QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-39 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 862 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 9 Physics Quiz For Railway Exam Part-39 1 / 50 1. गैस ज्वाला (Gas flame) का सर्वाधिक तप्त भाग क्या कहलाता है ? (a) दीप्त भाग (b) अंधभाग (c) नीला भाग (d) अदिश भाग 2 / 50 2. फारेनहाइट पैमाने का पाठ्यांक, सेल्सियस पैमाने के किस तापमान पर 5 गुना पाठ्यांक होगा? (a) 10°C (b) 25°C (c) 38°C (d) -40°C 3 / 50 3. बंद कमरे में चलते हुए रेफ्रीजरेटर का दरवाजा खुल जाता है, तो- (a) कमरा थोड़ा ठंडा होगा (b) कमरे का तापमान गिर जायेगा (c) कमरे का तापमान प्रभावित नहीं होगा (d) कमरा धीरे-धीरे गर्म हो जायेगा 4 / 50 4. बाहर से चार भिन्न प्रकार के पेण्ट से पेण्ट किये गये धातु के चार प्यालों में एक साथ गरम कॉफी डाली गयी। कुछ समय पश्चात्, किस पेण्ट वाले प्याली की कॉफी से ठंडी पायी जाएगी? (a) खुरदरा सफेद (b) चमकीला सफेद (c) खुरदरा काला (d) चमकीला काला 5 / 50 5. 20 न्यूटन का बल 4 किमी. के पिंड का कार्य करता है तो उसमें उत्पन्न त्वरण होगा- (a) 30 मी./से² (b) 5 मी./से² (c) 10 मी./से² (d) इनमें से कोई नहीं 6 / 50 6. किसी कक्षा से अलग उपग्रह का छोटा हिस्सा अलग होता है, तो- (a) सीधे पृथ्वी पर गिरेगा (b) सर्पिल गति से पहुँचेगा (c) अंतरिक्ष में घूमता रहेगा (d) पृथ्वी से दूर होगा 7 / 50 7. एक वस्तु 30 सेंमी. फोकस लम्बाई वाले पतले उत्तल लेंस के सामने रखी गई है तथा एक समतल दर्पण लेंस के पीछे 15सेंमी. की दूरी पर रखा गया है, यदि वस्तु की आखिरी प्रतिमा वस्तु के साथ एक साथ पड़ती है, तो लेंस से वस्तु की दूरी है- (a) 30 सेमी. (b) 25 सेमी. (c) 15 सेमी. (d) 45 सेमी. 8 / 50 8. प्रिज्म का कोण 60°है | प्रिज्म के पदार्थ का अपवर्तनांक रूट 2 है |एक किरण 45°के कोण पर अपवर्तित होती हैं| निर्गत किरण द्वारा बना कोण है- (a) 30° (b) 60° (c) 45° (d) 0° 9 / 50 9. यदि लोलक की लंबाई दूनी कर दी जाये, तो उसके आवर्तकाल पर क्या प्रभाव पड़ेगा? (a) यह भी दूना हो जायेगा (b) यह 1/4 हो जायेगा (c) यह √2 गुना हो जायेगा (d) यह परिवर्तित नहीं होगा 10 / 50 10. निम्न में कौन विद्युतरोधी नहीं है ? (a) लाख (b) सीसा (c) चारकोल (d) एबोनाइट 11 / 50 11. 4 ओम प्रतिरोध की 4 कुंडलियाँ श्रेणीक्रम में जुड़ी हुई हैं| उसका समतुल्य प्रतिरोध होगा- (a) 16 ओम (b) 8 ओम (c) 4 ओम (d) 32 ओम 12 / 50 12. चेन खींचने पर ट्रेन क्यों रूकती है ? (a) चेन खींचने से इंजन के ब्रेक खींचते हैं व ट्रेन रुकती है (b) चेन के खींचते ही निर्वात् खंडित होता है और हवा तेजी से अंदर बहने लगती है व ब्रेक लग जाते हैं (c) चेन खींचने से चालक को अलार्म संकेत मिलता है और वह ब्रेक लगा देता है (d) इंजन में स्वचालित ब्रेक लगे होते हैं 13 / 50 13. दंत चिकित्सक का दर्पण किस प्रकार का होता है ? (a) बेलनाकार दर्पण (b) समतल दर्पण (c) उत्तल दर्पण (d) अवतल दर्पण 14 / 50 14. वास्तविक रूप से एक्स-रे होते हैं- (a) धीमी गति के इलेक्ट्रॉन (b) तेज गति के इलेक्ट्रॉन (c) विद्युत् चुंबकीय तरंगें (d) धीमी गति के न्यूट्रॉन 15 / 50 15. निम्न में से किसमें ध्वनि का वेग अधिकतम होता हैं ? (a) हवा में (b) पानी में (c) इस्पात में (d) निर्वात् में 16 / 50 16. जल का अधिकतम घनत्व निम्न ताप पर होता है- (a) 0°C (b) -4°C (c) 4°C (d) 99.9°C 17 / 50 17. जल की छोटी बूंदों द्वारा प्रकाश के ___________से इन्द्रधनुष बनता है। (a) विसरण (b) प्रकीर्णन (c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन (d) विसरण एवं पूर्ण आंतरिक परावर्तन 18 / 50 18. 'ज्योति-तीव्रता' का मात्रक है- (a) न्यूटन (b) कैण्डेला (c) लक्स (d) नेपियर 19 / 50 19. जिसके नीचे पदार्थ ठण्डा नहीं हो सकता, वह न्यूनतम संभावित तापमान है- (a) -98.10°C (b) -100.00°C (c) -273.15°C (d) -459.40°C 20 / 50 20. रंगीन टी.वी. में प्राथमिक रंग कौन से हैं ? (a) हरा, पीला,बैगनी (b) बैगनी,लाल,नारंगी (c) नीला,हरा,लाल (d) नीला, हरा,बैगनी 21 / 50 21. रेखीय संवेग संरक्षण बराबर है- (a) न्यूटन के प्रथम नियम (b) न्यूटन के द्वितीय नियम (c) न्यूटन के तृतीय नियम (d) इनमें से कोई नहीं 22 / 50 22. जिसमें वस्तु की अपेक्षा प्रतिबिम्ब बड़ा दिखाई देता है, वह दर्पण है- (a) उत्तल दर्पण (b) अवतल दर्पण (c) समतल दर्पण (d) समलोत्तल दर्पण 23 / 50 23. कुछ सीमा तक वस्तुओं की सभी आकृतियाँ सपीडित की जा सकती हैं, यह विशेषता कहलाती है- (a) तीक्ष्णता (b) तन्यता (c) प्रत्यास्थाता (d) सघतता 24 / 50 24. किसी गतिशील पिंड का वेग आधा करने से उसकी गतिज ऊर्जा हो जाती है- (a) आधी (b) दोगुनी (c) चौगुनी (d) चौथाई 25 / 50 25. ताप को मापने की इकाई है- (a) सेल्सियस (b) कैलोरी (c) तापक्रम (d) इनमें से कोई नहीं 26 / 50 26. किस कारण से ब्रेड बनाते समय लोई (डफ) फूल जाती है ? (a) ब्रेड सेंकने की प्रक्रिया में ऊष्णा की क्रिया के कारण (b) लोई (डफ) के जल के कोशिका क्रिया के कारण (c) लोई के गुंथने में उपयोग किये गये जल के वाष्पीकरण के कारण (d) किण्वन प्रक्रिया के दौरान बने हुए कार्बन डाइऑक्साइड के मुक्त होने की क्रिया के कारण 27 / 50 27. 1.2 विशिष्ट घनत्व के द्रव में एक धातु के उस टुकड़े का भार क्या होगा जिसका भार हवा में 80 ग्राम और पानी में 70 ग्राम है ? (a) 60 ग्राम (b) 65 ग्राम (c) 62 ग्राम (d) 68 ग्राम 28 / 50 28. पानी में हवा के बुलबुले____________ के जैसा कार्य करेगा | (a) उत्तल लेंस (b) अवतल लेंस (c) उभयोत्तल लेंस (d) इनमें से कोई नहीं 29 / 50 29. एक कृष्णिका (Black body) उत्सर्जित करता है- (a) सभी तरंगदैर्ध्य का विकिरण (b) कोई विकिरण नहीं करता (c) केवल एक तरंगदैर्ध्य का विकिरण (d) त्वरित तरंगदैर्ध्य का विकिरण 30 / 50 30. पारा का निम्नतम हिमांक कितना है ? (a) -4°C (b) 0°C (c) - 39°C (d) -69°C 31 / 50 31. 5 ओम के तीन प्रतिरोध श्रेणीबद्ध होकर 1.5 वोल्ट के सेल से श्रेणी जुड़े हैं,परिपथ की धारा का मान है- (a) 3 ऐम्पियर (b) 0.5 ऐम्पियर (c) 0.1 ऐम्पियर (d) 1.5 ऐम्पियर 32 / 50 32. एक लोहे के हथौड़ा (Iron hammer) को धूप में रखा जाये, तो यह इसके लकड़ी के हत्था से अधिक गरम होगा, क्योंकि- (a) लोहा उच्च तापक्रम पर होता है (b) लोहा लकड़ी से काला होता है (c) लोहा अधिक ऊष्मा सोख लेता है (d) लोहा ऊष्मा का सुचालक होता है 33 / 50 33. दिये हुए द्रव के लिए, वाष्पीकरण की दर निम्न पर आधारित होती है- (a) द्रव के तापमान पर (b) वायु के तापमान पर (c) द्रव के पृष्ठीय क्षेत्रफल पर (d) इन सभी तत्वों पर 34 / 50 34. मानो कि प्रकाशित विद्युत् बल्ब के भीतर लगभग 2700°C तापक्रम होता है, फिर भी तंतु नहीं जलता, क्योंकि- (a) यह जिस धातु से बनता है, वह ज्वलन-प्रतिरोधी होता है । (b) ज्वलन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होती, क्योंकि बल्ब में शुद्ध नाइट्रोजन अथवा अक्रिय गैस होती है (c) बंद व्यवस्था में ज्वलन नहीं होता है (d) यह अत्यधिक पदार्थ से बना होता है 35 / 50 35. एक आदमी जो भट्टी के सामने खड़ा है, निम्न द्वारा अधिक-से-अधिक ऊष्मा प्राप्त करता है- (a) संवहन (b) चालक (c) विकिरण (d) चालक तथा संवहन 36 / 50 36. फ्यूज का तार बना होता है- (a) तांबा और लोहा का (b) तांबा और सीसा का (c) सीसा और टिन का (d) सीसा का 37 / 50 37. संघनन क्या है ? (a) ऊष्मा ऊर्जा को ठंडा ऊर्जा में परिवर्तन करना (b) वाष्प का द्रव में परिवर्तन (c) ठोस का परिवर्तन (d) गैस का द्रव में परिवर्तन 38 / 50 38. उष्मा गति का प्रथम नियम अवधारणा की पुष्टि करता है- (a) ऊर्जा संरक्षण (b) ताप संरक्षण (c) कार्य संरक्षण (d) इनमें से कोई नहीं 39 / 50 39. डी. सी. की अपेक्षा ए. सी. का क्या लाभ है ? (a) इसमें अधिक विद्युत् ऊर्जा समाहित होती है (b) यह वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से मुक्त होती है (c) इसकी उत्पादन लागत काफी कम होती है (d) न्यूनतम शक्ति क्षय के साथ इसका संचरण लंबी दूरी के लिए किया जा सकता है 40 / 50 40. 'ध्वनिक' (Acoustic) एक विज्ञान की शाखा है, जो निम्न से संबंधित है- (a) ध्वनि (b) अंतरिक्ष (c) प्रकाश (d) वनस्पतियाँ 41 / 50 41. कैमरा का कौन-सा भाग मानव नेत्र में रेटिना के अनुरूप होता है ? (a) लेंस (b) फिल्म (c) अपार्चर (d) शटर 42 / 50 42. किस कारणवश विद्युत्-बल्ब के फटने पर हल्का धमाका होता है ? (a) अंदर के गैसों के बीच रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण (b) अचानक संपीडित्र गैसों के बाहर निकलने के कारण (c) निर्वात् स्थानों को भरने के लिए वायु के तीव्रता से जाने के कारण (d) कोई अन्य कारण से 43 / 50 43. एक पत्थर ऊर्ध्वाधर फेंके जाने पर t सेकण्ड में 5 मीटर की दूरी तय करता है, जहाँ S = 80t - 16t² तो 2 सेकण्ड बाद वेग हैं- (a) 24 मी./से. (b) 32 मी./से. (c) 64 मी./से. (d) 16 मी./से. 44 / 50 44. एक विद्युत् लैम्प का फिलामेंट श्वेत तप्त हो जाता है, परन्तु फिलामेंट को थामे रखने वाली तार का अगला सिरा मात्र थोड़ा-सा गर्म होता है, क्योंकि- (a) इससे होकर थोड़ी सी धारा प्रवाहित होती है (b) इसका प्रतिरोध काफी कम होता है (c) इसका गलनांक काफी अधिक होता है (d) ये काले लोहे के बने होते हैं 45 / 50 45. यदि लेंस की क्षमता -2 D है, तो फोकस दूरी होगी- (a) +2 मी. (b) -2 मी. (c) +0.5 मी. (d) -0.5 मी. 46 / 50 46. 'निकट दृष्टि-दोष' को दूर करने के लिए किस लेंस का उपयोग किया जाता है ? (a) अवतल (b) उत्तल (c) अवतलोत्तल (d) बेलनाकार 47 / 50 47. किसी व्यक्ति का भार उस लिफ्ट में अधिक होगा, जो- (a) स्थिर वेग से ऊपर की ओर चलता है (b) स्थिर वेग से नीचे की ओर चलता है (c) ऊपर की ओर त्वरित होने वाला है (d) नीचे की ओर त्वरित होने वाला है 48 / 50 48. विद्युत्-उपकरणों को क्यों भू-संपीर्कित किया जाता है ? (a) किसी भी प्रकार की क्षति से बचाने के लिए (b) आघात के बचाव के लिए (c) खपत कम करने के लिए (d) लघुपथित होने से बचाने के लिए 49 / 50 49. एक व्यक्ति 75 सेंटीमीटर से कम दूरी पर स्थित किसी वस्तु को अपनी आँख से स्पष्ट नहीं देख सकता है,तो वह किस रोग से पीड़ित होगा ? (a) आबिंदुकता (b) निकट दृष्टि (c) दीर्घ दृष्टि (d) जरा दूरदर्शिता 50 / 50 50. दंत चिकित्सक का दर्पण कैसा होता है ? (a) बेलनाकार दर्पण (b) समतल दर्पण (c) उत्तल दर्पण (d) अवतल दर्पण Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test