QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-36 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 429 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For Railway Exam Part-36 1 / 50 1. यदि चंद्रमा पर बम विस्फोट किया जाता है, तो उसकी आवाज पृथ्वी पर कितने समय बाद सुनाई देगी? (a) 20 मिनट (b) 30 मिनट (c) 10 मिनट (d) इनमें से कोई नहीं 2 / 50 2. सामान्यतः नाइक्रोम का उपयोग होता है- (a) लैंप की तंतु में (b) ऊष्मक की कुंडली में (c) ट्रांसफार्मर की बाइंडिंग में (d) बैटरियों के संयोजन में 3 / 50 3. वायु में 0° से. पर ध्वनि तरंग का वेग है- (a) 30,000 मी/से. (b) 331.3 मी/से. (c) 1000 मी/से. (d) 100 मी/से. 4 / 50 4. वर्षा की बूंदों गोलाकार क्यों होती हैं ? (a) पृष्ठ तनाव के कारण (b) श्यानता के कारण (c) वातावरण घर्षण के कारण (d) गुरुत्वाकर्षण के कारण 5 / 50 5. न्यूटन के गति के प्रथम नियम से किस राशि की परिभाषा मिलती है ? (a) त्वरण (b) बल (c) ऊर्जा (d) एकसमान गति 6 / 50 6. एक सामान्य व्यक्ति के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है- (a) 10 सेन्टीमीटर (b) 25 सेन्टीमीटर (c) 50 सेन्टीमीटर (d) 5 मीटर 7 / 50 7. लिफ्ट में मनुष्य को अपने भार से अधिक भार कब लगता है ? (a) त्वरण के साथ ऊपर जाते समय (b) त्वरण के साथ नीचे जाते समय (c) वेग के साथ ऊपर जाते समय (d) इनमें से कोई नहीं 8 / 50 8. कैमरा का कौन-सा भाग आँख के लेंस की तरह काम करता है ? (a) फिल्म (b) शटर (c) डायफ्राम (d) इनमें से कोई नहीं 9 / 50 9. हमलोग सूर्य को वास्तविक सूर्योदय के थोड़ा पहले एवं सूर्यास्त के थोड़ा बाद देख सकते हैं, इसका कारण है- (a) परावर्तन (b) प्रकीर्णन (c) अपवर्तन (d) विवर्तन 10 / 50 10. कैथोड किरणें हैं- (a) इलेक्ट्रॉनों की धारा (b) धनात्मक रुप से आवेशित कण की धारा (c) अनावेशित कणों की धारा (d) विद्युत चुंबकीय तरंगें 11 / 50 11. अच्छी प्रतिरोध कुण्डलियाँ होती हैं- (a) लोहा की (b) सोना की (c) चाँदी की (d) मैंगनीज की 12 / 50 12. ध्वनि की अधिकतम वेग होता है- (a) निर्वात् में (b) वायु में (c) जल में (d) इस्पात में 13 / 50 13. प्रकाश का रंग निम्न पर निर्भर करता है- (a) तरंगदैर्ध्य (b) आवृत्ति (c) a और b दोनों (d) इनमें से कोई नहीं 14 / 50 14. कोबाल्ट-60 से कौन-सी किरण निकलती है ? (a) X-रे (b) गामा- रे (c) बीटा- रे (d) उपरोक्त सभी 15 / 50 15. विद्युत आवेश का M.K.S.पद्धति में मात्रक क्या है ? (a) कूलॉम (b) फैराड (c) जूल (d) कैल्विन 16 / 50 16. जब किसी माध्यम का ताप बढ़ता है, तो उस माध्यम में प्रकाश का वेग- (a) बढ़ जाता है (b) घट जाता है (c) अपरिवर्तित रहता है (d) तेजी से घटता है 17 / 50 17. जब किसी पिंड को किसी तरल से अंशत: या पूर्णत: डुबोया जाता है,तो पिंड पर लगने वाले उत्प्लावन बल की दिशा होती हैं- (a) उर्ध्वमुखी (b) अधोमुखी (c) क्षैतिज (d) अनियमित 18 / 50 18. रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब होता है- (a) आभासी एवं उल्टा (b) आभासी एवं सीधा (c) छोटा एवं आभासी (d) इनमें से कोई नहीं 19 / 50 19. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िये - (i) 100°C पर उबलते हुए पानी व 100°Cपर भाप में ऊष्मा की मात्रा बराबर होती है (ii) बर्फ के पिघलने की गुप्त ऊष्मा, जल के वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा के बराबर होती हैं (iii) एयर- कंडीशनर में ऊष्मा, कमरे की वायु से इवापोरेटर कॉइल्स में ली जाती है और कण्डेन्सर कॉइल पर निकाल दी जाती हैं उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा सत्य है ? (a) (i)व (ii) (b) (ii)व(iii) (c) केवल (ii) (d) केवल (iii) 20 / 50 20. किसी मानव आंख के रेटिना पर बना प्रतिबिंम्ब होता है- (a) वास्तविक एवं सीधा (b) वास्तविक एवं उल्टा (c) काल्पनिक एवं सीधा (d) काल्पनिक एवं उल्टा 21 / 50 21. विद्युत जनरेटर परिवर्तित करता है- (a) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में (b) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में (c) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में (d) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में 22 / 50 22. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सबसे अच्छा कुचालक है ? (a) एबोनाइट (b) रूई (c) लकड़ी (d) कागज 23 / 50 23. मनुष्य के ध्वनि की श्रव्य आवृत्ति सीमा कितनी होती है ? (a) 20 से 20,000 हर्ट्ज (b) 20,000 हर्ट्ज से अधिक (c) 20 हर्ट्ज से कम (d) 10,000 से 20,000 हर्ट्ज 24 / 50 24. विद्यत् धारा का चुम्बकीय प्रभाव सवप्रथम अवलोकित किया गया- (a) हेनरी द्वारा (b) ओस्टेंड द्वारा (c) फैराड़े द्वारा (d) वोल्टा द्वारा 25 / 50 25. पीली रोशनी में एक गहरी नीली वस्तु कैसी दिखाई देगी? (a) बैगनी (b) काली (c) नारंगी (d) भूरी 26 / 50 26. एक फोटो सेल में प्रकाश ऊर्जा को परिवर्तित किया जाता है- (a) स्थितिज ऊर्जा में (b) रासायनिक ऊर्जा में (c) ऊष्मा ऊर्जा में (d) विद्युत ऊर्जा में 27 / 50 27. 0°C से 4°C तक पानी को गर्म करने पर उसके आयतन में क्या प्रभाव पड़ता है? (a) घटता है (b) बढ़ता है (c) अपरिवर्तित रहता है (d) इनमें से कोई नहीं 28 / 50 28. 'ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत' का अर्थ है - (a) ऊर्जा का पर्यावरण संरक्षण में उपयोग करके (b) इनमें से कोई नहीं (c) हमें उर्जा को संरक्षित करना चाहिए (d) ऊर्जा सिर्फ संरक्षित है, न इसका सृजन होता है न ही विनाश 29 / 50 29. 'माख - संख्या' (Mach number) का संबंध है- (a) ध्वनि के वेग से (b) जलयान के वेग से (c) वायुयान के वेग से (d) अंतरिक्ष यान के वेग से 30 / 50 30. सूर्य उगते और डूबते समय लाल क्यों दिखाई पड़ता है? (a) लाल रंग का विक्षेपण सबसे कम होता है (b) लाल रंग का विक्षेपण सबसे अधिक होता है (c) उस समय सूर्य की लालिमा बढ़ जाती है (d) इनमें से कोई नहीं 31 / 50 31. किस तापमान में सेन्टीग्रेड और फॉरेनहाइट तापमापी दोनों एक ही अंक दिखाई देता है ? (a) 40° (b) -40° (c) 64° (d) इनमें से कोई नहीं 32 / 50 32. गैल्वनीकृत लौह चादरों पर निम्न की परत चढ़ी होती है- (a) टिन (b) सीसा (c) जस्ता (d) क्रोमियम 33 / 50 33. विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में कौन-सा यंत्र परिवर्तित करता है? (a) सोलर सेल (b) सितार (c) ट्यूबलाइट (d) लाउडस्पीकर 34 / 50 34. निम्न में से कौन प्राथमिक रंग नहीं है ? (a) लाल (b) हरा (c) नीला (d) काला 35 / 50 35. दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक- (a) घटता है (b) बढ़ता है (c) अपरिवर्तित रहता है (d) पहले बढ़ता है फिर घटता है 36 / 50 36. किसी भी धातु की अधिकतम चाल कितनी हो सकती है? (a) अनंत (b) 10¹⁰ मीटर/से. (c) 4 × 10⁵ मीटर/सेकण्ड (d) 3 × 10⁸ मीटर/सेकण्ड 37 / 50 37. डायनमो यह यंत्र है, जो निम्न को परिवर्तित करता है- (a) उष्मीय ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में (b) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में (c) चुम्बकीय ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में (d) इनमें से कोई नहीं 38 / 50 38. वेग को यदि दूगुना कर दिया जाए तो संवेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? (a) दुगुना हो जाएगा (b) आधा हो जाएगा (c) अपरिवर्तित रहेगा (d) चौगुना हो जाएगा 39 / 50 39. चंद्रमा से यदि किसी पिंड को पृथ्वी पर लाया जाए तो क्या होगा ? (a) द्रव्यमान बढ़ जाएगा (b) द्रव्यमान घट जाएगा (c) द्रव्यमान अपरिवर्तित रहेगा (d) भार अपरिवर्तित रहेगा 40 / 50 40. यदि वस्तु की चाल आधी कर दी जाए, तो गतिज ऊर्जा- (a) दोगुनी हो जाती है (b) आधी रह जाती है (c) चार गुनी हो जाती है (d) एक चौथाई रह जाती है 41 / 50 41. प्रकाश के अपवर्तन के फलस्वरुप माना जा सकता है- (a) तारों का टिमटिमाना (b) मरीचिका (c) इंद्रधनुष (d) उपरोक्त सभी 42 / 50 42. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब - (a) वास्तविक होता है (b) आभासी होता है (c) पटल पर बन सकता है (d) वस्तु से थोड़ा छोटा होता है 43 / 50 43. एक गेंद को निर्वात में 49 मीटर/सेकंड की चाल से ऊपर फेंका जाता है| उच्चतम बिंदु तक पहुंचने के लिए उस गेंद द्वारा लिया गया समय होगा- (a) 2.5 सेकंड (b) 7.5 सेकंड (c) 5 सेकंड (d) 1.5 सेकंड 44 / 50 44. बल का S.I मात्रक है- (a) न्यूटन (b) डाइन (c) जूल (d) अर्ग 45 / 50 45. किसी बॉडी का जड़त्व आघूर्ण निर्भर करता है- (a) इसके द्रव्यमान पर (b) इसके द्रव्यमान तथा अर्द्धव्यास पर (c) इसके द्रव्यमान तथा अक्ष के चारों ओर द्रव्यमान के वितरण पर (d) इसके द्रव्यमान और वेग पर 46 / 50 46. ब्लैक होल सिद्धान्त की खोज किसने की ? (a) एस. चंद्रशेखर (b) हरगोविंन्द खुराना (c) सी.वी. रमन (d) एस. रामानुजम 47 / 50 47. इंद्रधनुष उत्पन्न होता है- (a) प्रकाश का परावर्तन से (b) प्रकाश का अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन से (c) प्रकाश का विसरण से (d) इनमें से कोई नहीं 48 / 50 48. निर्वात में यदि सामान वजन की तीन वस्तुएँ लोहा, कागज और पत्थर को गिराया जाए तो पृथ्वी पर कौन पहले आएगा ? (a) लोहा (b) कागज (c) पत्थर (d) तीनों साथ आयेगा 49 / 50 49. निम्न यंत्र से विद्युत-धारा का मापन करते हैं- (a) वोल्टमीटर (b) एनीमोमीटर (c) कम्प्यूटर (d) आमीटर 50 / 50 50. निम्नलिखित में से कौन- सी विद्यत् का सबसे खराब चालाक है ? (a) ऐल्यूमिनियम (b) काँपर (c) आयरन (d) कार्बन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test