QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-23 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 512 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Physics Quiz For Railway Exam Part-23 1 / 50 1. मंदता की अंतर्राष्ट्रीय (SI) इकाई ___________ हैं| (a) ms² (b) ms (c) ms⁻¹ (d) ms⁻² 2 / 50 2. 100w के एक विद्युत लैम्प को प्रतिदिन 5 घंटे प्रयोग किया जाता है। लैम्प द्वारा 3 दिनों में कितनी ऊर्जा का उपभोग करेगा? (a) 1.0 units (b) 1.5 units (c) 0.5 units (d) 5.0 units 3 / 50 3. शक्ति की SI इकाई क्या है? (a) कूलॉम (b) वाट (c) जूल (d) ऐम्पियर 4 / 50 4. निम्नलिखित में से किन युग्म की SI इकाइयां समान है? (a) बल और दूरी (b) संवेग और बल (c) बल और दाब (d) कार्य और ऊर्जा 5 / 50 5. निम्नलिखित में से किसमें परिवर्तन करके किसी पदार्थ को एक अवस्था/रूप से दूसरे में परिवर्तित किया जा सकता है? (a) आयतन (b) घनत्व (c) आकार (d) तापमान 6 / 50 6. निम्नलिखित में से किन भौतिक मात्राओं की इकाई एक समान है? (a) कार्य और ऊर्जा (b) बल और दाब (c) बल और संवेग (d) बल और कार्य 7 / 50 7. विस्थापन की SI इकाई _________ है। (a) मीटर (b) किलोमीटर (c) सेंटीमीटर (d) मीटर प्रति सेकेंड 8 / 50 8. ध्वनि की प्रबलता _________ में मापी जा सकती है- (a) प्रतिध्वनि (b) आवृत्ति (c) डेसिबल (d) हर्ट्ज 9 / 50 9. विद्युत धारा की SI इकाई क्या है? (a) वोल्ट (b) कूलॉम (c) एम्पियर (d) ओम 10 / 50 10. ms⁻² निम्नलिखित में से किसकी SI इकाई है? (a) वेग (b) गति (c) बल (d) त्वरण 11 / 50 11. किसी विद्युत परिपथ (सर्किट) में 1 घंटे के लिए 1 किलोवाट शक्ति का प्रयोग करने पर विद्युत ऊर्जा की खपत की मात्रा 1 किलोवाट घंटा होती है। इसे जूल में दर्शाएं। (a) 4.6 × 10⁶ जूल (b) 3.6 × 10⁶ जूल (c) 6.3 × 10⁵ जूल (d) 6.3 × 10⁶ जूल 12 / 50 12. दाब की अंतर्राष्ट्रीय (SI) इकाई _________ है। (a) ओम (b) न्यूटन (c) डाइन (d) पास्कल 13 / 50 13. निम्न में से कौन सी तापमान की SI इकाई है? (a) डिग्री (b) सेल्सियस (c) फारेनहाइट (d) केल्विन 14 / 50 14. दाब की SI इकाई है: (a) पास्कल (b) जूल (c) न्यूटन (d) डाइन 15 / 50 15. निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण रासायनिक ऊर्जा को विद्युतीय ऊर्जा में परिवर्तित करता है? (a) ट्रान्सफॉर्मर (b) बैटरी (c) इलेक्ट्रिक जनरेटर (d) पहिया 16 / 50 16. निम्न में से किस युग्म की इकाइयाँ समान नहीं होती है? (a) चाल और वेग (b) कार्य और ऊर्जा (c) दूरी और विस्थापन (d) बल और दाब 17 / 50 17. Nm⁻² __________ की अंतरराष्ट्रीय (SI) इकाई है। (a) बल (b) प्रमोद (c) संवेग (d) दाब 18 / 50 18. Ohm-m ________ की इकाई है। (a) प्रतिरोधकता (b) विद्युत प्रवाह (c) आवेश (d) प्रतिरोधक 19 / 50 19. विद्युत धारा की अंतर्राष्ट्रीय (SI) इकाई क्या होती है? (a) ओम-मीटर (b) एम्पियर (c) बोल्ट (d) ओम 20 / 50 20. निम्नलिखित का सही उत्तर के साथ मिलान कीजिए- 1. कार्य A. रासायनिक ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होती है 2. बैटरी B. ध्वनि ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होती है 3. शक्ति C. किलोवॉट-घंटा 4. माइक्रोफोन D. जूल (a) 1-D, 2-A, 3-C, 4-B (b) 1-D, 2-C, 3-B, 4-A (c) 1-D, 2-C, 3-A, 4-B (d) 1-B, 2-A, 3-C, 4-D 21 / 50 21. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने पदार्थो की पांचवीं अवस्था के लिए कुछ गणना की थी? (a) सत्येन्द्रनाथ बोस (b) सी. बी. रमन (c) विक्रम साराभाई (d) होमी भाभा 22 / 50 22. Nm⁻² __________ की SI इकाई है। (a) शक्ति (b) दाब (c) कार्य (d) बल 23 / 50 23. निम्न में से किस राशि के लिए मात्रक नहीं है? (a) घनत्व (b) बल (c) आपेक्षिक घनत्व (d) संवेग 24 / 50 24. संवेग की SI पद्धति में इकाई क्या है? (a) Kg-m/s² (b) Kg-m/s (c) g-m/s (d) Kg-cm/s 25 / 50 25. एक पास्कल = ? (a) 1 Nm⁻² (b) 100 atmosphere (c) I dyne cm⁻² (d) 1 Nm² 26 / 50 26. __________ की SI इकाई न्यूटन है। (a) वजन और त्वरण (b) वजन और बल (c) वजन और द्रव्यमान (d) वजन और संवेग 27 / 50 27. विद्युत धारा के मापन हेतु निम्न में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है। (a) गैल्वेनोमीटर (b) एमीटर (c) रिहोस्टैट (d) वोल्टमीटर 28 / 50 28. शक्ति की अंतर्राष्ट्रीय इकाई (SI) ________ है। (a) वाट (b) अर्ग (c) किलोवाट (d) जूल 29 / 50 29. चुम्बकीय शीलता का उल्टा क्या होगा? (a) चालकत्व (b) संवेदन (c) प्रतिष्टम्भ (d) विद्युत शीलता 30 / 50 30. 'g' के मान की एस आई इकाई वही है जो __________की एस आई इकाई है। (a) दाब (b) संवेग (c) वेग (d) त्वरण 31 / 50 31. निम्नलिखित में से किन युग्म की एक ही SI इकाईया नहीं हैं? (a) गति और वेग (b) कार्य और ऊर्जा (c) बल और दबाव (d) विस्थापन और दूरी 32 / 50 32. निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है? (a) विद्युत हीटर (b) विद्युत पंखा (c) हेयर ड्रायर (d) विद्युत सेल 33 / 50 33. सितारों में प्लाज्मा (Plasma) बनने का कारण है: (a) उच्च तापमान (b) उच्च दाब (c) कम दाब (d) कम तापमान 34 / 50 34. कूलंब किसकी SI इकाई है- (a) प्रतिरोध (b) विद्युत प्रवाह (c) विभवांतर (d) विद्युत आवेश 35 / 50 35. विभवांतर की एस.आई.इकाई क्या है? (a) एम्पियर (b) कूलाम (c) वोल्ट (d) ओम 36 / 50 36. भार की एसआई इकाई वही है जो ________ की एसआई इकाई है। (a) दाब (b) प्रणोद (c) बल (d) द्रव्यमान 37 / 50 37. ___________ की एस.आई. इकाई बोल्ट है? (a) प्रतिरोध (b) विद्युत आवेश (c) विद्युत धारा (d) विभवान्तर 38 / 50 38. त्वरण की SI इकाई क्या है? (a) ms (b) ms⁻¹ (c) ms⁻² (d) Kg ms⁻¹ 39 / 50 39. Nm²Kg⁻² की SI इकाई _________। (a) दवाव (b) संवेग (c) गुरुत्वाकर्षण के कारण हआ त्वरण (d) गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियतांक 40 / 50 40. __________ की SI इकाई एम्पीयर है? (a) विभवान्तर (b) विद्युत आवेश (c) विद्युत धारा (d) प्रतिरोध 41 / 50 41. __________ चाल की अंतर्राष्ट्रीय (SI) इकाई है। (a) m/s (b) km/h (c) m/minute (d) km/s 42 / 50 42. प्रतिरोधकता की SI इकाई है। (a) Ohm-m (b) Joule (c) Ampere (d) Ohm 43 / 50 43. निम्न युक्तियों में से कौन चालक के विभवान्तर को बनाये रखने में मदद करता है? (a) अमीटर (b) गैल्वेनोमीटर (c) सेल या बैटरी (d) वोल्टमीटर 44 / 50 44. संवेग की अंतर्राष्ट्रीय (SI) इकाई क्या है? (a) डाइन (b) kg ms⁻¹ (c) न्यूटन (d) kg ms⁻² 45 / 50 45. विभवांतर की एसआई (SI) इकाई __________ हैं| (a) कूलॉम (b) जूल (c) बोल्ट (d) वाट 46 / 50 46. प्रतिरोध की SI इकाई है। (a) एम्पियर (b) कूलॉम (c) वोल्ट (d) ओम 47 / 50 47. भार की SI इकाई _______की SI इकाई बराबर होती है। (a) आवेग (b) त्वरण (c) बल (d) द्रव्यमान 48 / 50 48. दी गई भौतिक राशियों में से क्या सापेक्ष राशि नहीं है? (a) समय (b) त्वरण (c) वेग (d) दूरी 49 / 50 49. 1 एटमॉस्फियर = __________. (a) 1.01 × 10⁵ Pa (b) 10.1 × 10⁵ Pa (c) 1.01 × 10⁶ Pa (d) 10.1 × 10⁶ Pa 50 / 50 50. _________ की SI इकाई जूल/सेकंड है? (a) कार्य (b) बल (c) प्रणोद (d) शक्ति Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test