पन्न होती प्रतीत होती हैं उसे क्या कहते हैं? (a) वक्रता केंद्र (b) मुख्य अक्ष (c) ध्रुव (d) फोकस 11 / 50 11. हाइपरमेट्रोपिया से पीड़ित लोगों द्वारा __________ लेस का उपयोग किया जाता है। (a) अवतल (b) बेलनाकार (c) उत्तल (d) समतलावत्तल 12 / 50 12. दूरदृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के नेत्र में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ पर बनता है? (a) रेटिना पर (b) कॉर्निया पर (c) रेटिना के पीछे (d) रेटिना के आगे 13 / 50 13. लेंस बनाने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग नहीं होता है? (a) मिट्टी (b) पानी (c) कांच (d) प्लास्टिक 14 / 50 14. _________ लेंस का उपयोग निकट दृष्टि दोष (मायोपिया) से पीड़ित लोगों द्वारा किया जाता है- (a) बेलनाकार (b) उत्तल-अवतल (c) अवतल (d) उत्तल 15 / 50 15. निम्नलिखित में से किस विकल्प का माध्यम, दृष्टिगत रूप से कम सघन होता है? (a) हवा (b) टरपेन्टाइन (c) बेन्जीन (d) पानी 16 / 50 16. किस स्थिति में एक अभिलंबित किरण, आपतित किरण और परावर्तित किरण सभी एक ही सतह पर होते हैं? (a) आपतन कोण की स्थिति में (b) अपवर्तन तथा परावर्तन दोनों में (c) विद्युतीय स्थितिज ऊर्जा में (d) अपवर्तनांक के प्रवर्धन में 17 / 50 17. 11 V के विभवांतर वाले दो विदुओं के बीच 4 C के चार्ज को प्रवाहित करने में कितना काम किया जाता है? (a) 11 J (b) 3 J (c) 44 J (d) 48 J 18 / 50 18. 10V के विभवांतर वाले दो बिंदुओं पर 5C के चार्ज को स्थानांतरित करने में कितना कार्य करना पड़ता है? (a) 50 A (b) 50 C (c) 50 J (d) 50 V 19 / 50 19. अवतल लेस की नाभीय लंबाई ___________ होती है| (a) शून्य (b) ऋणात्मक (c) अपरिमित (d) धनात्मक 20 / 50 20. 11 V के विभवांतर वाले दो बिंदुओं पर 3C के आवेश को स्थानांतरित करने में कितना कार्य किया जाता है? (a) 44 J (b) 3 J (c) 11 J (d) 33 J 21 / 50 21. आभासी और सीधी छवि के लिए दर्पण का आवर्धन होना चाहिए- (a) अनंत (b) ऋणात्मक (c) धनात्मक (d) शून्य 22 / 50 22. इलेक्ट्रिक बल्ब में भरने हेतु निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है? (a) H₂ और N₂ (b) Ar और H₂ (c) N₂ और O₂ (d) Ar और N₂ 23 / 50 23. निम्न में से कौन सा विकल्प कुछ निश्चित पदार्थो के अपवर्तक सूचकांक के सही आरोही क्रम को दर्शाता है? (बाएं से दाएँ) (a) सेंधा नमक, बेंजीन, केरोसिन, बर्फ (b) केरोसिन, बर्फ, बेंजीन, सेंधा नमक (c) सेंधा नमक, बर्फ, बेंजीन, केरोसिन (d) बर्फ, केरोसिन, बेंजीन, सेंधा नमक 24 / 50 24. जब प्रकाश सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करता है, तो वह धीमा तथा ___________ हो जाता है। (a) कम घनत्व के माध्यम में परावर्तित हो जाता है। (b) नॉर्मल से दूर झुकता है। (c) उसमें कोई परिवर्तन नहीं होता है। (d) नॉर्मल की ओर झुकता है। 25 / 50 25. जब कोई वस्तु उत्तल लेंस के _________ पर हो, तो प्रतिबिंब अभिवर्धित, आभासी और सीधा होता है। (a) F1 और O के मध्य (b) 2F1 (c) F1 (d) अपरिमित 26 / 50 26. किसी वस्तु को मुख्य फोकस पर रखने पर अभिसारी दर्पण द्वारा निर्मित प्रतिबिम्ब का आकार _________ होता है। (a) बिंदुओं के रूप में (b) समान आकार का (c) धुंधला (d) अत्यधिक आवर्धित 27 / 50 27. किसी माध्यम में प्रकाश किरणों के झुकाव को कहा जाता है- (a) अपवर्तन (b) प्रसार (c) प्रतिबिंब (d) डीफ्लेक्शन 28 / 50 28. 13V के विभवांतर, वाले दो बिन्दुओं के बीच 5C के आवेश को प्रवाहित करने में किया गया काम कितना होगा? (a) 5 J (b) 13 J (c) 24 J (d) 65 J 29 / 50 29. निम्नलिखित में से कौन सा प्रभाव विद्युत के कारण नहीं होता है? (a) चुम्बकीय प्रभाव (b) उष्मीय प्रभाव (c) रासायनिक प्रभाव (d) संकुचन प्रभाव 30 / 50 30. परावर्ती किरणों के वास्तविक प्रतिच्छेदन द्वारा निर्मित प्रतिबिम्ब (जो हम स्क्रीन पर देखते हैं।) ___________ होता है: (a) आभासी (b) काल्पनिक (c) संभाव्य (d) वास्तविक 31 / 50 31. एक लेंस, जिसकी पावर +2D है, की फोकस दूरी __________ होगी। (a) 40m (b) 50m (c) 40 cm (d) 50 cm 32 / 50 32. एक लेस के ___________ से होकर गुजरने वाली प्रकाश की किरण बिना किसी विचलन के निकल जाएगी। (a) मुख्य फोकस (b) वक्रता केंद्र (c) मुख्य अक्ष (d) प्रकाशिक केन्द्र 33 / 50 33. एक गोलाकार दर्पण और पतली गोलाकार लेंस प्रत्येक में -20 cm की फोकल लंबाई होती है। ऐसे परिदृश्य में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य होने की संभावना है? (a) दोनों उत्तल है। (b) दर्पण अवतल है और लेंस उत्तल है। (c) दर्पण उत्तल है और लेंस अवतल है। (d) दोनों अवतल है। 34 / 50 34. इनमें से कौन सी धातुओं का उपयोग विद्युत तार बनाने के लिए किया जाता है? (a) चांदी (b) मैग्नीशियम (c) तांबा (d) लेड 35 / 50 35. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण क्या है? (a) क्वाइल और चुम्बकीय क्षेत्र के बीच सापेक्ष गति के कारण विद्युत धारा का उत्पादन। (b) क्वाइल और चुंबकीय क्षेत्र के बीच सापेक्ष गति के कारण विद्युत स्थैतिक बल का उत्पादन। (c) क्वाइल और चुम्बकीय क्षेत्र के बीच स्थैतिक धारा के कारण विद्युत धारा का उत्पादन। (d) प्रेरण मोटर और चुम्बकीय क्षेत्र के बीच सापेक्ष गति के कारण विद्युत धारा का उत्पादन। 36 / 50 36. लेंस में नाभीय बिंदु अथवा फोकस प्वाइंट और दृष्टि केन्द्र या ऑप्टिक सेंटर के बीच की दूरी को क्या कहते हैं? (a) वक्रता त्रिज्या या रेडियस ऑफ कर्वेचर (b) मुख्य रेखा या प्रिंसिपल लाइन (c) फोकल लेंथ या नाभीय लंबाई (d) नाभि या फोकस 37 / 50 37. एक उत्तल लेंस की फोकसी लंबाई ___________ होती हैं। (a) धनात्मक (b) ऋणात्मक (c) शून्य (d) अपरिमित 38 / 50 38. निम्न में से किस माध्यम का अपवर्तनांक सबसे कम है? (a) पेट्रोल (b) तेल (c) हवा (d) हीरा 39 / 50 39. किसी वस्तु को गोलाकार अवतल दर्पण के वक्रता केन्द्र में रखे जाने पर उस अवतल दर्पण द्वारा निर्मित इसके प्रतिबिम्ब की स्थिति क्या होगी? (a) अनंत और वक्रता केन्द्र के बीच में (b) फोकस पर (c) वक्रता केन्द्र पर (d) अनंत पर 40 / 50 40. एक साधारण आवर्धक ग्लास में निम्न शामिल हैं: (a) उच्च फोकल लंबाई के उत्तल लेंस (b) छोटी फोकल लंबाई के अवतल लेंस (c) उच्च फोकल लंबाई के अवतल लेंस (d) छोटी फोकल लंबाई के उत्तल लेंस 41 / 50 41. एक वस्तु को अवतल दर्पण के सामने उसके वक्रता केंद्र और फोकस बिंदु के बीच स्थित एक बिंदु पर रखा गया है। छवि का निर्माण कहाँ पर होगा? (a) फोकस (b) वक्रता केंद्र और फोकस बिंदु के बीच स्थित बिंदु पर (c) वक्रता केंद्र से परे किसी बिंदु पर (d) वक्रता केंद्र 42 / 50 42. वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण, सूर्योदय और सूर्यास्त में लगभग ________ तक की देरी हो सकती है। (a) 3 मिनट (b) 2 मिनट (c) 4 मिनट (d) 1 मिनट 43 / 50 43. जब प्रकाश एक सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करता है, तो इसकी गति पर क्या प्रभाव पड़ता है? (a) बढ़ती है (b) घटती हैं और फिर बढ़ती है (c) कोई परिवर्तन नहीं होता है (d) कम हो जाती है 44 / 50 44. एक उत्तल लेंस की फोकस लंबाई 25 cm है। उसकी क्षमता शक्ति आवेश की गणना करें- (a) 2D (b) 1D (c) 3D (d) 4D 45 / 50 45. दो फोकस दूरियों वाले लेंस का उपयोग ________ से पीड़ित व्यक्तियों द्वारा किया जाता है। (a) मायोपिया और हाइपरमेट्रोपिया (b) मायोपिया या हाइपरमेट्रोपिया (c) मायोपिया लेकिन हाइपरमेट्रोपिया नहीं (d) हाइपरमेट्रोपिया लेकिन मायोपिया नहीं 46 / 50 46. जब एक वस्तु को उत्तल लेंस की 2F1 स्थिति पर रखा जाता है, तो छवि का आकार क्या होता है? (a) पूर्ववत (b) विशालित (c) बहुत कम (d) कम 47 / 50 47. 10 V के विभवांतर वाले दो बिन्दुओं के बीच के चार्ज को स्थानांतरित करने में कितना काम किया जाता है? (a) 10 J (b) 48 J (c) 40 J (d) 44 J 48 / 50 48. किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब उसके वास्तविक आकार को प्राप्त करने के लिए वस्तु को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखा जाना चाहिए? (a) 2F1 पर (b) अनंत पर (c) 2F1 से दूर (d) FI पर 49 / 50 49. विद्युत बल्ब के एक फिलामेंट द्वारा 1 मिनट में 0.75A की धारा ली जाती है। धारा के माध्यम से प्रवाहित होने वाले विद्युत आवेश की मात्रा ज्ञात कीजिए। (a) 240 C (b) 45 C (c) 495 C (d) 225 C 50 / 50 50. विद्युत बल्ब के एक फिलामेंट द्वारा 3 मिनट में 0.8A की धारा खींची जाती है। परिपथ के माध्यम से प्रवाहित होने वाला आवेश ____________ C है| (a) 1.44 (b) 144 (c) 14.4 (d) 0.144 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test