QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-35 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 635 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For Railway Exam Part-35 1 / 50 1. एक लड़की बैठी हुई स्थिति में झूले में झूल रही है| जब वही लड़की खड़ी होती है, तो झूलने की अवधि होगी- (a) लघुतर (b) दीर्धतर (c) लड़की की लंबाई पर निर्भर करता है (d) कोई परिवर्तन नहीं 2 / 50 2. आग बुझाने वाली गैस है- (a) निऑन (b) नाइट्रोजन (c) कार्बन डाई-ऑक्साइड (d) कार्बन मोनोऑक्साइड 3 / 50 3. एक वस्तु के जड़त्व की प्रत्यक्ष निर्भरता है- (a) द्रव्यमान पर (b) वेग पर (c) आयतन पर (d) संवेग पर 4 / 50 4. जब कोई तरंग एक-स्थान से दूसरे स्थान तक जाती है, तो वह परिवहन करती है- (a) पदार्थ का (b) उर्जा का (c) द्रव्यमान का (d) कुछ नहीं 5 / 50 5. ध्वनि (Sound)क्या है ? (a) ऊर्जा (b) ताप (c) शक्ति (d) प्रेरकत्व 6 / 50 6. वाष्पन की दर किस पर निर्भर नहीं करती है ? (a) द्रव का तापमान (b) द्रव का तलक्षेत्र (c) द्रव का द्रव्यमान (d) वायुदाब 7 / 50 7. फ्यूज का तार बना होता है- (a) ताँबा और लोहे का (b) ताँबा और सीसा का (c) सीसा और टीन का (d) सीसा का 8 / 50 8. गुरुत्वाकर्षण का नियम किसने दिया? (a) न्यूटन (b) डाल्टन (c) रदरफोर्ड (d) एडीसन 9 / 50 9. निम्नलिखित में से कौन विद्युत का सबसे अच्छा चालक है? (a) एल्यूमिनियम (b) ताँबा (c) लोहा (d) चाँदी 10 / 50 10. प्रकाश का वेग सबसे पहले किसने मापा था? (a) गैलिलियो (b) न्यूटन (c) रोमर (d) आइंस्टीन 11 / 50 11. सेंटीग्रेड और फॉरेनहाइट मापनी कहाँ पर एक ही पठ्ययांक दिखाता है ? (a) -273° (b) -40° (c) -32° (d) 100° 12 / 50 12. कुंडलियों में फेरों की संख्या बढ़ाए जाने पर चुंबकीय क्षेत्र की प्रबलता- (a) घट जाती है (b) बढ़ जाती है (c) पहले घटती है फिर बढ़ती है (d) अपरिवर्तित रहती है 13 / 50 13. यदि चुम्बकीय छड़ के उत्तरी या दक्षिणी ध्रुव के पास प्रतिचुम्बकीय पदार्थ लाया जाता है, तो यह - (a) ध्रुवों द्वारा आकर्षित होगा (b) ध्रुवों द्वारा प्रतिकर्षित होगा (c) उत्तरी ध्रुव द्वारा प्रतिकर्षित होगा तथा दक्षिणी ध्रुव द्वारा आकर्षित होगा (d) उत्तरी ध्रुव द्वारा आकर्षित होगा तथा दक्षिणी ध्रुव द्वारा प्रतिकर्षित होगा 14 / 50 14. किस वस्तु का संवेग- (a) केवल द्रव्यमान पर निर्भर करता है (b) द्रव्यमान पर निर्भर नहीं करता है (c) द्रव्यमान और वेग दोनों पर निर्भर करता है (d) केवल वेग पर निर्भर करता है 15 / 50 15. डेसिबल किसकी इकाई है? (a) मीटर की (b) ध्वनि की तीव्रता की (c) प्रतिरोध की (d) प्रकाश की तीव्रता की 16 / 50 16. वायु में प्रचक्री क्रिकेट बॉल के दोलन की व्याख्या की जा सकती है - (a) बर्नूली के प्रमेय के आधार पर (b) पवन द्वारा पैदा किए गए प्रक्षोभ के आधार पर (c) वायु की उत्प्लावकता के आधार पर (d) पवन की दिशा में अचानक परिवर्तन के आधार पर 17 / 50 17. पर्वतों पर जल_____________तापक्रम पर उबलता है | (a) 100°C के नीचे (b) 100°C पर (c) 100°C के ऊपर (d) इनमें से कोई नहीं 18 / 50 18. सोलर कुकर में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है? (a) अवतल (b) उत्तल (c) बेलनाकार (d) समतल 19 / 50 19. प्रेशर कुकर में भोजन जल्दी पक जाता है, क्योंकि - (a) यह शीघ्रता से ऊष्मा को अवशोषित कर लेता है (b) पानी का क्वथनांक(B.P.)बढ़ जाता है (c) वह लम्बे समय तक ऊष्मा को रोके रह सकता है (d) पानी का क्वथनांक कम हो जाता है 20 / 50 20. अल्टरनेटिंग करेण्ट से डाइरेक्ट करेण्ट मैं परिवर्तित करने वाले डिवाइस को कहते हैं ? (a) इनवर्टर (b) रेक्टिफायर (c) ट्रान्समीटर (d) ट्रान्सफॉर्मर 21 / 50 21. विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव किसने खोजा ? (a) किरचॉफ (b) जूल (c) फैराडे (d) ओरेस्टेड 22 / 50 22. अंतरिक्ष यात्रियों को बाह्य आकाश कैसा दिखता है? (a) सफेद (b) नीला (c) काला (d) इनमें से कोई नहीं 23 / 50 23. जब ध्वनि तरंगें चलती है तो ये अपने साथ ले जाती है- (a) द्रव्यमान (b) ध्वनि (c) ऊर्जा (d) विभवांतर 24 / 50 24. चार एक जैसी केतलियों के आधार समान मोटाई की विभिन्न धातुओं से बने हैं ,जिनमें समान मात्रा में जल आता है | यदि इन केतलियों को एक जैसे तरीके के एक जैसी अग्नि (ताप) पर रखते हैं, तो जल सबसे पहले किस धातु की बनी हुई केतली में उबलेगा ? (a) ब्रास (b) कॉपर (c) स्टेनलेस स्टील (d) ऐल्यूमिनियम 25 / 50 25. जब हमें कोई ध्वनि सुनाई पड़ती है, तो हम इसके स्रोत का अनुमान लगा सकते हैं - (a) ध्वनि के आयाम से (b) ध्वनि की तीव्रता से (c) ध्वनि के तरंगदैर्ध्य से (d) ध्वनि में उपस्थित अधिस्वर से 26 / 50 26. निम्नलिखित में से किसकी विभेदन क्षमता सबसे अधिक होती है ? (a) 𝛽-किरणें (b) 𝛾-किरणें (c) X-किरणें (d) 𝛼-किरणें 27 / 50 27. 'एंग्स्ट्रॉम' यूनिट माप बताता है- (a) समय का (b) तापमान का (c) विद्युत धारा का (d) तरंगदैर्ध्य का 28 / 50 28. सूर्य का हैलो प्रकाश के अपवर्तन के कारण उत्पन्न होता है- (a) स्ट्रेटस बादल के जलवाष्प में (b) सिरों-क्यूमलस बादल के बर्फ के रवों में (c) साइरस बादल के बर्फ के रवों में (d) स्ट्रेटस बादल के धूलकणों में 29 / 50 29. बल्ब फूटने पर तेज आवाज होती है, क्योंकि- (a) इसके अंदर शून्य होता है (b) तंतु धातु का वायुमंडलीय गैसों से सम्पर्क होने पर तीव्र प्रतिक्रिया होती है (c) इसके अंदर ज्वलनशील गैस भरी होती है (d) इसके अंदर भारी अक्रिय गैस काफी गर्म होती है 30 / 50 30. पराबैंगनी किरणों को सर्वप्रथम किसने देखा ? (a) विलियम हर्श्चल (b) जोहान विलहैल्म रिटर (c) रदरफोर्ड (d) अगस्त कामाटे 31 / 50 31. मानव स्त्रवण के लिए ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होता है ? (a) 20 Hz से ऊपर (b) 20 Hz से 20,000Hz (c) 20 Hz से कम (d) 20,000 Hzसे ऊपर 32 / 50 32. यदि पृथ्वी का द्रव्यमान वही रहे और त्रिज्या 1% कम हो जाये, तो पृथ्वी के ताप पर 'g' का मान- (a) 0.5% बढ़ जाएगा (b) 2% बढ़ जाएगा (c) 0.5% कम हो जाएगा (d) 2% कम हो जाएगा 33 / 50 33. एक लैंप में बत्ती पर तेल चढ़ाता है, क्योंकि- (a) तेल वाष्पशील होता है (b) तेल बहुत हल्का होता है (c) पृष्ठ तनाव की घटना होती है (d) बत्ती से होकर तेल का विसरण(प्रसार) होता है 34 / 50 34. वायु की क्षैतिज गति से होने वाले ऊष्मा के अंतरण को कहते हैं - (a) अभिवहन (b) संवहन (c) चालन (d) विकिरण 35 / 50 35. जब किसी गतिमान पिंड की गति दोगुनी हो, तब लगने वाला समय होगा, यदि दूरी अपरिवर्तित रहे- (a) दोगुना (b) आधा (c) तीन गुना (d) एक चौथाई 36 / 50 36. गुरुत्वाकर्षण का सार्वत्रिक नियम किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया? (a) केप्लर (b) गैलीलियो (c) न्यूटन (d) कॉपरनिकस 37 / 50 37. निम्न में से किसकी सहायता से उपग्रह का पथन (ट्रैकिंग )पृथ्वी पर स्थित किसी संदर्भ बिंदु के सापेक्ष किया जा सकता है - (a) न्यूटन के गति नियम (b) न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण नियम (c) केप्लर के नियम (d) डॉप्लर प्रभाव 38 / 50 38. टी.वी. कंट्रोल यूनिट निम्नलिखित में से किसे टी. वी. सेट के संचालन के लिए प्रयोग करता है? (a) प्रकाश तरंगे (b) ध्वनि तरंगे (c) सूक्ष्म तरंगे (d) रेडियो तरंगे 39 / 50 39. स्वचालित वाहनों में प्रयुक्त हाइड्रोलिक ब्रेक निम्न में से किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ? (a) बर्नोली प्रमेय (b) टोरीसेलियन प्रमेय (c) पास्कल नियम (d) आर्किमिडीज के सिद्धान्त 40 / 50 40. स्वचालित वाहनों में प्रयुक्त द्रवचालित ब्रेक किसका सीधा प्रयोग है ? (a) आर्कमिडीज सिद्धान्त (b) पास्कल नियम (c) बर्नोली प्रमेय (d) फैराडे नियम 41 / 50 41. फैराडे का नियम किस प्रक्रिया से सम्बन्धित है? (a) इलेक्ट्रोलाइसिस (b) गैसों की अभिक्रिया (c) गैसों का दाब (d) तापमान एवं दाब 42 / 50 42. ताप में वृद्धि के प्रत्यास्थ मापों के मान- (a) घटते हैं (b) बढ़ते हैं (c) नियत रहते हैं (d) तेजी से बढ़ते हैं 43 / 50 43. एक बेलनाकार दंड चुम्बक एक वृत्ताकार कुंडली के अक्ष के साथ रखा जाता है| चुम्बक को इसके अक्ष पर घुमाने पर कुंडली में- (a) केवल e.m.f. प्रेरित होगी (b) e.m.f. तथा धारा दोनों प्रेरित होगी (c) धारा प्रेरित हो जाएगी (d) कोई धारा प्रेरित नहीं होगी 44 / 50 44. बेन्चुरीमीटर से क्या मापा जाता है? (a) द्रवों में चाल (b) द्रव के प्रवाह की गति (c) द्रव का तापमान (d) द्रव की गुणवत्ता 45 / 50 45. प्रकाश तरंगें हैं- (a) वैद्युत तरंगें (b) चुंबकीय तरंगें (c) विद्युत-चुंबकीय तरंगें (d) स्थिर वैद्युत तरंगें 46 / 50 46. जब जल को 0° तक गर्म किया जाता है, तो इसका आयतन- (a) बढ़ता है (b) घटता है (c) अपरिवर्तित रहता है (d) पहले घटता है, फिर बढ़ता है 47 / 50 47. एंगस्ट्रम क्या मापता है? (a) आवृत्ति (b) तरंगदैर्ध्य (c) आवर्तकाल (d) समय 48 / 50 48. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम गैसों से सम्बन्धित नहीं है? (a) बॉयल का नियम (b) चार्ल्स का नियम (c) गे-लुसाक का नियम (d) फैराडे का नियम 49 / 50 49. एक व्यक्ति उन वस्तुओं के चित्र कैमरा फिल्मों के प्रयोग से ले सकता है, जो आँख से स्पष्ट दिखाई नहीं पड़ती |यह निम्नलिखित के लिए स्वीकार्य है - (a) पराबैगनी किरणें (b) सोडियम प्रकाश (c) दृश्य प्रकाश (d) अवरक्त किरणें 50 / 50 50. विभवान्तर मापने के लिए प्रयुक्त युक्ति को जाना जाता है- (a) विभवमापी (b) ऐमीटर (c) वोल्टमापी (d) गैल्वेनोमीटर Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test