QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-24 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 541 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For Railway Exam Part-24 1 / 50 1. C वक्रता केंद्र वाले किसी अवतल दर्पण के फोकस बिंदु F पर रखे किसी बिम्ब के प्रतिबिम्ब के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन लागू होता है? (a) प्रतिबिम्ब वास्तविक, उल्टा, वस्तु के आकार से बहुत छोटा और F पर बनेगा (b) प्रतिबिम्ब वास्तविक, उल्टा, वस्तु के आकार के बराबर और C पर बनेगा (c) प्रतिबिम्ब वास्तविक, उल्टा, वस्तु के आकार से बहुत बड़ा और अनंत पर बनेगा (d) प्रतिबिम्ब वास्तविक, उल्टा, वस्तु के आकार से छोटा और C और F के मध्य बनेगा 2 / 50 2. यदि कंडक्टर का प्रतिरोध दोगुना हो जाता है तो विद्युत धारा आधी हो जाती है। यह किस कारण से होता है: (a) I = V - R (b) I = V/R (c) I = (R/V)n (d) I = VR 3 / 50 3. एक परिवार ने एक महीने में 320 इकाई ऊर्जा का उपभोग किया है। यह ऊर्जा जूल में कितनी है? (a) 1152 × 10⁶ जूल (b) 9 × 10⁸ जूल (c) 10 × 10⁵ जूल (d) 5 × 10⁸ जूल 4 / 50 4. स्त्रोत प्रतिरोध R, प्रतिरोधक में एक करंट I बनाए रखता है। यदि प्रतिरोधक में विभवांतर V है, तो समय t में व्यय की गई विद्युत ऊर्जा____________ द्वारा दर्शाई जाती है। (a) VI²t (b) V²It (c) IR²t (d) VIt 5 / 50 5. 20 Ω के दो प्रतिरोधकों को समानांतर रूप से एक दूसरे के साथ जोड़ा जाता है। फिर, इस समायोजन को 10 Ω के प्रतिरोध से जोड़ा जाता है। उनका समतुल्य प्रतिरोध कितना होगाः (a) 10 Ω (b) 30 Ω (c) 50 Ω (d) 20 Ω 6 / 50 6. अगर किसी चालक का प्रतिरोध आधा कर दिया जाए तो इसका उष्मीय प्रभाव......... हो जाएगा- (a) एक चौथाई (b) आधा (c) दोगुना (d) चार गुना 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन से वैज्ञानिक ने दो आवेशित कणों के बीच आकर्षण/प्रतिकर्षण के बल को नियंत्रित करने वाला नियम दिया है? (a) चार्ल्स डुफे (b) माइकल फैराडे (c) आर्किमिडीज (d) चार्ल्स कूलॉम 8 / 50 8. किसी समांतर परिपथ में यदि किसी खराबी के कारण एक विद्युतीय उपकरण कार्य करना बंद कर दे तो सभी तन्य विद्युतीकरण उपकरण- (a) दोगुने क्षमता से कार्य करते रहेंगे। (b) कार्य नहीं करेंगे। (c) सामान्य रूप से कार्य करते रहेंगे। (d) अपनी आधी क्षमता से कार्य करते रहेंगे। 9 / 50 9. यदि किसी अवतल दर्पण पर आपतन का कोण 30° हो तो परावर्तन के कोण का मान क्या होगा? (a) 15° (b) 30° (c) 60° (d) 90° 10 / 50 10. पानी से भरे एक गिलास में रखा गया नींबू गिलास की बगल से देखने पर इसके वास्तविक आकार से बड़ा प्रतीत होता है। इसका कारण क्या है? (a) प्रकाश का परावर्तन (b) प्रकाश का आंतरिक परावर्तन (c) प्रकाश का अपवर्तन (d) प्रकाश का विवर्तन 11 / 50 11. एक वस्तु को 10 सेंटीमीटर की फोकल लंबाई वाले एक उत्तल लेंस के मुख्य अक्ष पर रखा जाता है। यदि लेंस से वस्तु की दूरी 30 सेंटीमीटर है, तो प्रतिबिंब कितनी दूरी पर बनेगा? (a) 20 सेंटीमीटर (b) 15 सेंटीमीटर (c) 30 सेंटीमीटर (d) 10 सेंटीमीटर 12 / 50 12. एक गोलीय दर्पण के परावर्ती पृष्ठ के मध्य एक बिंदु होता है जिसे _________ कहते हैं। (a) ध्रुव (पोल) (b) द्वारक (c) त्रिज्या (d) फोकस 13 / 50 13. यदि किसी वस्तु को अवतल दर्पण के वक्रता के केन्द्र पर रखा जाता है, तो इसका प्रतिबिंब ऐसा बनेगा- (a) आभासी और बड़े आकार का (b) वास्तविक और समान आकार का (c) आभासी और छोटे आकार का (d) वास्तविक और बड़े आकार का 14 / 50 14. अवतल दर्पण में जब वस्तु को अनंत पर रखा जाता है, तो छवि बनेगी- (a) वक्रता के केन्द्र (C) पर एक ही आकार की वास्तविक उल्टी छवि (b) केन्द्र पर वास्तविक, उल्टी, अत्यधिक संकुचित छवि (c) वक्रता के केन्द्र (C) पर वास्तविक, उल्टी, अत्यधिक बढ़ी हुई छवि (d) वक्रता केन्द्र (C) और मुख्य फोकस (F) के बीच वास्तविक, उल्टी, संकुचित 15 / 50 15. जब प्रकाश की किरण एक सघन माध्यम से विरल माध्यम में विचरण करती है तो यह झुकती है- (a) अभिलंब की ओर और कम गति (b) अभिलंब से दूर और कम गति (c) अभिलंब की ओर और तीव्र गति (d) अभिलंब से दूर और तीव्र गति 16 / 50 16. ओम के नियम के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? (a) किसी तार में प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा की मात्रा तार की लम्बाई के व्युत्क्रमानुपाती होती है। (b) किसी तार में प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा की मात्रा तार के सिरों के मध्य के विभवान्तर के समानुपाती होती है। (c) किसी तार में प्रवाहित होने वाली धारा की मात्रा तार के सिरों के मध्य के विभवान्तर के व्युत्क्रमानुपाती होती है। (d) किसी तार में प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा की मात्रा तार के प्रतिरोध के समानुपाती होती है। 17 / 50 17. यदि किसी सुधारात्मक लेंस की शक्ति + 2.0D है, तो यह क्या है? (a) उत्तल लेंस (b) अवतल लेंस (c) उत्तल दर्पण (d) अवतल दर्पण 18 / 50 18. एक पदार्थ में क्या होने पर अति चालक पदार्थ होता है? (a) प्रतिरोध का मान ऋणात्मक होता है। (b) प्रतिरोध का मान बहत कम होता है। (c) प्रतिरोध होगा (d) प्रतिरोध का मान शून्य होगा 19 / 50 19. यदि V/I का मान एक नियतांक है, तो इसे क्या कहा जाता है? (a) विभवांतर (b) विद्युत धारा (c) कूलाम्ब (d) प्रतिरोध 20 / 50 20. सर्च लाइट का परावर्तक कौन-सा है? (a) उत्तल दर्पण (b) अवतल दर्पण (c) बेलनाकार दर्पण (d) समतल दर्पण 21 / 50 21. किसी ऐसे तार का प्रतिरोध क्या होगा? जिसमें 2V संभावित विभवान्तर लागू किया जाता है, तार के माध्यम से करंट का प्रवाह 1A है? (a) 0.5 ओम (b) 2 ओम (c) 20 ओम (d) 0.02 ओम 22 / 50 22. यदि आप एक दर्पण में देखते हैं और पाते हैं कि छवि (आपका परावर्तन) आपसे छोटा है, तो दर्पण का प्रकार है: (a) समतल-उत्तल दर्पण (b) अवतल दर्पण (c) समतल दर्पण (d) उत्तल दर्पण 23 / 50 23. विद्युतरोधियों की प्रतिरोधकता कितनी होती है? (a) 10⁶ Ωm से 10⁸ Ωm (b) 10⁻¹² Ωm से 10⁻¹⁷ Ωm (c) 10⁸ Ωm से 10⁶ Ωm (d) 10¹² Ωm से 10¹⁷ Ωm 24 / 50 24. एक लेस में +2.0 D की शक्ति है। लेस की किस्म और इसकी फोकल लंबाई ________ होगी- (a) उत्तल, -0.5 मीटर (b) अवतल, -0.5 मीटर (c) अवतल, 0.5 मीटर (d) उत्तल, 0.5 मीटर 25 / 50 25. अवतल दर्पण का उपयोग यह नहीं है। (a) टार्चों में (b) शेविंग दर्पण के रूप में (c) रियर व्यू दर्पण के रूप में (d) हेडलाइट्स में 26 / 50 26. तार की लंबाई दुगुनी करने पर एम्मीटर की रीडिंग किस प्रकार प्रभावित होती है? (a) यह दुगुनी हो जाती है (b) यह आधी रह जाती हैं (c) यह तीन-चौथाई तक घट जाती है (d) यह समान रहती है 27 / 50 27. जब कई प्रतिरोध ------------- में जोड़े जाते हैं, तो उनका संयुक्त प्रतिरोध उनमें से न्यूनतम प्रतिरोध से कम होता है। (a) समानांतर (b) बॉक्स (c) क्षैतिज (d) श्रेणी 28 / 50 28. किसी गोलाकार दर्पण की परावर्तक सतह के व्यास को क्या कहा जाता है: (a) छेद (b) मुख्य धुरी (c) खंभा (d) फोकस 29 / 50 29. वायु का निरपेक्ष अपवर्तक सूचकांक कितना है- (a) 1.03 (b) 1.00003 (c) 1.003 (d) 1.0003 30 / 50 30. 20.0 cm की वक्रता के त्रिज्या वाले एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी होगी: (a) 15 सेमी. (b) 20 सेमी. (c) 5 सेमी. (d) 10 सेमी. 31 / 50 31. अत्यधिक प्रतिरोध वाले चालक को क्या कहा जाता है? (a) चालक (b) विद्युतरोधी (c) प्रतिरोधक (d) अर्ध-चालक 32 / 50 32. 10Ω प्रतिरोधक पर जब 140V का विभवांतर अनुप्रयुक्त होता है तो इससे होकर प्रवाहित होने वाली धारा की गणना कीजिए। (a) 14 ऐम्पियर (b) 140 ऐम्पियर (c) 1400 ऐम्पियर (d) 1.4 ऐम्पियर 33 / 50 33. एक वक्रिय दर्पण जिसमें परावर्तन सतह अंदर की ओर वक्रिय होती है, उसे कहा जाता है- (a) अवतल दर्पण (b) समतल-उत्तल दर्पण (c) समतल दर्पण (d) उत्तल दर्पण 34 / 50 34. एक उत्तल दर्पण, जिसकी फोकल लम्बाई f (वायु में) है, को एक द्रव (μ = 4/3) में डुबोया जाता है। द्रव में दर्पण की फोकस लंबाई क्या होगी? (a) (3/4)f (b) (4/3)f (c) (7/3)f (d) f 35 / 50 35. निम्न में से कौन-सा घोल बिजली का चालक नहीं है? (a) सोडियम हाइड्रॉक्साइड घोल (b) ग्लूकोज घोल (c) एसिटिक एसिड घोल (d) हाइड्रोक्लोरिक एसिड घोल 36 / 50 36. जब एक परिपथ में कई प्रतिरोध श्रृंखला में जुड़े हुए होते हैं, तो करंट का मान : (a) बढ़ता है (b) कम होता है (c) आधा हो जाता है (d) एक ही रहता है 37 / 50 37. वाहनों की हेडलाइट में प्रयुक्त दर्पण कौन-सा होता है? (a) समतल दर्पण (b) समतल-उत्तल दर्पण (c) उत्तल दर्पण (d) अवतल दर्पण 38 / 50 38. किसी परिपथ में विद्युत प्रवाह किसके द्वारा संभव होता है? (a) न्यूट्रॉन की गति (b) पॉजिट्रॉन की गति (c) प्रोटॉन की गति (d) इलेक्ट्रॉनों की गति 39 / 50 39. निम्न में से किसमें निम्न प्रतिरोधकता होती है? (a) नायक्रोम (b) ग्लास (c) इबोनिट (d) हीरा 40 / 50 40. 1.2 सेंटीमीटर ऊंचाई की एक वस्तु दर्पण से 60 सेंटीमीटर की दूरी पर वास्तविक प्रतिबिंब पाने के लिए 20 सेंटीमीटर फोकसीकरण के एक अवतल दर्पण से 30 सेंटीमीटर पहले रखी हुई है। प्राप्त प्रतिबिंब की ऊँचाई क्या है? (a) -2.4 सेंटीमीटर (b) 1.2 सेंटीमीटर (c) -3.6 सेंटीमीटर (d) 2.4 सेंटीमीटर 41 / 50 41. गोलाकार दर्पण की प्रतिबिंबित सतह के केंद्र को क्या कहा जाता है। (a) त्रिज्या (b) वक्रता का केंद्र (c) पोल (ध्रुव) (d) फोकस 42 / 50 42. यदि एक तार के माध्यम से प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा I है और एक इलेक्ट्रॉन का आवेश e है, तो t सेकंड में प्रवाहित होने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या को किसके माध्यम से निर्धारित किया जा सकता है? (a) e/It (b) Ie/t (c) It/e (d) Ite 43 / 50 43. एक कंडक्टर का प्रतिरोध किसके व्युत्क्रमानुपाती होता है? (a) तापमान (b) प्रतिरोधकता (c) अनुप्रस्थ भाग का क्षेत्रफल (d) लंबाई 44 / 50 44. एक अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र पर एक वस्तु रखी गई है। इसका प्रतिबिंब कहाँ बनेगाः (a) फोकस और वक्रता केंद्र के बीच किसी बिंदु पर (b) फोकस पर (c) वक्रता केंद्र से परे (d) वक्रता केंद्र पर 45 / 50 45. रिक्त स्थान में सबसे उपयुक्त विकल्प भरें- 18 बोल्ट = ________ × 3 ओम (a) 6 एम्पियर (b) 6 वाट (c) 6 मिली एम्पियर (d) 6 जूल 46 / 50 46. 10 Ω के दो समान प्रतिरोधक, समानांतर रूप में जुड़े हैं। यह संयोजन, 10 Ω के तीसरे प्रतिरोधक से जोड़ा जाता है। संयोजन का समकक्ष प्रतिरोध ________ के बराबर होगा- (a) 30 Ω (b) 5 Ω (c) 15 Ω (d) 10 Ω 47 / 50 47. निम्न में से कौन बिजली के कुचालक है? A. मायका और क्वार्ट्ज B. धातु और रबर C. धातु और मायका कूट: (a) A और B केवल (b) A और C केवल (c) B और C केवल (d) A केवल 48 / 50 48. कूलम्ब का नियम क्या कहता है? (a) दो बिंदु आवेशों के मध्य आकर्षण (या प्रतिकर्षण) बल का परिमाण दो आवेशों की मात्रा के गुणनफल के साथ-साथ उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है। (b) दो बिंदु आवेशों के मध्य आकर्षण (या प्रतिकर्षण) के बल का परिमाण दो आवेशों की मात्रा के व्युत्क्रमानुपाती होता है और उनके बीच की दूरी के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होता है। (c) दो बिंदु आवेशों के मध्य आकर्षण (या प्रतिकर्षण) के बल का परिमाण दो आवेशों की मात्रा के अनुक्रमानुपाती होता है और उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है। (d) दो बिंदु आवेशों के मध्य आकर्षण (या प्रतिकर्षण) के बल का परिमाण दो आवेशों की मात्रा के साथ-साथ उनके बीच की दूरी के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होता है। 49 / 50 49. यदि 10Ω के एक प्रतिरोध में 1.5 एम्पियर की विद्युत धारा बनी रहती है, तो 1 मिनट में निष्कासित ऊर्जा की मात्रा कितनी होगी? (a) 15 वाट (b) 22.5 वाट (c) 135 वाट (d) 1350 वाट 50 / 50 50. एक सर्किट (circuit) में एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक 2 C का आवेश प्रवाहित होता है। यदि दो बिंदुओं के मध्य विभवांतर 5 वोल्ट है, तो किये गए कार्य की मात्रा कितनी होगीः (a) 10 जूल (b) 0.4 जूल (c) 2.5 जूल (d) 5 जूल Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test