QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-46 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 1166 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 4 Physics Quiz For Railway Exam Part-46 1 / 30 1. अंतरिक्ष में दो बिंदुओं की पृथकता की दूरी को कहते हैं- (a) आयतन (b) लंबाई (c) चौड़ाई (d) क्षेत्रफल 2 / 30 2. फ्लक्स घनता और चुम्बकीय क्षेत्र की क्षमता का अनुपात किसी माध्यम में होता है, उसका- (a) चुम्बक की घनता (b) ग्रहणशीलता (c) संबंधित व्यापकता (d) पारगम्यता 3 / 30 3. ध्वनि तरंगें हैं- (a) लम्बवत (b) तिर्यक (c) आंशिक लम्बवत, आंशिक तिर्यक (d) कभी-कभी लम्बवत, कभी-कभी तिर्यक 4 / 30 4. एक प्रकाशवर्ष इससे सर्वाधिक समीप है- (a) 10⁸ मीटर (b) 10¹² मीटर (c) 10¹⁶ मीटर (d) 10²⁰ मीटर 5 / 30 5. आपेक्षिक आर्द्रता को मापने के लिए निम्नलिखित किस उपकरण का उपयोग किया जाता है? (a) बैरोमीटर (b) हाइड्रोमीटर (c) हाइग्रोमीटर (d) मैनोमीटर 6 / 30 6. 1 किलोग्राम राशि का वजन होता है? (a) 1 न्यूटन (b) 10 न्यूटन (c) 9.8 न्यूटन (d) 9 न्यूटन 7 / 30 7. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही हो- (a) त्वरण के साथ ऊपर (b) त्वरण के साथ नीचे (c) समान गति के साथ ऊपर (d) समान गति के साथ नीचे 8 / 30 8. एक स्वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्बक सदा ठहरता है (स्थिर होता है) वह दिशा है- (a) पूर्व-उत्तर (b) उत्तर-पश्चिम (c) उत्तर-दक्षिण (d) दक्षिण-पश्चिम 9 / 30 9. पृथ्वी सूर्य से प्रचुरतम मात्रा में ऊर्जा निम्न रूप में प्राप्त करती है- (a) दृश्य प्रकाश (b) अवरक्त तथा ताप ऊर्जा (c) X-किरण (d) गामा किरण 10 / 30 10. रेटिना के बीच में एक वृताकार स्थान होता है, जिसे कहते हैं- (a) लाल बिंदु (b) अंध बिंदु (c) पीत बिंदु (d) इनमें से कोई नहीं 11 / 30 11. जब पानी जमता है, तो घनत्व- (a) घट जाता है (b) बढ़ जाता है (c) अपरिवर्तित रहता है (d) पहले घटता है फिर बढ़ता है 12 / 30 12. एक वस्तु को कहाँ रखा जाए ताकि उसकी एक मूल तथा आभासी स्थिति उन्नतोदर लेंस द्वारा समान आकार में पाई जा सके? (a) लेंस और उनके फोकस के बीच (b) फोकस पर (c) फोकस की दुगनी लंबाई पर (d) अनन्तता पर 13 / 30 13. "किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जबतक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो|" यह है- (a) न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम (b) न्यूटन का गति विषयक द्वितीय नियम (c) न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम (d) गैलीलियो का गति विषयक नियम 14 / 30 14. स्थिर तापमान पर कंडक्टर में वहनशील तरंग दोनों छोरों के बीच के महत्वपूर्ण अंतर के अनुपात में है, इसको कहा जाता है- (a) जूल का नियम (b) ओम का नियम (c) लेंज का नियम (d) फैराडे का नियम 15 / 30 15. X-किरणों पार नहीं कर सकती- (a) लकड़ी के (b) मानव अस्थि के (c) मांस के (d) त्वचा के 16 / 30 16. विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव की खोज किस वैज्ञानिक ने की? (a) ऑर्स्टेड (b) फैराडे (c) ऐम्पियर (d) फ्लेमिंग 17 / 30 17. ध्वनि की चाल है- (a) 920 मील प्रति घंटा (b) 760 मील प्रति घंटा (c) 680 मील प्रति घंटा (d) इनमें से कोई नहीं 18 / 30 18. निम्नलिखित में से किस रंग की सर्वाधिक तरंगदैर्ध्य होती है? (a) लाल (b) बैंगनी (c) पीला (d) हरा 19 / 30 19. जब हम रबड़ के गद्दे वाली सीट पर बैठते हैं अथवा जब गद्दे पर लेटते हैं तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है| ऐसे पदार्थ में पाया जाता है - (a) गतिज ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा (c) संचित ऊर्जा (d) विखंडित ऊर्जा 20 / 30 20. एसी प्रणाली, जिसमें लंबाई के लिए मीटर का, राशि के लिए किलोग्राम का, समय के लिए सेकण्ड का, ताप के लिए केल्विन का, विद्युत तरंग के लिए एम्पियर का, प्रकाश घनत्व के लिए केंडेला का तथा पदार्थ की मात्रा के लिए मोल का उपयोग होता है, को क्या कहा जाता है ? (a) MKS प्रणाली (b) FPS प्रणाली (c) COS प्रणाली (d) SI प्रणाली 21 / 30 21. लुढ़कती हुई गेंद कुछ दूर लुढ़कने के बाद स्वयं क्यों रुक जाती है? (a) घर्षण बल के कारण (b) गुरुत्वाकर्षण के कारण (c) जड़त्व के कारण (d) इनमें से कोई नहीं 22 / 30 22. एस. आई. इकाई में 'लेंस की शक्ति' की इकाई क्या है? (a) वॉट (b) डायोप्टर (c) ऑप्टर (d) मीटर 23 / 30 23. निकट दृष्टि दोष (Myopia) का सुधार किया जा सकता है- (a) कन्वेक्सो-कंकेव लेंस द्वारा (b) कन्वेक्सो-कंवेक्स लेंस द्वारा (c) कंवेक्स लेंस द्वारा (d) कंकेव लेंस द्वारा 24 / 30 24. यदि लोलक की लंबाई चार-गुनी की जाये, तो लोलक झूलने का समय होगा- (a) आधा (b) दोगुना (c) एक चौथाई (d) चार गुना 25 / 30 25. कैमरे में किस प्रकार का लेंस प्रयोग किया जाता है? (a) उत्तल (b) अवतल (c) वर्तुलाकार (d) समान मोटाई का 26 / 30 26. अवतल लेंस का उपयोग आँख के निम्नलिखित दोष के निवारण के लिए होता है- (a) दूर-दृष्टि (b) अबिन्दुकता (c) निकटदृष्टि (d) इनमें से कोई नहीं 27 / 30 27. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी की जाती है, तो उसकी गतिज ऊर्जा - (a) दुगुनी हो जाती है (b) चौगुनी बढ़ जाती है (c) समान रहती है (d) तीन गुनी बढ़ जाती है 28 / 30 28. विद्युत मात्रा की इकाई है- (a) एम्पियर (b) ओम (c) बोल्ट (d) कूलाम्ब 29 / 30 29. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की/का- (a) समान गति होती है (b) समान वेग होता है (c) समान त्वरण होता है (d) समान बल होता है 30 / 30 30. किसी पिंड का गुणधर्म, जो विश्व में अपनी स्थिति के स्वतंत्र है- (a) घनत्व (b) भार (c) आयतन (d) संहति Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin