QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-38 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 811 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 7 Physics Quiz For Railway Exam Part-38 1 / 50 1. निम्नलिखित में से किसी विद्युत-चुम्बकीय तरंग का तरंग-दैर्ध्य सबसे अधिक है? (a) 3.66 × 10³ मी० (b) 3.66 × 10² मी० (c) 1.74 × 10⁶ मी० (d) 2.4 × 10⁻² मी० 2 / 50 2. किसी चुंबक का ध्रुव सामर्थ्य (Pole Strength) 80 amp-m है| यदि इसे दो बराबर भागों में तोड़ दिया जाए, तो नया ध्रुव सामर्थ्य होगा- (a) 40 amp-m (b) 80 amp-m (c) 160 amp-m (d) इनमें से कोई नहीं 3 / 50 3. धरातल से 1 मीटर की ऊँचाई पर 20 किग्रा० के किसी पिंड को उठाए रखने में किया कार्य होगा- (a) शून्य (b) 20 जूल (c) 200 जूल (d) इनमें से कोई नहीं 4 / 50 4. प्रातःकाल काफी मात्रा में ओस बनने का कारण है- (a) साफ आसमान और तेज हवाएँ (b) बादल और तेज हवाएँ (c) साफ आसमान और शान्त मौसम (d) बादल और शांत हवाएँ 5 / 50 5. 1 फैमटो बराबर होता है- (a) 10⁻¹⁸ (b) 10⁻¹⁵ (c) 10⁻¹² (d) 10⁻⁶ 6 / 50 6. वर्षा की बूंदें निम्नलिखित में से किसके कारण गोल हो जाती है ? (a) पृष्ठ तनाव (b) श्यानता (c) गुरुत्व (d) वायुदाब 7 / 50 7. 'प्रत्येक क्रिया की समान व विपरीत प्रतिक्रिया होती है' यह न्यूटन का गति विषयक कौन-सा नियम है? (a) प्रथम (b) द्वितीय (c) तृतीय (d) यह गति का नियम नहीं है| 8 / 50 8. 'त्वरण' की इकाई है- (a) मी/से. (b) मी. × से. (c) मी./से² (d) मी./से⁻³ 9 / 50 9. एक आवेशित खोखले गोले के केंद्र पर से विद्युतीय विभव होगा- (a) शून्य (b) अनंत (c) 4π × 10⁻⁹ (d) इनमें से कोई नहीं 10 / 50 10. परमाणु की प्रभावी त्रिज्या होती है- (a) 10⁻⁶ मी० (b) 10⁻¹⁰ मी० (c) 10⁻⁴ मी० (d) 10⁻¹⁵ मी० 11 / 50 11. 'वाट' को प्रकट कर सकते हैं- (a) वोल्ट में (b) कैलोरी में (c) जूल प्रति सेकण्ड में (d) किग्रा/मीटर में 12 / 50 12. बॉयल के नियम का सूत्र हैं- (a) v ∝ 2/p (b) p ∝ 1/v² (c) v ∝ p/s (d) v ∝ 1/p 13 / 50 13. दृढ़ता गुणांक का मात्रक है- (a) न्यूटन/मीटर (b) न्यूटन/मीटर² (c) न्यूटन/मीटर³ (d) न्यूटन/मीटर⁴ 14 / 50 14. मनुष्य द्वारा अपना पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए समतल दर्पण की लम्बाई होनी चाहिए- (a) व्यक्ति की लम्बाई के बराबर (b) व्यक्ति की लम्बाई से कुछ अधिक (c) व्यक्ति की लम्बाई की लगभग आधी (d) व्यक्ति की लम्बाई की एक-चौथाई 15 / 50 15. प्रकाश की चाल किमी./घंटा में होगी- (a) 108 × 10⁹ किमी./घंटा (b) 1.08 × 10⁹ किमी./घंटा (c) 108 किमी./घंटा (d) इनमें से कोई नहीं 16 / 50 16. प्रक्षेप्य का पथ होता है- (a) कोई भी वक्र पथ (b) परवलय (c) वृत्त (d) सरल रेखा 17 / 50 17. विद्युत मोटर परिवर्तित करता है- (a) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में (b) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में (c) यांत्रिक ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में (d) इनमें से कोई नहीं 18 / 50 18. एक गेंद को क्षैतिज के किस कोण पर फेंके कि वह अधिकतम क्षैतिज दूरी तय करे- (a) 45° (b) 90° (c) 30° (d) 0° 19 / 50 19. अभिकेंद्र बल सदैव कार्य करता हैं- (a) केंद्र की ओर त्रिज्या के अनुदिश (b) केंद्र से दूर त्रिज्या के अनुदिश (c) परिमाण परिवर्ती किंतु दिशा अपरिवर्ती (d) इनमें से कोई नहीं 20 / 50 20. निम्नलिखित विद्युत-चुंबकीय तरंगों में से किसकी तरंगदैर्ध्य अधिकतम होती है? (a) X-किरणों की (b) 𝛾-किरणों की (c) पराबैंगनी किरणों की (d) अवरक्त किरणों की 21 / 50 21. निम्नलिखित में से किसके अन्दर धारा प्रवाहित होती है ? (a) पी. वी. सी. (b) रबर (c) काँच (d) ग्रेफाइट 22 / 50 22. पानी से भरे गिलास के नीचे रखे कागज को, बिना पानी छलकाए, तेजी से बाहर खींच लिया जाता है। यह प्रक्रिया कहलाती है- (a) ग्लास और कागज के बीच घर्षण की कमी (b) न्यूटन की गति का तीसरा नियम (c) जड़त्व (d) त्वरण 23 / 50 23. इलेक्ट्रॉन के आवेश का निर्धारण किसने किया? (a) चैडवीक (b) थॉमसन (c) न्यूटन (d) मिलीकन 24 / 50 24. 100 W तथा 500 W के बल्ब के प्रतिरोधों का अनुपात क्या होगा यदि वोल्टता समान हो? (a) 1 : 5 (b) 5 : 1 (c) 1 : 25 (d) 2.5 : 1 25 / 50 25. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ भारी मशीनों में स्नेहक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है? (a) बॉक्साइट (b) गंधक (c) फॉस्फोरस (d) ग्रेफाइट 26 / 50 26. सूर्योदय या सूर्यास्त के समय सूर्य लाल दिखाई पड़ता है, क्योंकि- (a) सूर्य उस समय सर्वाधिक गर्म होता है (b) अपवर्त्तन के प्रभाव के कारण (c) विवर्तन के प्रभाव के कारण (d) प्रकाश के फैलने के कारण 27 / 50 27. थर्मस फ्लास्क में रखा गर्म द्रव किस प्रक्रिया से सुरक्षित रहने के कारण गर्म बना रहता है? (a) चालन (b) संवहन (c) विकिरण (d) उपरोक्त तीनों 28 / 50 28. यदि प्रक्षेप्य के वेग को दोगुना कर दिया जाए तो उसका अधिकतम परास- (a) आधा हो जाएगा (b) चार गुना हो जाएगा (c) वही रहेगा (d) दोगुना हो जाएगा 29 / 50 29. 'किलोवाट-घंटा' किसकी इकाई है? (a) शक्ति (b) ऊर्जा (c) आवेग (d) बल 30 / 50 30. बल्ब का तंतु किस धातु का बना होता है? (a) क्रोमियम (b) चाँदी (c) टंगस्टन (d) निकेल 31 / 50 31. वायु में ध्वनि का वेग किससे स्वतंत्र होता है? (a) दाव (b) घनत्व (c) आर्द्रता (d) तापमान 32 / 50 32. ट्रांसफॉर्मर का प्रयोग होता है- (a) फ्यूज के रूप में (b) धारा को फिल्टर करने में (c) वोल्टेज परिवर्तित करने में (d) धारा को नियंत्रित करने में 33 / 50 33. सीमांत घर्षण निर्भर करता है- (a) तल की प्रकृति पर (b) तल की प्रकृति और अभिलंब प्रतिक्रिया पर (c) अभिलंब प्रतिक्रिया पर (d) तल के क्षेत्रफल पर 34 / 50 34. क्षैतिज वृत्त में नियत चाल से गतिशील वस्तु के लिए नियत है- (a) गतिज ऊर्जा (b) वेग और त्वरण दोनों (c) वेग (d) त्वरण 35 / 50 35. दूर दृष्टि दोष के निवारण के लिए किस लेंस का प्रयोग किया जाता है? (a) उत्तल लेंस (b) अवतल लेंस (c) बेलनाकार लेंस (d) इनमें से कोई नहीं 36 / 50 36. कोणीय वेग की विमा क्या होती है? (a) MLT⁻¹ (b) ML³T⁻¹ (c) M⁰L⁰T⁻¹ (d) इनमें से कोई नहीं 37 / 50 37. किसी विद्युत परिपथ में 24 वोल्ट की बैट्री लगी है तथा 60 Ω का प्रतिरोध लगा है| परिपथ में धारा का मान ज्ञात कीजिए- (a) 4 एम्पियर (b) 0.4 एम्पियर (c) 1.4 एम्पियर (d) इनमें से कोई नहीं 38 / 50 38. रेडियो ऐक्टिव आण्विक परिवर्तन में किस प्रकार की तरंगें/किरणें उत्पन्न नहीं होती हैं ? (a) अल्फा (b) बीटा (c) गामा (d) कास्मिक 39 / 50 39. 'फोकस' आँख में किसके द्वारा सामंजस्य स्थापित करता है? (a) रेटिना द्वारा (b) दृष्टि-पटल द्वारा (c) पुतली द्वारा (d) कोर्निया द्वारा 40 / 50 40. 𝛽-किरणों का वेग बराबर होता है- (a) प्रकाश के वेग के बराबर (b) प्रकाश के वेग का 3/4 (c) प्रकाश के वेग का 9/10 (d) इनमें से कोई नहीं 41 / 50 41. एक सुपरसोनिक वायुयान की गति होती है- (a) ध्वनि की चाल के बराबर (b) ध्वनि की चाल से कम (c) ध्वनि की चाल से अधिक (d) प्रकाश की चाल के बराबर 42 / 50 42. निम्नलिखित में से ऊष्मा का सबसे कम ऊष्मारोधी है- (a) एल्युमिनियम (b) हवा (c) काँच (d) पत्थर 43 / 50 43. 2D तथा 4D क्षमता वाले दो लेंसों के संयोग की तुल्य क्षमता ज्ञात कीजिए- (a) 6D (b) 2D (c) 4/3D (d) इनमें से कोई नहीं 44 / 50 44. 1 Wh = ? (a) 3.6 × 10³ J (b) 3.6 × 10⁶ J (c) 360 J (d) इनमें से कोई नहीं 45 / 50 45. लाउडस्पीकर में ऊर्जा परिवर्तन होता है- (a) ध्वनि से यांत्रिक और यांत्रिक से विद्युत् ऊर्जा में (b) विद्युत् से यांत्रिक और यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में (c) ध्वनि से विद्युत् और विद्युत् से ध्वनि ऊर्जा में (d) यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में 46 / 50 46. काँच की एक स्वच्छ प्लेट पर पानी की एक बूंद फैलकर एक परत बना लेती है, जबकि पारे की बूँद का गोल आकार यथावत् बना रहता है, क्योंकि- (a) पारा एक धातु है (b) पारे का घनत्व, जल के घनत्व से अधिक है (c) ग्लास के साथ पारे के आसंजन की अपेक्षा ससंजन बहुत अधिक है (d) ग्लास के साथ जल के आसंजन की अपेक्षा ससंजन बहुत अधिक है 47 / 50 47. प्लांक नियतांक h की विमा समान है- (a) कोणीय संवेग के (b) ऊर्जा के (c) संवेग के (d) आवृत्ति के 48 / 50 48. धातु की किसी मेज पर गर्म कॉफी से भरा कप रखा है। कप में से ऊष्मा का उत्सर्जन निम्नलिखित प्रक्रिया से होगा- (a) चालन एवं विकिरण (b) चालन एवं संवहन (c) संवहन और विकिरण (d) चालन, संवहन, विकिरण एवं वाष्पन 49 / 50 49. किसी चालक तार का प्रतिरोध तापमान के बढ़ने से ______________ है| (a) घटता (b) बढ़ता (c) अप्रभावित (d) इनमें से कोई नहीं 50 / 50 50. 'प्रकाश वर्ष' किसकी इकाई है? (a) चाल (b) ऊर्जा (c) दूरी (d) समय Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test