QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-7 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 926 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Physics Quiz For Railway Exam Part-7 1 / 50 1. तीन समान प्रतिरोध, जिनका मान 6Ω है, एक दूसरे के साथ सामानंतर क्रम में जुड़े हुए हैं। इस संयोजन का तुल्य प्रतिरोध होगा। (a) 18Ω (b) 2Ω (c) 3Ω (d) 6Ω 2 / 50 2. दो प्रतिरोधक, 10Ω और अन्य 20Ω श्रृंखला में 6V बैटरी से जुड़े हुए हैं। सर्किट में विद्युत धारा ___________ होगी। (a) 0.2 A (b) 0.6 A (c) 0.9 A (d) 0.3 A 3 / 50 3. विभवांतर 12 V और किया गया कार्य 60 J है। सर्किट के माध्यम से प्रवाहित विद्युत आवेश ज्ञात करें- (a) 5 C (b) 0.5 C (c) 500 C (d) 50 C 4 / 50 4. 15 V के विभवांतर वाले दो बिंदुओं के बीच 5 C के आवेश को प्रवाहित करने में किया गया काम कितना होता है? (a) 40 J (b) 48 J (c) 75 J (d) 45 J 5 / 50 5. एक इलेक्ट्रिक हीटर के टर्मिनलों के बीच विभवांतर 60V होता है, जब यह स्रोत से 4A की धारा प्राप्त करता है। यदि विभवांतर बढ़कर 172.5V हो जाता है, तो हीटर द्वारा प्राप्त की जाने वाली धारा कितनी होगी? (a) 10A (b) 8.5A (c) 11.5A (d) 24A 6 / 50 6. तरल पदार्थ में प्रवाहकत्त्व कब शुरू होता है? (a) जब धनात्मक और ऋणात्मक प्रभार की गति रुक जाती है। (b) जब लोह विद्युत अग्र का उपयोग किया जाता है। (c) जब धनात्मक और ऋणात्मक प्रभारों की गति मौजूद होती है। (d) जब उपकरण से एक प्रतिरोध जुड़ा होता है। 7 / 50 7. यदि दो बिन्दुओं के मध्य 3 कूलाम का आवेश ले जाने के लिए किए गए कार्य की मात्रा 72 J है, तो इन बिंदुओं के बीच विभवांतर क्या होगा? (a) 24 V (b) 216 V (c) 240 V (d) 2.4 V 8 / 50 8. 10 V के विभवान्तर वाले दो बिंदुओं पर 2 C के आवेश को स्थानांतरित करने के लिए कितना काम करना पड़ता है? (a) 20 Pa (b) 20 J (c) 20 N (d) 20 C 9 / 50 9. इलेक्ट्रिक चार्ज (Q) /समय(t) = ________| (a) इलेक्ट्रिक धारा (b) विभवांतर (c) प्रतिरोधकता (d) प्रतिरोध 10 / 50 10. जब मेन्स (मुख्य तार) से ली गई विद्युतधारा 20A से अधिक हो, तो अति तापन होकर आग लग सकती है। इसे क्या कहा जाता है? (a) विद्युत प्रघात (इलेक्ट्रिक शॉक) (b) विद्युत भारण (c) अधिभारण (d) अधितापन 11 / 50 11. ऐसे वायर जो घरों में बिजली संचारित करते हैं उसमें __________ की कोटिंग होती है- (a) पॉलीविनाइल क्लोराइड (b) पॉलिथीन (c) पॉलीथाइल फ्लोराइड (d) पॉलीस्टेरिन क्लोराइड 12 / 50 12. एक विद्युत परिपथ आरेख में सेल के चिह्न में एक लंबी और एक छोटी रेखा होती है। लंबी रेखा इसके _________टर्मिनल को दर्शाती है (a) बाएं (b धनात्मक (c) ऋणात्मक (d) दाएँ 13 / 50 13. सर्किट में श्रृंखला में प्रतिरोधक जुड़े होते हैं, सर्किट के माध्यम से धारा का मान है। (a) एक ही रहता है (b) बढ़ती है (c) कम हो जाती है (d) आधा हो जाती है 14 / 50 14. यदि विद्युत प्रभार (Q) और समय (t) दिया गया हो, तो विद्युत धारा (I) ज्ञात करने का सूत्र क्या होगा? (a) Q/t (b) Q - t (c) t/Q (d) Q x t 15 / 50 15. एक इलेक्ट्रिक हीटर में किसी सोर्स से 4A की विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो उसका विभवांतर 60 V होता है। यदि विभवांतर बढ़कर 165 V हो जाता है, तो विद्युत-धारा कितनी होगी? (a) 24 A (b) 10 A (c) 12 A (d) 11 A 16 / 50 16. एक चालक में प्रवाहित विद्युत धारा और विभवांतर के बीच क्या संबंध होता है? (a) I/V एक नियतांक है (b) V x I एक नियतांक है (c) V/A एक नियतांक है (d) V + I एक नियतांक है 17 / 50 17. विद्युत परिपथ में ___________ होते है- (a) विद्युतीय घटक, संयोजी तार और प्लग कुंजी (b) विद्युतीय घटक, संयोजी तार और सेल (बैटरी) (c) विद्युतीय घटक और संयोजी तार (d) विद्युतीय घटक, संयोजी तार, सेल (बैटरी) और प्लग कुंजी 18 / 50 18. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम, विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव से संबंधित है? (a) ओम का नियम (b) फैराडे का नियम (c) न्यूटन का नियम (d) जूल का नियम 19 / 50 19. विद्युत परिपथ में से 10 मिनट में प्रवाहित होने वाले विद्युत आवेश की मात्रा 300 कूलॉम है। इलेक्ट्रिक बल्ब के फिलामेंट द्वारा उपयोग की गई विद्युत धारा ज्ञात कीजिए। (a) 0.5 A (b) 0.2 A (c) 5 A (d) 2 A 20 / 50 20. निम्न में से कौन सा उपकरण परिपथ में विद्युत धारा का पता लगाता है? (a) गैल्वेनोमीटर (b) ऐमीटर (c) वोल्टमीटर (d) इलेक्ट्रोमीटर 21 / 50 21. निम्न में से कौन सी धातु विद्युत की बेहतर सुचालक है? (a) चाँदी (b) टंगस्टन (c) एल्युमिनियम (d) ताँबा 22 / 50 22. जब बिजली के एक हीटर स्त्रोत से 4A का विद्युत प्रवाह होता है तो टर्मिनलों के बीच इसका गतिज अंतर 60 V होता है। यदि गतिज अंतर 157.5 V तक बढ़ा दिया जाता है तो हीटर कितनी विद्युत प्रवाह खींचता है? (a) 10.5 A (b) 12 A (c) 24 A (d) 8.5 A 23 / 50 23. 10 V विभवांतर वाले दो बिंदुओं के मध्य किया गया काम 30 J है। तो दोनों बिंदुओं के बीच प्रवाहित होने वाला विद्युत आवेश __________ होगा। (a) 3 ओम (b) 3 जूल (c) 3 कुलाम (d) 3 एम्पीयर 24 / 50 24. एक विद्युत बल्ब के फिलामेंट में 8 min के लिए 0.5A की विधुत धारा प्रवाहित होती है। विद्युत धारा के माध्यम से प्रवाहित होने वाला विद्युत आवेश कितना होगा? (a) 240 C (b) 50 C (c) 200 C (d) 400 C 25 / 50 25. यदि समान क्षमता की दो आवेशित (चार्ज्ड) वस्तुओं को एक तार से जोड़ा जाता है तो: (a) बिजली नकारात्मक से सकारात्मक की ओर प्रवाहित होती है (b) बिजली सकारात्मक से नकारात्मक की ओर प्रवाहित होती है (c) बिजली प्रवाहित नहीं होगी (d) चुंबकीय प्रेरण का प्रवाह 26 / 50 26. 17 V के विभवांतर वाले दो बिदओं के बीच 5 C के आवेश को स्थानांतरित करने में किया गया काम कितना है: (a) 75 J (b) 40 J (c) 85 J (d) 45 J 27 / 50 27. 20 V के विभवांतर वाले दो बिंदुओं में किया गया कार्य 60 J है। फिर दो बिंदुओं के बीच प्रवाहित होने वाला विद्युत आवेश है: (a) 120 C (b) 1200 C (c) 3 C (d) 30 C 28 / 50 28. यदि धारा 10A और प्रतिरोध 50Ω हो, तो विभवांतर ज्ञात करें। (a) 50 Ω (b) 50 V (c) 5 V (d) 500 V 29 / 50 29. विद्युत बल्ब के एक फिलामेंट द्वारा 8 मिनट में 0.75A की धारा खींची जाती है। धारा के माध्यम से प्रवाहित होने वाले विद्युत आवेश की मात्रा ज्ञात कीजिए। (a) 360 C (b) 50 C (c) 225 C (d) 270 C 30 / 50 30. 220 V वोल्टेज आउटपुट वाले जनरेटर को 1100W की पॉवर वाली मोटर से जोड़ने पर प्राप्त होने वाली विद्युत धारा की गणना कीजिए- (a) 10A (b) 50A (c) 5A (d) 100A 31 / 50 31. अगर बल्ब फिलामेंट का प्रतिरोध 1200 Ω है, तो 220 V स्रोत से इलेक्ट्रिक बल्ब में से कितनी धारा प्रवाहित होगी? (a) 18A (b) 0.18A (c) 1.8 A (d) 0.018 A 32 / 50 32. 12 V का विभवांतर होने वाले दो बिदओं के बीच किया गया कार्य 36 J है। उन बिंदुओं के बीच बहने वाला विद्युत आवेश __________ है| (a) 432 C (b) 0.3 C (c) 3 C (d) 5 C 33 / 50 33. एक सर्किट के माध्यम से प्रवाहित होने वाले विद्युत आवेश की मात्रा 300 C होती है, जब 0.5A का प्रवाह विद्युत बल्ब के एक फिलामेंट द्वारा प्रवाहित होता है। समय ज्ञात करें। (a) 600 s (b) 6 s (c) 60 s (d) 6000 s 34 / 50 34. विद्युतीय विगनल निम्नलिखित में से किस पर आधारित होता है- (a) धारा के चुंबकीय प्रभाव (b) धारा के शीतलन प्रभाव (c) धारा के ऊष्मीय प्रभाव (d) विद्युत चुंबकीय प्रेरण 35 / 50 35. अगर कॉइल का प्रतिरोध 100 ओम है, तो 220V स्रोत से इलेक्ट्रिक हीटर कॉइल कितनी धारा प्रवाहित करेगी? (a) 22 C (b) 2.2 A (c) 2.2 C (d) 22 A 36 / 50 36. एक विद्युत बल्ब के फिलामेंट में 5 min के लिए 0.5 A की विद्युत धारा प्रवाहित होती है। उस तार में से प्रवाहित होने वाला विद्युत आवेश कितना होगा? (a) 400 C (b) 200 C (c) 240 C (d) 150 C 37 / 50 37. 11V के विभवांतर वाले दो बिन्दुओं के बीच 5C के आवेश को स्थानांतरित करने में किया गया काम कितना है? (a) 5 J (b) 11 J (c) 55 J (d) 48 J 38 / 50 38. विद्युत बल्ब के एक फिलामेंट द्वारा 5 मिनट में 0.8A की धारा खींची जाती है। परिपथ के माध्यम से प्रवाहित होने वाले विद्युत आवेश की मात्रा ज्ञात कीजिए। (a) 240 C (b) 4 C (c) 40 C (d) 24 C 39 / 50 39. दो चालक समान दिशा में धारा ले जाने पर- (a) चालक एक दूसरे को आकर्षित करेगे (b) चालको में प्रतिध्वनि होगी (c) चालक एक दूसरे को प्रतिकर्षित करेगे (d) दोनो चालको के बीच वोल्टता बढ़ेगी 40 / 50 40. विद्युत (परिपथ) कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं? (a) दो (b) तीन (c) चार (d) एक 41 / 50 41. 12 Ω के एक प्रतिरोध में 1.0 A की स्थिर विद्युत धारा प्रवाहित होती है। इस प्रतिरोध से एक मिनट में प्रवाहित होने वाले आवेश की मात्रा है। (a) 1 C (b) 60 C (c) 12 C (d) 30 C 42 / 50 42. 0.9A की धारा दो मिनट के लिए विद्युत बल्ब के एक फिलामेंट द्वारा प्राप्त होती है। सर्किट के माध्यम से बहने वाला आवेश है- (a) 1.08 C (b) 10.8 C (c) 108 C (d) 1.8 C 43 / 50 43. एक विद्युत गैजेट द्वारा 10 मिनट में 0.6A की धारा खींची जाती है। परिपथ के माध्यम से प्रवाहित होने वाले विद्युत आवेश की मात्रा ज्ञात कीजिए। (a) 6 C (b) 36 C (c) 360 C (d) 60 C 44 / 50 44. किसी इलेक्ट्रिक हीटर द्वारा स्त्रोत से 4A की विद्युत धारा प्राप्त करने पर उसके सिरों के मध्य विभवांतर 60 V होता है। यदि विभवांतर बढ़कर 127.5 V हो जाता है, तब हीटर द्वारा प्राप्त विद्युत धारा कितनी होगी? (a) 24 A (b) 10 A (c) 8.5 A (d) 12 A 45 / 50 45. दो बिन्दुओं के बीच 4 C का आवेश ले जाने में किया गया कार्य _________ है। उनके बीच विभवान्तर 18 V है। (a) 7.2 J (b) 4.5 J (c) 72 J (d) 24 J 46 / 50 46. 14V के विभवांतर वाले दो बिदुओं के बीच 5 C के आवेश को स्थानांतरित करने में किया गया कार्य कितना है? (a) 48 J (b) 14 J (c) 70 J (d) 44 J 47 / 50 47. विद्युत बल्ब के एक फिलामेंट द्वारा 9 मिनट में 0.75A की धारा ली जाती है। धारा के माध्यम से प्रवाहित होने वाले विद्युत आवेश की मात्रा ज्ञात कीजिए- (a) 225 C (b) 270 C (c) 240 C (d) 405 C 48 / 50 48. _________ परिपथ में, विद्युत् प्रवाहित होने का केवल एक मार्ग होता है। (a) समानांतर (b) चालक (c) श्रेणी (d) पूर्ण 49 / 50 49. 10 Ω के प्रतिरोध में 0.54 A की धारा प्रवाहित हो रही है। इस प्रतिरोध में से एक मिनट में प्रवाहित होने वाले आवेश की मात्रा होगी: (a) 30 C (b) 20 C (c) 0.5 C (d) 5 C 50 / 50 50. विद्युत परिपथ में बैटरी का उपयोग क्यों किया जाता है? (a) धारा उत्पन्न करने हेतु (b) इलेक्ट्रॉन उत्पादन हेतु (c) विभवांतर उत्पन्न करने हेतु (d) विभवांतर मापन हेतु Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test