QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-27 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 484 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Physics Quiz For Railway Exam Part-27 1 / 50 1. विद्युत धारा का एस.आई. मात्रक क्या है? (a) एम्पियर (b) कूलॉम (c) जूल (d) वॉट 2 / 50 2. हवा में ध्वनि की गति से अधिक गति _________ रूप में जानी जाती है? (a) सुपरसोनिक (b) सोलर (c) इन्फ्रासोनिक (d) अल्ट्रासोनिक 3 / 50 3. "किसी विद्युत सर्किट के दो बिन्दुओं के मध्य एक इकाई आवेश के स्थानान्तरण में हुआ कार्य" ......... कहलाता है- (a) विभवांतर (b) धारा (c) शक्ति (d) प्रतिरोध 4 / 50 4. प्रकाशिक तन्तु किस सिद्धान्त पर कार्य करता है? (a) विसरण (b) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन (c) प्रकीर्णन (d) अपवर्तन 5 / 50 5. कार्य करने की क्षमता कहलाती है- (a) शक्ति (b) दाब (c) ऊर्जा (d) बल 6 / 50 6. GPS का पूरा नाम क्या है? (a) ग्लोबल प्राइम सिस्टम (b) ग्लोबल पीस (समिट) (c) ग्लोबल पोस्टल सिस्टम (d) ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम 7 / 50 7. किसके अनुरूप वस्तु की गतिज ऊर्जा की वृद्धि होती है? (a) घर्षण (b) समय (c) द्रव्यमान (d) गति 8 / 50 8. साहा नाभिकीय भौतिक संस्थान कहाँ स्थित है? (a) तमिलनाडु (b) दिल्ली (c) महाराष्ट्र (d) पश्चिम बंगाल 9 / 50 9. इनमें से किस उपकरण में केवल उत्तल लेन्स का प्रयोग होता है? (a) कार हेडलाईट (b) फ्लैशलाईट (c) माइक्रोस्कोप (d) बाईस्कोप 10 / 50 10. 10 किलोग्राम वजन वाले सूटकेस को उठाकर एक प्लेटफार्म पर खड़े यात्री द्वारा किया गया कार्य है- (a) 100 J (b) 0 J (c) 98 J (d) 980 J 11 / 50 11. जब एक दबी स्लिंकी (स्प्रिंग) को छोड़ा जाता है तो वह स्थितिज ऊर्जा को बदलता है? (a) यांत्रिक ऊर्जा (b) गतिज ऊर्जा (c) ऊष्मा ऊर्जा (d) रासायनिक ऊर्जा 12 / 50 12. 0.1 किलोग्राम वजन की एक गेंद को स्थिर स्थिति से गिराया जाता है। जब यह 2 मीटर की दूरी से गिरती है, तो गुरुत्वाकर्षण के बल से लगने वाला कार्य कितना होगा (g = 9.8 मीटर प्रति वर्ग सेकण्ड); (a) 1.96 जूल (b) -1.96 जूल (c) -0.98 जूल (d) 0.98 जूल 13 / 50 13. संवेग की इकाई क्या है? (a) Kgms² (b) Kgms⁻¹ (c) Kgms (d) Kgms⁻² 14 / 50 14. जब कोई वस्तु बल की दिशा में 1 मीटर की दूरी पर 1N बल के द्वारा चलती है तो किए गए कार्य की मात्रा कितनी है? (a) 10 जूल्स (b) 100 जूल्स (c) 0.01 जूल्स (d) 1 जूल्स 15 / 50 15. वस्तु के प्रतिविम्ब की ऊंचाई से वस्तु की ऊंचाई का अनुपात कहलाता है- (a) पाश्विक व्युत्क्रम (b) दर्पण सूत्र (c) परावर्तन का प्रथम नियम (d) रेखीय आवर्धन 16 / 50 16. एक हॉर्स पॉवर किसके बराबर होती है? (a) 764 वॉट (b) 768 वॉट (c) 746 वॉट (d) 786 वॉट 17 / 50 17. उत्तल लेंस की फोकल लंबाई 50 सेंटीमीटर है। इसकी शक्ति की गणना करें- (a) 4D (b) 2D (c) 1D (d) 3D 18 / 50 18. विद्युत आवेश की SI इकाई क्या है? (a) वोल्ट (b) एम्पियर (c) कूलम्ब (d) ओम 19 / 50 19. उद्योग में शक्ति की इकाई है: (a) किलोवॉट (b) वॉट (c) जूल (d) अश्व शक्ति 20 / 50 20. निम्नलिखित में से कौन सी भौतिक राशि किए गए कार्य की दर कहलाती है? (a) शक्ति (b) संवेग (c) बल (d) ऊर्जा 21 / 50 21. दो माध्यमों के मध्य सीमा पर प्रकाश के मुड़ने की घटना किसके प्रभाव से होती है? (a) प्रकीर्णन (b) परावर्तन (c) अपवर्तन (d) प्रसरण 22 / 50 22. भार की S.I. इकाई क्या है- (a) किलोग्राम (b) न्यूटन (c) ग्राम (d) डाइन 23 / 50 23. गतिशील वस्तु की गतिज ऊर्जा (KE) किस पर निर्भर करती है? (a) वजन और इसके स्थान (b) द्रव्यमान और इसके स्थान (c) द्रव्यमान और त्वरण (d) द्रव्यमान और वेग 24 / 50 24. 20 N का एक बल एक वस्तु को 2 मीटर विस्थापित कर देता है और 20 जूल कार्य करता है। बल और विस्थापन के बीच कोण है- (a) 60° (b) 30° (c) 90° (d) 0° 25 / 50 25. मोहन का वजन 40 किलोग्राम है तथा वह 10 सेकण्ड में 50 सीढ़ियां चढ़ जाता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊँचाई 15 सेंटीमीटर हो तो मोहन की शक्ति क्या है? (g = 10ms⁻²) (a) 200 वाट (b) 400 वाट (c) 300 वाट (d) 100 वाट 26 / 50 26. सिलाई मशीन के निरूपित किस्म के आविष्कार के लिए प्रथम अमेरिकी पेटेन्ट किसे प्रदान किया गया? (a) एलायस होवे (b) एलेजेन्डरो वोल्टा (c) अर्नेस्ट रदरफोर्ड (d) जॉन नेयियर 27 / 50 27. निम्नलिखित में से कौन सा ऊर्जा कनवर्टर नहीं है? (a) सोलर पैनल (b) स्टीम इंजन (c) सादा गिलास (d) बिजली 28 / 50 28. यदि कोई वस्तु वृत्ताकार पथ में घुमाई जाती है, तो उस पर किया गया कार्य __________ (a) शून्य है (b) निर्धारित नहीं किया जा सकता है (c) सकारात्मक है (d) ऋणात्मक है 29 / 50 29. किसी वस्तु (पदार्थ) में किसकी उपस्थिति के कारण वह विद्युत का सुचालक बनता है (a) पोजिट्रॉन (b) प्रोटॉन (c) इलेक्ट्रॉन (d) न्यूट्रॉन 30 / 50 30. एक वस्तु पर बल लगने के बावजूद भी किया गया कार्य शून्य होगा यदि उसका विस्थापन _________ हो। (a) ऋणात्मक (b) धनात्मक (c) उदासीन (d) शून्य 31 / 50 31. शक्ति की इकाई को क्या कहा जाता है- (a) वॉट (b) जूल (c) न्यूटन (d) पास्कल 32 / 50 32. जर्मेनियम का प्रयोग मुख्यत: .................... किया जाता है। (a) मध्यस्थ (b) अर्द्धचालक (c) चालक (d) विसंवाहक 33 / 50 33. टिण्डल प्रभाव प्रकाश के ___________ से संबंधित है- (a) परावर्तन (b) प्रकीर्णन (c) परिक्षेपण (d) अपवर्तन 34 / 50 34. निम्नलिखित में से किसकी इकाई, ऊर्जा की इकाई के समान है? (a) शक्ति (b) घनत्व (c) कार्य (d) बल 35 / 50 35. निम्न में से कौन अधिक काम कर सकता है? (a) एक घूमता हुआ पहिया (b) बंदूक की एक चलती हुई गोली (c) गतिशील पत्थर (d) एक उठाया हुआ हवौड़ा 36 / 50 36. निम्नलिखित में से किसकी कोई इकाई नहीं है? (a) घनत्व (b) सापेक्षिक घनत्व (c) विस्थापन (d) दाब 37 / 50 37. इनमें से कौन रसायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है? (a) मोटर (b) डायनामो (c) बैटरी (d) जेनरेटर 38 / 50 38. यदि कोई लड़का 4 मिनट में 600 न्यूटन बल के साथ 20 मीटर की दूरी तय करता है, तो लड़के द्वारा खपत की गई शक्ति की मात्रा कितनी है? (a) 50 वॉट (b) 100 वॉट (c) 80 वॉट (d) 25 वॉट 39 / 50 39. 1940 के दशक में कुछ महान वैज्ञानिको ने यूरेनियम को शुद्ध करने तथा एटमबम का निर्माण करने का प्रयास किया उनके इस कार्य (प्रोजेक्ट) का क्या नाम था? (a) मैनहट्टन परियोजना (b) एटॉमिक हेरीटेज (c) पर्ल हार्बर प्रोजेक्ट (d) लोस एलामोस प्रोजेक्ट 40 / 50 40. निम्न में से कौन-सा इलेक्ट्रोमैग्नेटिक के बारे में सत्य नहीं है? (a) यह अस्थायी चुम्बक है (b) इसकी क्षमता उसके पोल के बीच के साथ भिन्न होता है (c) ध्रुवीकरण नहीं किया जा सकता (d) इसकी क्षमता को बदला जा सकता है। 41 / 50 41. निम्न में से क्या 'तरंग' की विशेषता नहीं है? (a) तरंगदैर्घ्य (b) आयाम (c) आवृत्ति (d) माध्यम 42 / 50 42. एक साधारण चुम्बक किसे आकर्षित नहीं करता? (a) लोहा (b) गिलट (निकल) (c) कांसा (d) स्टील 43 / 50 43. शक्ति का सूत्र है: (a) संवेग/समय (b) कार्य/समय (c) गति/समय (d) विस्थापन/समय 44 / 50 44. निम्नलिखित में से कौन उपकरण विभव कील से एक विद्युत उपकरण की रचना संरक्षित होती है? (a) वोल्टेज भार (b) वृद्धि संरक्षक (c) उष्मा संरक्षक (d) धारा संरक्षक 45 / 50 45. निम्नलिखित का सही मिलान करिए: (1) W/वाट (A) Nm/नैनोमीटर (2) kW/किलोवाट (B) 3.6x10⁶ J/(जूल) (3) 1 kw.h (किलोवाट घण्टा) (C) 1000 W/(वाट) (4) 1 HP (हार्सपावर) (D) 746W/(वाट) (a) 1-A, 2-C, 3-B, 4-D (b) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (c) 1-D, 2-B, 3-C, 4-A (d) I-A, 2-B, 3-C, 4- 46 / 50 46. 40 किलोग्राम द्रव्यमान की एक वस्तु क्षैतिज दिशा में 5.0 मीटर प्रति सेकण्ड की गति से बढ़ रही है। इसकी गति 10 मीटर प्रति सेकण्ड तक बढ़ाने के लिए, इस पर किया गया कार्य कितना होगा? (a) 150 जूल (b) 100 जूल (c) 75 जूल (d) 50 जूल 47 / 50 47. एक पेड़ की शाखा पर बैठा बंदर, अचानक नीचे जमीन पर गिर पड़ता है। यह किस नियम का उदाहरण है? (a) ऊर्जा संरक्षण नियम का (b) केपलर नियम का (c) न्यूटन के गति के तीसरे नियम का (d) द्रव्यमान संरक्षक नियम 48 / 50 48. आवेश की एस.आई. (SI) इकाई क्या है? (a) कूलम्ब (b) एम्पीयर (c) वॉट (d) जूल 49 / 50 49. प्रतिरोध की एस. आई. इकाई है: (a) कूलम्ब (b) ओम (c) जूल (d) न्यूटन 50 / 50 50. एक लड़का 120 न्यूटन भार के एक बक्से को 2 मीटर की ऊंचाई तक उठाता है। उसके द्वारा किया गया कार्य कितना है? (a) 60 जूल (b) 120 जूल (c) 240 जूल (d) 180 जूल Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test