QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-21 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 751 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 3 Physics Quiz For Railway Exam Part-21 1 / 50 1. यदि कोई कार 500N की नियत बल के साथ 15 km की दूरी की यात्रा करती है, तो किए गए कार्य की गणना होगी: (a) 750000 J (b) 75000 J (c) 7500000 J (d) 7500 J 2 / 50 2. एक वस्तु पर 125 N का बल कार्य कर रहा है। उस वस्तु को बल की दिशा में 5m तक हटाया जाता है। बल द्वारा किया गया कार्य _________ होगा। (a) 625 W (b) 625 Pa (c) 625 N (d) 625 J 3 / 50 3. किसी वस्तु पर किया गया कार्य निम्न में से किस पर निर्भर नहीं करता है? (a) विस्थापन (b) वस्तु के द्रव्यमान (c) आरोपित बल (d) बल और विस्थापन के बीच के कोण 4 / 50 4. कार्य किस पर निर्भर नहीं करता है? (a) विस्थापन (S) (b) बल (F) (c) F और S के बीच का कोण (d) संवेग 5 / 50 5. ___________ न होने पर किया गया कार्य शून्य होता है। (a) वेग (b) विस्थापन (c) शक्ति (d) संवेग 6 / 50 6. निम्न में से कौन सी भौतिक मात्रा किये गए कार्य की गति को मापती है? (a) बल (b) वेग (c) ऊर्जा (d) शक्ति 7 / 50 7. 10 N का एक क्षैतिज बल 5kg की एक वस्तु को बल की दिशा में 2 मीटर की दूरी तक विस्थापित कर देता है। बल द्वारा किया गया कार्य ________ होगा- (a) 20 J (b) 5 J (c) 50 J (d) 10 J 8 / 50 8. किसी वस्तु द्वारा कार्य करने की क्षमता, या किसी वस्तु में निहित ऊर्जा पर निर्भर करती है। (a) वस्तु के द्रव्यमान और आयतन (b) किसी निश्चित दिशा में वस्तु की गति (c) कार्य करने वाली वस्तु की स्थिति और अवस्था (d) वस्तु के परिमाण और दिशा 9 / 50 9. किसी वस्तु पर किया गया कार्य निम्नलिखित में से किस पर निर्भर नहीं करता है? (a) प्रयुक्त बल (b) वस्तु के द्रव्यमान (c) विस्थापन (d) बल और विस्थापन के बीच कोण 10 / 50 10. 'शक्ति' को किस रूप में व्याख्यायित किया जाता है? (a) ऊर्जा स्थानांतरण में किया गया कार्य (b) भार बढ़ाने के लिए आरोपित बल (c) कार्य करने की दर अथवा ऊर्जा स्थानांतरण की दर (d) एक मिनट में किया गया कार्य 11 / 50 11. उस भौतिक मात्रा का नाम बताएँ, जो बल और वेग के गुणनफल के बराबर है। (a) कार्य (b) ऊर्जा (c) शक्ति (d) त्वरण 12 / 50 12. जब प्रयुक्त बल की दिशा और वस्तु के गतिशील होने की दिशा एक दूसरे के लंबवत हों तो ___________| (a) शक्ति का प्रयोग किया गया (b) कोई कार्य नहीं हुआ (c) शक्ति का प्रयोग नहीं किया गया (d) कार्य हुआ 13 / 50 13. जब बल विस्थापन ___________ होता है, तो बल द्वारा किए गए कार्य को ऋणात्मक माना जाता है। (a) बल की दिशा के लंबवत् होता है। (b) संवेग की दिशा में होता है। (c) बल की दिशा में होता है। (d) बल की विपरीत दिशा में होता है। 14 / 50 14. एक बस 4000 N के स्थिर बल से चलती है। बस द्वारा किया गया कार्य 2000 J है। बस द्वारा तय की गई दूरी क्या है? (a) 1 मीटर (b) 2 मीटर (c) 1.5 मीटर (d) 0.5 मीटर 15 / 50 15. शक्ति = W/T, जहाँ W का अर्थ ___________ है। (a) ऊर्जा (b) भार (c) वाट (d) कार्य 16 / 50 16. किसी पिंड पर कार्य तभी किया जाता है, जबः ____________। (a) यह एक यांत्रिक प्रभाव के माध्यम से ऊर्जा-वृद्धि का अनुभव करता है। (b) बल इस पर कार्य करते हैं। (c) वहाँ विस्थापन होता है। (d) यह किसी निश्चित दूरी के माध्य से आगे बढ़ता है। 17 / 50 17. जब बल और विस्थापन के बीच कोण 90° हो, तो किया गया कार्य _________ होगा। (a) ऋणात्मक (b) धनात्मक (c) उदासीन (d) शून्य 18 / 50 18. 50 N का एक बल एक वस्तु को 10m तक विस्थापित कर देता है। बल द्वारा किया गया कार्य ________ होगा। (a) 500 J (b) 5 J (c) 10 J (d) 50 J 19 / 50 19. यदि कोई कारक t समय में W कार्य करता है, तो उसकी पॉवर (p) होगी- (a) समय-कार्य (b) समय x कार्य (c) कार्य/समय (d) समय/कार्य 20 / 50 20. 50kg द्रव्यमान का एक लड़का 40 सीढियां 9 सेकण्ड में चढ़ता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊंचाई 15 cm है, तो उसकी शक्ति ज्ञात कीजिए। (मान लीजिए, g = 10ms⁻²) (a) 333.33 W (b) 333.34 J (c) 333.34 ms (d) 387.5 W 21 / 50 21. एक लड़की जिसका वजन 200 N है, एक 2 मीटर ऊँचे वृक्ष पर चढ़ती है। यदि g=10m/sec² है, तो वृक्ष पर चढ़ने के बाद लड़की द्वारा किया गया कार्य कितना था? (a) 800 J (b) 400 J (c) 200 J (d) 2000 J 22 / 50 22. निम्नलिखित में से कौन सा किए गए कार्य का उदाहरण नहीं है? (a) लड़के का कमरे में दीवार को धक्का देना (b) लड़की द्वारा एक ट्रॉली को धक्का देने पर ट्रॉली का आगे बढ़ जाना (c) सतह पर पड़े कंकड़ पर दवाब डालना (d) किताब को किसी ऊंचाई तक उठाना 23 / 50 23. निम्न में से क्या कार्य का एक गुण नहीं है? (a) कार्य की दिशा होती हैं। (b) कार्य किये जाने के लिए एक वस्तु पर बल लगाया जाना आवश्यक है। (c) कार्य का केवल परिमाण होता है। (d) कार्य के होने के लिए वस्तु का विस्थापन होना आवश्यक है। 24 / 50 24. कार्य करने की गति कहलाती है- (a) ऊर्जा (b) शक्ति (c) दाब (d) बल 25 / 50 25. यदि वस्तु का विस्थापन शून्य हो तो बल द्वारा वस्तु पर किया गया कार्य _________ होगा। (a) निष्क्रिय (b) ऋणात्मक (c) धनात्मक (d) शून्य 26 / 50 26. यदि कोई व्यक्ति 50 N के बल सहित 10m की दूरी तक ट्रॉली को खींचता है, तो उसके द्वारा किया गया कार्य _______ होगा- (a) 5 J (b) 500 J (c) 20 J (d) 0.2 J 27 / 50 27. एक लड़का 4 Kg के स्कूल बैग को 30 s तक पकड़ता है, उसके द्वारा किए गए कार्य की मात्रा जूल में होगी- (a) 40 (b) 4 (c) शून्य (d) 39.2 28 / 50 28. यदि एक मॉल में कोई व्यक्ति 50N के बल से ट्रॉली को खींचता है जिससे ट्रॉली 30m विस्थापित होती है तो किए गए कार्य की गणना करें। (a) 1500 J (b) 80 J (c) 1500 W (d) 20 J 29 / 50 29. जब बल की दिशा में 10m की दूरी पर 10 N के बल के तहत एक वस्तु स्थानांतरित होती है, तो कार्य की मात्रा क्या होती है? (a) 1 J (b) 10 J (c) 100 J (d) 0.01 J 30 / 50 30. कार्य का गुणनफल है। (a) ऊर्जा और आयतन (b) शक्ति और विस्थापन (c) बल और वस्तु का वस्तु की दिशा में विस्थापन (d) बल और वस्तु का बल की दिशा में विस्थापन 31 / 50 31. यदि 10N और 5N के दो बल एक वस्तु पर एक ही दिशा में लगाये जाते हैं, तो वस्तु पर कार्यरत कुल बल कितना होगा? (a) 10 N (b) 25 N (c) 15 N (d) 50 N 32 / 50 32. एक वस्तु पर 25 N का बल कार्य कर रहा है। उस वस्तु को बल की दिशा में 5m तक हटाया जाता है। बल द्वारा किया गया कार्य _________ होगा। (a) 125 W (b) 125 N (c) 125 J (d) 125 Pa 33 / 50 33. कार्य करने की दर या ऊर्जा स्थानांतरण की दर को __________ कहते हैं। (a) शक्ति (b) कृत कार्य (c) आवेग (d) बल 34 / 50 34. कार्य तभी हो सकता है जब _________ हो। (a) ऊर्जा (b) बल (c) संवेग (d) शक्ति 35 / 50 35. यदि कोई व्यक्ति 12N के एक स्थिर बल से 4 मीटर चलता है, तो उसके द्वारा किया गया कार्य है- (a) 6 J (b) 2 J (c) 48 J (d) 3 J 36 / 50 36. किसी वस्तु पर किया गया कार्य ________ पर निर्भर नहीं करता है। (a) वह कोण जिस पर बल विस्थापन हेतु प्रवृत्त है (b) प्रयुक्त बल (c) विस्थापन (d) वस्तु के आरंभिक वेग 37 / 50 37. गति करती हुई एक कार विपरीत दिशा में आती हवा का सामना करती है। कार पर हवा द्वारा किया गया कार्य __________ होगा। (a) ऋणात्मक (b) शून्य (c) अपरिमित (d) धनात्मक 38 / 50 38. जब कोई आदमी दीवार को धक्का दे, लेकिन इसे विस्थापित करने में विफल रहे, तो यह ________ करता है। (a) सकारात्मक कार्य (b) नकारात्मक कार्य (c) अधिकतम सकारात्मक कार्य (d) बिल्कुल कोई कार्य नहीं 39 / 50 39. किसी वस्तु पर बल लगाने पर यदि वह गतिशील नहीं होती है, तो इसे कहा जा सकता है: (a) अधिक शक्ति का प्रयोग हुआ है। (b) कार्य हुआ है। (c) कम शक्ति का प्रयोग हुआ है। (d) कोई कार्य नहीं हुआ है। 40 / 50 40. यदि बल और विस्थापन के बीच कोण _________ तो किया गया कार्य ऋणात्मक होता है। (a) 45° (b) 0° (c) 90° (d) 180° 41 / 50 41. कार्य हुआ है ऐसा कहने के लिए, दो शर्ते पूरी होनी चाहिए। उनमें से एक है। (a) बल की आवश्यकता नहीं है। (b) वस्तु विस्थापित होनी चाहिए। (c) ऊर्जा का अवशोषण या उत्सर्जन नहीं होना है। (d) वस्तु की स्थिति में कोई बदलाव नहीं है। 42 / 50 42. एक मजदूर भूमि से 10 किग्रा का सामान लेता है और भमि से 1.1 मी. ऊपर, अपने सिर पर रखता है। उसके द्वारा सामान पर किए गए काम की गणना करें। (g=10ms⁻²) (a) 140 J (b) 155 J (c) 165 J (d) 110 J 43 / 50 43. बल और विस्थापन का गुणनफल कहलाता है। (a) संवेग (b) त्वरण (c) कार्य (d) भार 44 / 50 44. एक पिंड द्वारा किया गया कार्य निम्नलिखित में से किस पर निर्भर नहीं करता है? (a) वस्तु के प्रारंभिक वेग (b) विस्थापन (c) बल और विस्थापन के बीच कोण (d) लागू बल 45 / 50 45. कार्य करने की दर ________ कहलाती है। (a) ऊर्जा (b) वेग (c) शक्ति (d) बल 46 / 50 46. एक कुली 13 kg के सामान को जमीन से 1.5m ऊपर उठाकर अपने सर पर रखता है। उसके द्वारा किया गया कार्य ज्ञात कीजिए? (g = 10ms⁻²) (a) 195 J (b) 100 N (c) 150 J (d) 140 J 47 / 50 47. एक कुली भूमि से 20 kg का सामान उठाता है और उसे भूमि से 2 m ऊपर अपने सिर पर रखता है। उसके द्वारा सामान पर किए गए कार्य की गणना करें (g = 10ms⁻² दिया गया है) (a) 400 W (b) 400 J (c) 200 W (d) 200 J 48 / 50 48. लागू किए गए बल और विस्थापन की दिशा के बीच कोण 90° है, तो किया गया कार्य क्या होगा? (a) उदासीन (b) ऋणात्मक (c) धनात्मक (d) शून्य 49 / 50 49. __________ का केवल परिमाण (Magnitude) है, दिशा नहीं। (a) कार्य (b) आवेग (c) विस्थापन (d) बल 50 / 50 50. यदि किसी वस्तु पर लागू एक स्थिर बल, बल की दिशा में वस्तु द्वारा स्थानांतरित, बल और दूरी के परिणाम के रूप में दर्शाया जाता है, तो इसे कहा जाता है: (a) गतिरोध (b) किया गया कार्य (c) आवेग (d) त्वरण Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test