QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-19 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 660 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Physics Quiz For Railway Exam Part-19 1 / 50 1. 5 ms⁻¹ की गति से आगे बढ़ रही द्रव्यमान m की एक वस्तु की गतिज ऊर्जा 25 J है। इसकी गति दोगुनी हो जाने पर इसकी गतिज ऊर्जा कितनी होगी? (a) 100 J (b) 50 J (c) 100 N (d) 50 N 2 / 50 2. एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन पर बहने वाला पानी टरबाइन घुमा सकता है क्योंकि इसमें निहित है- (a) विद्युत ऊर्जा (b) रासायनिक ऊर्जा (c) गतिज ऊर्जा (d) स्थितिज ऊर्जा 3 / 50 3. 14kg द्रव्यमान की एक वस्तु 5ms⁻¹ के समान वेग से आगे बढ़ रही है। वस्तु में निहित गतिज ऊर्जा ज्ञात कीजिए? (a) 180.5 J (b) 17.5 J (c) 175 ms (d) 175 J 4 / 50 4. 10 kg की एक वस्तु जब भूमि से 7m की ऊंचाई पर हो, तब इसमें निहित ऊर्जा कितनी होती है? [दिया गया है g = 9.8 ms⁻²] (a) 528 J (b) 686 J (c) 520 J (d) 588 J 5 / 50 5. किसी वस्तु की मुक्त रूप से गिरावट के दौरान ____________| (a) गतिज ऊर्जा में वृद्धि होती है। (b) स्थितिज ऊर्जा में वृद्धि होती है। (c) गतिज ऊर्जा में कमी आती है। (d) गतिज ऊर्जा में कोई परिवर्तन नहीं होता है। 6 / 50 6. किसी वस्तु पर लगने वाले सामर्थ्य को कहते हैं- (a) ऊर्जा (b) दबाव (c) जड़ता (d) बल 7 / 50 7. एक वस्तु में निहित ऊर्जा 1500 J है और इसका द्रव्यमान 15 kg है। भूमि से ऊपर वस्तु की ऊंचाई ज्ञात कीजिए। (दिया गया है g = 10 ms⁻²) (a) 10 m (b) 10 N (c) 10 Pa (d) 10 cm 8 / 50 8. निम्नलिखित में से कौन सी वस्तुओं में स्थितिज ऊर्जा होगी? (a) चलती गोली (b) बहने वाली हवा (c) एक लुढ़कता हुआ पथर (d) उठाया हुआ हथौड़ा 9 / 50 9. 20 किलोग्राम द्रव्यमान की वस्तु 5 ms⁻¹ की गति के साथ चलती है, उसकी गतिज ऊर्जा __________ होगा| (a) 250 kg (b) 250 J (c) 250 N (d) 250 Pa 10 / 50 10. पृथ्वी की ओर मुक्त रूप से गिरने वाले पिंड की कुल ऊर्जा में क्या परिवर्तन होगा? (a) इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा। (b) प्रारम्भ में कमी होगी और बाद में वृद्धि होगी। (c) इसमें वृद्धि होगी। (d) इसमें कमी होगी। 11 / 50 11. किसी वस्तु को एक निश्चित ऊंचाई से भूमि पर गिराया जाता है। जब यह भूमि को छूती है, तो इसमें होगीः (a) तापीय ऊर्जा (b) रासायनिक ऊर्जा (c) गतिज ऊर्जा (d) स्थितिज ऊर्जा 12 / 50 12. 20 किग्रा द्रव्यमान का एक वस्तु 10 मी0/से0 की समान वेग के साथ आगे बढ़ रहा है। वस्तु द्वारा प्राप्त गतिशील ऊर्जा क्या है? (a) 1000 Pa (b) 1000 J (c) 1000 Nm⁻² (d) 1000 N 13 / 50 13. 3kg की एक पिस्तौल से 180 ms⁻¹ वेग से एक 40g की गोली क्षैतिज रूप से चलाई गयी है। पिस्तौल का प्रतिघाती वेग कितना है? (a) -1.8 ms⁻¹ (b) -1.25 ms⁻¹ (c) -2.4 ms⁻¹ (d) -30 ms⁻¹ 14 / 50 14. निम्न में से कौन सा कथन गलत है? (a) संपीडित स्प्रिंग में स्थितिज ऊर्जा होती है। (b) उठाए गए हथौड़े में स्थितिज ऊर्जा होती है। (c) बांध के जल में गतिज ऊर्जा होती है। (d) गतिशील कार में गतिज ऊर्जा होती है। 15 / 50 15. 15kg द्रव्यमान की एक वस्तु 5 ms⁻¹ के एक समान वेग से गति कर रही है। उस वस्तु ने कितनी गतिज ऊर्जा धारण की है? (a) 187.5 J (b) 17.5 J (c) 180.5 J (d) 187.5 ms 16 / 50 16. 20kg के हथौड़े द्वारा प्राप्त विभव ऊर्जा की गणना करें जब इसे 10 मीटर की ऊंचाई तक बढ़ाया जाता है। (g = 10ms⁻²) (a) 3000 Pa (b) 2000 J (c) 3000 W (d) 3000 N 17 / 50 17. एक संपीडित स्प्रिंग में, सामान्य स्प्रिंग की तुलना में _________ ऊर्जा होती है। (a) कम (b) शून्य (c) समान (d) अधिक 18 / 50 18. बारिश के दौरान ऊर्जा का किस प्रकार का परिवर्तन होता है? (a) यांत्रिक ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है। (b) पेशीय ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है। (c) रासायनिक ऊर्जा गतिशील ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है। (d) स्थितिज ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है। 19 / 50 19. किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा के लिए को ज्ञात करने का सूत्र __________ है। (a) ma (b) 1/2 mv² (c) mgh (d) 1/2 mv⁻² 20 / 50 20. एक वस्तु का द्रव्यमान 20 kg है और वह 6 m/See की चाल से गतिमान है। वस्तु की गतिज ऊर्जा कितनी है? (a) 3600 J (b) 360 J (c) 36 J (d) 3.6 J 21 / 50 21. साइकिल चलाते समय ऊर्जा का किस प्रकार रूपान्तरण होता? (a) स्थितिज ऊर्जा पेशीय ऊर्जा में रूपांतरित होती है। (b) रासायनिक ऊर्जा पेशीय ऊर्जा में और फिर गतिज ऊर्जा में रूपांतरित होती है। (c) रासायनिक ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरित होती है। (d) यांत्रिक ऊर्जा गतिज ऊर्जा में रूपांतरित होती है। 22 / 50 22. कार्य करने में सक्षम वस्तु में _________ होता है। (a) बल (b) ऊर्जा (c) संवेग (d) शक्ति 23 / 50 23. यदि 10 kg भार की बाइसाइकिल 20 m/s की गति से चलती है, तो बाइसाइकिल की गतिज ऊर्जा है: (a) 4000 J (b) 400 J (c) 200 J (d) 2000 J 24 / 50 24. निम्नलिखित में से किसमें स्थितिज ऊर्जा होती है? (a) बांध का पानी (b) उड़ता हुआ वायुयान (c) गिरता हुआ वायुयान (d) दौड़ता हुआ धावक 25 / 50 25. 4m/s की एक समान वेग के साथ चलने वाली एक वस्तु में 120 J की गतिशील ऊर्जा होती है। वस्तु का द्रव्यमान ज्ञात करें। (a) 15N (b) 15kg (c) 19Pa (d) 15W 26 / 50 26. 70kg के भार को उठाने के लिए 9800 जूल की ऊर्जा का प्रयोग किया गया। भार को ___________ की ऊँचाई तक उठाया गया। (a) 14m (b) 140m (c) -140m (d) -14m 27 / 50 27. 40kg द्रव्यमान की एक वस्तु को जमीन से 5m की ऊँचाई पर ऊपर उठाया गया। इसकी स्थितिज ऊर्जा क्या है? (माना g = 10 ms⁻²) (a) 200 W (b) 2000 J (c) 2000 W (d) 200 J 28 / 50 28. एक व्यक्ति 2s में 1,000 J का काम करता है। उसके द्वारा खर्च की गई ऊर्जा _________ थी। (a) 50 W (b) 1,000W (c) 500 W (d) 25 W 29 / 50 29. स्थितिज ऊर्जा किसके बराबर होती है? (a) m(-g)h (b) mgh (c) Fs (d) 1/2 mv² 30 / 50 30. एक 1 kg की वस्तु 30 m की ऊंचाई से भूमि पर गिराई जाती है। गुरुत्व-बल द्वारा किया गया कार्य _________ होगा। (मान लीजिए g = 10 m/s² है) (a) 10 J (b) 300 J (c) 0.33 J (d) 30 J 31 / 50 31. 50 किग्रा. द्रव्यमान वाले एक स्थिर पिण्ड की 6 मीटर ऊंचाई पर निहित ऊर्जा क्या होगी? (g = 10m/s²) (a) 3000 J (b) 30 J (c) 300 J (d) 3 × 10⁴ J 32 / 50 32. गतिज ऊर्जा के बारे में कौन-सा गलत है? (a) स्थिर अवस्था के दौरान वस्तु में निहित ऊर्जा को गतिज ऊर्जा कहा जाता है (b) एक वस्तु गति के आधार पर इसके द्वारा प्राप्त ऊर्जा को गतिज ऊर्जा के रूप में जाना जाता है (c) इसकी गणना KE = 1/2(mv²) द्वारा की जाती है। (d) गतिमान वस्तुओं में गतिज ऊर्जा होती है। 33 / 50 33. 10kg की एक वस्तु 2 m/s की गति से आगे बढ़ रही है, तो वस्तु की गतिज ऊर्जा है- (a) 5 J (b) 40 J (c) 10 J (d) 20 J 34 / 50 34. एक 10kg की वस्तु 5 m/s की गति से गतिमान है। वस्तु की गतिज ऊर्जा _________ होगी। (a) 125 J (b) 2 J (c) 25 J (d) 50 J 35 / 50 35. किसी निश्चित ऊंचाई पर गतिमान किसी वस्तु के वेग को चार गुना बढ़ा दिया जाये तो उस वस्तु की स्थितिज ऊर्जा में क्या परिवर्तन होगा? (a) स्थितिज ऊर्जा नियत रहेगी। (b) स्थितिज ऊर्जा अपने मूल मान की आधी हो जाएगी। (c) स्थितिज ऊर्जा दो गनी हो जाएगी। (d) स्थितिज ऊर्जा अपने मूल मान की चार गुनी हो जाएगी। 36 / 50 36. निम्नलिखित में से कौन-से स्थितिज ऊर्जा के उदाहरण है। A. घर की छत पर रखी एक ईंट B. एक घड़ी की स्प्रिंग जब, घूमती है C. संपीडित स्प्रिंग D. जल आपूर्ति प्रणाली के तहत ऊंचे जलाशय में संग्रहीत पानी (a) A, D (b) C, D (c) A, B और C (d) A, B, C, D 37 / 50 37. एक व्यक्ति 20 kg के सामान को जमीन से 2m ऊपर उठाकर अपने सिर पर रखता है। उसके द्वारा किया गया कार्य होगाः (g = 10 ms⁻²) (a) 200 J (b) 400 J (c) 40 J (d) 20 J 38 / 50 38. निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं होती है? (a) लुढ़कता हुआ पत्थर (b) गिरता हुआ नारियल (c) उठा हुआ हथौड़ा (d) गतिमान कार 39 / 50 39. निम्नलिखित में से किसे न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है? (a) शक्ति (b) संवेग (c) ऊर्जा (d) बल 40 / 50 40. m द्रव्यमान की एक वस्तु को भू-स्तर से 4h की ऊंचाई पर ऊपर उठाया गया। वस्तु की स्थितिज ऊर्जा ज्ञात करें- (a) 4 mgh (b) 8 mgh (c) 0.4 mgh (d) 1/4 mgh 41 / 50 41. 11 kg की एक वस्तु जब भूमि से 7m की ऊंचाई पर हो, तब इसमें निहित ऊर्जा कितनी होती है? [दिया गया है g = 9.8 ms⁻²] (a) 528 J (b) 520 J (c) 588 J (d) 754.6 J 42 / 50 42. धरती से टकराने से तरंत पहले यदि 2 kg द्रव्यमान की वस्तु की गतिज ऊर्जा 400 J है। इसे किस ऊंचाई से गिराया गया था? (g = 10m/s² घर्षण नगण्य हैं) (a) 10m (b) 25m (c) 20m (d) 15m 43 / 50 43. 800 किग्रा. की एक कार द्वारा 5 m/s से 10 m/s वेग बढ़ाने में किया गया कार्य है- (a) 30 kJ (b) 40 kJ (c) 20 kJ (d) 10 kJ 44 / 50 44. 11 kg द्रव्यमान की एक वस्तु 5 ms⁻² के एकसमान वेग से गति कर रही है। वस्तु में निहित गतिज ऊर्जा कितनी है? (a) 137.5 ms (b) 137.5 J (c) 180.5 J (d) 17.5 J 45 / 50 45. इनमें से किस वस्तु के पास गतिज ऊर्जा नहीं होती? (a) बहती हवा (b) उठा हुआ हथौड़ा (c) लुढ़कता पत्थर (d) चलती गोली 46 / 50 46. 13 Kg द्रव्यमान की एक वस्तु 5ms⁻¹ के समान वेग से आगे बढ़ रही है। वस्तु में निहित गतिज ऊर्जा कितनी होगी? (a) 187.5 J (b) 17.5 J (c) 162.5 J (d) 162.5 ms 47 / 50 47. किसी खींचे हुए रबर बैंड में किस प्रकार की ऊर्जा होती है? (a) स्थितिज ऊर्जा (b) ऊष्मीय ऊर्जा (c) गतिज ऊर्जा (d) रासायनिक ऊर्जा 48 / 50 48. निम्नलिखित में से कौन ऊंचाई के साथ बढ़ता या घटता है? (a) नाभिकीय ऊर्जा (b) रासायनिक ऊर्जा (c) स्थितिज ऊर्जा (d) यांत्रिक ऊर्जा 49 / 50 49. 12 kg द्रव्यमान की एक वस्तु भूमि से एक निश्चित ऊंचाई पर है। यदि वस्तु की स्थितिज ऊर्जा 480 J है, तो वस्तु की भूमि से ऊँचाई ज्ञात करें। दिया है, g = 10 ms⁻² (a) 6 m (b) 5 m (c) 4 m (d) 8 m 50 / 50 50. 12 kg की एक वस्तु जब भूमि से 5m की ऊंचाई पर हो, तब इसमें निहित ऊर्जा कितनी होती है? दिया गया है (g = 9.8 ms⁻²) (a) 539 J (b) 520 J (c) 528 J (d) 588 J Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test