QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-33 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 486 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For Railway Exam Part-33 1 / 50 1. ट्रांजिस्टर मुख्यतया _____________है| (a) बिजली से चलने वाला साधन (b) धारा से चलने वाला साधन (c) वोल्टता से चलने वाला साधन (d) प्रतिरोध से चलने वाला साधन 2 / 50 2. पारसेक_____________को मापने की इकाई हैं ? (a) तारों का घनत्व (b) अंतरिक्षीय दूरी (c) आकाशीयपिंण्डों की चमक (d) महातारों की कक्षा वेग 3 / 50 3. वह उपकरण जो विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है, कहलाता है- (a) वोल्टमीटर (b) विद्युतमीटर (c) गैलवेनोमीटर (d) विद्युत् जनरेटर 4 / 50 4. गति के नियमों का प्रतिपादन किसने किया ? (a) आर्किमीडीज (b) न्यूटन (c) आइंस्टीन (d) डार्विन 5 / 50 5. दो समांतर दर्पणों के बीच धातु के एक गोले को रखा जाता है। इससे बने प्रतिबिंबों की संख्या कितनी होगी? (a) शून्य (b) 3 (c) 5 (d) असंख्य 6 / 50 6. दो समतलीय शीशे एक-दूसरे के समांतर रखे गए हैं| यदि एक वस्तु को इन दोनों के बीच रखा जाए, तो कुल कितने प्रतिबिंब बनेंगे? (a) दो (b) अनंत (c) दस (d) चार 7 / 50 7. ध्वनि की तीक्ष्णता का निर्धारण होता है- (a) गति से (b) आयाम से (c) आवृत्ति से (d) प्रबलता 8 / 50 8. सरल यांत्रिकी लाभ वाले लीवर में होता है- (a) भारत और प्रयास के बीच फलक्रम (b) प्रयास और फलक्रम के बीच भार (c) फलक्रम और भार के बीच प्रयास (d) एक ही बिंदु पर क्रियाशील भार और प्रयास 9 / 50 9. गतिज ऊर्जा का अभिव्यंजक है- (a) mv² (b) mgh (c) ½ mv (d) ½ mv² 10 / 50 10. सर्च लाइट/खोजी लैम्प में उपयोगित दर्पण होता है- (a) अवतल (b) उत्तल (c) समतल (d) इनमें से कोई नहीं 11 / 50 11. हवा के दिये गये आयतन (घन मी०) में जलवाष्प की मात्रा (ग्राम में) होती है- (a) विशिष्ट आर्द्रता (b) आपेक्षिक आर्द्रता (c) मिश्रित अनुपात (d) निरपेक्ष आर्द्रता 12 / 50 12. यदि किसी पिण्ड के द्रव्यमान को दोगुना कर दिया जाए तथा वेग को आधा कर दिया जाए, तो पिंड की गतिज ऊर्जा कितनी होगी? (a) दोगुनी (b) चौगुनी (c) आधी (d) अपरिवर्तित 13 / 50 13. जब वाष्प, द्रव में घनीभूत होता है, तो- (a) यह ऊष्मा का अवशोषण करता है (b) इसका तापक्रम कम होता है (c) यह ऊष्मा का निष्कासन करता है (d) इनमें से कोई नहीं 14 / 50 14. किसी परिपथ जिसमें प्रेरकत्व (Inductance) तथा प्रतिरोधक (Resistance) है, उसमें- (a) ई.एम.एफ. (e.m.f.) धारा का अग्रगामी होता है (b) धारा ई.एम.एफ. (e.m.f) का अग्रगामी होता है (c) धारा तथा ई.एम.एफ. (e.m.f) दोनों एक प्रावस्था (Phase) में होते है (d) ई.एम.एफ. (e.m.f.) धारा का पश्चगामी होता है 15 / 50 15. पानी से भरे एक बर्तन में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है। पूरी बर्फ के पिघलने पर बर्तन का जलस्तर- (a) बढ़ेगा (b) घटेगा (c) पहले बढ़ेगा फिर घटेगा (d) अपरिवर्तित रहेगा 16 / 50 16. परिशोधक का प्रयोग ______________परिवर्तन के लिए किया जाता है| (a) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में (b) ऊष्मा ऊर्जा को विद्युत-ऊर्जा में (c) उच्च वोल्टता को निम्न वोल्टता में (d) A.C को D.C में 17 / 50 17. किस ध्वनि की स्पष्ट पृथक् प्रतिध्वनि सुनी जाती है, जबकि ध्वनि के स्रोत से प्रतिध्वनित न्यूनतम दूरी होती है- (a) 10 मी० (b) 17 मी० (c) 34 मी० (d) 100 मी० 18 / 50 18. ऋणात्मक (माइनस) 40 डिग्री सेल्सियस = ___________डिग्री फॉरेनहाइट| (a) 104 (b) 122 (c) -40 (d) इनमें से कोई नहीं 19 / 50 19. बल्ब में हमेशा___________ होता है| (सही विकल्प चुनिये) (a) तंतु (b) प्रकाश (c) काँच (d) विद्युत धारा 20 / 50 20. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है, तो जो वर्ण सबसे कम विचलित होता है, वह है- (a) बैंगनी (b) हरा (c) लाल (d) पीला 21 / 50 21. यदि थर्मस में दो ग्लास के बीच की दीवार खाली हैं,तो निर्वात् ऊष्मीय संचरण को किस विधि द्वारा रोकता है ? (a) संवहन (b) विकिरण (c) संचालन-संवहन (d) इनमें से कोई नहीं 22 / 50 22. निम्नलिखित में से कौन-सी युक्ति विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है ? (a) डायनेमो (b) ट्रांसफॉर्मर (c) विद्युत् मोटर (d) इंडक्टर 23 / 50 23. एक फोटो विद्युत सेल ____________ परिवर्तन करता है| (a) प्रकाश-ऊर्जा को ऊष्मा-ऊर्जा में (b) प्रकाश-ऊर्जा को ध्वनि-ऊर्जा में (c) प्रकाश-ऊर्जा को विद्युत-ऊर्जा में (d) विद्युत-ऊर्जा को प्रकाश-ऊर्जा में 24 / 50 24. जब यांत्रिकी संख्या (Mack Number) एक हो, तो वोल्टता ___________कहा जाता है| (a) उपध्वनिक (b) ऊपराध्वनिक (c) ध्वनिक (d) इनमें से कोई नहीं 25 / 50 25. आँख में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण होता है- (a) पुतली के द्वारा (b) परितारिका के द्वारा (c) श्वेत पटल के द्वारा (d) आँख के लेंस के द्वारा 26 / 50 26. किसी द्रव को उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? (a) वाष्पीकरण (b) संघनन (c) हिमीकरण (d) इनमें से कोई नहीं 27 / 50 27. जब एक पिंड की गति दुगुनी हो जाती है, तो इसकी गतिज ऊर्जा हो जाती है- (a) दुगुनी (b) आधी (c) चार गुनी (d) चौथाई 28 / 50 28. जब एक ठोस धात्विक गोले को गर्म किया जाता है, तो सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि होती है, उसके- (a) व्यास में (b) पृष्ठीय क्षेत्रफल में (c) आयतन में (d) घनत्व में 29 / 50 29. 96,500 कूलॉम विद्युत धारा से विद्युत अपघटन करने पर S.T.P. पर कितने लीटर ऑक्सीजन प्राप्त होगी? (a) 22.4 लीटर (b) 11.2 लीटर (c) 5.6 लीटर (d) 6.5 लीटर 30 / 50 30. एक पिंण्ड का वेग यदि समय के साथ परिवर्तित नहीं होता,तब इसका त्वरण है- (a) शून्य (b) अनन्त (c) इकाई (d) इनमें से कोई नहीं 31 / 50 31. आवेशों के बीच का आकर्षण का प्रतिकर्षण बल पालन करता है- (a) वर्ग नियम (Square law) (b) व्युत्क्रम वर्ग नियम (Inverse square law) (c) (a) तथा (b) दोनों। (d) इनमें से कोई नहीं 32 / 50 32. 'ओम-मीटर' किसका मात्रक है ? (a) प्रतिरोध (b) चालकता (c) विशिष्ट चालकता (d) विशिष्ट प्रतिरोध 33 / 50 33. एक ग्राम वाले पदार्थ का तापमान 1°C बदलने लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को क्या कहते हैं? (a) विशिष्ट (b) कुल ऊर्जा (c) गुप्त ऊष्मा (d) इनमें से कोई नहीं 34 / 50 34. प्रतिध्वनि किस कारण सुनी जाती है ? (a) ध्वनि तरंगों का परावर्तन (b) ध्वनि तरंगों का अपवर्तन (c) ध्वनि तरंगों का व्यतिकरण (d) अनुनाद 35 / 50 35. एक दर्पण सदैव_____________करता है | (सही विकल्प चुनिये) (a) परावर्तन (b) निवर्तन (c) विकृत (d) अपवर्तन 36 / 50 36. विद्युत मोटर परिवर्तित करती है- (a) यांत्रिक ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में (b) विभव ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में (c) विद्युतीय ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में (d) इनमें से कोई नहीं 37 / 50 37. निम्न में से कौन विद्युत्-चुम्बक बनाने के सबसे उपयुक्त है? (a) ताँबा (b) टंगस्टन (c) नर्म लोहा (d) स्टील 38 / 50 38. सूक्ष्मदर्शी प्रयुक्त होता है, निम्न के अध्ययन के लिए- (a) पास की वस्तुओं (b) छोटी वस्तुओं (c) छोटी तथा पास की वस्तुओं (d) दूर की वस्तुओं 39 / 50 39. यदि हम हिमालय पर जाते हैं तो हम श्वासरहित महसूस करते हैं, क्योंकि- (a) पहाड़ों पर वायु का घनत्व बहुत कम है अत: ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है (b) पहाड़ों पर वायु का घनत्व उच्च है अतः ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है (c) वहाँ बहुत ठंड है (d) इनमें से कोई नहीं 40 / 50 40. किसी वस्तु के स्थिर सरल रेखा में समरूप गति से गतिशील अवस्था में परिवर्तन के गुण को कहते हैं- (a) गतिहीन (b) जड़त्व (c) भारहीन (d) अक्रियाशील 41 / 50 41. एक गतिमान वस्तु स्वयं पृथ्वी पर क्रमशः विश्राम हेतु आती है, क्योंकि- (a) आवेग का नियम (b) संवेग संरक्षण का नियम (c) घर्षण बल (d) गुरुत्व 42 / 50 42. ________________से होकर गुजरते हुए प्रकाश की गति न्यूनतम होती है | (a) जल (b) निर्वात् (c) काँच (d) वायु 43 / 50 43. निरपेक्ष शून्य ताप पर- (a) पानी जम जाता है (b) आण्विक गति रुक जाती है (c) सभी गैस द्रव हो जाते हैं (d) उपर्युक्त सभी 44 / 50 44. बल का गुणनात्मक मापन करने वाला नियम हैं- (a) न्यूटन का तीसरा गति नियम (b) न्यूटन का प्रथम गति नियम (c) न्यूटन का दूसरा गति नियम (d) न्यूटन का गुरुत्वाकर्षण नियम 45 / 50 45. किसने कहा है, "एक पिंड विरामावस्था में तब तक रहेगा, जब तक कि बाहरी बल पिंड पर कार्य नहीं करता है"? (a) आइंस्टीन (b) आर्किमिडीज (c) गैलीलियो (d) न्यूटन 46 / 50 46. किसी सदिश का परिणाम कभी नहीं हो सकता है- (a) शून्य (b) इकाई (Unity (c) ऋणात्मक (d) धनात्मक 47 / 50 47. जब एक कार तीव्र गति से चलते हुए अचानक एक मोड़ पर तेजी से मुड़ती है, तो उसके ______________ पहिये धरा से सम्पर्क समाप्त कर देते हैं। (a) पीछे वाले (b) बाहरी (c) अन्दर वाले (d) सभी 48 / 50 48. फ्यूज वायर में प्रयुक्त पदार्थ होना चाहिए- (a) उच्च प्रतिरोधकता वाला (b) उच्च तन्यता वाला (c) उच्च गलनांक वाला (d) निम्न गलनांक वाला 49 / 50 49. किसी लिफ्ट में रखे गए भारमापक यंत्र के ऊपर एक 80 किग्रा० का व्यक्ति खड़ा है। यदि लिफ्ट की तार टूट जाती है, तो गिरते हुए लिफ्ट में व्यक्ति का भार कितना होगा? (a) 80 kgs (b) 80 × 19.6 kgf (c) शून्य (d) 80 × 90.8 kgf 50 / 50 50. वाट सेकण्ड' प्रस्तुत करता है किसकी इकाई- (a) ऊर्जा (b) शक्ति (c) बल (d) इनमें से कोई नहीं Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test