Physics Quiz For Railway Exam Part-5 | RRB NTPC | Group D | RRB JE

0
848
Share this Post On:
8

Physics Quiz For Railway Exam Part-5

1 / 50

1. निम्न में से कौन विद्युत धारा के ताप प्रभाव पर आधारित होता है?

2 / 50

2. जर्मेनियम, आर्सेनिक, सेलेनियम और ब्रोमीन के परमाणुओं में _______________ कक्षाएं होती हैं।

3 / 50

3. सूर्य की ऊर्जा का स्रोत है:

4 / 50

4. किसी दिए गए विद्युत परिपथ में धारा को बनाए रखने के लिए सेल को इसमें संग्रहीत ................. ऊर्जा खर्च करनी होती है।

5 / 50

5. ___________ विद्युत धारा के तापीय प्रभाव के व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर आधारित नहीं है।

6 / 50

6. 100 W का एक विद्युत बल्ब प्रत्येक दिन 8 घंटे के लिए उपयोग किया जाता है। बल्ब द्वारा 5 दिन में उपयोग की गई ऊर्जा ____________ इकाई होगी।

7 / 50

7. प्रकाश बल्ब का फिलामेट बनाने के लिए ................ धातु का उपयोग किया जाता है-

8 / 50

8. निम्नलिखित में से कौन विद्युत ऊर्जा के यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तन का उदाहरण है?

9 / 50

9. ................. अर्द्धचालक (सेमीकंडक्टर) है।

10 / 50

10. टंगस्टन का उपयोग विद्युत बल्ब में क्यों किया जाता है?

11 / 50

11. 120W के एक विद्युत लैंप का प्रतिदिन 8 घंटे उपयोग किया जाता है। लैंप द्वारा एक दिन में प्रयुक्त की गई ऊर्जा की यूनिट्स की गणना करें।

12 / 50

12. विद्युत बल्ब का सूत्र (फिलामेंट) आमतौर पर टंगस्टन का क्यों होता है?

13 / 50

13. 750 W की एक विद्युतीय वॉशिंग मशीन का उपयोग 4 घंटे प्रतिदिन के लिए किया जाता है। एक दिन में मशीन द्वारा उपभोग की गई ऊर्जा होगी ___________ ।

14 / 50

14. 6V प्रतिरोध वाले एक स्त्रोत में 0.5 A की धारा प्रवाहित होती है। स्त्रोत द्वारा प्रतिरोध को आपूर्ति की गई पाँवर ___________ होगी।

15 / 50

15. प्रतिदिन 10h के लिए 200W का एक इलेक्ट्रिक बल्ब उपयोग किया जाता है। बल्ब द्वारा एक दिन में ____________ यूनिट ऊर्जा प्रयुक्त की जायेगी।

16 / 50

16. 100W का एक इलेक्ट्रिक बल्ब प्रतिदिन 8 घंटे तक उपयोग किया जाता है। बल्ब द्वारा एक सप्ताह में .................. यूनिट ऊर्जा की खपत होगी।

17 / 50

17. इलेक्ट्रिक मोटर एक उपकरण है जो विद्युत ऊर्जा को ____________ में परिवर्तित करता है।

18 / 50

18. यदि एक आयरन जिस पर 1,000 W अंकित है, को प्रतिदिन 3 घंटे चलाया जाता है, तो उसके द्वारा 30 दिनों में उपभुक्त कुल ऊर्जा kWh में होगी-

19 / 50

19. किसने विद्युत चुम्बकत्व और प्रकाश के संयोजन द्वारा यह प्रदर्शित किया कि प्रकाश एक विद्युतचुम्बकीय तरंग है?

20 / 50

20. परमाणु संलयन प्रतिक्रियाएं स्वचालित रूप से होती हैं।

21 / 50

21. विद्युत मोटर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?

22 / 50

22. विद्युत बल्ब के एक फिलामेंट में 10 मिनट में 0.75A की विद्युत धारा प्रवाहित है। धारा के माध्यम से प्रवाहित होने वाले विद्युत आवेश की मात्रा ज्ञात करें।

23 / 50

23. 200 W का एक इलेक्ट्रिक बल्ब प्रति दिन 5 घंटे के लिए उपयोग किया जाता है। बल्ब द्वारा एक सप्ताह में उपभोग की गयी ऊर्जा की गणना करें।

24 / 50

24. पश्चिम की ओर से देखे जाने पर पूर्व से पश्चिम की ओर बहने वाली धारा के साथ एक क्षैतिज विद्युत रेखा के नीचे किसी बिंदु पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा क्या होगी?

25 / 50

25. यदि एक फ्यूज का मान 8A है, तबः

26 / 50

26. निम्न में से किस वैज्ञानिक ने यह दिखाया कि द्रव्य को ऊर्जा में और ऊर्जा को द्रव्य में स्थानांतरित किया जा सकता है?

27 / 50

27. घरों, उद्योगों इत्यादि में उपयोग की गई विद्युत ऊर्जा को सामान्यतया व्यक्त किया जाता है ................|

28 / 50

28. 300 W के एक इलेक्ट्रिक पंखे का प्रतिदिन 8 घंटों तक उपयोग किया जाता है। एक दिन में उस पंखे द्वारा प्रयुक्त ऊर्जा की मात्रा __________ यूनिट होगी।

29 / 50

29. एक दुकान एक माह में 250 यूनिट ऊर्जा का उपयोग करती है। कितनी ऊर्जा का उपयोग जूल में किया गया?

30 / 50

30. निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण, विद्युत प्रवाह के तापन प्रभाव पर आधारित नहीं है?

31 / 50

31. सूर्य में सौर ऊर्जा के उत्पादन के समय निम्न में से कौन सी अभिक्रिया संपन्न होती है?

32 / 50

32. धातु चालकों के संबंध में निम्न में से कौन-सा विकल्प सही है?

33 / 50

33. एक चुंबक के आस-पास की जगह के लिए शब्द क्या है जहाँ इसके प्रभाव का पता लगाया जा सकता है?

34 / 50

34. जनित्र के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

35 / 50

35. एक विद्युत उपकरण एक सेकंड में 1000 जूल ऊर्जा की खपत करता है। यदि यह एक घंटा चलता है तो इसके द्वारा खपत की गई बिजली की मात्रा क्या होगी?

36 / 50

36. उद्योगों और वाणिज्य प्रतिष्ठानों में उपयोग की जाने वाली ऊर्जा को आमतौर पर ____________ में दर्शाया जाता है।

37 / 50

37. .................... की खोज बाद में हुई थी और इसे ईका-सिलिकॉन से बदल दिया गया था।

38 / 50

38. ईका-सिलिकॉन जाना जाता है-

39 / 50

39. कॉइल की गति की दिशा चुंबकीय क्षेत्र के सापेक्ष ____________ होने पर प्रेरित धारा सबसे अधिक होती है।

40 / 50

40. उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित एक तरल समतल प्लेट संग्राहक (कलेक्टर) आमतौर पर ............. दिशा के सामने एक निश्चित स्थिति में झुका हुआ होता है।

41 / 50

41. 60 W का एक विद्युत बल्ब प्रतिदिन 6h इस्तेमाल होता है। बल्ब द्वारा एक दिन में प्रयुक्त 'इकाई' (यूनिट) ऊर्जा की गणना करें।

42 / 50

42. एक बैटरी किसी बल्ब को प्रकाशित करती है। इस प्रक्रिया में रूपांतरण किस प्रकार का होता है?

43 / 50

43. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत के तापीय प्रभाव के व्यवहारिक अनुप्रयोगों पर आधारित नहीं है?

44 / 50

44. .............. धातु का उपयोग इलेक्ट्रिक बल्ब के फिलामेंट बनाने के लिए किया जाता है।

45 / 50

45. प्रतिदिन 8 घंटे के लिए 750 W इलेक्ट्रिक इस्तरी का उपयोग किया जाता है। तो इस्तरी द्वारा एक दिन में खपत ऊर्जा है-

46 / 50

46. इलेक्ट्रिक बल्ब के फिलामेंट्स के लिए विशेष रूप से प्रयोग होने वाली धातु का नाम क्या है?

47 / 50

47. ____________ सामान्यतः विद्युत-तापन उपकरणों में प्रयोग किया जाता है।

48 / 50

48. यदि 50W का बल्व 1000 J की ऊर्जा का उपभोग करता है, तो बल्ब द्वारा लिया गया समय है?

49 / 50

49. विद्युत धारा को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?

50 / 50

50. निम्नलिखित में से किस बल की प्रकृति विद्युत चुम्बकीय नहीं है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here