QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-44 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 1005 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For Railway Exam Part-44 1 / 50 1. सोलर कुकर में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है? (a) अवतल (b) उत्तल (c) बेलनाकार (d) समतल 2 / 50 2. पृथ्वी की सतह पर किसी पिण्ड का भार 29.4 न्यूटन है| उसका द्रव्यमान कितना है? (a) 2 किग्रा. (b) 3 किग्रा. (c) 4 किग्रा. (d) 29.4 किग्रा. 3 / 50 3. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं? (a) एस्ट्रोमीटर (b) क्रेस्कोग्राफ (c) एक्टिओमीटर (d) बैरोमीटर 4 / 50 4. प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है, उसकी (a) वेग द्वारा (b) आयाम द्वारा (c) तरंग दैर्ध्य (d) आवृत्ति द्वारा 5 / 50 5. एक विद्युत् सर्किट में एक फ्यूज तार का उपयोग किया जाता है- (a) संचारण में विद्युत् ऊर्जा के खर्च को कम करने के लिए (b) वोल्टेज के स्तर को स्थित रखने के लिए (c) सर्किट में प्रवाहित होने वाले अधिक विद्युत् को रोकने के लिए (d) विद्युत् तार को अधिक गर्म होने से बचाने के लिए 6 / 50 6. 'मैनोमीटर' यंत्र का उपयोग इनमें से किसे नापने में होता है- (a) गैसों का दाब (b) ध्वनि का वेग (c) वायुमंडलीय नमी (d) द्रवों का घनत्व 7 / 50 7. जो वस्तु प्रकाश के सभी रंगों का अवशोषण कर लेती है, उसका रंग होगा- (a) नीला (b) भूरा (c) सफेद (d) काला 8 / 50 8. 'सेक्सटेन्ट यंत्र से क्या मापा जाता है ? (a) वायु-आर्द्रता (b) गोलीय वस्तुओं की वक्रता (c) दो वस्तुओं के बीच की कोणीय दूरी (d) समतल सतह पर क्षेत्रफल 9 / 50 9. मायोपिक नेत्र किस लेंस के प्रयोग से ठीक की जा सकती है? (a) उत्तल लेंस (b) अवतल लेंस (c) अवतलोंत्तल लेंस (d) इनमें से कोई नहीं 10 / 50 10. एक इलेक्ट्रॉनिक घड़ी में घड़ी के लोलक का प्रतिनिधित्व करने वाला तंत्र है- (a) ट्रांजिस्टर (b) क्रिस्टल ऑसिलेटर (c) बैलेंस व्हील (d) डायोड 11 / 50 11. न्यूटन के दूसरे नियम से प्राप्त होता है- (a) बल की परिभाषा (b) बल का परिमाण (c) बल की प्रकृति (d) उपरोक्त सभी 12 / 50 12. तड़ित की चमक गर्जन सुनाई देने से पहले देखने में आती है, क्योंकि- (a) तड़ित गर्जन से अधिक निकट होती है (b) प्रकाश निर्वात् के जरिये गुजर सकता है (c) प्रकाश की गति ध्वनि की गति से अधिक होती है (d) ध्वनि की गति प्रकाश की गति से अधिक होती है 13 / 50 13. मायोपिक आँख किसके प्रयोग द्वारा ठीक की जा सकती है? (a) उत्तल लेंस (b) अवतल लेंस (c) अवतल दर्पण (d) समतल दर्पण 14 / 50 14. नीचे दिए चार माध्यमों में से उस माध्यम को पहचानिए, जिससे होकर ध्वनि तीव्रतम गति से यात्रा करती है? (a) लकड़ी (b) ईट (c) जल (d) वायु 15 / 50 15. घरों में लगे बिजली के मीटर, विद्युत के व्यय को रिकॉर्ड करते हैं- (a) वोल्ट में (b) ऐम्पियर में (c) kwh यूनिटों में (d) ओम में 16 / 50 16. कोई साइकिल सवार किसी मोड़ पर घूमता है, तो वह- (a) बाहर की ओर झुकता है (b) भीतर की ओर झुकता है (c) किसी ओर नहीं झुकता (d) इनमें से कोई नहीं 17 / 50 17. सूर्य की असीमित ऊर्जा का स्रोत है (a) नाभिकीय विखंडन (b) नाभिकीय संलयन (c) पेट्रोल गैस (d) रासायनिक अभिक्रिया 18 / 50 18. टेलीफोन लाइन से होकर कौन-सी ऊर्जा गमन करती है? (a) ध्वनि ऊर्जा (b) रेडियो ऊर्जा (c) मैकेनिकल ऊर्जा (d) इलेक्ट्रिकल ऊर्जा 19 / 50 19. निम्न माध्यम में ध्वनि का वेग सर्वाधिक है- (a) निर्वात (b) गैसें (c) द्रव (d) ठोस धातु 20 / 50 20. 3 ओम व 6 ओम के दो प्रतिरोध समांतर क्रम में जुड़े हुए हैं| उनका समतुल्य प्रतिरोध कितना होगा? (a) 9 ओम (b) 2 ओम (c) 1/2 ओम (d) 1/9 ओम 21 / 50 21. आर. डी. एक्स. (R. D. X.) है- (a) दाब मापने का एक यंत्र (b) एक जीन (c) उर्वरक बनाने में प्रयुक्त होने वाला (d) एक विस्फोटक 22 / 50 22. 2.2 kW व 220 V वाले हीटर का प्रतिरोध कितना है? (a) 220 ओम (b) 22 ओम (c) 484 ओम (d) 20 ओम 23 / 50 23. परम दाब है (a) गेज दाब+1 बार (b) गेज दाब +2 बार (c) गेज दाब -1 बार (d) इनमें से कोई नहीं 24 / 50 24. किसी पिंड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का प्रतिरोध करती है? (a) गतिहीन (b) जड़त्व (c) कुल भार (d) अक्रियता 25 / 50 25. कांच का अपवर्तनांक होता है- (a) 1.33 (b) 1.61 (c) 1.83 (d) 2.43 26 / 50 26. विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरित करने वाले उपकरण को कहते हैं- (a) वोल्टमीटर (b) विद्युत मोटर (c) गैल्वेनोमीटर (d) विद्युत जनरेटर 27 / 50 27. प्रेशर कुकर में सब्जियाँ जल्दी पकाई जा सकती है, क्योंकि- (a) सब्जियों को पानी की अपेक्षा भाप शीघ्र उबाल सकती है (b) दाब बढ़ जाने से क्वथनांक बढ़ जाता है (c) उच्च दाब क्वथनांक को कम करता है (d) इनमें से कोई नहीं 28 / 50 28. वैसलिन लेपित सुई क्षैतिज स्थिति में जल पृष्ठ पर धीरे-धीरे से डुबोई जाती है वह तैरती हुई प्रतीत होती है| यह घटना __________का उदाहरण है| (a) कोशिका क्रिया (b) पृष्ठीय तनाव (c) आर्किमिडिज सिद्धांत (d) इनमें से कोई नहीं 29 / 50 29. निम्नलिखित में से किसमें रेक्टिफायर का प्रयोग किया जाता है- (a) उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में बदलने के लिये (b) निम्न वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में बदलने के लिये (c) DC को AC में बदलने के लिये (d) AC को DC में बदलने के लिये 30 / 50 30. किस तापमान पर जल का घनत्व अधिकतम होता है? (a) 0°C (b) 4°C (c) -4°C (d) 4°F 31 / 50 31. 'मृग-तृष्णा' बनने का कारण है- (a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन (b) विसर्जन (c) परावर्तन (d) अपवर्तन 32 / 50 32. तापमान को कितना कम कर देने से सभी गैसें शून्य आयतन घेरेंगी? (a) 273°C (b) 27.3°C (c) -273°C (d) 0°C 33 / 50 33. दूरदर्शी का उपयोग है- (a) दूर की वस्तुओं को देखने में (b) सूक्ष्म गणनाओं में (c) छोटी वस्तुओं को देखने में (d) समय के मापन में 34 / 50 34. सोलर सेल, बदलता है- (a) प्रकाश ऊर्जा को ऊष्मीय ऊर्जा में (b) सौर ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में (c) सौर ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में (d) सौर ऊर्जा को यन्त्रिक ऊर्जा में 35 / 50 35. एक ग्राम वाले पदार्थ का तापमान 1°C बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को क्या कहते हैं? (a) विशिष्ट ऊष्मा (b) ऊर्जा (c) गुप्त ऊष्मा (d) इनमें से कोई नहीं 36 / 50 36. समुद्र में जल का रंग नीला दिखता है, निम्न के कारण- (a) समुद्री जल की अशुद्धियों द्वारा नीले प्रकाश का अपवर्तन (b) समुद्री जल द्वारा नीले आसमान का परावर्तन (c) नीले रंग को छोड़कर शेष रंगों को समुद्री जल के अणु अवशोषित कर लेते है (d) जल के अणुओं द्वारा नीले प्रकाश का प्रकीर्णन 37 / 50 37. इंद्रधनुष कितने रंग दिखाता है? (a) 7 (b) 10 (c) 12 (d) 5 38 / 50 38. ध्वनि तरंग किस दर से यात्रा करती है ? (a) 1.1 मील/सेकण्ड (b) 550 यार्ड/सेकण्ड (c) 1100 फीट/सेकण्ड (d) 1100 मील/सेकण्ड 39 / 50 39. सूर्य से उत्सर्जित प्रकाश-किरणों को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है ? (a) 1 सेकण्ड (b) 8 सेकण्ड (c) 10 सेकण्ड (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 40 / 50 40. मुक्त रूप से निलम्बित चुम्बकीय सुई किस दिशा में टिकती है? (a) उत्तर-पश्चिम दिशा (b) उत्तर-दक्षिण दिशा (c) उत्तर-पूर्व दिशा (d) दक्षिण-पश्चिम दिशा 41 / 50 41. स्वंय कणों के वास्तविक संचलन के बिना पदार्थ द्वारा ऊष्मा स्थानांतरण क्या कहलाता है? (a) चालकता (b) संवहन (c) विकिरण (d) इनमें से कोई नहीं 42 / 50 42. एक कार की गति 10 सेकंड में 20 किमी./घंटा से 50 किमी./घंटा तक बदलती है, तो इसका त्वरण कितना है? (a) 30 मी./से² (b) 3 मी./से² (c) 18 मी./से² (d) 0.83 मी./से² 43 / 50 43. लालटेन में बत्ती का तेल किसके कारण ऊपर उठता है? (a) गुरुत्वीय बल (b) कोशिकत्व (c) दाब (d) तेल के श्यनता 44 / 50 44. जब आपतन कोण क्रांतिक कोण के बराबर होता है, तब अपवर्तन का कोण होता है- (a) 0° (b) 45° (c) 90° (d) 180° 45 / 50 45. किसी कागज की सीट पर स्याही के निशान के ऊपर आयताकार 12 सेमी. मोटे काँच के एक टुकड़े को रखा जाता है| स्याही का निशान कितना ऊपर उठा हुआ दिखाई देगा? (a) 3.0 सेमी. (b) 3.2 सेमी. (c) 3.8 सेमी. (d) 4.0 सेमी. 46 / 50 46. गतिज ऊर्जा को किस प्रकार व्यक्त किया जाता है? (a) mv² (b) mgh (c) ½ mv² (d) 2mgh 47 / 50 47. पानी के अंदर ध्वनि सुनने का यंत्र कहलाता है ? (a) ओडियोमीटर (b) ओडियोफोन (c) हाइड्रोमीटर (d) हाइड्रोफोन 48 / 50 48. प्रेशर कुकर भोजन के पकने के समय को कम कर देता है, क्योंकि- (a) कुकर के भीतर क्वथनांक बढ़ जाता है (b) कुकर के भीतर क्वथनांक घट जाता है (c) कुकर के भीतर ऊष्मा का वितरण समान रूप से हो जाता है (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 49 / 50 49. सामान्यतया 'कुंजी' का प्रयोग दो पूर्जों के बीच ___________गति को रोकने के लिए किया जाता है| (a) वृत्तीय (b) घूर्णन (c) कक्षीय (d) अक्षीय 50 / 50 50. एक सरल दूरदर्शी में कितने उत्तल लेंस होते हैं? (a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin