QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-37 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 481 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Physics Quiz For Railway Exam Part-37 1 / 50 1. उस विकिरण ऊर्जा का नाम बताइए जिसकी न्यूनतम ऊर्जा है - (a) गामा किरण (b) यू.वी.किरण (c) दृश्य प्रकाश (d) सूक्ष्म तरंग विकिरण 2 / 50 2. विद्युत आवेश का मात्रक क्या है ? (a) हेनरी (b) कूलॉम (c) ऐम्पियर (d) उपरोक्त सभी 3 / 50 3. अनेक उपकरणों में ताप के लिए नाइक्रोम तार का उपयोग किया जाता है, क्योंकि- (a) इसके तार आसानी से खींचे जा सकते हैं (b) इसका प्रतिरोध अधिक है (c) गर्म होकर लाल हो जाने पर इसका ऑक्सीकरण आसानी से नहीं होता (d) b और c दोनों सही है 4 / 50 4. विद्युत परिपथ में फ्यूज कहाँ लगाया जाता है? (a) विद्युत्मय तार में (b) उदासीन तार में (c) भू-तार में (d) कहीं भी लगाएँ कोई अंतर नहीं पड़ता 5 / 50 5. दीर्घदृष्टि संपीड़ित व्यक्ति की विशिष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है - (a) 20 सेंटीमीटर (b) 24 सेंटीमीटर (c) 25 सेंटीमीटर (d) 15 सेंटीमीटर 6 / 50 6. विद्युत-तीव्रता का मात्रक है- (a) न्यूटन प्रति कूलम्ब (b) न्यूटन प्रति वर्गमीटर (c) कूलम्ब प्रति न्यूटन (d) इनमे से कोई नहीं 7 / 50 7. प्रतिवर्ती क्रिया का केंद्र है- (a) स्पाइनल कॉर्ड (b) सतही तंत्रिका तंत्र (P.N.S.) (c) मोटर तंत्रिका (d) केंन्द्रीय तंत्रिका तंत्र (C.N.S.) 8 / 50 8. यदि पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी, वर्तमान दूरी की दोगुनी हो जाए तो सूर्य द्वारा पृथ्वी पर निष्पादित गुरुत्वाकर्षण बल कितना हो जाएगा? (a) वर्तमान से दोगुना (b) वर्तमान से चार गुना (c) वर्तमान से आधा (d) वर्तमान का एक-चौथाई 9 / 50 9. निम्नलिखित में से कौन-कौन-से रंग प्राथमिक रंग की श्रेणी में आते हैं? (a) नीला, हरा, एवं लाल (b) लाल, आसमानी एवं हरा (c) पीला, लाल एवं हरा (d) सफेद, पीला रंग लाल 10 / 50 10. ध्वनि की तीव्रता किस मात्रक में मापी जाती हैं ? (a) वाट में (b) कैण्डिला में (c) डेसीबल में (d) इनमें से कोई नहीं 11 / 50 11. निम्न में से कौन-सा अच्छा विद्युत रोधक है ? (a) ऊन (b) कपास धागा (c) एबोनाइट (d) काष्ठ 12 / 50 12. रात के समय पेड़ के नीचे नहीं सोने की सलाह दी जाती है क्योंकि पेड़ _____________छोड़ते हैं| (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) ऑक्सीजन (c) कार्बन मोनोऑक्साइड (d) सल्फर डाइऑक्साइड 13 / 50 13. 'प्रकाश वर्ष' इकाई होती है - (a) समय की (b) दूरी की (c) प्रकाश की (d) प्रकाश की तीव्रता की 14 / 50 14. पानी में हवा का बुलबुला व्यवहार करता है- (a) उत्तर लेंस की भाँति (b) अवतल लेंस की भाँति (c) उत्तल दर्पण की भाँति (d) अवतल दर्पण की भाँति 15 / 50 15. किसी विद्युत मोटर की प्रारंभिक धारा उसकी सामान्य गति पर आ जाने पर प्रवाहित होने वाली धारा _____________ है| (a) के लगभग समान (b) के बिल्कुल समान (c) से कम (d) से अधिक 16 / 50 16. चलती गाड़ी में बैठे आदमी की ऊर्जा होगी (a) गतिज (b) स्थितिज (c) गतिज एवं स्थितिज दोनों (d) शून्य 17 / 50 17. आंख के लेंस के धुंधला हो जाने को क्या कहते हैं ? (a) मायोपिया (b) हाईपर मायोपिया (c) नेत्र-श्लेष्मा (d) मोतियाबिन्द 18 / 50 18. उत्तल लेंस का उपयोग किस प्रकार के दृष्टिकोण के निराकरण में होता है ? (a) निकट दृष्टि दोष (b) दूर दृष्टि दोष (c) अबिन्दुकता (d) जरा दृष्टि दोष 19 / 50 19. चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित राख की मात्रा को कम करते हैं - (a) विद्युतीय अवक्षेपण द्वारा (b) धुएँ को चलनी से गुजार कर (c) धुएँ को जल से गुजार कर (d) रासायनिक पदार्थों द्वारा 20 / 50 20. ऊँचाई पर खाना देर से क्यों बनता है? (a) जलावन का अभाव रहता है (b) पानी का घनत्व बढ़ जाता है (c) वायुमंडलीय दाब बढ़ जाता है (d) वायुमंडलीय दाब घट जाता है 21 / 50 21. 'परम दाब' है - (a) गेज दाब + 1 बार (b) गेज दाब + 2 बार (c) गेज दाब - 1 बार (d) इनमें से कोई नहीं 22 / 50 22. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की/ का- (a) समान गति होती है (b) समान वेग होता है (c) समान त्वरण होता है (d) समान बल होता है 23 / 50 23. निम्न में से कौन-सा एक सदिश राशि है ? (a) द्रव्यमान (b) समय (c) घनत्व (d) त्वरण 24 / 50 24. किसी पात्र में द्रव की किसी मात्रा की आभासी गहराई 15 सेंटीमीटर है|यदि इसकी वास्तविक गहराई 20 सेंटीमीटर हो,तब द्रव का अपवर्तनांक होगा- (a) 0.75 (b) 21.33 (c) 300 (d) 1.33 25 / 50 25. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ विद्युतीय चुंबक (इलेक्ट्रोमैग्नेट) बनाने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है? (a) कॉपर (b) टंगस्टन (c) सॉफ्ट आयरन (d) स्टील 26 / 50 26. घर के बिजली का बिल किसके आधार पर आता है ? (a) वोल्टेज (b) ऐम्पीयर (c) वॉट (d) बिजली रहने की अवधि 27 / 50 27. ध्वनि किस रूप में यात्रा करती है ? (a) अनुप्रस्थ तरंगों के रूप में (b) अनुदैर्ध्य तरंगों के रूप में (c) स्थिर तरंगों के रूप में (d) अनुप्रस्थ तरंगों के रूप में 28 / 50 28. साबुन को जल में घोलने पर जल के पृष्ठ तनाव पर क्या प्रभाव पड़ता है? (a) बढ़ जाता है (b) घट जाता है (c) समाप्त हो जाता है (d) अप्रभावित रहता है 29 / 50 29. प्रकाश की गति की तुलना में रेडियो तरंग की गति- (a) कम होती है (b) ज्यादा होती है (c) एक समान होती है (d) अनन्त होती है 30 / 50 30. यदि चंद्रमा पर बम विस्फोट हो तो उसकी आवाज पृथ्वी पर कितने समय बाद सुनाई देगी? (a) 10 मिनट (b) 20 मिनट (c) आधा घंटा (d) इनमें से कोई नहीं 31 / 50 31. किसी कक्षा से अलग उपग्रहों का छोटा हिस्सा अलग होता है, तो- (a) सीधे पृथ्वी पर गिरेगा (b) सर्पिल गति से पहूँचेगा (c) अंतरिक्ष में घूमता रहेगा (d) पृथ्वी से दूर होगा 32 / 50 32. किसी ऊँचाई से पृथ्वी की और स्वतन्त्रतापूर्वक गिर रही वस्तु एकमात्र ............ से गिरती है | (a) गति (b) त्वरण (c) वेग (d) प्रतिरोध 33 / 50 33. नीचे दिए गए ईधन में से किसमें सर्वाधिक उष्मीय मान है ? (a) कोक (b) पत्थर का कोयला (c) लकड़ी (d) प्राकृतिक गैस 34 / 50 34. हिमनदी के बर्फ पिघलना प्रारंभ होता है - (a) उच्च सतह से (b) निचली सतह से (c) पूरी सतह से एक साथ (d) मध्य सतह से 35 / 50 35. निम्नलिखित पदार्थों में से विद्युत का चालक कौन है ? (a) चीनी मिट्टी (b) अभ्रक (c) काँच (d) एल्युमिनियम 36 / 50 36. बहुत छोटे समय को मापने के लिए किस घड़ी का प्रयोग किया जाता है ? (a) क्रिस्टल घड़ी (b) आणविक घड़ी (c) क्वार्टज घड़ी (d) कमानी घड़ी 37 / 50 37. "इण्डोस्कोपी" किस विधि से होता है ? (a) परावर्तन (b) अपवर्तन (c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन (d) इनमें से कोई नहीं 38 / 50 38. इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं ? (a) तीन (b) चार (c) छह (d) सात 39 / 50 39. अन्तरिक्ष में दो बिंदुओं की पृथकता की दूरी को कहते हैं - (a) आयतन (b) लम्बाई (c) चौड़ाई (d) क्षेत्रफल 40 / 50 40. निम्नलिखित में से कौन विद्युत रोधी नहीं है ? (a) सीसा (b) एबोनाइट (c) चारकोल (d) लाख 41 / 50 41. न्यूटन का गति का कौन-सा नियम जड़त्व (इनर्शिया ) की व्याख्या करता है ? (a) प्रथम (b) द्वितीय (c) तृतीय (d) इनमें से कोई नहीं 42 / 50 42. एक ढँके हुए बर्तन को एक स्थिर तापमान पर रखा जाता है | सर्वप्रथम इसे रिक्त किया जाता है और फिर इसमें लगातार भाप छोड़ी जाती है |बर्तन में भाप का दाब- (a) इनमें से कोई नहीं (b) लगातार बढ़ता है (c) पहले बढ़ता है और फिर स्थिर बना रहता है (d) पहले बढ़ता है और फिर घट जाता है 43 / 50 43. निम्नलिखित में आदिश राशि कौन है ? (a) ऊर्जा (b) बल आघूर्ण (c) संवेग (d) उपरोक्त में सभी 44 / 50 44. हम अपने घरों में 220 V a.c प्राप्त करते हैं| 220 का मान किसका सूचक है? (a) स्थिर वोल्टेज (b) प्रभावी वोल्टेज (c) औसत वोल्टेज (d) चरम वोल्टेज 45 / 50 45. विद्युत परिपथ (सर्किट) में कैपेसिटर (कंडेंसर) का उपयोग किसलिए किया जाता है? (a) वोल्टेज गिराने के लिए (b) वोल्टेज बढ़ाने के लिए (c) विद्युत ऊर्जा के संचय के लिए (d) विद्युत ऊर्जा के उत्पादन के लिए 46 / 50 46. किसी लिफ्ट में एक व्यक्ति का भार बढ़ जाता है, यदि लिफ्ट- (a) स्थिर गति से ऊपर की ओर चल रही हो (b) स्थिर गति से नीचे की ओर चल रही हो (c) त्वरण के साथ ऊपर की ओर जा रही हो (d) त्वरण के साथ नीचे की ओर जा रही हो 47 / 50 47. एक चिड़िया, जो एक वायुबद्ध बक्से के फर्श पर विरामावस्था मैं है, जिसे एक लड़का ले जा रहा है,समरूप वेग से उड़ना शुरू करती है, उस बक्से को वहन करने वाले लड़के को अब बक्सा - (a) पहले से भारी लगेगा (b) पहले से हल्का लगेगा (c) पहले से समान भार वाले लगेगा (d) पहले से हल्का लगेगा, फिर भारी लगने लगेगा 48 / 50 48. किस तापमान पर फॉरेनहाइट एवं सेल्सियस स्केल एक ही पाठ देते हैं ? (a) -40° (b) 0° (c) 273° (d) 4° 49 / 50 49. समुद्री पानी में जहाज नदी के पानी की अपेक्षा आसानी से तैरता है ,क्यों ? (a) समुद्र का पानी भारी होता है (b) समुद्र का पानी जहाज पर ऊपर की और बल लगता है (c) समुद्र का पानी खारा होता है (d) समुद्र के पानी का घनत्व अधिक होता है 50 / 50 50. यदि विद्युत-प्रवाह व वोल्टेज 90°से फेज के बाहर है, तो पॉवर होगी - (a) 1.1 वाट (b) अधिकतम (c) न्यूनतम (d) शून्य Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test