Physics Quiz For Railway Exam Part-30 | RRB NTPC | Group D | RRB JE

0
999
Share this Post On:
0

Physics Quiz For Railway Exam Part-30

1 / 50

1. जहाजों की गति में वृद्धि ______________पर आधारित है|

2 / 50

2. लगभग किस तापमान पर पानी का घनत्व अधिकतम होगा?

3 / 50

3. किस साल में ओले रोमर (Ole Romer) ने इतिहास में पहली बार प्रकाश की गति को मापा था?

4 / 50

4. ध्वनि तरंगों (sound waves) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

5 / 50

5. AC और DC__________के रूप हैं।

6 / 50

6. एक मीटर किसके बराबर है?

7 / 50

7. एक ब्लोटिंग पेपर स्याही कैसे सोखता है?

8 / 50

8. पेरिस्कोप (Pericope)____________के सिद्धांत पर कार्य करता है:

9 / 50

9. धारा प्रवाह को सुचालक के प्रतिरोध से संबद्ध करने वाले नियम को _________कहते हैं।

10 / 50

10. शून्य में रोशनी की गति _________ मीटर/सेकेण्ड अनुमानित है।

11 / 50

11. वोल्टेज को स्थिर रखते हुए, यदि अधिक लैंपों को एक श्रेणी परिपथ (series circuit) में जोड़ा जाता है, तो परिपथ (circuit) में कुल धारा (overall current):

12 / 50

12. रेफ्रिजरेटर निम्नलिखित में से किस सिद्धांत पर काम करता है?

13 / 50

13. निम्न में से कौन सी रासायनिक प्रतिक्रिया की प्रकृति हमेशा ऊष्माशोषी होती है ?

14 / 50

14. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प, हवा की मात्रा एवं दबाव के बीच संबंध के सिद्धांत पर आधारित नहीं है?

15 / 50

15. एक एकीकृत परिपथ, जिसे आइसी चिप (IC chip) भी कहा जाता है और एक छोटी प्लेट पर निर्मित इलेक्ट्रॉनिक परिपथों का एक समूह है, जो _____________ से बना होता है :

16 / 50

16. प्रकाश वर्ष निम्नलिखित में से किसकी इकाई है?

17 / 50

17. जब सीधे ऊपर की ओर फेंका गया एक पत्थर शीर्ष पर पहँचता है.तो इसकाः

18 / 50

18. हिमीकरण (फ्रीजिंग) तापमान पर पानी के पाइप फट जाते हैं। ऐसा _________के कारण होता है।

19 / 50

19. दो प्राथमिक रंग, लाल और नीले के मिश्रण से कौन सा सेकेंडरी रंग प्राप्त होता है?

20 / 50

20. रोलरकोस्टर की सवारी में कौन सा बल कार्य करता है?

21 / 50

21. टेफलोन (Teflon) खाना पकाने के उपकरणों में एक नॉनस्टिक कोटिंग में इस्तेमाल किया जाता है, तारों आदि में अपने इन्सुलेशन विशेषता के कारण इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में इस्तेमाल किया जाता है एक बहुलक (पॉलीमर) होता है जिसमें कार्बन ________ बॉन्डिंग शामिल होता है।

22 / 50

22. वाहनों में अपनी व्यापक दृष्टि क्षेत्र के लिए कौन सा दर्पण पीछे देखने (wing) के रूप में प्रयोग किया जाता है ?

23 / 50

23. ध्वनि तरंगें ______________ में यात्रा नहीं कर सकती।

24 / 50

24. ओम प्रतिरोध वाले एक परिपथ में यदि धारा में वृद्धि होती है तो वोल्टेजः

25 / 50

25. ध्वनि को मापने के लिए कौन से एकक (यूनिट) का उपयोग किया जाता है?

26 / 50

26. पेंडुलम, लयबद्ध दोलक (हार्मोनिक ऑस्सिलेटर) की तरह काम करता है, अतः _________ में इसका प्रयोग किया जाता है|

27 / 50

27. निम्नलिखित में से कौन सी मात्रा और उसकी SI इकाई सही रूप से सुमेलित नही है?

28 / 50

28. प्रकाश एक साल में _________ किलोमीटर यात्रा कर सकता है।

29 / 50

29. गली के पीले लाइट में किसका प्रयोग किया जाता है ?

30 / 50

30. किस रंग की तरंग दैर्ध्य (wavelength) सबसे कम होती है?

31 / 50

31. खाली स्थान भरें :
रेलेह ने दिखाया कि बिखरे हुए प्रकाश की तीव्रता _________ तरंग दैर्ध्य के _______ पावर के साथ अनुपात में होती है।

32 / 50

32. Pa (Pascal) पास्कल _________ की SI यूनिट है:

33 / 50

33. S.I. प्रणाली में प्रतिबल की माप इकाई है-

34 / 50

34. माइक्रोवेव ओवन में धातु के बर्तन की जगह चीनी मिट्टी के बर्तन का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि ____________

35 / 50

35. निम्न में से __________ अदिश राशि नहीं है।

36 / 50

36. इलेक्ट्रिकल वायर हेतु अंतरराष्ट्रीय रंग कोड के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प न्यूट्रल वायर दर्शाता है?

37 / 50

37. उछाल (Buoyancy) सिद्धांत के आधार पर जहाज पानी में तैरते हैं। सर्वप्रथम इस सिद्धांत की पहचान करने का श्रेय किस वैज्ञानिक को दिया गया?

38 / 50

38. निम्नलिखित में से न्यूटन का कौन सा गति नियम (लॉ ऑफ मोशन), दीवार पर फेंका हुआ गेंद क्यों टकरा कर वापस लौटता है, के संबंध में व्याख्या प्रदान करता है?

39 / 50

39. किस सिद्धांत या नियम के आधार पर वस्तुएँ पानी में तैरती हैं ?

40 / 50

40. निम्न में से कौन सा घर्षण बल (Frictional force) के बारे में सच नही है?

41 / 50

41. पेरिस्कोप में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?

42 / 50

42. रेसिस्टेंस की यूनिट क्या है?

43 / 50

43. मेज़ पर रखी गई पुस्तकों का ढेर, __________ के कारण हटता नहीं है।

44 / 50

44. निम्न में से कौन सा नियम गैस से संबंधित नहीं है?

45 / 50

45. वेक्टर राशि का उदाहरण क्या है?

46 / 50

46. डायोड (diode) को एक__________के रूप में प्रयोग किया जाता है।

47 / 50

47. _________ पदार्थ की उन अवस्थाओं में से एक है जो बहुत ही कम घनत्व वाली गैस को अत्यंत कम तापमान के तहत ठंढ़ा करके प्राप्त होती है।

48 / 50

48. सर्किट में बिजली के प्रवाह (current) का पता लगाने हेतु निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?

49 / 50

49. एम्पियर सेकण्ड किसकी इकाई है?

50 / 50

50. एक अच्छा क्रिकेट क्षेत्र रक्षक एक तेज गेंद को कैच करने के लिए अपने हाथ गेंद के अनुसार करता है क्योंकि _____________|

Your score is

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here