QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-45 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 675 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 16 Physics Quiz For Railway Exam Part-45 1 / 50 1. सामान्यतया 'कुंजी'(Key) का प्रयोग दो पुर्जों के बीच किस गति को रोकने के लिए किया जाता है? (a) अक्षीय (b) पश्चाग्र (c) घूर्णन (d) इनमें से कोई नहीं 2 / 50 2. यदि किसी कमरे में रेफ्रिजरेटर खुला छोड़ दें तो- (a) कमरा धीरे-धीरे गर्म हो जाएगा (b) ठंडा होगा (c) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा (d) इनमें से कोई नहीं 3 / 50 3. स्वर (संगीतमय ध्वनि) व शोर के बीच अन्तर होता है- (a) तीव्रता में (b) पिच में (c) तरंगदैर्ध्य में (d) इनमें से कोई नहीं 4 / 50 4. किसी गैस का आयतन स्थिर ताप पर 20% कम करने के लिए उसका दाब कितने प्रतिशत बढ़ाना होगा? (a) 20% (b) 25% (c) 30% (d) 40% 5 / 50 5. ट्रांसफॉर्मर कार्य करता है- (a) A. C. पर (b) D. C. पर (c) A. C. एवं D. C. दोनों पर (d) कोई सत्य नहीं है 6 / 50 6. रोशनी के लिए प्रयुक्त साधारण ट्यूब लाइट में होता है- (a) फ्लोरोसेंट पदार्थ व अक्रिय गैस (b) एक फिलामेन्ट, परावर्ती पदार्थ व पारा वाष्प (c) फ्लोरोसेंट पदार्थ व पारा वाष्प (d) दो फिलामेन्ट, फ्लोरोसेंट पदार्थ व पारा वाष्प 7 / 50 7. पारे को जब एक बर्तन में रखा जाता है, तो निम्नांकित मेनेस्किस होता है- (a) अवतल (b) उत्तल (c) सीधा (d) इनमें से कोई नहीं। 8 / 50 8. आवर्धक लेन्स के रूप में क्या प्रयोग होता है? (a) समतल दर्पण (b) अवतल दर्पण (c) अभिसारी लेंस (d) अपसारी लेंस 9 / 50 9. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का संप्रेषण क्या कहलाता है? (a) चालन (b) संवहन (c) विकिरण (d) प्रकीर्णन (e) इनमें से कोई नहीं 10 / 50 10. दो प्रतिरोधक जब श्रेणीक्रम में संयोजित किए जाते है, तो 50 ओम मान का प्रतिरोध प्रदान करते हैं| जब उन्हें समांतर क्रम में जोड़ते हैं तो 8 ओम मान का प्रतिरोध प्रदान करते हैं| इन प्रतिरोधकों के मूल्य क्या है? (a) 21 ओम तथा 29 ओम (b) 10 ओम तथा 40 ओम (c) 20 ओम तथा 30 ओम (d) 15 ओम तथा 35 ओम 11 / 50 11. रासायनिक ऊर्जा का विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तन होता है- (a) डायनेमो में (b) इलेक्ट्रिक हीटर में (c) बैटरी में (d) परमाण्विक बम में 12 / 50 12. एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना में चंद्रतल पर अधिक ऊंची छलांग लगा सकता है, क्योंकि- (a) वह चंद्रमा पर भारहीन होता है (b) चंद्रमा पर कोई वातावरण नहीं है (c) चंद्रतल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है (d) चंद्रमा पृथ्वी से छोटा है 13 / 50 13. विद्युत् बल्ब का फिलामेन्ट बना होता है- (a) लोहे का (b) टंगस्टन का (c) ग्रेफाइट का (d) नाइक्रोम का 14 / 50 14. यदि प्रकाश के स्रोत से दूरी आधी कर दी जाए, तो तीव्रता- (a) आधी हो जाएगी (b) अपरिवर्तित रहेगी (c) दोगुनी हो जाएगी (d) चौगुनी हो जाएगी 15 / 50 15. वर्षा की बूंदें गोलाकार होती हैं- (a) सतही तनाव के कारण (b) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण (c) गोल पृथ्वी के गुरुत्व के कारण (d) वर्षा-जल को श्यानता के कारण 16 / 50 16. ध्वनि तीव्रता की डेसिबल में वह अधिकतम सीमा जिससे ऊपर व्यक्ति सुन नहीं सकता- (a) 50 (b) 70 (c) 85 (d) 95 17 / 50 17. सूर्य में होने वाली ताप-नाभिकीय अभिक्रियाओं के लिए मूल ईंधन है- (a) हीलियम (b) कार्बन (c) ऑक्सीजन (d) हाइड्रोजन 18 / 50 18. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है? (a) गति का नियम - सर आइज़क न्यूटन (b) सापेक्षता का सिद्धांत - अल्बर्ट आइंस्टीन (c) अपवर्तन के नियम - स्नेल (d) गैस नियम - राबर्ट हुक (e) इनमें से कोई नहीं 19 / 50 19. लकड़ी की आयु ज्ञात करने में सहायक है- (a) कार्बन-14 (b) यूरेनियम (c) कोबाल्ट (d) पोलोनियम 20 / 50 20. परम ताप का वह शुरुआती बिंदु कौन-सा है जहाँ सभी आण्विक गति बंद होती हैं? (a) परम शून्य (b) मानक तापमान (c) शून्य बिन्दु (d) इनमें से कोई नहीं 21 / 50 21. एक संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में अभिदृश्यक एवं नेत्रिका की आवर्धन क्षमताएँ क्रमश: m₁एवं m₂ हैं| सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता है- (a) m₁ x m₂ (b) m₁ + m₂ (c) m₁ / m₂ (d) m₂ / m₁ 22 / 50 22. एक फ्यूज तार का उपयोग ______________के लिए होता है| (a) हानि पहुंचाए बिना उच्च विद्युत धारा को प्रवाहित करना (b) अत्यधिक धाराप्रवाह के समय विद्युत परिपथ को तोड़ने (c) किसी व्यक्ति को विद्युत झटकों से बचाने (d) इनमें से कोई नहीं 23 / 50 23. नाभिकीय संलयन को ताप-नाभिकीय अभिक्रिया भी क्यों कहते हैं? (a) संलयन नाभिकीय ऊर्जा को ताप में बदल देता है (b) संलयन के लिए अत्यधिक उच्च तापमान की स्थितियों की आवश्यकता होती है (c) संलयन से काफी ऊष्मा पैदा होती है (d) संलयन अभिक्रिया धूप में होती है (e) इनमें से कोई नहीं 24 / 50 24. किसी द्रव्य को उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? (a) वाष्पीकरण (b) संघनन (c) हिमीकरण (d) इनमें से कोई नहीं 25 / 50 25. पानी पर तैरती वस्तु का आभासी भार है- (a) वस्तु के वास्तविक भार के तुल्य (b) शून्य (c) वस्तु के भार तथा द्रव के भार के अंतर के तुल्य (d) वस्तु का भार एवं उस पर कार्यरत ऊपरी प्रणोद के योग के तुल्य 26 / 50 26. एक पिंड स्थिर अवस्था से समान त्वरण से चलना प्रारंभ करता है| यदि पिण्ड प्रथम 4 सेकण्ड में S₁ दूरी तय करता है, तो अगले 4 सेकण्ड में तय की गई दूरी S₂ होगी- (a) S₂ = 3S₁ (b) S₂ = S₁ (c) S₂ = 4S₁ (d) S₂ = 2S₁ 27 / 50 27. पानी में ध्वनि की चाल, वायु में ध्वनि की चाल से चार गुना है| जब 'n' आवृत्ति 'λ' एवं तरंगदैर्ध्य की एक ध्वनि तरंग वायु से पानी में प्रवेश करती है, तो उसकी आवृत्ति एवं तरंगदैर्ध्य क्रमशः हो जाएँगे- (a) 4n और λ (b) n और 4λ (c) 2n और λ (d) इनमें से कोई नहीं 28 / 50 28. आर्क वेल्डिंग में आवश्यक dc वोल्टता है- (a) 6 से 9 v (b) 50 से 60 v (c) 200 से 250 v (d) 90 से 100 v 29 / 50 29. विद्युत् (इलेक्ट्रिक) तार बनाने के लिए ताँबे का प्रयोग क्यों किया जाता है? (a) यह आसानी से पिघलता नहीं है (b) यह अधिक टिकाऊ है (c) इसमें इलेक्ट्रॉन आसानी से उपलब्ध होते हैं (d) इसकी तापीय चालकता उत्तम है 30 / 50 30. 'शुष्क बर्फ' किसे कहा जाता है? (a) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड (b) ऑक्सीजन (c) हाइड्रोजन (d) क्लोरीन 31 / 50 31. किसी गैस की निश्चित द्रव्यमान का 273° परम ताप पर आयतन 25 मिली है| यदि दाब स्थिर रखा जाए, तो 546° परम ताप पर उसी गैस के द्रव्यमान का आयतन होगा- (a) 100 मिली. (b) 50 मिली. (c) 75 मिली. (d) 200 मिली. 32 / 50 32. निम्नलिखित में से कौन मैग्नीफाइंग ग्लास की भाँति प्रयुक्त होता है? (a) समतल दर्पण (b) अवतल दर्पण (c) अभिसारी लेंस (d) अपसारी लेन्स 33 / 50 33. एक व्यक्ति एक दीवार को धक्का देता है, पर विस्थापित करने में असफल रहता है, तो वह करता है- (a) कोई भी कार्य नहीं (b) ऋणात्मक कार्य (c) धनात्मक, परन्तु अधिकतम कार्य नहीं (d) अधिकतम कार्य 34 / 50 34. ध्वनि का सर्वाधिक वेग होता है- (a) वायु में (b) जल में (c) स्टील में (d) निर्वात में 35 / 50 35. लाल रंग के प्रकाश में जब हरा रंग के कपड़ा को ले जाया जाएगा, तो कपड़ा का रंग कैसा प्रतीत होगा? (a) हरा (b) काला (c) पीला (d) नीला (e) लाल 36 / 50 36. एक व्यक्ति अपनी आँख से 60 सेंमी. से कम दूरी पर रखी वस्तु को स्पष्ट नहीं देख पाता है| इस दोष के निवारण के लिए उसे कितनी क्षमता के लेंस का प्रयोग करना होगा? (a) 3/2 D (b) 5/3 D (c) 7/3 D (d) इनमें से कोई नहीं 37 / 50 37. चुंबकीय कम्पास की सुई किस ओर इंगित करती है? (a) चुंबकीय उत्तर (b) चुंबकीय दक्षिण (c) चुंबकीय उत्तर व चुंबकीय दक्षिण (d) इनमें से कोई नहीं 38 / 50 38. ग्रीष्मकालीन में हमें सफेद वस्त्र धारण करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि (a) वे भद्र दिखते हैं (b) उन्हें दूर से भी देखा जा सकता है (c) सफेद वस्त्र ताप का कम अवशोषण करते हैं (d) यह एक परंपरा है 39 / 50 39. जब बंदूक से गोली दागी जाती है, तो पीछे की ओर धक्का लगता है, क्योंकि- (a) बंदूक चलाने वाले व्यक्ति का भार कम है (b) गोली दागने वाले व्यक्ति की अपेक्षा बंदूक भारी है (c) गोली बहुत तीव्र वेग से बाहर निकलती है (d) प्रत्येक क्रिया के बराबर तथा विपरीत प्रतिक्रिया होती है 40 / 50 40. प्रकाश के लिए निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा गलत है? (a) वह ध्वनि की गति से अधिक तीव्रता से चलता है (b) वह निर्वात में से गुजर सकता है (c) वह निर्वात में से नहीं गुजर सकता है (d) इनमें से कोई नहीं 41 / 50 41. दो 5 μF के संधारित्र समांतर क्रम में जोड़े गए फिर इनके साथ एक 10 μF का संधारित्र श्रृंखला में जोड़ा गया, परिणामस्वरूप संधारिता होगी- (a) 20 μF (b) 10 μF (c) 5 μF (d) 15 μF 42 / 50 42. कुंडली में प्रेरित विद्युत चुंबकीय क्षेत्र किससे समानुपातिक है? (a) कुंडली के जरीए चुम्बकीय गोलक (b) कुंडली के जरिए चुम्बकीय गोलक की परिवर्तन दर (c) कुंडली का क्षेत्रफल (d) कुंडली गोलक और कुंडली के क्षेत्रफल का गुणनफल 43 / 50 43. लाल रंग, नीले रंग से किस बात में भिन्न होता है? (a) आवृत्ति (b) आयाम (c) तरंगदैर्ध्य (d) उपरोक्त सभी में 44 / 50 44. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि (a) क्वथन अधिक ताप पर होने लगता है (b) क्वथन कम ताप पर होता है (c) दाब स्थिर रहता है (d) कोई पदार्थ बाहर नहीं निकल पाता है 45 / 50 45. 'जूल प्रति सेकण्ड' किसकी इकाई है? (a) कार्य (b) शक्ति (c) ऊर्जा (d) इनमें से कोई नहीं 46 / 50 46. 1 ग्राम और 4 ग्राम द्रव्यमान की दो वस्तुएँ एक ही गतिज ऊर्जा से गति कर रही है | उनके रेखीय स्वरूप के परिणाम का अनुपात होगा- (a) 4 : 1 (b) √2 : 1 (c) 1 : 2 (d) 1 : 16 47 / 50 47. निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं है? (a) बल एवं दाब (b) कार्य एवं ऊर्जा (c) आवेग एवं संवेग (d) भार एवं बल 48 / 50 48. किस तापमान पर फारेनहाइट और सेल्सियस के पैमाने समान रहते हैं? (a) -40° (b) 180° (c) 273° (d) 0° (e) इनमें से कोई नहीं 49 / 50 49. कोई साइकिल सवार किसी मोड़ पर घूमता है, तो वह- (a) बाहर की ओर झुकता है (b) आगे की और झुकता है (c) भीतर की ओर झुकता है (d) बिल्कुल नहीं झुकता है 50 / 50 50. 3000Å तरंगदैर्ध्य की प्रकाश तरंग की आवृत्ति होगी- (a) 1 × 10¹⁵ (b) 1 × 10¹⁴ (c) 4 × 10¹⁴ (d) 1 × 10¹⁶ Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test