Physics Quiz For Railway Exam Part-6 | RRB NTPC | Group D | RRB JE

0
1225
Share this Post On:
5

Physics Quiz For Railway Exam Part-6

1 / 50

1. ओम के नियम के अनुसार, ........ एक स्थिरांक है।

2 / 50

2. तीन प्रतिरोधक 5Ω, 6Ω, 4Ω एक श्रेणी में जोड़े जाते हैं। कुल प्रतिरोध ----------- होगा।

3 / 50

3. किसी पदार्थ की प्रतिरोधकता के मान से इसकी चालकता निर्धारित होती है। निम्न प्रतिरोधकता वाली धातुएँ __________|

4 / 50

4. विद्युत ऊर्जा की वाणिज्यिक इकाई ................ है-

5 / 50

5. तांबा की प्रतिरोधकता है।

6 / 50

6. किसी प्रतिरोधक के माध्यम से प्रवाहित होने वाली धारा, इसके .............. के व्युत्क्रमानुपाती होती है।

7 / 50

7. ओम का नियम ________ और _________ के बीच संबंध का वर्णन करता है।

8 / 50

8. विद्युत चालक की प्रतिरोधकता इस पर निर्भर करती है:-

9 / 50

9. 100 W के एक इलेक्ट्रिक बल्ब का प्रयोग, प्रति दिन 8 घंटों के लिए किया जाता है। एक दिन में बल्ब द्वारा प्रयुक्त की जाने वाली ऊर्जा ......... यूनिट है-

10 / 50

10. इनमें से क्या एक विद्युतरोधी नहीं है?

11 / 50

11. एक घर में, एक महीने के दौरान 150 यूनिट की ऊर्जा का प्रयोग किया गया है। जूल में इस ऊर्जा की मात्रा क्या होगी?

12 / 50

12. प्रतिरोधकता के व्युत्क्रम को कहते हैं।

13 / 50

13. दो बल्बों में से एक, दूसरे की तुलना में अधिक चमकता है। कौन से बल्ब का प्रतिरोध उच्च है?

14 / 50

14. 12Ω प्रतिरोध वाली तार को दोगुना कर दिया जाता है। तार के नये प्रतिरोध की गणना कीजिए।

15 / 50

15. प्रतिरोधकता की SI इकाई हैं।

16 / 50

16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुचालक के प्रतिरोध को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करेगा?

17 / 50

17. ........ की SI इकाई ओम है?

18 / 50

18. श्रृंखला में जुड़ी तीन 20-Ω कॉइल्स का कुल प्रतिरोध कितना होगा?

19 / 50

19. विभवांतर (V) और विद्युत धारा (I) के बीच संबंध की खोज किसने की थी?

20 / 50

20. तार का प्रतिरोध ___________ के व्युत्क्रम अनुपात में होता है।

21 / 50

21. निम्नलिखित में से कौन से पदार्थ में उच्चतम प्रतिरोधकता है?

22 / 50

22. यदि कॉइल का प्रतिरोध 750 ओम है तो 220V स्रोत से इलेक्ट्रिक हीटर कॉइल में कितनी धारा प्रवाहित होगी?

23 / 50

23. 11Ω प्रतिरोध वाली तार को इस पर त्रिज्या दोगुना कर दिया जाता है। तार के नये प्रतिरोध की गणना कीजिए।

24 / 50

24. यदि प्रतिरोध को आधा कर दिया जाये, तो धारा __________

25 / 50

25. विद्युत प्रतिरोधकता की SI इकाई ........ है।

26 / 50

26. यदि दो प्रतिरोधकों में समान विभवान्तर मौजूद है, तो वे:

27 / 50

27. एक विद्युत बल्ब 220V जनरेटर से जुड़ा है। इसके माध्यम से उत्पन्न धारा 0.50A है। बल्ब कितने पॉवर का है?

28 / 50

28. किसी पिंड के माध्यम से कितनी विद्युत धारा प्रवाहित होगी यदि यह किसी 12 वोल्ट वाली बैटरी के टर्मिनल 1,00,000 Ω प्रतिरोध पर छूती है?

29 / 50

29. 240 V वोल्टेज और 0.6A धारा वाले एक विद्युत बल्ब की पावर ................. होगी

30 / 50

30. एक इलेक्ट्रिक लैंप, जिसका प्रतिरोध 40 ohm है, और 8 ohm के सुचालक को 12V की बैटरी के साथ श्रृंखला में जोड़ा गया। परिपथ का कुल प्रतिरोध कितना है?

31 / 50

31. यदि प्रतिरोध बढ़ता है तो विद्युत-धारा __________|

32 / 50

32. एक घर में एक महीने में 200 इकाई ऊर्जा की खपत होती है। जूल में यह ऊर्जा कितनी है?

33 / 50

33. निम्नलिखित में से कौन सा घटक, एक चालक के प्रतिरोध को प्रभावित नहीं करता है?

34 / 50

34. 9 Ω प्रतिरोध वाली तार को दोगुना कर दिया जाता है। तार के नए प्रतिरोध की गणना कीजिए।

35 / 50

35. यदि 10Ω, 8Ω और 7Ω के तीन प्रतिरोध श्रेणी क्रम में जुड़े हुए हैं, तो परिपथ में प्रभावी प्रतिरोध ____________ होगा।

36 / 50

36. कौन सा नियम एक चालक (कंडक्टर) में संभावित अंतर वर्तमान प्रवाह के बीच संबंधों को बताता है?

37 / 50

37. यदि इलेक्ट्रिक हीटर के टर्मिनलों के बीच विभवांतर 60V होता है, जब यह स्रोत से 4A की धारा प्राप्त करता है। यदि विभवांतर बढ़कर 150V हो जाता है, तो हीटर द्वारा प्राप्त की जाने वाली धारा कितनी होगी?

38 / 50

38. यदि एक परिपथ के माध्यम से विभवांतर और धारा दोगुनी हो जाती है, तो परिपथ का प्रतिरोधः

39 / 50

39. एक कंडक्टर का प्रतिरोध सीधे आनुपातिक है:

40 / 50

40. 1250 W के एक इलेक्ट्रिक आयरन को प्रति दिन 3h तक प्रयोग किया जाता है। एक दिन में उस इलेक्ट्रिक आयरन द्वारा प्रयुक्त ऊर्जा की मात्रा .......... यूनिट होगी।

41 / 50

41. किसी व्यक्ति के पास पाँच प्रतिरोध हैं, जिनमें से प्रत्येक का मान (1/5)Ω है। उन्हें जोड़कर प्राप्त किए गए अधिकतम प्रतिरोध का मान ज्ञात कीजिए।

42 / 50

42. जब तार की लंबाई दोगुनी की जाती है तो ऐमीटर की रीडिंग _________ कम हो जाती है।

43 / 50

43. एक विशिष्ट घर की एक माह में ऊर्जा खपत 9 × 10⁸ J है। इकाईयों में इसकी ऊर्जा कितनी होगी?

44 / 50

44. पदार्थ के प्रतिरोध को प्रभावित करने वाले कारकः
(a) तापमान
(b) पदार्थ की प्रकृति
(c) सुचालक की लंबाई
(d) अनुप्रस्थ परिच्छेद का क्षेत्रफल

45 / 50

45. एक सर्किट का परिणामी प्रतिरोध क्या होगा, जिसमें प्रत्येक श्रृंखला में 25Ω के तीन प्रतिरोधक होंगे?

46 / 50

46. ऊष्मा के जूल नियम के अनुसार, सर्किट में उत्पन्न ऊष्मा कुछ कारकों पर निर्भर होती है। इसमें निम्न में से किसे आरोपित किया जा सकता है?

47 / 50

47. विद्युत चालकता के आधार पर, निम्नलिखित विकल्पों में से विषम को चुनें।

48 / 50

48. इलेक्ट्रिक सर्किट में धारा नियंत्रक का प्रयोग प्रायः __________ को परिवर्तित करने के लिए किया जाता है।

49 / 50

49. निम्न में से कौन-सा नियम किसी धात्विक तार में से प्रवाहित होने वाली धारा और इसके सिरों में विभवांतर के बीच संबंध बताता है?

50 / 50

50. एक सुचालक में से 2A की विद्युत का प्रवाह होता है जिसके दोनों अंत 4V की गतिज ऊर्जा पर है। सुचालक की प्रतिरोधकता होगी-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here