QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-30 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 999 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For Railway Exam Part-30 1 / 50 1. जहाजों की गति में वृद्धि ______________पर आधारित है| (a) आर्कमिडीज का सिद्धांत (b) फैराडे नियम (c) फ्लेमिंग राइट हैंड रूल (d) न्यूटन के गति का दूसरा नियम 2 / 50 2. लगभग किस तापमान पर पानी का घनत्व अधिकतम होगा? (a) 0°C (b) 4°C (c) 39°C (d) 100°C 3 / 50 3. किस साल में ओले रोमर (Ole Romer) ने इतिहास में पहली बार प्रकाश की गति को मापा था? (a) 1776 (b) 1676 (c) 1876 (d) 1867 4 / 50 4. ध्वनि तरंगों (sound waves) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? (a) ये 330-350 मी./सैकेंड के रफ्तार से यात्रा करती हैं। (b) ये मेकैनिकल तरंगें हैं। (c) इन्हें यात्रा करने के लिए किसी प्रकार के माध्यम की आवश्यकता नहीं होती। (d) ये लंबी दूरी तक यात्रा नहीं कर सकती। 5 / 50 5. AC और DC__________के रूप हैं। (a) ईंधन-प्रवाह (b) वोल्टेज-प्रवाह (c) जल-प्रवाह (d) वायु-प्रवाह 6 / 50 6. एक मीटर किसके बराबर है? (a) 10⁻⁶ माइक्रॉन (b) 10⁶ माइक्रॉन (c) 10⁻³ माइक्रॉन (d) 10³ माइक्रॉन 7 / 50 7. एक ब्लोटिंग पेपर स्याही कैसे सोखता है? (a) स्याही सुखा कर (b) केशिका (कैपिलरी) क्रिया (c) ठोसकरण क्रिया (d) वाष्पीकरण 8 / 50 8. पेरिस्कोप (Pericope)____________के सिद्धांत पर कार्य करता है: (a) प्रतिबिंब (Reflection) (b) अपवर्तन (Refraction) (c) विकिरण (Radiation) (d) प्रतिध्वनि (Resonance) 9 / 50 9. धारा प्रवाह को सुचालक के प्रतिरोध से संबद्ध करने वाले नियम को _________कहते हैं। (a) केप्लर नियम (Kepler's Law) (b) लैम्बर्ट नियम (Lambert's Law) (c) जूल नियम (Joule's Law) (d) लेंज नियम (Lenz's Law) 10 / 50 10. शून्य में रोशनी की गति _________ मीटर/सेकेण्ड अनुमानित है। (a) 3.00 × 10⁸ (b) 3.10 × 10⁸ (c) 3.12 × 10⁸ (d) 3.15 × 10⁸ 11 / 50 11. वोल्टेज को स्थिर रखते हुए, यदि अधिक लैंपों को एक श्रेणी परिपथ (series circuit) में जोड़ा जाता है, तो परिपथ (circuit) में कुल धारा (overall current): (a) बढ़ती है (b) घट जाती है (c) समान रहती है (d) अनंत हो जाती है 12 / 50 12. रेफ्रिजरेटर निम्नलिखित में से किस सिद्धांत पर काम करता है? (a) ओस्मोसिस (Osmosis) (b) केन्द्रापसारण (Contritugation) (c) फैलाव (Dispersion) (d) वाष्पीकरण (Evaporation) 13 / 50 13. निम्न में से कौन सी रासायनिक प्रतिक्रिया की प्रकृति हमेशा ऊष्माशोषी होती है ? (a) दहन प्रतिक्रिया (b) अपघटन प्रतिक्रिया (c) विस्थापन प्रतिक्रिया (d) संयोजन प्रतिक्रिया 14 / 50 14. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प, हवा की मात्रा एवं दबाव के बीच संबंध के सिद्धांत पर आधारित नहीं है? (a) फाउंटेन पेन (Fountain pen) (b) बाइसिकल पंप (Bicycle pump) (c) हैंड पंप (Hand pump) (d) पुली (Pulley) 15 / 50 15. एक एकीकृत परिपथ, जिसे आइसी चिप (IC chip) भी कहा जाता है और एक छोटी प्लेट पर निर्मित इलेक्ट्रॉनिक परिपथों का एक समूह है, जो _____________ से बना होता है : (a) कॉपर (b) सिलिकन (c) सिलिका (d) क्रोमियम 16 / 50 16. प्रकाश वर्ष निम्नलिखित में से किसकी इकाई है? (a) समय (b) दूरी (c) प्रकाश की गति (d) प्रकाश की तीव्रता 17 / 50 17. जब सीधे ऊपर की ओर फेंका गया एक पत्थर शीर्ष पर पहँचता है.तो इसकाः (a) वेग एवं त्वरण शून्य होता है (b) वेग शून्य होता है तथा त्वरण लगभग 10 मीटर/सेकेंड² होता है (c) वेग लगभग 10 मीटर/सेकेंड होता है तथा त्वरण शून्य होता है (d) वेग लगभग 10 मीटर/सेकेंड होता है तथा त्वरण समान बना रहता है 18 / 50 18. हिमीकरण (फ्रीजिंग) तापमान पर पानी के पाइप फट जाते हैं। ऐसा _________के कारण होता है। (a) एक्सपेंशन (Expansion) (b) कॉन्ट्रेक्शन (Contraction) (c) ह्यूमीडीफीकेशन (Humidification) (d) प्रेसिपिटेशन (Precipitation) 19 / 50 19. दो प्राथमिक रंग, लाल और नीले के मिश्रण से कौन सा सेकेंडरी रंग प्राप्त होता है? (a) सफेद (b) पीला (c) मैजेंटा (d) सियान 20 / 50 20. रोलरकोस्टर की सवारी में कौन सा बल कार्य करता है? (a) अपकेंद्री (Centrifugal) (b) अभिकेंद्री (Centripetal) (c) गुरुत्वीय (Gravitational) (d) अभिलंब (Normal) 21 / 50 21. टेफलोन (Teflon) खाना पकाने के उपकरणों में एक नॉनस्टिक कोटिंग में इस्तेमाल किया जाता है, तारों आदि में अपने इन्सुलेशन विशेषता के कारण इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में इस्तेमाल किया जाता है एक बहुलक (पॉलीमर) होता है जिसमें कार्बन ________ बॉन्डिंग शामिल होता है। (a) क्लोराइड (b) फ्लोराइड (c) ब्रोमाइड (d) आयोडाइड 22 / 50 22. वाहनों में अपनी व्यापक दृष्टि क्षेत्र के लिए कौन सा दर्पण पीछे देखने (wing) के रूप में प्रयोग किया जाता है ? (a) कन्वेक्स (Convex) (b) प्लेन (Plane) (c) कोन्केव (Concave) (d) कोन्केव कन्वेक्स (Concave Convex) 23 / 50 23. ध्वनि तरंगें ______________ में यात्रा नहीं कर सकती। (a) वायु (b) पानी (c) खाली स्थान (d) स्टील 24 / 50 24. ओम प्रतिरोध वाले एक परिपथ में यदि धारा में वृद्धि होती है तो वोल्टेजः (a) घट जाएगा (b) बढ़ जाएगा (c) समान रहेगा (d) शून्य हो जाएगा 25 / 50 25. ध्वनि को मापने के लिए कौन से एकक (यूनिट) का उपयोग किया जाता है? (a) डेसीबल (b) हर्ट्ज (c) ओम (d) वोल्ट 26 / 50 26. पेंडुलम, लयबद्ध दोलक (हार्मोनिक ऑस्सिलेटर) की तरह काम करता है, अतः _________ में इसका प्रयोग किया जाता है| (a) दादाजी की घड़ी (b) कलाई में पहनने वाली घड़ी (c) धूपघड़ी (सनडायल) (d) रेत की घड़ी (अवरग्लास) 27 / 50 27. निम्नलिखित में से कौन सी मात्रा और उसकी SI इकाई सही रूप से सुमेलित नही है? (a) फ्रीक्वेंसी-हर्ट्ज (b) मैग्नेटिक फ्लक्स-टेस्ला (c) प्रेशर-पास्कल (d) इलेक्ट्रिक कंडक्टन्स - सीमेंस 28 / 50 28. प्रकाश एक साल में _________ किलोमीटर यात्रा कर सकता है। (a) 5 बिलियन (b) 10 बिलियन (c) 5 ट्रीलियन (d) 10 ट्रीलियन 29 / 50 29. गली के पीले लाइट में किसका प्रयोग किया जाता है ? (a) नियॉन (b) नाइट्रोजन (c) फॉसफोरस (d) सोडियम 30 / 50 30. किस रंग की तरंग दैर्ध्य (wavelength) सबसे कम होती है? (a) लाल (b) नारंगी (c) नीला (d) बैंगनी 31 / 50 31. खाली स्थान भरें : रेलेह ने दिखाया कि बिखरे हुए प्रकाश की तीव्रता _________ तरंग दैर्ध्य के _______ पावर के साथ अनुपात में होती है। (a) प्रतिलोमः (inversely), चौथे । (b) प्रत्यक्ष रूप से (directly), दूसरे (c) प्रत्यक्ष रूप से (directly), चौथे (d) प्रत्यक्ष रूप से (directly), तीसरे 32 / 50 32. Pa (Pascal) पास्कल _________ की SI यूनिट है: (a) परमिटिविटी (b) कंडक्टिविटी (c) थ्रस्ट (d) प्रेशर 33 / 50 33. S.I. प्रणाली में प्रतिबल की माप इकाई है- (a) kg/cm² (b) N (c) N/m² (d) Wau/वॉट 34 / 50 34. माइक्रोवेव ओवन में धातु के बर्तन की जगह चीनी मिट्टी के बर्तन का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि ____________ (a) चार्ज धातु की सतह पर जमा हो सकता है और एक झटका लगने का खतरा रहता है। (b) चीनी मिट्टी के बर्तन ऊष्मा के बेहतर कंडक्टर होते हैं और इसलिए भोजन जल्दी से पक जाता है। (c) धातु के बर्तन को रासायनिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है जो भोजन खराब होने का कारण बन सकता हैं (d) चीनी मिट्टी के बर्तन धातु के कंटेनर की तुलना में सस्ते होते हैं। 35 / 50 35. निम्न में से __________ अदिश राशि नहीं है। (a) आयतन (b) द्रव्यमान (c) बल (d) लंबाई 36 / 50 36. इलेक्ट्रिकल वायर हेतु अंतरराष्ट्रीय रंग कोड के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प न्यूट्रल वायर दर्शाता है? (a) लाल (b) हरा (c) नीला (d) पीला 37 / 50 37. उछाल (Buoyancy) सिद्धांत के आधार पर जहाज पानी में तैरते हैं। सर्वप्रथम इस सिद्धांत की पहचान करने का श्रेय किस वैज्ञानिक को दिया गया? (a) नील्स बोह (Niels Bohr) (b) केप्लर (Kepler) (c) आर्किमिडीज (Archimedes) (d) केन रूथरफोर्ड (Ken Rutherford) 38 / 50 38. निम्नलिखित में से न्यूटन का कौन सा गति नियम (लॉ ऑफ मोशन), दीवार पर फेंका हुआ गेंद क्यों टकरा कर वापस लौटता है, के संबंध में व्याख्या प्रदान करता है? (a) पहला गति नियम (b) दूसरा गति नियम (c) तीसरा गति नियम (d) कोई भी नियम नहीं 39 / 50 39. किस सिद्धांत या नियम के आधार पर वस्तुएँ पानी में तैरती हैं ? (a) न्यूटन के गति का तीसरा नियम (Newton's third law of motion) (b) हूक्स नियम (Hooke's law) (c) फराडेस नियम (Faraday's law) (d) आर्किमिडिस सिद्धांत (Archimedes principle) 40 / 50 40. निम्न में से कौन सा घर्षण बल (Frictional force) के बारे में सच नही है? (a) घर्षण एक बल होता है जो संपर्क में आने पर दो सतहों की सापेक्ष गति का विरोध करता है। (b) घर्षण बल, जो तब कार्य करता है, जब एक वस्तु एक सतह पर चलती (फिसलती) है, उसको फिसलन (sliding) घर्षण कहा जाता है। (c) मशीनों में घर्षण ऊर्जा बरबाद होता है और तोड़ फोड़ का कारण बनता है। (d) रोलिंग घर्षण की तुलना में काफी ज्यादा होता है, एक मशीन में बॉल बेयरिंग का उपयोग काफी घर्षण कम कर देता है। 41 / 50 41. पेरिस्कोप में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है? (a) साधारण शीशा (b) प्रिज्म (c) अवतल लेंस (d) उत्तल लेंस 42 / 50 42. रेसिस्टेंस की यूनिट क्या है? (a) एम्पियर (b) वाट (c) ओम (d) वोल्ट 43 / 50 43. मेज़ पर रखी गई पुस्तकों का ढेर, __________ के कारण हटता नहीं है। (a) जड़ता (Inertia) (b) गति (Momentum) (c) चुंबकत्व (Magnetism) (d) गुरुत्वाकर्षण (Gravity) 44 / 50 44. निम्न में से कौन सा नियम गैस से संबंधित नहीं है? (a) बॉयल का नियम (Boyle's Law) (b) जूल का नियम (Joule's Law) (c) एवोगेड्रो का नियम (Avogadro's Law) (d) चार्ल्स का नियम (Charles's Law) 45 / 50 45. वेक्टर राशि का उदाहरण क्या है? (a) वजन (b) तापमान (c) वेग (d) लंबाई 46 / 50 46. डायोड (diode) को एक__________के रूप में प्रयोग किया जाता है। (a) रेक्टीफायर (Rectifier) (b) एम्पलीफायर (Amplifier) (c) मैग्नीफायर (Magnifier) (d) प्यूरीफायर (Purifier) 47 / 50 47. _________ पदार्थ की उन अवस्थाओं में से एक है जो बहुत ही कम घनत्व वाली गैस को अत्यंत कम तापमान के तहत ठंढ़ा करके प्राप्त होती है। (a) गैस (b) प्लाज्मा (c) बोस आइंस्टीन घनीभूत (BEC) (d) प्लाज्मा घनीभूत 48 / 50 48. सर्किट में बिजली के प्रवाह (current) का पता लगाने हेतु निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है? (a) गैल्वनोमीटर (b) एनिमोमीटर (c) बैरोमीटर (d) लैक्टोमीटर 49 / 50 49. एम्पियर सेकण्ड किसकी इकाई है? (a) आवेश (b) शक्ति (c) वोल्टेज (d) ऊर्जा 50 / 50 50. एक अच्छा क्रिकेट क्षेत्र रक्षक एक तेज गेंद को कैच करने के लिए अपने हाथ गेंद के अनुसार करता है क्योंकि _____________| (a) वह संपर्क के समय को कम करता है जिससे संपर्क के बल में वृद्धि हो जाती है। (b) वह संपर्क के समय में वृद्धि करता है जिससे संपर्क के बल में कमी आ जाती है। (c) वह गेंद लपकने से डरता है और इसलिए अपने हाथ पीछे खींच लेता है। (d) वह संपर्क के समय को कम करता है जिससे संपर्क के बल में कमी आ जाती है। Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin