QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-34 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 609 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For Railway Exam Part-34 1 / 50 1. वायु की आर्द्रता मापने के लिए निम्नलिखित में से किस मापयंत्र का प्रयोग किया जाता है? (a) हाइड्रोमीटर (b) एपिसोमीटर (c) हाइग्रोमीटर (d) बैरोमीटर 2 / 50 2. द्रव की बूँद की आकृति गोलाकार होने का कारण है- (a) विस्कासिता (b) वायुमंडलीय दाब (c) अल्प भार (d) पृष्ठ तनाव 3 / 50 3. एक उन्नत्तेदर दर्पण (उत्तल दर्पण) के सामने रखी एक सीधी वस्तु का प्रतिबिंब होगा, हमेशा- (a) काल्पनिक, सीधा और वस्तु से बड़ा (b) काल्पनिक, सीधा और वस्तु से छोटा (c) वास्तविक, सीधा और वस्तु से बड़ा (d) वास्तविक, सीधा और वस्तु से छोटा 4 / 50 4. विशिष्ट प्रतिरोध का S.I.मात्रक है- (a) ओम/मीटर (b) ओम/मीटर² (c) ओम-मीटर (d) ओम 5 / 50 5. यदि 100 वाट का एक बल्ब प्रतिदिन 15 घंटे जलाया जाता है,तो 30 दिन में 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से विद्युत का क्या खर्च आएगा ? (a) 45 रुपए (b) 22.50 रुपए (c) 15 रुपए (d) 24.50 रुपए 6 / 50 6. सरल आवर्त गति में स्थित नहीं रहता है- (a) आयाम (b) प्रत्यानवयन (c) आवर्त काल (d) गतिज ऊर्जा 7 / 50 7. पराश्रव्य ध्वनि सुनी जा सकती है - (a) कुत्तों द्वारा (b) मनुष्यों द्वारा (c) माइक्रोफोन की सहायता से (d) किसी के द्वारा नहीं 8 / 50 8. किस कारण से हवा का बुलबुला पानी के अंदर चमकता नजर आता है ? (a) अपवर्तन से (b) परावर्तन से (c) विवर्तन से (d) पूर्ण परावर्तन से 9 / 50 9. निम्नलिखित में से किसकी इकाई 'न्यूटन-मीटर' नहीं है ? (a) बल (b) घूर्णन बल (c) कार्य (d) ऊर्जा 10 / 50 10. क्रिकेट का खिलाड़ी तेजी से आती हुई बॉल को क्यों अपने हाथ को पीछे खींचकर पकड़ता है? (a) बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती है (b) बॉल त्वरित अवस्था में रह सकती है (c) हो सकता है कि उसे कम बल लगाने की आवश्यकता हो (d) हो सकता है कि उसे अधिक बल लगाने के लिए समय मिल जाए 11 / 50 11. किस तापमान पर जल का घनत्व अधिकतम होता है? (a) 0°C (b) 4°C (c) -4°C (d) 0°F 12 / 50 12. पानी का अधिकतम घनत्व होता है- (a) 0°C पर (b) 4° C पर (c) 25° C पर (d) 50° C पर 13 / 50 13. निम्नलिखित में से सर्वाधिक तीव्र गति से विसरण कौन करता है ? (a) ठोस (b) गैस (c) द्रव (d) इनमें से कोई नहीं 14 / 50 14. प्रतिध्वनि सुनाई देती है,जब पारवर्तक पृष्ठ का- (a) आयतन कम हो (b) क्षेत्रफल अधिक हो (c) क्षेत्रफल कम हो (d) घनत्व अधिक हो 15 / 50 15. जल में निमग्न वस्तुओं का पता लगाने के लिए निम्नलिखित में किसका उपयोग किया जाता है ? (a) रडार (b) सोनार (c) क्वाशर (d) पल्सर 16 / 50 16. अश्व यदि यकायक चलना प्रारंभ कर दे, तो अश्वारोही के पीछे की ओर गिरने की आशंका का कारण है- (a) जड़त्व आघूर्ण (b) द्रव्यमान का संरक्षण नियम (c) विश्राम जड़त्व (d) गति का तीसरा नियम 17 / 50 17. एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है ? (a) 435 (b) 305 (c) 746 (d) 976 18 / 50 18. किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर यदि 600 N है, तब चन्द्रमा पर उसका भार लगभग कितना होगा? (a) 6000 N (b) 60 N (c) 1000 N (d) 100 N 19 / 50 19. किसमें ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है ? (a) वायु में (b) पानी में (c) निर्वात् में (d) लोहे में 20 / 50 20. 'कार्य' करने में मानव शरीर द्वारा प्रयुक्त ऊर्जा होती है- (a) स्थितिज ऊर्जा (b) वैद्युत ऊर्जा (c) रासायनिक ऊर्जा (d) नाभिकीय उर्जा 21 / 50 21. जल की बूँदें किस कारण से गोलीय होती हैं ? (a) पृष्ठ तनाव (b) निम्न ताप (c) वायु प्रतिरोध (d) श्यानता 22 / 50 22. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है ? (a) तापमान के बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग बढ़ता है (b) वायु में ध्वनि का वेग, दाब पर निर्भर नहीं करता है (c) आर्द्रता बढ़ने पर वायु में ध्वनि का वेग कम हो जाता है (d) आयाम तथा आवृत्ति के परिवर्तन से वायु के वेग प्रभावित नहीं होता 23 / 50 23. ध्वनि तरंग अपने मार्ग में रुकावट आने पर- (a) मुड़ जाती है (b) सीधी जाती है (c) रुक जाती है (d) लौट जाती है 24 / 50 24. यदि एक सरल लोलक की लम्बाई दोगुनी कर दी जाए,तो उसकी आवृत्ति - (a) बढ़ेगी (b) घटेगी (c) दोगुनी होगी (d) आधी हो जाएगी 25 / 50 25. यदि नदी के वेग को दोगुना कर दिया जाए तो उसकी परिवहन शक्ति कितने गुणा हो जाएगी? (a) 4 (b) 8 (c) 16 (d) 64 26 / 50 26. सामान्य वैद्युत उपकरणों के लिए फ्यूज तार में निम्नलिखित गुण होने चाहिए- 1. मोटा तार 2. पतला तार 3. निम्न गलनांक मिश्रधातु 4. उच्च गलनांक मिश्रधातु (a) 1 और 3 (b) 1 और 4 (c) 2 और 3 (d) 2 और 4 27 / 50 27. किसी पात्र में द्रव्य की किसी मात्रा की आभासी गहराई 15 सेमी. है| यदि इसकी वास्तविक गहराई 20 सेमी. हो, तब द्रव का अपवर्तनांक होगा- (a) 0.75 (b) 21.33 (c) 300 (d) 1.33 28 / 50 28. पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित तापमान पर उबलने लगता है- (a) 100°C से कम (b) 100°C से अधिक (c) 100°C (d) इनमें से कोई नहीं 29 / 50 29. 1 किग्रा. जल का तापमान 30°C से बढ़ाकर 80°C करने के लिए आवश्यक ऊष्मा है- (a) 1 किलो-कैलोरी (b) 30 किलो-कैलोरी (c) 80 किलो-कैलोरी (d) 50 किलो-कैलोरी 30 / 50 30. घड़ी में चाभी देने पर कौन-सी ऊर्जा संग्रहित होती है? (a) गतिज ऊर्जा (b) विद्युत ऊर्जा (c) स्थितिज ऊर्जा (d) दबाब ऊर्जा 31 / 50 31. पानी के बर्फ में घनीभूत होने पर- (a) ऊष्मा का अवशोषण होता है (b) ऊष्मा मुक्त होती है (c) ऊष्मा अपरिवर्तित रहती है (d) इनमें से कोई नहीं 32 / 50 32. निम्नलिखित में से किस यंत्र से यांत्रिक ऊर्जा वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होती है? (a) ट्रांसफॉर्मर (b) मोटर (c) विद्युतमापी (d) इनमें से कोई नहीं 33 / 50 33. 'मायोपिया' में होता है- (a) निकट की वस्तु नहीं दिखाई पड़ना (b) दूर की वस्तु नहीं दिखाई पड़ना (c) लाल रंग नहीं दिखाई पड़ना (d) इनमें से कोई नहीं 34 / 50 34. स्फुर (फ्लैश) बल्ब के तार का निर्माण किससे किया जाता है ? (a) ताँबा (b) बेरियम (c) मैग्निशियम (d) चाँदी 35 / 50 35. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों में फिलामेंट के रूप में प्रयोग होता हैं? (a) चाँदी (b) लौह (c) टंगस्टन (d) मोलीबडेनम 36 / 50 36. ध्वनि किस रूप में यात्रा करती है? (a) अनुप्रस्थ तरंगों के रूप में (b) अनुदैर्ध्य तरंगों के रूप में (c) स्थिर तरंगों के रूप में (d) अनुप्रस्थ एवं अनुदैर्ध्य तरंगों के रूप में 37 / 50 37. 40 W, 60 W और 100 W के तीन बल्बों को 220 V के मेंस के साथ श्रेणी में जोड़ा जाता है| ऊर्जा की खपत होगी- (a) 100 W बल्ब के लिए सबसे अधिक (b) 60 W बल्ब के लिए सबसे अधिक (c) 40 W बल्ब के लिए सबसे अधिक (d) तीनों बल्बों के लिए एकसमान 38 / 50 38. कृत्रिम उपग्रहों में विद्युत ऊर्जा का स्रोत है- (a) एक लघु नाभिकीय संयंत्र (b) डायनेमो (c) थर्मोपाइल (d) सौर बैटरी 39 / 50 39. बॉयल-नियम निम्नलिखित स्थिति में लागू होता है- (a) नियत दाब (b) नियत तापमान (c) नियत दाब और तापमान (d) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान 40 / 50 40. एक पिंड जिसकी एक विशेष दिशा में त्वरण नियत है,तो- (a) वेग स्थिर होगा (b) वेग बढ़ेगा (c) वेग कम होगा (d) इनमें से कोई नहीं 41 / 50 41. गुरुत्वाकर्षण के नियम का प्रतिपादन किसने किया था? (a) गैलीलियो (b) आर्किमिडीज (c) न्यूटन (d) आर्यभट्ट 42 / 50 42. मोमबत्ती का दहन एक - (a) प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया है (b) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है (c) भौतिक परिवर्तन है (d) ऊष्माशोषी अभिक्रिया है 43 / 50 43. चौराहे पर मुड़ते समय साइकिल सवार पर केंद्र की ओर लगता है- (a) अभिकेंद्रीय बल (b) अपकेंद्रीय बल (c) श्यान बल (d) वैद्युत बल 44 / 50 44. ध्वनि का वेग निर्भर करता है- (a) तीव्रता पर (b) स्वरूप पर (c) तारत्व पर (d) इनमें से कोई नहीं 45 / 50 45. सूखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता है, जबकि गीला बालू द्युतिहीन होता है? (a) यह एक प्रकाशीय भ्रम है (b) इसका कारण परावर्तन है (c) इसका कारण अपवर्तन है (d) इसका कारण पारेषण है 46 / 50 46. ध्वनि के वेग पर प्रभाव नहीं पड़ता - (a) ताप का (b) माध्यम का (c) दाब का (d) आर्द्रता का 47 / 50 47. सूर्य की ऊर्जा का कारण है- (a) यूरेनियम का विखण्डन (b) हीलियम का संलयन (c) हाइड्रोजन का संलयन (d) इनमें से कोई नहीं 48 / 50 48. दो विद्युत आवेशों के बीच लगने वाले बल से सम्बन्धित है- (a) फैराडे का नियम (b) ओम का नियम (c) कूलॉम का नियम (d) ऐम्पियर का नियम 49 / 50 49. सेल्सियस पैमाने पर माप का कौन-सा तापक्रम 300k के बराबर है ? (a) 30°C (b) 27°C (c) 300°C (d) इनमें से कोई नहीं 50 / 50 50. निम्नलिखित में वायु क्या है ? (a) कार्बनिक का वाष्पित रूप (b) एक तत्व (c) मिश्रण (d) यौगिक Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test