QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-32 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 435 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For Railway Exam Part-32 1 / 50 1. निम्न में से किस में स्थायी चुंबक की तरह चुंबकीय गुण नहीं है ? (a) निकल (Nickel) (b) लोहा (Iron) (c) एल्युमिनियम (Aluminium) (d) चुंबक पत्थर (Lodestone) 2 / 50 2. यदि एक तरंग (weve) की आवृत्ति (frequency) बढ़ती है तो इसकी तरंग दैर्ध्य (wavelength) पर क्या असर होता है? (a) यह बढ़ जाता है (b) यह एक समान रहता है (c) यह घट जाता है (d) दोनों के बीच कोई संबंध नहीं है 3 / 50 3. एक लाईट बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है? (a) प्लैटिनम (Platinum) (b) टैंटलम (Tantalum) (c) टंगस्टन (Tungsten) (d) एन्टीमनी (Antimony) 4 / 50 4. शून्य डिग्री सेंटीग्रेड (Centigrade) कितने डिग्री फारेनहाइट (Fahrenheit) के बराबर होता है? (a) 100°F (b) 30°F (c) 34°F (d) 32°F 5 / 50 5. निर्वात में प्रकाश की चाल लगभग बराबर है- (a) 3 × 10⁻⁸ मीटर/सेकंड (b) 3 × 10⁻⁷ मीटर/सेकंड (c) 3 × 10⁷ मीटर/सेकंड (d) 3 × 10⁸ मीटर/सेकंड 6 / 50 6. थर्मोस्कोप (thermoscope) का आविष्कारक किसे माना जाता है ? (a) गैलिलियो गैलिली (Galileo Galilei) (b) कॉपरनिकस (Copemicus) (c) आइजक न्यूटन (Isaac Newton) (d) जे. केपलर (J. Kepler) 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत आवेश का सुचालक है? (a) कांच (b) कागज (c) ताँबा (d) पानी 8 / 50 8. दबाव को ___________ से मापा जाता है| (a) द्रव्यमान एवं घनत्व (b) किये गए कार्य (c) बल एवं क्षेत्रफल (d) बल एवं दूरी 9 / 50 9. जब कार एक मोड़ लेती है, तो वह कौन सा बल है जो हमें बाहर की ओर धक्का देता है ? (a) केन्द्राभिमुख बल (Centripetal Force) (b) अपकेंद्री बल (Centrifugal Force) (c) घर्षण बल (Frictional Force) (d) तनाव बल (Tension Force) 10 / 50 10. 1831 में, विद्युत का प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उपयोग तब व्यवहार्य हो गया, जब _______________ ने विद्युत डायनेमी की खोज की। (a) बेजामिन फ्रैंकलिन (b) अलेसैंड्रो वोल्टा (c) माइकल फैराडे (d) थॉमस एडिसन 11 / 50 11. निम्नलिखित में से किस विद्युत चुंबकीय तरंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है? (a) रेडियो तरंग (Radio waves) (b) इन्फ्रारेड तरंग (Infrared waves) (c) एक्स-किरणें (X-Rays) (d) गामा किरण (Gamma-Rays) 12 / 50 12. जब साइकिल चालक वक्र पथ पर चलता है, तो झुकता है- (a) बाहर की ओर (b) आगे की ओर (c) अन्दर की ओर (d) नहीं झुकता है 13 / 50 13. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत का सुचालक नहीं है? (a) चीनी मिट्टी के बर्तन (b) अल्युमीनियम (c) टंगस्टन (d) निकल 14 / 50 14. ध्वनि तरंगों की आवृत्ति को ____________ में व्यक्त किया जा सकता है। (a) सेकंड (b) चक्र (Cycle) (c) चक्र (Cycle) प्रति सेकण्ड (d) मीटर प्रति सेकण्ड 15 / 50 15. सूरज की रोशनी को उसके संघटक रंगों में कौन विभाजित कर सकता है? (a) अपवर्तन (b) परावर्तन (c) प्रत्याकर्षण (d) विकिरण 16 / 50 16. गर्मी और तापमान और उसके ऊर्जा और काम से संबंध से संबधित भौतिकी की प्रशाखा को क्या कहा जाता है? (a) क्वांटम भौतिकी (b) ऊष्मप्रवैगिकी (Themodynamics) (c) खगोल भौतिकी (d) कण भौतिकी 17 / 50 17. जब वस्तु को _________पर रखा जाता है, तो अभिसरण लेंस में कोई भी प्रतिबिम्ब नहीं बनेगा। (a) फोकस बिंदु (b) फोकस दूरी से दोगुनी दूरी (c) फोकस दूरी से दोगुनी से अधिक दूरी (d) फोकस बिंदु से पहले 18 / 50 18. ऊंचाई पर उड़ते हुए विमान के केबिन के अंदर का दबाव_______________ होता है| (a) बाहर के समान (b) बाहर से कम (c) बाहर की तुलना में अधिक (d) समुद्र तल पर सामान्य वायुमंडलीय दबाव 19 / 50 19. ना-चिपकने वाले बर्तन पर किसका लेप लगा होता है ? (a) वेल्क्रो (Velcro) (b) तेल (Oil) (c) टेफलोन (Teflon) (d) पोलीस्टाइरीन (Polystyrene) 20 / 50 20. दाब में वृद्धि होने के साथ, द्रव के उबाल में- (a) वृद्धि हो जाती है (b) कमी आ जाती है (c) कोई भी परिवर्तन नहीं होता (d) उपरोक्त कोई भी नहीं 21 / 50 21. यदि एक सर्किट का प्रतिरोध दोगुना किया जाता है, तो वोल्टेज को समान रखने के लिए सर्किट में प्रवाहित विद्युत धारा _____________ (a) आधी बढ़ जायेगी। (b) आधी घट जायेगी। (c) स्थिर रहेगी। (d) शून्य हो जायेगी। 22 / 50 22. ओवन में थर्मोस्टेट एक ऐसा उपकरण है जो ............ तापमान बनाए रखने में मदद करती है। (a) सर्किट पूरा करके (b) सर्किट ब्रेक करके (c) सर्किट में कंपोनेंट को जोड़कर (d) सर्किट से कंपोनेट को हटाकर 23 / 50 23. निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है? (a) रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब उलटा होता है। (b) रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब मूल छवि से दोगुना होता है। (c) रेटिना पर बनने वाले प्रतिबिंब का आकार वस्तु के समान होता है। (d) रेटिना पर निर्मित प्रतिबिंब उर्ध्व होता है। 24 / 50 24. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि- (a) कुकर से ऊष्णता बाहर नहीं निकल पाती (b) उबलते पानी से भाप अधिक ऊष्ण होती है (c) उच्च दाब से पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है (d) कुकर में पानी निम्नतर तापमान पर उबलने लगता है 25 / 50 25. शोर के किस स्तर से ऊपर का शोर कान में दर्द एवं क्षति का कारण होता है? (a) लगभग 80 डेसीबल (b) लगभग 130 डेसीबल (c) लगभग 150 डेसीबल (d) लगभग 180 डेसीबल 26 / 50 26. निम्नलिखित में से किस रंगीन प्रकाश की आवृत्ति सबसे कम है? (a) हरा (b) नीला (c) लाल (d) बैंगनी 27 / 50 27. निम्नलिखित में से कौन-से रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है? (a) लाल (b) बैंगनी (c) पीला (d) हरा 28 / 50 28. यदि किसी वस्तु का वेग तीन गुना बढ़ जाए, तो इसकी गतिज ऊर्जा _____________बढ़ जाएगी। (a) 3 गुना (b) 6 गुना (c) 9 गुना (d) 27 गुना 29 / 50 29. आईस्टीन का "विशेष सापेक्षता का सिद्धांत" सबसे पहले किस साल में प्रस्तावित किया गया था? (a) 1915 (b) 1905 (c) 1947 (d) 1906 30 / 50 30. एक गतिशील वस्तु अनिवार्य रूप से____________________प्राप्त करती है| (a) गतिज ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा (c) यांत्रिक ऊर्जा (d) ताप ऊर्जा 31 / 50 31. शुद्ध पानी किस प्रकार का विद्युतीय चालक (conductor) है? (a) औसत (b) अच्छा (c) खराब (d) सुपर 32 / 50 32. विद्युत आवेश का SI मात्रक क्या है? (a) वोल्ट(Volts) (b) कूलंब(Coulomb) (c) केल्विन(Kelvin) (d) किलोग्राम(Kilogram) 33 / 50 33. पानी के अंदर की वस्तुओं का पता लगाने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है? (a) लेजर (b) राडार (c) सोनार (d) स्कूबा 34 / 50 34. पास की और दूर की वस्तुओं को देखने के लिए मानव आंखों की अनुकूलन की विशेषता को क्या कहते हैं? (a) निकट दृष्टि (Myopia) (b) सामंजस्य (Accommodation) (c) वयोवृद्ध (presbyopia) (d) सुधार (Correction) 35 / 50 35. लट्टू को घुमाना किसका एक उदाहरण है? (a) केन्द्राभिमुख बल (Centripetal Force) (b) अपकेंद्री बल (Centrifugal Force) (c) गुरुत्वाकर्षण बल (Gravitational Force) (d) घर्षण बल (Frictional Force) 36 / 50 36. एक जनरेटर ___________ रूपान्तरित करता है। (a) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में (b) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में (c) तापीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में (d) विद्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में 37 / 50 37. एक पिन समतल दर्पण में प्रतिबिम्ब बनाती है। यदि वह दर्पण पिन की तरफ 10 सेमी खिसक जाए, तो उसका प्रतिबिंब कितनी दूर खिसकेगा? (a) 10 सेमी० (b) 20 सेमी० (c) 30 सेमी० (d) 40 सेमी० 38 / 50 38. किसी पिण्ड के विरामावस्था में रहने पर, इसमें क्या निहित हो सकता है ? (a) गति (b) वेग (c) संवेग (d) ऊर्जा 39 / 50 39. सर सी.वी. रमन के बारे में निम्न में से क्या गलत है? (a) उन्हें 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था (b) उन्होंने वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार जीता था (c) उनका जन्म 1988 में तमिलनाडु में हुआ था (d) उन्हें 1987 में नाइट की उपाधि दी गई थी 40 / 50 40. इंफ्रा-रेड किरणें (Infra-red rays) क्या है? (a) अनुदैर्ध्य तरंगें (Longitudinal waves) (b) अनुप्रस्थ तरंगें (Transverse waves) (c) यांत्रिक तरंगें (Mechanical waves) (d) विद्युत चुम्बकीय तरंगें (Electromagnetic waves) 41 / 50 41. फ्रेम के संदर्भ में जो समय का फंक्शन है, एक वस्तु की स्थिति में परिवर्तन की दर क्या है उसे क्या कहा जाता है? (a) यांत्रिकी (b) वेक्टर (c) वेग (d) परिमाण 42 / 50 42. एक वस्तु पर लगाए गए गुरुत्वाकर्षण बल को क्या कहा जाता है। (a) तनाव (b) जड़ता (c) वजन (d) काम 43 / 50 43. यदि एक पिण्ड को जमीन से एक निश्चित ऊँचाई से गिराया जाए तो जब यह जमीन से आधी ऊँचाई पर होगी, तो इसमें- (a) केवल गतिज ऊर्जा होगी (b) केवल स्थैतिक ऊर्जा होगी (c) गतिज और स्थैतिक ऊर्जा दोनों होगी (d) गतिज अथवा स्थैतिक ऊर्जा में से कुछ भी नहीं होगी 44 / 50 44. जड़त्व (इनर्शिया) का नियम किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था? (a) आइजैक न्यूटन (b) अल्बर्ट आइंस्टीन (c) जॉन डाल्टन (d) स्टीफन हॉकिंग 45 / 50 45. चलती लिफ्ट में व्यक्ति के वजन पर क्या असर होगा? (a) बढ़ जायेगा (b) घट जायेगा (c) भार नहीं बदलेगा (d) बढ़ या घट सकता है 46 / 50 46. कोई वस्तु 9.8 मी०/से० के वेग से लंबवत् ऊपर फेंकी जाती है। वह कितने समय में वापस जमीन पर लौट आयेगी? (a) 1 सेकण्ड (b) 2 सेकण्ड (c) 1.5 सेकण्ड (d) 2.5 सेकण्ड 47 / 50 47. किसी भी व्यक्ति की आँखें काली, भूरी अथवा नीली रंग की हो सकती हैं, जो इसके ____________ में उपस्थित रंजक के ऊपर निर्भर करता है। (a) पुतली (b) आइरिश (c) कॉर्निया (d) कोरॉयड 48 / 50 48. जब एक वस्तु ऊपर की ओर फेके जाने पर अपने शीर्ष पर पहुँचती है, तो इसका (a) वेग शून्य होता है और इसका त्वरण शून्य होता है। (b) वेग शून्य होता है और इसका त्वरण लगभग 10 मीटर/सेकंड² होता है। (c) वेग 10 मीटर/सेकंड होता है और इसका त्वरण शून्य होता है। (d) वेग 10 मीटर/सेकंड होता है और इसका त्वरण लगभग 10 मीटर/सेकंड² होता है। 49 / 50 49. बिजली की मोटर _____________ रूपान्तरित करती है। (a) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में (b) तापीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में (c) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में (d) विकिरण ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में 50 / 50 50. मायोपिक आँख किसके प्रयोग द्वारा ठीक की जा सकती है? (a) अवतल लेंस (b) उत्तल लेंस (c) समतल दर्पण (d) अवतल दर्पण Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test