QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-25 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 511 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For Railway Exam Part-25 1 / 50 1. एक प्रसारण केन्द्र 71 × 10⁴ Hz की आवृत्ति और 3 × 10⁸ मीटर प्रति सेकेण्ड की गति के साथ तरंगों को प्रसारित करता है। तरंगों का तरंग दैर्ध्य है- (a) 417.8 मीटर (b) 208.4 मीटर (c) 422.5 मीटर (d) 324.6 मीटर 2 / 50 2. ओडोमीटर एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग गाड़ियों में ________ मापने के लिए किया जाता है। (a) दिशा (b) दूरी (c) गंध (d) गति 3 / 50 3. अवतल दर्पण के वक्रता की त्रिज्या 30 सेंटीमीटर है। कार्टीजीयन साइन कन्वेंशन के अनुसार, इसकी फोकल लम्बाई को किस तरह व्यक्त किया जाता है: (a) -15 सेंटीमीटर (b) -30 सेंटीमीटर (c) +15 सेंटीमीटर (d) +30 सेंटीमीटर 4 / 50 4. मान लें एक काल्पनिक ग्रह, जिसका द्रव्यमान और त्रिज्या दोनों पृथ्वी के आधे के बराबर हैं। यदि पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण g है, तो उस ग्रह पर गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण कितना होगा: (a) 8 (b) g/2 (c) g/4 (d) 2g 5 / 50 5. ध्वनि निम्न में क्या एक है- (a) ज्वारीय तरंग (b) यांत्रिक तरंग (c) सतहीय तरंग (d) विद्युत चुम्बकीय तरंग 6 / 50 6. निम्न में से कौन सही है? जल का विशिष्ट आयतन जब 0° c पर ऊष्मा दी जाती है (a) पहले बढ़ता है और फिर घटता है (b) पहले घटता है और फिर बढ़ता है (c) समानरूप से बढ़ता है (d) समान रूप से घटता है 7 / 50 7. किसी अनुदैर्ध्य तरंग में लगातार दो संपीड़न और दो लगातार विरलीकरण प्रक्रियाओं के बीच की दूरी को क्या कहा जाता है? (a) पदार्थ (b) तरंगदैर्ध्य (c) परिमाण (d) ऊर्जा 8 / 50 8. गति के दूसरे समीकरण द्वारा किसके बीच संबंध को दर्शाया गया है: (a) वेग और समय (b) स्थान और समय (c) स्थान और वेग (d) वेग और त्वरण 9 / 50 9. चन्द्रमा पर g का मान पृथ्वी पर के मान का 1/6th है। यदि कोई व्यक्ति पृथ्वी पर 1.5 मीटर ऊंचा उछलता है, तो चन्द्रमा पर वह कितनी ऊँचाई तक उछल सकता है? (a) 4.5 मीटर (b) 9 मीटर (c) 6 मीटर (d) 7.5 मीटर 10 / 50 10. गैस-अणुगति सिद्धांत (kinetic theory of gases) के अनुसार परम शून्य तापमान की प्राप्ति तभी होती है जब: (a) गैस का आयतन शून्य हो (b) गैस का दाब शून्य हो (c) अणुओं की गतिज ऊर्जा शून्य हो (d) गैस का विशिष्ट उष्मा शून्य हो 11 / 50 11. निम्न में से कौन सी एक सतहीय घटना है? (a) उबलना (b) पिघलना (c) वाष्पीकरण (d) जमना 12 / 50 12. एक लम्बवत् फेंकी गयी गेंद 10 सेकण्ड बाद पृथ्वी पर लौट आती है। फेंके जाने की गति बताइए? (यदि g = 10 m/s²) (a) 120 m/s (b) 600 m/s (c) 100 m/s (d) 60 m/s 13 / 50 13. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? ध्वनि का वेग होता है- (a) सर्दियों की तुलना में गर्मियों में कम (b) सर्दी और गर्मियों में एक समान (c) मौसम पर निर्भर नहीं है (d) सर्दियों की तुलना में गर्मियों में अधिक 14 / 50 14. ध्वनि का तारत्व निर्भर करता है- (a) तीव्रता (b) आयाम (c) आवृत्ति (d) लय 15 / 50 15. निर्वात में प्रकाश का वेग कितना होता है? (a) 3 × 10⁸ ms⁻¹ (b) 2 × 10⁸ ms⁻¹ (c) 3 × 10² ms⁻¹ (d) 3 × 10⁶ ms⁻¹ 16 / 50 16. मनुष्यों के लिए श्रव्य ध्वनि की आवृत्तियों की रेज कितनी होती है? (a) 16 kHz से 200 kHz (b) 16 Hz से 16 kHz (c) 16 Hz से 20 kHz (d) 14 Hz से 20 kHz 17 / 50 17. मान ले एक ग्रह है जिसका द्रव्यमान और त्रिज्या दोनों पृथ्वी के द्रव्यमान और त्रिज्या से दुगुने हैं। उस ग्रह की सतह पर गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण पृथ्वी पर से n गुना है। n का मान कितना होगा: (a) 4 (b) 1 (c) 1/2 (d) 2 18 / 50 18. सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियताक 'G' की खोज _________ ने की थी। (a) एंटोनी-लॉरेट लेवोजियर (b) आइज़क न्यूटन (c) हेनरी कैवेंडिश (d) जॉन डाल्टन 19 / 50 19. एक ध्वनि तरंग की आवृत्ति 4KHz तथा तरंगदैर्ध्य 40cm है। ध्वनि तरंग द्वारा 3.2km दूरी तय करने में लगा समय है- (a) 0.5s (b) 4.0s (c) 2.0s (d) 1.0s 20 / 50 20. वास्तविक प्रतिबिंब पाने के लिए एक वस्तु 20 cm फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण से 30 cm की दूरी पर रखी हुई है। दर्पण से प्रतिबिंब की दूरी क्या होगी? (a) 60 cm (b) 20 cm (c) 30 cm (d) 40 cm 21 / 50 21. वायु में 0°C तापमान पर ध्वनि की गति होगीः (a) 331 मीटर प्रति सेकंड (b) 330 मीटर प्रति सेकंड (c) 330 मीटर सेकंड (d) 331 मीटर सेकंड 22 / 50 22. एक ध्वनि तरंग में 3.5 किलोहर्ट्ज की आवृत्ति है और इसका तरंगदैर्ध्य 0.1 मीटर है। तो इसे 700 मीटर की दूरी तय करने में कितना समय लगेगा? (a) 1.5 सेकण्ड (b) 1 सेकण्ड (c) 3.0 सेकण्ड (d) 2.0 सेकण्ड 23 / 50 23. उत्प्लावकता (Buoyancy) सिद्धान्त के आधार पर जहाज पानी में तैरते हैं। सर्वप्रथम इस सिद्धान्त की पहचान करने का श्रेय किस वैज्ञानिक को दिया जाता है? (a) नील्स वोर (b) केप्लर (c) आर्किमिडीज (d) केन रुथरफोर्ड 24 / 50 24. कारों के ब्रेकिंग पेड में _________ के गुण का उपयोग किया जाता है- (a) घर्षण का शून्य प्रभाव (b) वजन आवेग बल तनाव की क्रिया (c) घर्षण का नकारात्मक प्रभाव (d) घर्षण का सकाराताक प्रभाव 25 / 50 25. ध्वनि गमन नहीं कर सकती है- (a) द्रव (b) ठोस (c) हवा (d) निर्वात 26 / 50 26. गोलाकार दर्पण की वक्रता का केन्द्र क्या होता है? (a) यह उस खोखले गोले का केन्द्र होता है जिसका गोलाकार दर्पण एक भाग होता है (b) यह गोलाकार दर्पण का मध्यबिन्दु होता है। (c) यह उत्तल दर्पण के मुख्य अक्ष पर एक ऐसा बिन्दु हैं जिससे प्रकाश की किरणें आ रही प्रतीत होती हैं (d) यह मुख्य अक्ष पर एक बिन्दु होता है जिसमें से मुख्य अक्ष के समानांतर प्रकाश की किरणें प्रतिबिंब के बाद गुजरती है 27 / 50 27. एक एल्कोहल का क्वथनांक 78°C है। केल्विन पैमाने पर तापमान कितना होगा? (a) 78K (b) 341K (c) 373K (d) 351K 28 / 50 28. यदि एक गेंद को 40 मीटर प्रति सेकण्ड के वेग के साथ ऊपर की ओर फेंका जाता है, तो 6 सेकण्ड के बाद उसके विस्थापन का परिमाण कितना होगा? (a) 80 मीटर (b) 40 मीटर (c) 60 मीटर (d) 20 मीटर 29 / 50 29. पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण का मान क्या होता है? (a) 10.8 मीटर प्रति वर्ग सेकंड (b) 9.8 सेंटीमीटर प्रति वर्ग सेकंड (c) 9.6 सेंटीमीटर प्रति वर्ग सेकंड (d) 9.8 मीटर प्रति वर्ग सेकंड 30 / 50 30. यदि ऊपर की ओर फेकी गई एक वस्तु का प्रारम्भिक वेग 14 मीटर प्रति सेकण्ड है, तो उसे उसके प्रारम्भिक बिंदु तक पहुंचने में __________ समय लगेगा। (g = 9.8 मीटर प्रति वर्ग सेकंड) (a) 1.34 सेकण्ड (b) 1.5 सेकण्ड (c) 1.43 सेकण्ड (d) 1 सेकण्ड 31 / 50 31. जब एक उपग्रह पृथ्वी के चारों ओर 40,000 किलोमीटर त्रिज्या के ग्रहपथ में घूमता है। तो गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा किए गए कार्य की गणना कीजिए। (a) 0 J (b) 4,000 J (c) 8,000 J (d) 4,00,000 J 32 / 50 32. एक प्रतिध्वनि 3 सेकंड में वापस आ जाती है। यदि ध्वनि की गति 342 ms⁻¹ है, तो स्रोत से परावर्तन सतह की दूरी कितनी है? (a) 513 मीटर (b) 644 मीटर (c) 342 मीटर (d) 171 मीटर 33 / 50 33. लंगर डालकर रोकी हुई एक नाव लहरों से घिरी हुई है जिसका तरंगदैर्ध्य 125 मीटर है। चलती तरंगों के चढाव (crests) की गति 25 ms⁻¹ है। नाव के हिलने की आवृत्ति क्या है? (a) 0.20 हर्ट्ज (b) 625 हर्ट्ज (c) 100 हर्ट्ज (d) 250 हर्ट्ज 34 / 50 34. गति का पहला समीकरण, किसके बीच संबंध दर्शाता है। (a) स्थिति और समय (b) स्थिति और वेग (c) वेग और समय (d) वेग और त्वरण 35 / 50 35. यदि दिए गए वेग पर किसी ध्वनि तरंग की आवृत्ति बढ़ाई जाए तो इसके तरंग दैर्ध्य पर क्या प्रभाव पड़ता है?| (a) तरंग दैर्ध्य में क्रमिक रूप से वृद्धि और कमी होती रहेगी। (b) इसकी तरंग दैर्ध्य में वृद्धि होगी। (c) तरंग दैर्ध्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। (d) इसकी तरंग दैर्ध्य में कमी आएगी। 36 / 50 36. एक रॉकेट 20 मीटर प्रति सेकण्ड की एक स्थिर गति के साथ ऊर्ध्वाधर रूप से ऊपर की तरफ यात्रा करने के लिए लॉन्च किया गया है। 35 सेकण्ड यात्रा करने के बाद, रॉकेट में कोई समस्या उत्पन्न हो जाती है और इसकी ईधन की आपूर्ति रूक गयी है। इसके बाद रॉकेट एक मुक्त निकाय की भांति यात्रा करता है। इसके द्वारा प्राप्त की गयी ऊँचाई है: (a) 680 मीटर (b) 720 मीटर (c) 800 मीटर (d) 700 मीटर 37 / 50 37. किसी तरल की समान मात्रा के लिए निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया की गति सबसे धीमी होगी? (a) क्वथन (b) संघनन (c) वाष्पीकरण (d) हिमांक 38 / 50 38. पानी के द्वारा ऊपर की तरफ लगाया गया बल क्या कहलाता है? (a) गुरुत्वाकर्षण शक्ति (b) घनत्व (c) उत्प्लावन बल (d) घर्षण 39 / 50 39. बर्फ पानी पर तैरती है क्योंकि इसका घनत्व- (a) पानी से अधिक होता है (b) पानी से कम होता है (c) शून्य होता है (d) पानी के समान होता है 40 / 50 40. जब एक वस्तु एकसमान वृत्तीय वेग उत्पन्न करती है, तो निम्नलिखित में से कौन सा परिवर्तित होता है? (a) द्रव्यमान (b) संवेग (c) गति (d) दिशा 41 / 50 41. स्थिर अवस्था में ऊष्मा प्रवाह का तात्पर्य होता है। (a) ऊष्मा प्रवाह नगण्य हो (b) दो बाँडी के बीच तापान्तर न हो (c) ऊष्मा प्रवाह की दर स्थिर हो या ऊष्मा प्रवाह समय पर आधारित न हो (d) बॉडी का तापमान समान दर से बढ़े 42 / 50 42. ध्वनि की दृढ़ता, जो दोहरे प्रतिबिंब का परिणाम होती है, इसे क्या कहा जाता है? (a) प्रतिबिंब (b) गूंज (c) विरलीकरण (d) प्रतिध्वनि 43 / 50 43. पृथ्वी की सतह (द्रव्यमान M और त्रिज्या R) पर गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण _________ के आनुपातिक होता है| (a) M/R² (b) M/R (c) MR (d) M²/R 44 / 50 44. प्रकाश का क्वांटम सिद्धान्त किसके द्वारा प्रदान किया गया था? (a) आइंस्टाइन (b) प्लांक (c) न्यूटन (d) फैराडे 45 / 50 45. प्रकाश की गति अधिकतम निम्न में से किस माध्यम में होती है? (a) हवा (b) निर्वात (c) पानी (d) कांच 46 / 50 46. कैल्विन पैमाने का मानक कक्षीय तापमान कितना होता है? (a) 98 K (b) 198 K (c) 273 K (d) 373 K 47 / 50 47. मान ले एक काल्पनिक ग्रह, जिसका द्रव्यमान पृथ्वी के आधे के बराबर और त्रिज्या एक तिहाई के बराबर है। यदि पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण g है, तो उस ग्रह पर गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण कितना होगा? (a) (1/2)g (b) (9/2)g (c) (5/2)g (d) (3/2)g 48 / 50 48. मानव मस्तिष्क में ध्वनि की अनुगूंज कितनी देर तक कायम रहती है? (a) 1 सेकंड (b) 0.2 सेकंड (c) 0.1 सेकंड (d) 0.5 सेकंड 49 / 50 49. रिक्त स्थान में सबसे उपयुक्त विकल्प भरें। ध्वनि की पिच इसके ____________ पर निर्भर करती है| (a) आवृत्ति (b) तरंग दैर्ध्य (c) आयाम (d) लय 50 / 50 50. किसी एकल आवृत्ति की आवाज को क्या कहा जाता है- (a) नोट (b) पिच (c) टोन (d) हर्ट्ज Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test