QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-42 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 540 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 3 Physics Quiz For Railway Exam Part-42 1 / 50 1. 'जूल' इकाई है- (a) ऊर्जा की (b) बल की (c) दबाव की (d) तापमान की 2 / 50 2. 'हाइग्रोमीटर' से क्या मापा जाता है ? (a) द्रव्य का आपेक्षिक घनत्व (b) दूध की शुद्धता (c) वायुमण्डल में व्याप्त आर्द्रता (d) समुद्र की गहराई 3 / 50 3. पानी की बूंदों के गोल होने का कारण है- (a) स्ट्रोक नियम (b) पृष्ठ तनाव (c) उत्प्लावन बल (d) श्यानता बल 4 / 50 4. एक कण को ऊपर की ओर 39.2 मी./से. गति से फेंका जाता है| ऊपरी दिशा में जाने वाली उसके समय की गणना कीजिये- (a) 3 सेकंड (b) 4 सेकंड (c) 3.75 सेकंड (d) 4.75 सेकंड 5 / 50 5. तीन रंग प्राथमिक रंग है, ये है- (a) नीला, पीला और लाल (b) नीला, हरा और लाल (c) पीला, हरा और लाल (d) नीला, पीला और हरा 6 / 50 6. ध्वनि तरंग के विषय में क्या गलत है- (a) ध्वनि का वेग 3 × 10⁸ मी./से. होता है (b) ध्वनि का वेग सबसे अधिक ठोस में होता है (c) ध्वनि तरंग निर्वात से होकर नहीं गुजर सकती (d) ध्वनि तरंग का वेग निर्वात में गैसों की अपेक्षा कम होता है 7 / 50 7. फिलामेंट बल्ब में मैग्नीशियम वाष्प कौन-सा रंग देती है? (a) हरा (b) नीला (c) लाल (d) उजला 8 / 50 8. जब एक गैस के पात्र में दबाव डाला जाता है, तो उसका द्रव्यमान निम्न होगा- (a) बढ़ जायेगा (b) घट जायेगा (c) बढ़ेगा और फिर घटेगा (d) स्थिर रहेगा 9 / 50 9. ध्वनि किसमें सबसे तेज यात्रा करती है? (a) निर्वात (b) इस्पात (c) जल (d) वायु 10 / 50 10. जल स्नान-टब में विलोडक को चलाने के लिए 100 वाट शक्ति की एक विद्युत मोटर प्रयुक्त की जाती है| यदि मोटर को सप्लाई की गई 50% ऊर्जा जल के विलोडन में प्रयुक्त होती है, तो एक मिनट में जल पर किया गया कार्य परिकलित कीजिए| (a) 2400 जूल (b) 3000 जूल (c) 2800 जूल (d) 3200 जूल 11 / 50 11. 25 सेमी. फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता कितनी होगी? (a) +4 D (b) -4 D (c) +0.04 D (d) -0.04 D 12 / 50 12. 10 सेमी. भुजा वाले एक लकड़ी के घन का द्रव्यमान 700 ग्राम है| यदि पानी में इस तरह तैरता है कि- (a) इसका आधा आयतन पानी के अंदर रहे (b) 3 सेमी. ऊँचाई जल सतह के ऊपर रहे (c) 7 सेमी. ऊँचाई जल सतह के ऊपर रहे (d) यह पानी की सतह से थोड़ा अंदर रहे 13 / 50 13. पतंग में डोरी क्यों बाँधा जाता है? (a) धागों में तनाव उत्पन्न करने के लिए (b) धागों में तनाव कम करने के लिए (c) पतंग को सीधा रखने के लिए (d) पतंग को अधिक ऊंचाई तक ले जाने के लिए 14 / 50 14. प्राथमिक रंग कौन-कौन-से हैं ? (a) नीला + हरा + लाल (b) पीला + मैजेंटा + नीला (c) सफेद + हरा + पीला (d) इनमें से कोई नहीं 15 / 50 15. निम्न में से कौन-सा विद्युत धारा का मात्रक है? (a) फैराड (b) कूलम्ब (c) एम्पियर (d) ओम 16 / 50 16. 'एक्यूपंचर' का क्या कार्य है? (a) ऊर्जा के द्वारा चिकित्सा (b) घरेलू दवा के द्वारा चिकित्सा (c) व्यायाम के द्वारा चिकित्सा (d) सूई के द्वारा चिकित्सा 17 / 50 17. जब तरंग माध्यम में से चलता है, तो- (a) ऊर्जा स्थिर गति पर स्थानांतरित होती है (b) उर्जा आवर्ती रूप में स्थानांतरित होती है (c) कण एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित होती है (d) इनमें से कोई नहीं 18 / 50 18. किसी पदार्थ का वह केंद्र जहाँ उसका संपूर्ण भार प्रभावी होता है, कहलाता है- (a) दोलन केंद्र (b) निलंबन केंद्र (c) द्रव्यमान केंद्र (d) गुरुत्व केंद्र 19 / 50 19. रासायनिक उर्जा यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है- (a) डायनेमो में (b) विद्युत मोटर में (c) विद्युत सेल में (d) ऑटोमोबाइल में 20 / 50 20. एक आवर्धक लेंस में होता है, एक सरल- (a) उत्तल लेंस (b) उत्तल दर्पण (c) अवतल लेंस (d) अवतल दर्पण 21 / 50 21. निकट दृष्टि दोष __________से सही की जा सकती है| (a) उत्तल लेंस (b) अवतल लेंस (c) उत्तल-अवतल लेंस (d) अवतल-उत्तल लेंस 22 / 50 22. ह्वीट स्टोन सेतु से क्या मापा जाता है? (a) धारा (b) विभवान्तर (c) प्रतिरोध (d) विभव 23 / 50 23. आवेशित कण चुंबकीय क्षेत्र से होकर अपनी दिशा के लंब में चलता है| तब- (a) कण की गति अपरिवर्तित रहती है (b) कण की दिशा अपरिवर्तित रहती है (c) त्वरण अपरिवर्तित रहता है (d) वेग अपरिवर्तित रहता है 24 / 50 24. अल्ट्रासोनिक आवृत्ति का मात्रक क्या है? (a) हर्ट्ज (b) मी./सेकंड (c) मैक (d) न्यूटन 25 / 50 25. मानव नेत्र की रेटिना में कोन अधिक कहाँ केंद्रित होते हैं? (a) अंध बिंदु पर (b) फोबिया पर (c) सिलिया-पिण्ड पर (d) रेटिना के सिरे पर 26 / 50 26. मोटर वाहन में पीछे का दृश्य दिखाने वाले दर्पण होते हैं- (a) द्वि-अवतल (b) उत्तल (c) समतल (d) अवतल 27 / 50 27. 10 ग्राम द्रव्यमान की एक गेंद 5 मीटर की ऊँचाई से गिरती है| जमीन से टकराकर वह वापस 4 मीटर की ऊँचाई तक पहुंचती है| जमीन पर लगने से गेंद की गतिज ऊर्जा में हानि ज्ञात कीजिए| (a) 0.088 जूल (b) 0.098 जूल (c) 1.04 जूल (d) 1.08 जूल 28 / 50 28. निकट दृष्टि वाला एक व्यक्ति 1 मीटर से ज्यादा दूर नहीं देख सकता । उसे किस फोकस दूरी का अवतल लेंस प्रयोग में लाना चाहिए? (a) 25 सेमी. (b) 50 सेमी. (c) 75 सेमी. (d) 100 सेमी. 29 / 50 29. बिंदु A से एक गेंद ऊपर की ओर फेंकी जाती है| वह उच्चतम बिंदु B तक जाकर वापस लौटती है, तो निम्न में कौन सत्य है? (a) A पर गतिज ऊर्जा = B पर गतिज ऊर्जा (b) A पर स्थितिज ऊर्जा = B पर स्थितिज ऊर्जा (c) B पर स्थितिज ऊर्जा = B पर गतिज ऊर्जा (d) B पर स्थितिज ऊर्जा = A पर गतिज ऊर्जा 30 / 50 30. फैराडे का नियम संबंधित है- (a) विद्युत अपघटन से (b) गैसों के दाब से (c) विद्युत विच्छेदन से (d) विद्युत प्रसार से 31 / 50 31. एकॉस्टिक के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है? (a) प्रदूषण (b) प्रकाश (c) ध्वनि (d) पवन 32 / 50 32. 15 Ω, 20 Ω तथा 30 Ω के प्रतिरोध समांतरबद्ध हैं, तो परिणामी समतुल्य प्रतिरोध की गणना करें। (a) 65 Ω (b) 60 Ω (c) 9/60 Ω (d) 60/9 Ω 33 / 50 33. निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छा विद्युतरोधक है- (a) ऊन (b) कपास धागा (c) एबोनाइट (d) काष्ठ 34 / 50 34. यदि एक सरल लोलक की लंबाई दुगुनी कर दी जाये, तो उसका आवर्तकाल- (a) बढ़ेगा (b) घटेगा (c) दुगुना होगा (d) आधा हो जायेगा 35 / 50 35. जब दो प्रतिरोधों को सीरिज में जोड़ा जाये, तो समतुल्य प्रतिरोध 90 Ω हो जाता है| यदि वही प्रतिरोध समानान्तर में जोड़ा जाये तो समतुल्य प्रतिरोध 20 Ω हो जाता है| दोनों प्रतिरोधों की गणना कीजिये| (a) 50 Ω, 40 Ω (b) 60 Ω, 30 Ω (c) 65 Ω, 25 Ω (d) 70 Ω, 20 Ω 36 / 50 36. स्वयं कणों के वास्तविक संचलन के बिना पदार्थ द्वारा ऊष्मा अंतरण की प्रक्रिया है- (a) चालन (b) संवहन (c) विकिरण (d) इनमें से कोई नहीं 37 / 50 37. इंद्रधनुष किसके कारण होता है? (a) परावर्तन (b) अपवर्तन (c) प्रकीर्णन (d) विक्षेपण 38 / 50 38. जल के बीकर में बर्फ पिघलता है, तो बीकर में जल का स्तर- (a) बढ़ेगा (b) घटेगा (c) वही रहेगा (d) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा 39 / 50 39. एस. आई. इकाई में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है? (a) मीटर (b) ऑप्टर (c) वॉट (d) डायोप्टर 40 / 50 40. तारों तथा सूर्य की ऊर्जा का स्रोत _______________है| (a) नाभिकीय विखंडन (b) नाभिकीय संलयन (c) विद्युत चुंबकीय प्रेरण (d) अपकर्षण बल 41 / 50 41. हीरे की चमक किसके कारण होती है? (a) उच्च अपवर्तनांक (b) दृढ़ संरचना (c) मुक्त इलेक्ट्रॉनों का नहीं होना (d) प्रबल सहसंयोजी आबंध 42 / 50 42. एक हॉर्स पावर (अश्व शक्ति) बराबर होता है- (a) 1000 वाट (b) 746 किलोवाट (c) 746 वाट (d) 500 वाट 43 / 50 43. एक ठोस का वायु में वजन 50 gf है और जब पानी में पूर्णत: निमज्जित होता है तो 44 gf है| ठोस का सापेक्ष घनत्व परिकलित कीजिए| (a) 1.14 (b) 1.50 (c) 8.33 (d) 7.60 44 / 50 44. 3000 c.c. ऑक्सीजन का 600 c.c. इथेन के साथ दहन किया जाता है| अप्रयुक्त ऑक्सीजन का आयतन परिकलित कीजिए| (a) 2400 c.c. (b) 1200 c.c. (c) 1500 c.c. (d) 600 c.c 45 / 50 45. एक अवतल लेंस बिम्ब का प्रतिबिंब बनाती है, जो होता है- (a) आभासी, उल्टा और ह्रासित (b) आभासी, उल्टा और परिवर्धित (c) आभासी, सीधा और परिवर्धित (d) आभासी, सीधा और ह्रासित 46 / 50 46. प्रतिध्वनि ध्वनि तरंगों के किस कारण उत्पन्न होती है? (a) अपवर्तन (b) अवशोषण (c) परावर्तन (d) विवर्तन 47 / 50 47. 1 न्यूटन वह बल है जो एक त्वरण उत्पन्न करता है- (a) 1 g द्रव्यमान के पिण्ड पर 1 ms⁻² का (b) 1 kg द्रव्यमान के पिण्ड पर 1 cm s⁻² का (c) 1 g द्रव्यमान के पिण्ड पर 1 cm s⁻² का (d) 1 kg द्रव्यमान के पिण्ड पर 1 ms⁻² का 48 / 50 48. पराबैगनी विकिरण के कारण ______________ कैंसर होता है| (a) पेशी (b) रक्त (c) त्वचा (d) फेफड़ा 49 / 50 49. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है? (a) अपकेंद्रीय बल (b) अभिकेंद्रीय बल (c) उपकेंद्रीय बल (d) बाह्य बल 50 / 50 50. 'आइरिस' का क्या काम होता है? (a) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना (b) आँख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना (c) प्रतिबिम्ब-लेंस को चित्र भेजना (d) इनमें से कोई नहीं Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test