QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-20 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 698 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Physics Quiz For Railway Exam Part-20 1 / 50 1. टरबाइन द्वारा बहते पानी और हवा का प्रयोग _________ परिवर्तन के लिए किया जाता है। (a) स्थितिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में (b) नाभिकीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में (c) गतिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में (d) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में 2 / 50 2. किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा 120 J है और इसका द्रव्यमान 15 kg है। वस्तु का वेग ज्ञात करें। (a) 4 ms¹ (b) 4 ms⁻¹ (c) 4 ms⁻² (d) 4 ms² 3 / 50 3. यांत्रिक ऊर्जा - गतिज ऊर्जा = ? (a) रासायनिक ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा (c) विद्युत ऊर्जा (d) नाभिकीय ऊर्जा 4 / 50 4. किसी वस्तु द्वारा अपनी स्थिति या आकार लेने की वजह से लगने वाली ऊर्जा को _________ कहा जाता है। (a) गुप्त ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा (c) गतिज ऊर्जा (d) स्थैतिजी ऊर्जा 5 / 50 5. 2m लंबाई की एक समान चेन, टेबल पर ऐसी रखी गई है कि उसकी लंबाई का 60 cm, टेबल के कोने से मुक्त रूप से लटकता है। चेन का कुल द्रव्यमान 4 kg है। टेबल पर पूरी चेन को खींचने हेतु किया गया कार्य क्या है? (a) 12 J (b) 7.2 J (c) 3.6 J (d) 12 J 6 / 50 6. किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा का योग _________ कहलाता है। (a) यांत्रिक ऊर्जा (b) गुप्त ऊर्जा (c) रासायनिक ऊर्जा (d) पेशीय ऊर्जा 7 / 50 7. 6 ms⁻¹ के वेग से गतिमान 10 kg द्रव्यमान की वस्तु की गतिज ऊर्जा है: (a) 18 J (b) 180 J (c) 1.80 J (d) 360 J 8 / 50 8. 50 Kg द्रव्यमान का एक लड़का 44 सीढ़ियां 10 सेकेण्ड में चढ़ता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊंचाई 15 सेमी. है तो उसकी शक्ति ज्ञात कीजिए। दिया गया है g = 10ms⁻² (a) 337.5 ms (b) 387.5 W (c) 330 J (d) 330 W 9 / 50 9. एक संपीडित स्प्रिंग में ________ ऊर्जा होती है। (a) स्थितिज (b) रासायनिक (c) गतिज(c) गतिज (d) विद्युत 10 / 50 10. पहाड़ से गिर रहे किसी पिंड में होती है: (a) गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा दोनों (b) केवल गतिज ऊर्जा (c) केवल घर्षण बल (d) केवल स्थितिज ऊर्जा 11 / 50 11. 11 kg की एक वस्तु जब भूमि से 6m की ऊंचाई पर हो, तब उसमें निहित ऊर्जा कितनी होती है? (g = 9.8 ms⁻² दिया गया है।) (a) 539 J (b) 646.8 J (c) 528 J (d) 520 J 12 / 50 12. एक घर में एक माह में 900 × 10⁶ J ऊर्जा की खपत हुई। इकाई में यह ऊर्जा कितनी है? (a) 25 (b) 2.5 (c) 2500 (d) 250 13 / 50 13. 14kg की एक वस्तु जब भूमि से 5m की ऊंचाई पर हो, तब इसमें निहित ऊर्जा कितनी होती है? दिया गया है g = 9.8 ms⁻²) (a) 528 J (b) 686 m (c) 686 J (d) 668 J 14 / 50 14. 8kg भार वाली लोहे की गेंद और 1kg भार वाली एल्यूमीनियम की गेंद 20m की ऊंचाई से गिराई जाती है। भूमि से 10m की ऊंचाई पर उनमें निम्नलिखित में से कौन सी राशि समान होगी? (a) गतिज ऊर्जा (b) त्वरण (c) स्थितिज ऊर्जा (d) संवेग 15 / 50 15. बांध में संग्रहीत पानी में कौन सी ऊर्जा होती है: (a) स्थितिज ऊर्जा (b) विद्युत ऊर्जा (c) गतिज ऊर्जा (d) गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा 16 / 50 16. जब एक संपीडित स्प्रिंग को छोड़ा जाता है तो यह अपनी स्थितिज ऊर्जा को ________ में बदल लेता है- (a) यांत्रिक ऊर्जा (b) पवन ऊर्जा (c) प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा (d) गतिज ऊर्जा 17 / 50 17. यदि कोई एजेंट समय 't' में 'W' काम करता है, तो उसकी पॉवर होगी- (a) W × t (b) W + t (c) t/W (d) W/t 18 / 50 18. यदि 40 N भार वाली कोई लड़की 160 W की शक्ति से 20 सेकेंड तक रस्सी पर बढ़ती है तो वह कितनी ऊँचाई तक पहुंच सकेगी? (a) 80 मीटर (b) 4 मीटर (c) 8 मीटर (d) 0.8 मीटर 19 / 50 19. 80kg की वस्तु को 40m की ऊंचाई तक लगभग 50s में ऊपर उठाने हेतु आवश्यक औसत शक्ति ________ होगी। (g = 10m/s²) (a) 3,200 J/s (b) 640 J/s (c) 800 J/s (d) 600 J/s 20 / 50 20. ऊर्जा के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है? (a) ऊर्जा भौतिक पदार्थ नहीं है। (b) ऊर्जा किसी कार्य को करने की क्षमता की माप है। (c) ऊर्जा को कई रूपों में संग्रहित किया और मापा जा सकता है| (d) रूपांतरण के दौरान निर्गत ऊर्जा निर्वात में जाती है। 21 / 50 21. _______ में कणों की गतिज ऊर्जा अधिकतम होती है। (a) द्रवों और ठोसों (b) ठोसों (c) द्रवों (d) गैसों 22 / 50 22. स्थितिज ऊर्जा और गतिज ऊर्जा किसके प्रकार है? (a) यांत्रिक ऊर्जा (b) परमाणु ऊर्जा (c) विद्युत ऊर्जा (d) रासायनिक ऊर्जा 23 / 50 23. एक अधिक शक्तिशाली इंजन कम समय में अधिक कार्य कर सकता है। जैसे एक हवाई जहाज कार की तुलना में कम समय में अधिक दूरी तय करता है अत: हवाई जहाज कार से अधिक शक्तिशाली है। यह निम्न में से किसका उदाहरण है? (a) निष्पादित कार्य (b) शक्ति (c) ऊर्जा (d) तरंग 24 / 50 24. ________ के कणों की गतिज ऊर्जा अधिकतम होती है- (a) द्रव (b) प्लाज्मा (c) ठोस (d) गैस 25 / 50 25. औसत शक्ति निम्न में से किसके बराबर होती है? (a) लिया गया समय/कुल प्रयुक्त ऊर्जा (b) कुल मुक्त ऊर्जा/कुल प्रमुक्त ऊर्जा (c) किया गया कुल समय/तय दूरी (d) कुल प्रयुक्त ऊर्जा/कुल समय 26 / 50 26. 50 kg द्रव्यमान का एक लड़का 45 सीढ़ियां 10 सेकंड में चढ़ता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊँचाई 16 cm है, तो उसकी शक्ति ज्ञात कीजिए। (मान लीजिए g = 10ms⁻²) (a) 337.5 ms (b) 387.5 W (c) 360 W (d) 360 J 27 / 50 27. ________ ऊर्जा में दो प्रकार की ऊर्जा होती है। (a) यांत्रिक (b) विद्युत (c) रसायनिक (d) ध्वनि 28 / 50 28. 12 kg की एक वस्तु को भूमि से एक निश्चित ऊँचाई पर रखा गया है। यदि वस्तु की स्थितिज ऊर्जा 600 J है तो भूमि के संदर्भ में वस्तु की ऊंचाई ज्ञात कीजिए। (दिया गया है, g = 10 ms⁻²) (a) 5 ms² (b) -5m (c) 5 ms⁻² (d) 5m 29 / 50 29. यांत्रिक ऊर्जा होती है। (a) किसी गतिमान वस्तु द्वारा अवशोषित ऊर्जा (b) यांत्रिक कार्यों के दौरान उत्सर्जित ऊर्जा (c) किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा का योग (d) कार्य करने की दर के बराबर 30 / 50 30. 15 Kg की एक वस्तु जब भूमि से 10 m की ऊंचाई पर हो, तब इसमें निहित ऊर्जा _________ होती है। (दिया गया है g = 10 ms⁻²) (a) 1500 Pa (b) 1500 N (c) 1500 ms⁻² (d) 1500 J 31 / 50 31. गिरते हुए नारियल में होती है: (a) नाभिकीय ऊर्जा (b) ध्वनि ऊर्जा (c) गतिज ऊर्जा (d) रासायनिक ऊर्जा 32 / 50 32. 0.5 किलोग्राम द्रव्यमान का एक घन, चिकनी सतह पर 2.0 मीटर/सेकण्ड की गति से चल रहा है। वह 1.0 किलोग्राम की एक अन्य वस्तु से टकराता है और वे दोनों एकल वस्तु के रूप में साथ में आगे बढ़ते हैं। टकराव के दौरान हुई ऊर्जा की क्षति क्या होगी? (a) 0.16 J (b) 1 J (c) 0.67 J (d) 0.32 J 33 / 50 33. जब आप एक रबड़ बैंड खींचते है, तो हस्तांतरित ऊर्जा _________ के रूप में संग्रहित होती है- (a) स्थितिज ऊर्जा (b) मांसपेशीय ऊर्जा (c) यांत्रिक ऊर्जा (d) गतिज ऊर्जा 34 / 50 34. यदि वायु प्रतिरोध को नगण्य मानें, तो मुक्त रूप से गिरते हुए पिंड की स्थितिज ऊर्जा और गतिज ऊर्जा का योग क्या होगा? (a) अनन्त (b) स्थितिज ऊर्जा के योग का दोगुना (c) शून्य (d) स्थिर 35 / 50 35. एक कार उच्च गति से चल रही है। यह किस ऊर्जा से युक्त होती है? (a) गुरुत्वाकर्षण बल (b) घर्षण बल (c) स्थितिज ऊर्जा (d) गतिज ऊर्जा 36 / 50 36. एक 40kg भार वाली लड़की 4 s में 5 m तक ऊंची होने वाली सीढ़ियों पर तेजी से बढ़ जाती है। उसके द्वारा विकसित शक्ति ___________ होगी। (a) 500 W (b) 200 W (c) 2000 W (d) 100 W 37 / 50 37. ऊर्जा की व्यावसायिक इकाई ________ है। (a) किलोवॉट-घंटा (b) किलोवाट (c) जूल (d) वाट-घंटा 38 / 50 38. 15 किग्रा. द्रव्यमान की एक वस्तु 8 ms⁻¹ के एकसमान वेग से गति कर रही है। उस वस्तु की गतिज ऊर्जा क्या है? (a) 480 J (b) 180.5 J (c) 480 ms (d) 187.5 J 39 / 50 39. निम्न में से कौन सी ऊर्जा किसी वस्तु की ऊंचाई के साथ बदलती है? (a) गतिज ऊर्जा (b) परमाणु ऊर्जा (c) रासायनिक ऊर्जा (d) स्थितिज ऊर्जा 40 / 50 40. 50kg के भार का एक लड़का 40 सीढियां 10 s में चढ़ता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊँचाई 15 cm है, तो उसकी शक्ति ज्ञात कीजिए। (मानें g = 10ms⁻²) (a) 337.5 W (b) 300 J (c) 300 W (d) 300 ms 41 / 50 41. 50 kg द्रव्यमान का एक लड़का 10s में 43 सीढ़ियां चढ़ता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊँचाई 15 cm है, तो उसकी शक्ति ज्ञात कीजिए। g = 10ms⁻² दिया गया है। (a) 337.5 W (b) 322.5 J (c) 322.5 W (d) 322.5 ms 42 / 50 42. निम्नलिखित में से कौन सी ऊर्जा सदैव धनात्मक होती है? (a) स्थैतिक ऊर्जा (b) गतिज ऊर्जा (c) स्थितिज ऊर्जा (d) गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा 43 / 50 43. एक वस्तु की गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा के योग को क्या कहा जाता है? (a) गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा (b) यांत्रिक ऊर्जा (c) विद्युत ऊर्जा (d) गतिज ऊर्जा 44 / 50 44. 15 kg द्रव्यमान की एक वस्तु 7ms⁻¹ के एकसमान वेग से गति कर रही है। उस वस्तु की गतिज ऊर्जा कितनी है? (a) 367.5 ms (b) 17.5 J (c) 367. 5 J (d) 180.5 J 45 / 50 45. 11 kg की एक वस्तु जब भूमि से 5m की ऊंचाई पर हो, तब इसमें निहित ऊर्जा ज्ञात करें? (g = 9.8 ms⁻² दिया गया है) (a) 539 J (b) 528 J (c) 588 J (d) 520 J 46 / 50 46. निम्नलिखित में से कौन सी ऊर्जा गतिज ऊर्जा है? A. बंदूक से निकली गोली। B. तीव्र गति से कार्यरत एक रेलवे इंजन | C. एक साधारण पेंडुलम की गति। (a) A और C (b) B और C (c) A और B (d) A, B, C 47 / 50 47. एक वस्तु की स्थितिज ऊर्जा में इसकी _________ के साथ वृद्धि होती है- (a) वेग (b) ऊंचाई (c) विस्थापन (d) दूरी 48 / 50 48. 50 kg भार का एक लड़का, 45 चरणों की सीढ़ियां 9s में चढ़ जाता है। यदि प्रत्येक चरण की ऊँचाई 15 cm हैं, तो उसकी शक्ति का पता लगाएं। (मानें g = 10ms⁻²) (a) 325 W (b) 275 W (c) 475 W (d) 375 W 49 / 50 49. बंदूक से चली गोली लक्ष्य के भीतर गहराई से चली जाती है, क्योंकि इसमें ________ होती है- (a) ऊष्मा ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा (c) रासायनिक ऊर्जा (d) गतिज ऊर्जा 50 / 50 50. किसी बंदूक से बुलेट दागे जाने पर बुलेट की गतिज ऊर्जा _________ होती है। (a) बंदूक की तुलना में कम (b) अगणनीय (c) बंदूक की तुलना में अधिक (d) बदूक के बराबर Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test