QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-22 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 611 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Physics Quiz For Railway Exam Part-22 1 / 50 1. कार्य में _________। (a) कोई दिशा नहीं होती, केवल परिमाण होता है (b) दिशा और परिमाण दोनों ही नहीं होते हैं। (c) दिशा और परिमाण दोनों होते है (d) केवल दिशा होती है परिमाण नहीं। 2 / 50 2. मोटरगाड़ी का ओडोमीटर क्या मापता है? (a) ईंधन (b) दूरी (c) गंध (d) चाल 3 / 50 3. ________ वाहन की गति जानने में मदद करता है। (a) स्पीडोमीटर (b) वोल्टोमीटर (c) वेलोमीटर (d) लैक्टोमीटर 4 / 50 4. किसी वस्तु पर किया गया कार्य निर्भर करता है A. विस्थापन पर B. बल और विस्थापन के बीच कोण पर C. प्रयुक्त बल पर D. वस्तु के द्रव्यमान पर इनमें से क्या सही है? (a) B, C और D (b) A, B और D (c) A, C और D (d) A, B और C 5 / 50 5. विभवांतर को मापने के लिए _________ उपकरण का उपयोग किया जाता है। (a) अमीटर (b) गैल्वेनोमीटर (c) विभवमापी (d) वोल्टमीटर 6 / 50 6. विभवांतर को मापने के लिए उपकरण का उपयोग किया जाता है। (a) एमीटर (b) विभवमापी (c) गैल्वेनोमीटर (d) वोल्टमीटर 7 / 50 7. एक कूली, 100 मीटर की दूरी तक 500 N का भार उठाता है। उसके द्वारा किया गया कार्य क्या है? (a) 50 N (b) 1/5 N (c) 0 (d) 5 N 8 / 50 8. 10N का बल किसी वस्तु पर कार्य कर रहा है। वस्तु बल की दिशा में 5m विस्थापित होती है, तो किया गया कार्य होता है- (a) 50 N (b) -50 N (c) 50 J (d) -50 J 9 / 50 9. निम्नलिखित में से किन गतिविधियों में कहा जा सकता है कि कार्य किया गया है? (a) हर्ष, पुस्तक पढ़ रहा है। (b) पिंकी, समतल सड़क पर अपने सिर पर पुस्तक रख कर चल रही है। (c) श्रुति, कुर्सी पर बैठी है। (d) खुशी, घर के दीवार को धक्का दे रही है, परंतु ऐसा करने में असफल है। 10 / 50 10. एक पोर्टर जमीन से 12kg सामान उठाता है और उसे जमीन से 1.5m ऊपर अपने सिर पर रखता है। सामान पर उसके द्वारा किए गए कार्य की गणना करें। (g=10ms⁻²) (a) 140 J (b) 150 J (c) 180 J (d) 155 J 11 / 50 11. 746 Watts को क्या कहा जाता है? (a) 1 अश्व शक्ति (b) 1 KW (c) 1 पास्कल (d) 1 जूल 12 / 50 12. दूध के घनत्व को निधारित करने के लिए कौन-सा उपकरण उपयोगित है? (a) हाइड्रोमीटर (b) लेक्टोमीटर (c) बैरोमीटर (d) थर्मोमीटर 13 / 50 13. एक मज़दूर भूमि से 15 kg का समान लेता है और उसे भूमि से 1.0m ऊपर, अपने सिर पर रखता है। उसके द्वारा सामान पर किए गए काम की गणना करें। (g = 10ms⁻²) (a) 155 J (b) 150 J (c) 140 J (d) 100 N 14 / 50 14. निम्नलिखित में से किसमें कोई कार्य नहीं किया जाता है? (a) कपिल अपने कंधे पर 10 किग्रा भार लेकर खड़ा है। (b) सचिन 4 किमी चलता है। (c) एक कुली किसी बस से किसी कार तक एक वजन ले जाता है। (d) अरुण मैदान पर क्रिकेट खेलता है। 15 / 50 15. किसी वस्तु द्वारा किया गया कार्य 56 J है और उस पर लगाया गया बल 7N है। विस्थापन ज्ञात करें। (a) 80 ms⁻¹ (b) 80 m (c) 8m (d) 80 ms¹ 16 / 50 16. 1 kg की एक वस्तु को 10 m की ऊंचाई तक उठाया जाता है। गुरुत्व बल द्वारा किया गया कार्य __________ होगा। (मान लीजिए g = 9.8m/s² है।) (a) 98 J (b) -9.8 J (c) 9.8 J (d) -98 J 17 / 50 17. कार्य करने की क्षमता को क्या कहा जाता है? (a) ऊर्जा (b) वेग (c) बल (d) गति 18 / 50 18. कार्य होता है यदि _________ हैं| (a) बल (b) ऊर्जा (c) घर्षण (d) शक्ति 19 / 50 19. निम्न में से किस मामले में ,कोई कार्य नहीं होता? (a) एक पवन चक्की कुएं से पानी निकाल रही है। (b) एक गधा अपनी पीठ पर वजन लेकर चल रहा है। (c) सुमन एक पूल में तैर रही है। (d) एक इंजन ट्रेन को खींच रहा है। 20 / 50 20. निम्नलिखित में से किसमें केवल परिमाण होता है, दिशा नहीं होती? (a) संवेग (b) विस्थापन (c) कार्य (d) बल 21 / 50 21. 1 kWh = ? (a) 3.6 × 10⁵ J (b) 3.6 × 10⁻⁶ J (c) 3.6 × 10⁶ J (d) 3.6 × 10⁻⁵ J 22 / 50 22. एक मजदूर 10kg का सामान भूमि से उठाकर 1.2 m ऊपर, अपने सिर पर रखता है। उसके द्वारा सामान पर किए गए काम की गणना करें। (g=10ms⁻²) (a) 120 J (b) 155 J (c) 150 J (d) 140 J 23 / 50 23. 1 जूल = ___________ (a) 1N × 1m (b) 1W × 1m (c) 1N × 1cm (d) 1Pa × 1m 24 / 50 24. एक कुली जमीन से 20kg का सामान उठाता है और उसे जमीन से 2 मीटर ऊपर अपने सर पर रखता है। सामान पर उसके द्वारा किए गए काम की गणना करें। (g=10ms⁻²) (a) 350 J (b) 200 J (c) 400 J (d) 150 J 25 / 50 25. एक पिकोमीटर ________ के बराबर है- (a) 10⁻¹¹ m (b) 10¹² m (c) 10⁻¹² m (d) 10¹¹ m 26 / 50 26. यदि किया गया कार्य शून्य है, तो बल और विस्थापन के बीच का कोण __________ है। (a) 0° (b) 90° (c) 45° (d) 30° 27 / 50 27. एक पोर्टर जमीन से 12kg सामान उठाता है और उसे जमीन से 1.5m ऊपर अपने सिर पर रखता है। सामान पर उसके द्वारा किए गए कार्य की गणना करें। (g=10ms⁻²) (a) 140 J (b) 150 J (c) 180 J (d) 155 J 28 / 50 28. यदि बल F = 0, इसलिए किया गया कार्य ? = W (a) 20 (b) 0 (c) 1 (d) 100 29 / 50 29. 1 कूलाम/1s = _______ (a) 1 वोल्ट (b) 1 एम्पियर (c) 1 ओम (d) 1 वाट 30 / 50 30. एक विशेष घर में 5 दिनों में 100 इकाइयों की खपत है, यदि ऊर्जा को joules में परिवर्तित किया जाए तो यह कितनी होगी? (a) 360 × 10⁸J (b) 360 × 10⁻⁸J (c) 3.6 × 10⁻⁸J (d) 3.6 × 10⁸J 31 / 50 31. __________ वह उपकरण है जिसका उपयोग मोटर गाड़ियों में दूरी मापने के लिए किया जाता है। (a) एक्सेलेरोमीटर (b) ऑडोमीटर (c) स्पीडोमीटर (d) टेकोमीटर 32 / 50 32. 1 KW = ? (a) 1000 Js⁻¹ (b) 100 Js⁻¹ (c) 10 Js⁻¹ (d) 10000 Js⁻¹ 33 / 50 33. जब विस्थापन प्रयक्त बल की दिशा के लंबवत हो, तो बल द्वारा किया गया कार्य _________ होता है। (a) शून्य (b) उदासीन (c) धनात्मक (d) ऋणात्मक 34 / 50 34. गैल्वनोमीटर का उपयोग किया जाता है- (a) प्रकाश की दिशा का पता लगाने के लिए (b) चुंबकीय प्रेरण की दिशा का पता लगाने के लिए (c) ध्वनि की दिशा का पता लगाने के लिए (d) धारा की दिशा का पता लगाने के लिए 35 / 50 35. कार्य शून्य होने की स्थिति में विस्थापन और लगाए जाने वाले बल के बीच का कोण _________ होता है। (a) 45° (b) 120° (c) 90° (d) 0° 36 / 50 36. __________ कार्य कहलाता है। (a) बल × विस्थापन (b) द्रव्यमान × त्वरण (c) लंबाई × चौड़ाई (d) द्रव्यमान × आयतन 37 / 50 37. प्रकाश वर्ष द्वारा किसे मापा जाता है? (a) ऊर्जा (b) दूरी (c) शक्ति (d) वेग 38 / 50 38. जहाजों में क्या मापने के लिए इकोलोकेशन का उपयोग किया जाता है? (a) प्रकाश की गहराई (b) मछलियों की सघनता (c) पानी की गहराई (d) समुद्री वनस्पति की सघनता 39 / 50 39. यदि कार्य का मान धनात्मक हो तो जिस निकाय पर कार्य हो रहा है, __________ | (a) उसकी ऊर्जा का ह्रास होगा (b) उसका मान शून्य होगा (c) वह नियत रहेगा (d) उसकी ऊर्जा में वृद्धि होगी 40 / 50 40. यदि एक हवाई जहाज 4000 m की दूरी तय करता है और किया गया कार्य 20000 J है, तो लागू किया गया बल ज्ञात कीजिए। (a) 5 N (b) 50 N (c) 0.2 N (d) 10 N 41 / 50 41. ________ का प्रयोग हवा की शक्ति और वेग को मापने के लिए किया जाता है। (a) लैक्टोमीटर (b) स्पीडोमीटर (c) थर्मामीटर (d) एनीमोमीटर 42 / 50 42. जमीन के ऊपर एक बिदु पर किसी वस्तु की गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा को ________ में किए गए कार्यों के रूप में परिभाषित किया जाता है। (a) इसे गुरुत्वाकर्षण के विपरीत जमीन से उस बिंदु पर उठाने (b) इस पर गुरुत्वाकर्षण बल लागू करने (c) इसे केंद्र पर रखने (d) इसे गुरुत्वाकर्षण के विपरीत जमीन पर रखने 43 / 50 43. बल द्वारा किया गया कार्य धनात्मक होता है, जब- (a) विस्थापन बल की दिशा में होता है। (b) विस्थापन बल के लंबवत् होता है। (c) आरोपित बल से कोई विस्थापन नहीं होता है। (d) विस्थापन बल की विपरीत दिशा में होता है। 44 / 50 44. 1 नैनोमीटर = ___________ (a) 1/10⁻⁸m (b) 1/10⁻⁹m (c) 1/10⁸m (d) 1/10⁹m 45 / 50 45. ऑटोमोबाइल में यात्रा की दूरी को मापने के लिए निम्न में से किस उपकरण का उपयोग किया जाता है? (a) स्पीडोमीटर (b) ओडोमीटर (c) टैकोमीटर (d) पेडोमीटर 46 / 50 46. _________, इको लोकेशन का एक प्रकार है। (a) कंपन (b) आवृत्ति (c) रडार (d) सोनार 47 / 50 47. 20N का बल किसी वस्तु पर कार्य कर रहा है। वस्तु बल की दिशा में 4 मीटर के माध्यम से विस्थापित है, तो किया गया कार्य है- (a) 80 W (b) 80 Pa (c) 80 N (d) 80 J 48 / 50 48. 4.2 kwh = ? (a) 14.4 × 10⁵ J (b) 15.12 × 10⁶ J (c) 14.0 × 10⁶ J (d) 14.4 × 10⁶ J 49 / 50 49. किसी वस्तु पर किया गया कार्य निम्नलिखित में से किस पर निर्भर नहीं करता है? (a) प्रयुक्त बल (b) वस्तु के द्रव्यमान (c) विस्थापन (d) बल और विस्थापन के बीच कोण 50 / 50 50. निम्नलिखित में से कौन अधिक कार्य कर सकता है? (a) उठा हुआ हथौड़ा (b) एक चली हुई गोली (c) तेजी से आता हुआ पत्थर (d) एक घूमता पहिया Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test