QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-28 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 854 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For Railway Exam Part-28 1 / 50 1. एक समान तल वाली सीधी सड़क पर नियत त्वरण पर दौड़ने वाली कार के संबंध में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है? (a) कार का त्वरण शून्य है। (b) कार का वेग शून्य है। (c) कार का त्वरण निरन्तर बदल रहा है। (d) कार का वेग निरन्तर बदल रहा है। 2 / 50 2. सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय सूर्य दीर्घ वृत्ताकार दिखने का क्या कारण है? (a) अपवर्तन (b) परावर्तन (c) प्रकीर्णन (d) विसरण 3 / 50 3. यदि किसी तार व्यास को आधा कर दिया जाय तब तार में प्रवाहित धारा का मान कितना होगा। (a) एक चौथाई (b) आधा (c) दोगुना (d) चार गुना 4 / 50 4. चुम्बकीय क्षेत्र तीव्रता का विमा है- (a) IL (b) I²L (c) IL⁻¹ (d) IL⁻² 5 / 50 5. एक डिजिटल परिपथ में काउन्टर प्रयोग होता है| ________ जो काउन्ट करता है। बहुत सारे क्लाक पल्स को जो कि निवेश परिपथ पर दिया जाता है। काउन्टर का प्रयोग __________ एक बेसिक में किया जाता है। खाली स्थान को भरिये। (a) रजिस्टर, फ्लिप फ्लाप (b) NAND गेट, रजिस्टर (c) रजिस्टर, NAND गेट (d) फ्लिप फ्लाप, टोगल 6 / 50 6. सड़कों/गलियों को प्रकाशमय करने के लिए लगायें गये लैम्पों को जोड़ा जाता है। (a) श्रेणी में (b) समानांतर में (c) श्रेणी समानांतर में (d) सिरे से सिरे मिलाकर 7 / 50 7. जब अर्द्धचालक पद्धार्थ में दाता प्रकार की अशुद्धि जोड़ी जाती है। तब- (a) इलेक्ट्रान उत्पन्न होगे और N-type पदार्थ होगा (b) इलेक्ट्रान उत्पन्न होगे और P-type पदार्थ होगा (c) होल्स उत्पन्न होगे और P-type पदार्थ होगा (d) होल्स उत्पन्न होगे और N-1ype पदार्थ होगा 8 / 50 8. फ्लेमिंग के दायां हाथ नियम में अंगूठा किस ओर दर्शाता है- (a) फ्लक्स की दिशा (b) प्रेरित ईएमएफ की दिशा (c) चालक की गति की दिशा, यदि तर्जनी ऊँगली फ्लक्स की लाइनों के साथ हो (d) चालक की गति की दिशा यदि तर्जनी ऊंगली उत्पन्न ईएमएफ की दिशा की ओर हो 9 / 50 9. शब्द रडार किससे व्युत्पन्न है? (a) Retro Diagnosis And Recognition (b) Radio Detection And Resolution (c) Rapid Detection And Reaction (d) Radio Detection And Ranging 10 / 50 10. ए. सी. परिपथ में आमतौर पर निम्नलिखित में से किसके कारण शक्ति हानि होती है- (a) प्रतिरोध और प्रेरक (b) केवल संधारित्र (c) केवल प्रेरक (d) केवल प्रतिरोध 11 / 50 11. एक बंद विद्युत परिपथ में वोल्टेज एवं दिष्ट धारा का अनुपात: (a) स्थिर रहता है| (b) बदलता रहता है| (c) बढ़ता है| (d) घटता है| 12 / 50 12. R = R₁R₂/(R₁ + R₂) सूत्र किसका द्योतक है? (a) श्रेणी संबंधन (b) समानान्तर संयोजन (c) सेतु-संबंधन (d) रेखीय संयोजन 13 / 50 13. हवा में ध्वनि का वेग लगभग कितना होता है? (a) 3 × 10 मी./से. (b) 330 मी./से. (c) 5000 मी./से. (d) 1500 मी./से. 14 / 50 14. एक टैंक को एक समान क्षैतिज त्वरण से एक द्रव आंशिक रूप से भरा गया है। निम्नलिखित में से एक टैंक में द्रव की सतह के लिए कौन-सा कथन सत्य है? (a) द्रव की सतह गति की दिशा में गिरता है और टैंक के पीछे की ओर उठता है। (b) द्रव की सतह केवल टैंक के केन्द्र पर गिरता है। (c) द्रव की सतह क्षैतिज पर नियत है। (d) द्रव की सतह गति की दिशा में उठती है और टैंक के पीछे की ओर गिरता है। 15 / 50 15. एक भू-स्थिर उपग्रह 35790 किमी ऊंचाई पर एक कक्षा के पूर्ण परिक्रमण पर कितना समय लेता है? (a) 30 दिन (b) 24 दिन (c) 365 दिन (d) 12 दिन 16 / 50 16. एक सामान्य ट्रान्सफॉर्मर ............ पर कार्य करता है। (a) प्रत्यावर्ती धारा (A.C) (b) दिष्ट धारा (D.C.) (c) प्रत्यावर्ती एवं दिष्ट धारा दोनों (d) स्पंदित दिष्ट धारा 17 / 50 17. इनमें से कौन विद्युत का काफी अच्छा चालक है? (a) माईका (b) बैकेलाईट (c) ग्रेफाईट (d) शुष्क वायु 18 / 50 18. प्रकाश की एक पुंज की द्रव में तैरते कणों से टकराव के कारण होने वाले प्रकीर्ण से उत्पन्न चमक की प्रक्रिया को कहते हैं- (a) रमन प्रभाव (b) टिण्डल प्रभाव (c) स्नेल प्रभाव (d) हीगन प्रभाव 19 / 50 19. निम्नलिखित में से कौन नाभकीय विखण्डन में मंदक का कार्य करता है? (a) कठोर जल (b) शुद्ध जल (c) जियोनाइज्ड जल (d) भारी जल 20 / 50 20. P-प्रकार का अर्द्धचालक प्राप्त करने हेतु- (a) पांच संयोजक्ता वाले अशुद्धता को मिलाया जाता है। (b) तीन सहसंयोजक्ता वाली अशुद्धता। (c) दोनों प्रकार के यौगिक (d) इनमें से कोई नहीं 21 / 50 21. ट्रान्सफॉर्मर .............. को रूपांतरित करता है। (a) आवृत्ति (b) वोल्टेज (c) धारा (d) धारा एवं वोल्टेज दोनों 22 / 50 22. किरचॉफ वोल्टता नियमानुसार, किसी भी संवृत्त पाश में सभी IR (I = धारा, R = प्रतिरोधकता) तथा ई. एम. एफ. का बीजीय योग हमेशा __________ होता है। (a) शून्य (b) धनात्मक (c) ऋणात्मक (d) बैटरी e.m.fs द्वारा निर्धारित होता है 23 / 50 23. जंक्शन में खराबी (breakdown) कब आता है? (a) अत्यधिक तापमान परिस्थितियों के अंतर्गत (b) अग्र बायसित के साथ (c) पश्च वायसित के अंतर्गत (d) निर्माण दोष के कारण 24 / 50 24. पृथ्वी की सतह पर पलायन वेग लगभग __________ है| (a) 13.8 किमी/सेकंड (b) 11.2 किमी/सेकंड (c) 21.3 किमी/सेकंड (d) 4.3 किमी/सेकंड 25 / 50 25. टनल डायोड है एक (a) उच्च प्रतिरोधकता p-n जंक्शन डायोड (b) धीमी स्विचिंग यंत्र (c) प्रवर्धक साधित्र (d) अत्यधिक डोप किया गया p-n जंक्शन डायोड 26 / 50 26. स्ट्रीट लाइटों में बल्बों को ........... जोड़ा जाता है। (a) समानांतर में (b) श्रृंखला में (c) श्रृंखला समानांतर में (d) सिरे से सिरे में 27 / 50 27. एक वस्तु की उस अवतल शीशे से दूरी ज्ञात करें, जिसकी फोकल दूरी 10 cm है जिससे उसकी वास्तविक प्रतिबिम्ब का आकार वस्तु के आकार का चार गुना हो जाए। (a) 75 सेमी. (b) 5 सेमी. (c) 25 सेमी. (d) 12.5 सेमी. 28 / 50 28. विद्युत परिपथ में ________ की गति से विद्युत धारा बनती है- (a) इलेक्ट्रॉन (b) न्यूट्रॉन (c) इलेक्ट्रोड (d) प्रोटॉन 29 / 50 29. किसी आवेश का विद्युत क्षेत्र बल (electric field strength)- (a) दूरी के साथ बढ़ता है (b) दूरी के घन (cube of distance) के साथ घटता है (c) दूरी के साथ घटता है (d) दूरी के वर्ग के साथ घटता है 30 / 50 30. एक आदर्श ट्रांसफॉर्मर (Transformer) में: (a) कुंडलनों में प्रतिरोध नहीं होता (b) क्रोड में किसी प्रकार की हानि नहीं होती (c) क्रोड में अनंत पारगम्यता (चुंबकशीलता) होती है (d) इनमें से सभी 31 / 50 31. विद्युत स्विचों को किसमें लगाया जाता है? (a) लाइव तार में (b) भू-सम्पर्क तार में (c) न्यूट्रल तार में (d) इनमें से कोई एक 32 / 50 32. बैटरी की क्षमता .................... में व्यक्त की जाती है। (a) एम्पीयर-घंटा (b) बोल्टेज (c) बैटरी के भार (d) इलैक्ट्रोलाइट के आयतन 33 / 50 33. वैद्युत-चुम्बक में है: (a) मृदु लौह कोर (b) स्टील कोर (c) निकल कोर (d) ताम्र कोर 34 / 50 34. प्रवर्धक (amplifier) का उद्देश्य है: (a) आगत संकेतों की, शक्ति या धारा, वोल्टेज को बढ़ाना। (b) इसके आगत में भारित संकेत को क्षीण करना। (c) इसमें भारित संकेत में विरूपण पैदा करना। (d) (b) तथा (c) दानों 35 / 50 35. एक परिशुद्ध ऐमीटर के प्रतिरोध का मान होना चाहिएः (a) उच्च (b) निम्न (c) बहुत निम्न (d) बहुत उच्च 36 / 50 36. एक परिणामित्र का कोर पटलित क्यों करते है। (a) कोर (क्रोड) की विद्युत चालकता को बढ़ाने के लिए (b) क्रोड की चुंबकशीलता को बढ़ाने के लिए (c) मंवर धारा हानि को कम करने के लिए (d) भंवर धारा को बढ़ाने तथा सक्षमता को सुधारने के लिए 37 / 50 37. जल का अपवर्तनांक 4/3 है, तो जल में प्रकाश की गति क्या होगी? (a) 2.25 × 10⁸ मी./से. (b) 4 × 10⁸ मी./से. (c) 1.5 × 10⁸ मी./से. (d) 2.67 × 10⁸ मी./से. 38 / 50 38. अर्ध-चालक शब्दावली में डोपिंगः (a) अर्ध-चालक पदार्थ को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है। (b) अशुद्धता प्रतिशत को बढ़ाने की एक प्रक्रिया है। (c) बाहरी परमाणुओं को बढ़ाने की एक प्रक्रिया है। (d) बायसित विभव को बढ़ाने की एक प्रक्रिया है। 39 / 50 39. एक धारित्र 10 वोल्ट पर 1 कूलाम स्टोर करता है, तो इसकी धारिता होगी (f = फैराड): (a) 1 f (b) 10 f (c) 0.1 f (d) 0.01 f 40 / 50 40. निम्न में से कौन-सा ट्रांसफॉर्मर (Transformer) का मूल अवयव नहीं है: (a) क्रोड (b) प्राथमिक कुंडलन (c) द्वितीयक कुंडलन (d) परस्पर अभिवाह 41 / 50 41. व्हीट स्टोन ब्रिज का उपयोग किसके मापन से किया जाता है? (a) धारा निम्न मानों और धारा के उच्च मानों को (b) धारा के उच्च मानों को (c) वोल्टता के निम्न मानों को (d) प्रतिरोध मानों को 42 / 50 42. MOS का पूर्ण रूप है- (a) Metal Oxide Semiconductor (b) Most often Store (c) Method organized Stack (d) इनमें से कोई नहीं 43 / 50 43. निर्वात को माना जाता है- (a) अचुंबकीय सामग्री (b) प्रतिचुंबकीय सामग्री (c) अनुचुंबकीय सामग्री (d) प्रतिबलित चुंबकीय सामग्री 44 / 50 44. दो विकिरणों की ऊर्जा E1 और E2 क्रमश: 25eV और 50eV है। उनके तरंग-दैर्ध्यों के बीच का सम्बन्ध i.e. λ₁ और λ₂, होगा ..... (a) λ₁ = (1/2)λ₂ (b) λ₁ = λ₂ (c) λ₁ = 2λ₂ (d) λ₁ = 4λ₂ 45 / 50 45. रूढ़ प्रतीकों के साथ, लेंस फार्मूला क्या है? (a) 1/v - 1/u = 1/f (b) 1/u - 1/v = 1/f (c) 1/v + 1/u = 1/f (d) u + v =f 46 / 50 46. एक द्रव की बूंद संयोजित होती है क्योंकि इसके कणों का आकर्षण इसका सम्भव क्षेत्रफल न्यूनतम करता है इस परिघटना को कहा जाता है। (a) पृष्ठ तनाव (b) आधिक्य (c) गुहिकायन (d) श्यानता 47 / 50 47. इनमें से कौन-सा, परिपथ का एक क्रियाशील घटक है? (a) ट्रांजिस्टर (b) प्रतिरोधक (c) धारित्र (d) प्रेरित्र 48 / 50 48. आवर्धक शीशा (Magnifying glass) होता है- (a) उत्तल लेंस (b) उत्तल दर्पण (c) अवतल लेंस (d) अवतल दर्पण 49 / 50 49. प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current) की माप किसके द्वारा की जा सकती है? (a) मूविंग आयरन प्रतिकर्षण प्रकार का बोल्टमापी द्वारा (b) स्थायी चुम्बक प्रकार का ऐमीटर द्वारा (c) इलेक्ट्रानिक वोल्टमापी द्वारा (d) प्रेरण एमीटर द्वारा 50 / 50 50. निम्नलिखित में से कौन-सा चुम्बकीय फ्लक्स की इकाई है? (a) टेस्ला (b) कूलम्ब (c) वेबर (d) एम्पीयर-टर्न Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin