QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-3 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 1180 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 12 Physics Quiz For Railway Exam Part-3 1 / 50 1. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 2.5 मीटर है। इसकी क्षमता ज्ञात कीजिए। (a) 0.3 D (b) 0.4 D (c) 0.2 D (d) 0.5 D 2 / 50 2. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत का सुचालक है? (a) तांबा (b) सल्फर (c) फॉस्फोरस (d) नाइट्रोजन 3 / 50 3. विद्युतस्थैतिक अवक्षेपित्र (Electrostatic precipitators) का प्रयोग इनमें से किसके नियंत्रण के लिए किया जाता है? (a) वायु प्रदुषण (b) ध्वनि प्रदूषण (c) दृश्य प्रदूषण (d) जल प्रदूषण 4 / 50 4. 1Ω के चार प्रतिरोध श्रेणी क्रम में जुड़े हुए है, परिणामी प्रतिरोध ज्ञात करें| (a) 1Ω (b) 8Ω (c) 4Ω (d) (1/4)Ω 5 / 50 5. जब प्रकाश प्रिज्म से गुजरता है, तो कौन सा रंग सबसे कम विचलित होता है? (a) बैंगनी (b) नीला (c) लाल (d) हरा 6 / 50 6. क्रायोजेनिक इंजन में ईंधन के रूप में इनमें से किसका उपयोग किया जाता है? (a) तरल ऑक्सीजन (b) तरल ऑक्सीजन और तरल हाइड्रोजन (c) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन (d) तरल हाइड्रोजन 7 / 50 7. विद्युत धारा _________ का प्रवाह है। (a) तरंग (b) विद्युत आवेशों (c) पानी (d) प्रकाश 8 / 50 8. 2Ω के दो प्रतिरोध यदि समान्तर क्रम में जुड़े हुए हैं, तो परिणामी प्रतिरोध क्या होगा? (a) 2Ω (b) 0.5Ω (c) 1Ω (d) 3Ω 9 / 50 9. आकाश नीला क्यों दिखाई देता है? (a) नीले रंग को छोड़कर श्वेत प्रकाश के सभी रंग हवा के अणुओं द्वारा सर्वाधिक प्रकीर्णित होते हैं । (b) सभी रंगों का प्रकाश सही अनुपात में है। (c) श्वेत प्रकाश में नीले रंग की तरंग दैर्ध्य अपेक्षाकृत निम्न होती है ओर यह हवा के अणुओं द्वारा सर्वाधिक प्रकीर्णित होता है। (d) श्वेत प्रकाश हवा के सभी अणुओं द्वारा परिक्षेपित होता है| 10 / 50 10. अवतल लेंस के प्रकाशीय केन्द्र से होकर गुजरने वाली प्रकाश की किरण, अपवर्तन के बाद ___________ निकलेगी। (a) बिना किसी विचलन के (b) मुख्य फोकस से (c) वक्रता केन्द्र से (d) मुख्य अक्ष के समानांतर 11 / 50 11. अवतल लेंस के मुख्य फोकस पर मिलती हुई प्रतीत होने वाली प्रकाश किरण, अपवर्तन के बाद निकलेगी। (a) मुख्य अक्ष के समानांतर (b) मुख्य फोकस से होकर (c) बिना किसी विचलन के (d) वक्रता केन्द्र से होकर 12 / 50 12. किसी पदार्थ का अपवर्तनांक हवा में प्रकाश की चाल से किस प्रकार संबंधित होता है? (a) अपवर्तनांक = हवा में प्रकाश की चाल × पदार्थ में प्रकाश की चाल (b) अपवर्तनांक = हवा में प्रकाश की चाल + पदार्थ में प्रकाश की चाल (c) अपवर्तनांक = पदार्थ में प्रकाश की चाल/हवा में प्रकाश की चाल (d) अपवर्तनांक = हवा में प्रकाश की चाल/पदार्थ में प्रकाश की चाल 13 / 50 13. निम्नलिखित में से किसे SONAR की मदद से मापा जा सकता है? (a) हवाई जहाजों की दूरी (b) जंगल में जानवरों द्वारा उत्पन्न ध्वनि (c) वायुयानों की ध्वनि पिच (d) पानी के अंदर मौजूद वस्तुओं की दूरी, दिशा और गति। 14 / 50 14. यदि कई बल्ब एक परिपथ में समानांतर क्रम में जुड़े हुए हों, और एक बल्ब फ्यूज हो जाता है, तो अन्य बल्बों के साथ क्या होता है? (a) अन्य सभी बल्ब जलना बंद कर देते है। (b) कुछ बल्ब जलते हैं और कुछ नहीं जलते है। (c) कुछ बल्ब फट जाते है। (d) अन्य सभी बल्ब जलते है। 15 / 50 15. MCB का पूर्ण रूप क्या है? (a) मिनिएचर करेंट ब्रेकर (Miniature Current breaker) (b) मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (Miniature Circuit Breaker) (c) मिनी सर्किट ब्रेकर (Mini Circuit Breaker) (d) मिनिएचर सर्किट बोर्ड (Miniature Circuit Board) 16 / 50 16. इनमें से कौन विभवांतर के समानुपाती होता है? (a) प्रतिरोधकता (b) समय (c) शक्ति (d) धारा 17 / 50 17. एक SONAR में मौजूद मुख्य उपकरण क्या है, जिसका उपयोग पानी के नीचे मौजूद की दूरी, दिशा और गति का पता लगाने के लिए किया जाता है? (a) एम्पलीफायर और स्पीकर (b) स्पीकर और माइक्रोफोन (c) ट्रांसमीटर और डिटेक्टर (d) एम्पलीफायर और माइक्रोफोन 18 / 50 18. वाहनों में रियर व्यू बिंग मिरर के रूप में किस प्रकार के दर्पणों का उपयोग किया जाता है? (a) अवतल और उत्तल (b) अवतल (c) समतल (d) उत्तल 19 / 50 19. विद्युत धारा का सूत्र I = --------- / समय (t) है। (a) आवेश (Q) (b) शक्ति (P) (c) प्रतिरोध (R) (d) वोल्ट (V) 20 / 50 20. निम्न में से कौन सा वस्तु से बड़ा आभासी प्रतिबिंब निर्मित कर सकता है? (a) अवतल दर्पण (b) अवतल लेंस (c) उत्तल दर्पण (d) समतल दर्पण 21 / 50 21. 'चुंबकीय फ्लक्स' की एसआई (SI) इकाई क्या है? (a) फैरड (b) हेनरी (c) पास्कल (d) वेबर 22 / 50 22. जब श्वेत प्रकाश, जो सात रंगों का मिश्रण है, कांच के प्रिज्म से होकर गुजरता है तो उसका परिक्षेपण क्यों होता है? (a) श्वेत प्रकाश, 7 रंगों को पूरे प्रिज्म में प्रकीर्णित करता है। (b) श्वेत प्रकाश के 7 रंग कांच के प्रिज्म से अलग-अलग चाल से गजरते हैं। (c) रंग प्रिज्म द्वारा परावर्तित होते हैं। (d) 7 रंग समान चाल से अपवर्तित होते हैं। 23 / 50 23. विभवान्तर को स्थिर रखते हुए, एक परिपथ का प्रतिरोध आधा कर दिया जाए तो धारा पर क्या प्रभाव होगा? (a) आधी हो जाएगी (b) दोगुनी हो जायेगी (c) एक चौथाई हो जाएगी (d) चार गुनी हो जाएगी 24 / 50 24. इनमें से किसमें ऑप्टिकल लेंस नहीं होता है? (a) पेरिस्कोप (b) टेलीस्कोप (c) माइक्रोस्कोप (d) स्टेथोस्कोप 25 / 50 25. किसी चालक की प्रतिरोधकता ___________ के व्युत्क्रमानुपाती होती है। (a) इनमें से सभी (b) अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल (c) तापमान (d) लम्बाई 26 / 50 26. जब दो या दो से अधिक प्रतिरोधों को एक समान दो बिन्दुओं के बीच जोड़ा जाता है, तो वे _________ में जुड़े होते है। (a) लाइन (b) श्रेणी (c) समानांतर (d) आर-पार 27 / 50 27. विद्युत धारा का एक सतत और बंद मार्ग क्या कहलाता है? (a) मार्ग (b) विद्युत परिपथ (c) मेश (d) लूप 28 / 50 28. जब दो या दो से अधिक प्रतिरोधों को एक दूसरे के साथ क्रमवार जोड़ा जाता है, तो वे __________ जुड़े होते हैं। (a) लाइन में (b) समानांतर में (c) श्रेणी क्रम में (d) सीधे 29 / 50 29. समुद्र की गहराई निर्धारित करने, पानी के नीचे की पहाड़ियों, घाटियों, पनडुब्बियों, हिमशैल आदि का पता लगाने के लिए किस तकनीक का उपयोग किया जाता है? (a) अवश्रव्य ध्वनि (b) ध्वनि अवशोषण (c) SONAR (d) MRI 30 / 50 30. विद्युत बल्व पर प्रदर्शित विद्युत की रेटिंग 100 वाट का क्या मतलब है? (a) बल्ब प्रति घंटे 100 जूल विद्युत ऊर्जा व्यय करता है। (b) बल्ब प्रति सेकंड 100 जूल विद्युत ऊर्जा व्यय करता है। (c) बल्ब प्रति मिनट 100 जूल विद्युत ऊर्जा व्यय करता है। (d) बल्ब प्रति घंटे 100 किलो जूल विद्युत ऊर्जा व्यय करता है। 31 / 50 31. श्वेत प्रकाश के निम्न में से किस रंग की तरंग दैर्ध्य उच्चतम होती है? (a) बैंगनी (b) नारंगी (c) लाल (d) हरा 32 / 50 32. दिल की छवियों को बनाने के लिए अल्ट्रासाउंड तरंगों के प्रतिबिंब का उपयोग करने वाली तकनीक को कहा जाता है: (a) सोनोग्राफी (b) अल्ट्रासोनोग्राफी (c) इकोकार्डियोग्राफी (d) इकोकार्डियोग्राम 33 / 50 33. विद्युत कार्य की दर अथवा विद्युत ऊर्जा व्यय होने की दर को क्या कहा जाता है? (a) कार्य (b) धारा (c) विभावंतर (d) शक्ति 34 / 50 34. रात के समय तारों का टिमटिमाना ___________ के कारण होता है। (a) वायुमंडलीय अपवर्तन (b) प्रकाश के परिक्षेपण (c) प्रकाश के परावर्तन (d) प्रकाश के प्रकीर्णन 35 / 50 35. __________ के अलावा अधातुएं विद्युत की कुचालक होती हैं। (a) ग्रेफाइट (b) नाइट्रोजन (c) सल्फर (d) हाइड्रोजन 36 / 50 36. गोलीय दर्पण की अवधारणा क्या है? (a) प्रकाश का विकिरण (b) प्रकाश का अपवर्तन (c) प्रकाश का प्रकीर्णन (d) प्रकाश का परावर्तन 37 / 50 37. श्वेत प्रकाश के सात रंगों में से कौन-सा कांच के प्रिज्म द्वारा प्रकाश के परिक्षेपण के बाद सबसे कम विचलित होता है? (a) नीला (b) बैंगनी (c) लाल (d) नारंगी 38 / 50 38. इनमें से कौन सा प्रकाश के प्रकीर्णन का एक उदाहरण है? (a) आकाश का नीला रंग (b) तारों का टिमटिमाना (c) सफेद प्रकाश का कांच के प्रिज्म से गुजरने पर विभिन्न रंगों में विभक्त होना (d) इंद्रधनुष 39 / 50 39. हवा में प्रकाश की चाल कितनी होती है? (a) 3 × 10⁵ m/s (b) 3 × 10⁴ m/s (c) 3 × 10⁸ m/s (d) 3 × 10⁶ m/s 40 / 50 40. 14 kg द्रव्यमान और 28 m/s के वेग वाले पिंड का संवेग कितना होगा? (a) 0.5 kg-m/s (b) 392 kg-m/s (c) 1/392 kg-m/s (d) 2 kg-m/s 41 / 50 41. किस ताप पर जल का घनत्व अधिकतम होता है? (a) 247 K (b) 244K (c) 277K (d) 273K 42 / 50 42. यदि किसी चालक के सिरों के बीच विभवांतर दोगुना हो जाता है, तो इसमें प्रवाहित होने वाली धारा पर क्या प्रभाव होगा? (a) दोगुनी हो जाएगी (b) चार गुनी हो जाएगी (c) आधी हो जाएगी (d) कम हो जाएगी 43 / 50 43. गति के तीन नियम इनमें से किसके द्वारा प्रतिपादित किए गए थे? (a) अरस्तू (b) गैलीलियो (c) न्यूटन (d) एडीसन 44 / 50 44. धारा का सतत प्रवाह प्राप्त करने के लिए किसी चालक के दो सिरों के बीच विद्युत विभवांतर बनाए रखने की सबसे आसान विधि उसे ..................... के टर्मिनलों के बीच जोड़ना है। (a) वोल्टमीटर (b) एमीटर (c) रियोस्टेट (d) बैटरी 45 / 50 45. प्रतिरोध (R) = वोल्टेज (V)/-------------| (a) धारा (b) जूल (J) (c) आवेश (Q) (d) शक्ति (P) 46 / 50 46. यदि एक परिपथ में किसी बिंदु से 1 सेकंड में 20 कूलाम आवेश गुजरता है, तो उसमें प्रवाहित धारा का मान ज्ञात कीजिए। (a) 10 एम्पियर (b) 20 एम्पियर (c) 5 एम्पियर (d) 15 एम्पियर 47 / 50 47. कौन सा उपकरण ध्वनि तरंगों को विद्युत संकेतों में परिवर्तित करता है? (a) माइक्रोफोन (b) लाउड स्पीकर (c) हेडफोन (d) एम्पलीफायर 48 / 50 48. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में अत्यधिक उच्च प्रतिरोध होता है? (a) चालक (b) प्रतिरोधक (c) विद्युतरोधी (d) अति-चालक 49 / 50 49. 'चुंबकीय फ्लक्स' की इकाई क्या है? (a) पास्कल (b) फैरड (c) हेनरी (d) वेबर 50 / 50 50. उस पुनरावर्ती परावर्तन को क्या कहा जाता है, जिसके कारण ध्वनि की निरंतरता का आभास होता है? (a) प्रतिध्वनि (reverberation) (b) सोनिक बूम (c) परावर्तन (d) गूंज (echo) Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test