QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-41 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 580 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Physics Quiz For Railway Exam Part-41 1 / 50 1. विज्ञान की वह शाखा, जिसके अंतर्गत निम्न ताप और उसके अनुप्रयोगों का अध्ययन किया जाता है, क्या कहलाती है? (a) क्रायोजेनिक्स (b) थर्मोडायनेमिक्स (c) थर्मोलॉजी (d) क्रोमोलॉजी 2 / 50 2. विद्युत् ऊर्जा को मापने के यंत्र को कहते हैं- (a) बैरोग्राफ (b) डायनेमो (c) कि. वा. धा. मीटर (d) वोल्टमीटर 3 / 50 3. दूध का घनत्व निम्न उपकरण के द्वारा मापा जाता है- (a) सेलिनोमीटर (b) कैलोरीमीटर (c) पायरोमीटर (d) लैक्टोमीटर 4 / 50 4. एक मनुष्य को 75 सेमी. की दूरी तक नहीं दिखाई पड़ने पर कौन-सा दृष्टि-दोष होगा ? (a) मायोपिया (b) हाइपरमायोपिया (c) अबिन्दुकता (d) इनमें से कोई नहीं 5 / 50 5. कणों के द्वारा हीट ट्रांसफर की क्रिया को कहते हैं- (a) कनवेक्शन (b) कनडक्शन (c) रेडियेशन (d) इनमें से कोई नहीं 6 / 50 6. फारेनहाइट पैमाने पर 98.6° तापमान सेल्सियस पैमाने पर ___________होगा। (a) 37° (b) 54.7° (c) 61° (d) 64° 7 / 50 7. श्वेत प्रकाश सात रंगों से मिलकर बना होता है, जिसमें किस रंग का तरंगदैर्ध्य सर्वाधिक होता है? (a) लाल (b) बैगनी (c) पीला (d) हरा 8 / 50 8. कौन-सा कोणीय वेग की सही इकाई है- (a) मी./मिनट (b) सेमी./से² (c) सेमी./से. (d) रेडियन/से. 9 / 50 9. फैराडे संख्या है (a) 32.77 × 10⁻⁸ कूलॉम (b) 58.4 कुलॉम (c) 9.65 × 10⁷ कूलॉम (d) 1/32.77 × 10⁻⁸ कूलॉम 10 / 50 10. वात्या भट्टी का प्रयोग होता है निम्नलिखित के लिए- (a) अपचयन (b) पॉलीमरीकरण (c) संघनन (d) ऑक्सीकरण 11 / 50 11. किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है? (a) बैंगनी (b) लाल (c) हरा (d) नीला 12 / 50 12. 27°C और 760 मिमी. दाब पर एक गैस का आयतन 200 घन सेमी. है। -3°C और 760 मिमी. दाब पर इस गैस का आयतन होगा- (a) 210 घन सेमी. (b) 240 घन सेमी. (c) 280 घन सेमी. (d) 180 घन सेमी. 13 / 50 13. एक खड़ी पहाड़ी के ऊपर से एक लड़का एक पत्थर गिराता है जो कि 8 सेकण्ड में भूमि तल पर पहुँचता है, तो उस पहाड़ी की ऊँचाई क्या है ? (a) 318.6 मीटर (b) 413.6 मीटर (c) 418.6 मीटर (d) 313.6 मीटर 14 / 50 14. रेडार किस प्रकार की तरंगों का उपयोग करता है? (a) ध्वनि तरंगें (b) विद्युत तरंगे (c) विद्युत चुम्बकीय तरंगें (d) इनमें से कोई नहीं 15 / 50 15. 'मृग-तृष्णा' बनने का कारण है- (a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन (b) विसर्जन (c) परावर्तन (d) अपवर्तन 16 / 50 16. एक पानी से भरी ग्लास के नीचे से जब कागज को खींचते हैं तो पानी में गति उत्पन्न नहीं होता है- (a) गति के तीसरे नियम के कारण (b) जड़त्व के कारण (c) घर्षण के कारण (d) इनमें से कोई नहीं 17 / 50 17. प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने नापा ? (a) कॉपरनिकस (b) न्यूटन (c) रोमर (d) गैलीलियो 18 / 50 18. यदि डीजल इंजन में ईंधन के रूप में पेट्रोल का प्रयोग किया जाता है, तो- (a) इंजन ज्यादा ईंधन का खपत करेगा (b) इससे कोई अन्तर नहीं होगा (c) इंजन किसी भी स्थिति में नहीं चलेगा (d) इंजन काफी खराब चलेगा और अत्यधिक धुआँ छोड़ेगा 19 / 50 19. बुढ़ापे में आँख से कम क्यों दिखता है? (a) आँख के लेंस की फोकस दूरी घट जाती है (b) आँख के लेंस की फोकस दूरी बढ़ जाती है (c) आँख की समंजन क्षमता कम हो जाती है (d) नेत्र गोलक सिकुड़ जाता है 20 / 50 20. आइंस्टीन द्वारा स्थापित बहुचर्चित सूत्र E = mc² में c किस भौतिक राशि का संकेत है? (a) प्रकाश का वेग (b) पिंड का वेग (c) पदार्थ का द्रव्यमान (d) सूर्य का द्रव्यमान 21 / 50 21. किस फारेनहाइट पर सेल्सियस मान समान होता है ? (a) 0°F (b) 40°F (c) 40°F (d) 36°F 22 / 50 22. मोटर चालक पीछे की वस्तु को देखता है- (a) समतल दर्पण से (b) उत्तल दर्पण से (c) बेलनाकार दर्पण से (d) इनमें से कोई नहीं 23 / 50 23. पहाड़ की ऊँचाई से वर्फ पिघलने के पिण्ड को क्या कहते हैं? (a) आइसबर्ग (b) ग्लेशियर (c) हिमपात (d) हिमांक 24 / 50 24. एक जहाज जब नदी से समुद्र में पहुँचता है, तब- (a) नीचे की ओर गिरता है (b) इनमें से कोई नहीं (c) वैसा ही स्तर बना रहता है (d) ऊपर की ओर उठता है 25 / 50 25. वाहन के टायरों को पर्याप्त मात्रा में फुलाया जाता है | निम्न के लिए- (a) तेज गति और ईंधन की बचत (b) चमक से बचने और घर्षण कम करने (c) वाहन को अधिक भार ढोने योग्य बनाने (d) सरलता से दौड़ने 26 / 50 26. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों पकता है ? (a) बढ़ा हुआ प्रेशर, उबलन बिन्दु (क्वथनांक) बढ़ा देता है (b) भाप व्यर्थ नहीं जाती (c) भाप खाना जल्दी पकाती है (d) पानी कम तापमान पर उबलता है 27 / 50 27. पृथ्वी के पृष्ठ से पलायन वेग का मान (किमी. प्रति सेकंड) में लगभग कितना है ? (a) 25 (b) 1 (c) 5 (d) 11 28 / 50 28. 'शुष्क बर्फ' (Dry Ice) किसे कहते हैं ? (a) कार्बन मोनोऑक्साइड (b) ठोस कार्बन डाईऑक्साइड (CO₂) (c) पारा (d) हरा कसीस 29 / 50 29. वे क्षेत्र जहाँ विस्फोटक पर्यावरण उत्पन्न होता है तथा स्थैतिक आवेश के कारण आग लग जाने का खतरा है, तो प्रत्येक के लिए अत्यावश्यक है कि वह- (a) इनमें से कोई भी वस्त्र पहने (b) रेशमी वस्त्र पहने (c) सिन्थेटिक वस्त्र जैसे नाइलोन पहने (d) सूती अथवा लिनेन वस्त्र पहने 30 / 50 30. ध्वनि के शोरगुल का मापन होता है- (a) डेसिबल में (b) पास्कल में (c) प्रकाश वर्ष में (d) खगोलीय इकाई में 31 / 50 31. 15 फीट प्रति सेकंड की गति..........मीटर/से. के बराबर होगी। (a) 45.45 (b) 49.2 (c) 4.95 (d) 1.57 32 / 50 32. दृष्टि का 'हाइपरमेट्रोपिया' (दूर दृष्टि दोष) किसके प्रयोग से ठीक किया जा सकता है- (a) अवतल लेंस (b) उत्तल-अवतल लेंस (c) समतल लेंस (d) उत्तल लेंस 33 / 50 33. स्पेक्ट्रम एक प्रकाशीय यंत्र है, जिसके द्वारा- (a) प्रकाश का विक्षेपण किया जाता है (b) प्रकाश का प्रकीर्णन किया जाता है (c) प्रकाश का अपवर्तन किया जाता है (d) प्रकाश का परावर्तन किया जाता है 34 / 50 34. ताप बढ़ने से आपेक्षिक आर्द्रता पर क्या प्रभाव पड़ेगा? (a) बढ़ जाएगी (b) घट जाएगी (c) अपरिवर्तित रहेगी (d) कभी बढ़ जाएगी कभी घट जाएगी 35 / 50 35. गर्मी के मौसम में पंखा आराम का अहसास दिलाता है, क्योंकि- (a) हवा की ताप संचालकता बढ़ती है (b) पंखा हवा को ठंडा करता है (c) पसीना तेजी से वाष्पित होता है (d) पंखा ठंडी हवा का वितरण करता है 36 / 50 36. बड़े-बड़े भवनों में बिन्दुकित चालक क्यों लगाये जाते हैं- (a) TV सेलुलर फोन आदि के लिए एन्टेना जैसी सेवा लेने के लिए (b) आवेशित बादलों को प्रतिकर्षण करने (हटाने) के लिए (c) आवेशित बादलों को उदासीन (न्यूट्रलाइज) करने के लिए (d) बादलों से आवेश हटाने तथा उसे जमीन तक गुजर जाने के लिए 37 / 50 37. किस प्रकार के विकिरण की वेधन क्षमता सर्वाधिक है? (a) 𝛼 (b) 𝛽 (c) 𝛾 (d) अवरक्त 38 / 50 38. घ्वनि की गति पर दाब का क्या प्रभाव होता है? (a) गति बढ़ जाती है (b) गति घट जाती है (c) अप्रभावित रहती है (d) कभी घटती है कभी बढ़ जाती है 39 / 50 39. विद्युत् मरकरी में रहता है- (a) कम दाब पर पारा (b) अधिक दाब पर पारा (c) नियॉन और पारा (d) इनमें से कोई नहीं 40 / 50 40. निम्नलिखित में से दर्पण बनाने में किसे उपयोग में लाया जाता है? (a) सिल्वर नाइट्रेट (b) सिल्वर ऑक्साइड (c) सिल्वर एसीटेट (d) सिल्वर अमलगम 41 / 50 41. ऊष्मा को विद्युत् ऊर्जा में रूपान्तरित करने के लिए प्रयोग किया जाता है- (a) हाइड्रोमीटर (b) तापयुग्म (c) वोल्टमीटर (d) प्रकाश वैद्युत् सेल 42 / 50 42. एक तारा जो नीला दिखायी देता है, वह- (a) चन्द्रमा से अधिक ठण्डा है (b) सूर्य से अधिक गर्म है (c) सूर्य जितना गर्म है (d) सूर्य की अपेक्षाकृत ठण्डा है 43 / 50 43. तापयुग्म का आधार सिद्धान्त है- (a) सीबेक प्रभाव (b) टॉमसन प्रभाव (c) पेल्टियर प्रभाव (d) जूल प्रभाव 44 / 50 44. वह बल जिसके द्वारा कोई पिण्ड पृथ्वी के केन्द्र की ओर आकर्षित होता है, कहलाता है- (a) गुरुत्वाकर्षण बल (b) द्रव्यमान (c) संवेग (d) वेगानुवर्ती बल 45 / 50 45. निम्नलिखित में से किसकी ध्वनि तारत्व (Pitch) अधिक होगा? (a) पुरुषों की ध्वनि (b) शेर का दहाड़ना (c) मच्छर की भिनभिनाहट (d) इनमें से कोई नहीं 46 / 50 46. पृथ्वी से चन्द्रमा पर जाकर वापस लौटने पर अंतरिक्ष यान के रॉकेट को किसके विरुद्ध कार्य करने के लिए अधिकतम ऊर्जा की आवश्यकता होगी? (a) चन्द्रमा पर उतरते समय चन्द्रमा का गुरुत्व (b) उड़ान शुरू करते समय पृथ्वी का गुरुत्व (c) उड़ान शुरू करते समय चन्द्रमा का गुरुत्व (d) वायुमण्डल में पुनः प्रवेश के समय पृथ्वी का गुरुत्व 47 / 50 47. विद्युत् धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किसके द्वारा किया गया ? (a) हेनरी द्वारा (b) ओस्टेंड द्वारा (c) फैराडे द्वारा (d) वोल्टा द्वारा 48 / 50 48. सामान्य व्यक्ति की सामर्थ्य होती है- (a) 0.05-10 अश्व शक्ति (b) 0.05-1.0 अश्व शक्ति (c) 1 अश्व शक्ति (d) इनमें से कोई नहीं 49 / 50 49. किसी मानव आँख के रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब कैसा होता है- (a) वास्तविक एवं सीधा (b) वास्तविक एवं उल्टा (c) काल्पनिक एवं सीधा (d) काल्पनिक एवं उल्टा 50 / 50 50. ऊपरी अंतरिक्ष में गए किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखाई देता है- (a) काला (b) सूर्य के विपरीत दिशा में देखने पर दिखाई देगा (c) नहीं दिखाई देगा (d) श्वेत दिखाई देगा Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test