QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-18 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 750 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 4 Physics Quiz For Railway Exam Part-18 1 / 50 1. यदि कोई लड़का गैस से भरा गुब्बारा छोड़ता है, जो ऊपर जाता है, तो स्थितिज ऊर्जा होगी: (a) घटती है (b) स्थिर रहती है (c) अनंत रहती है (d) बढ़ती है 2 / 50 2. 11 kg की एक वस्तु जब भूमि से 8m की ऊंचाई पर हो, तब इसमें निहित ऊर्जा कितनी होती है? (दिया गया है g = 9.8 ms⁻²) (a) 520 J (b) 539 J (c) 588 J (d) 862.4 J 3 / 50 3. 15kg के हथौड़े को जब 10 m की ऊंचाई तक उठाया जाता है, तो इसके द्वारा प्राप्त स्थितिज ऊर्जा ज्ञात कीजिए? (a) 1500 J (b) -150 J (c) -1500 J (d) 150 J 4 / 50 4. एक वस्तु में 20 kg द्रव्यमान और 10 N kg⁻¹ के गुरुत्वाकर्षण के साथ 400 J की स्थितिज ऊर्जा होती है। वस्तु की ऊंचाई है- (a) 0.5 m (b) 4 m (c) 1 m (d) 2 m 5 / 50 5. किसी ऑब्जेक्ट का _________ नियत है और स्थान बदलने पर नहीं बदलता है- (a) वेग (b) द्रव्यमान (c) गति (d) भार 6 / 50 6. किसी वस्तु का जड़त्व मापने की इकाई निम्न में से क्या है? (a) द्रव्यमान (b) घनत्व (c) तापमान (d) त्वरण 7 / 50 7. 15 kg की एक वस्तु जब भूमि से 5m की ऊंचाई पर हो, तब इसमें निहित ऊर्जा कितनी होती है? (g = 9.8 ms⁻² दिया है) (a) 520 J (b) 528 J (c) 785 J (d) 735 J 8 / 50 8. उर्जा का वह रूप कौन-सा है जो कि एक साइकिल को चलाते समय उत्पत्र नहीं होती है? (a) रासायनिक उर्जा (b) उष्मा उर्जा (c) यांत्रिक उर्जा (d) गतिज उर्जा 9 / 50 9. बल/त्वरण = ? (a) संवेग (b) गति (c) द्रव्यमान (d) दाब 10 / 50 10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है- (a) जब एक बस अचानक रूकती है तो बस में बैठे एक यात्री को पीछे की ओर एक झटका लगता है। (b) एक व्यक्ति चलती बस से कूदता है, तो वह गिर जाता है| (c) जब एक घूर्णन करता हुआ एक पंखा बंद हो जाता है, तो यह कुछ समय तक घूमता रहता है। (d) जब एक बस अचानक रूकती है तो बस में बैठे एक यात्री को आगे की ओर एक झटका लगता है। 11 / 50 11. 12 kg द्रव्यमान की कोई वस्तु एक नियत ऊंचाई पर स्थित है। वस्तु की स्थितिज ऊर्जा 600 J है। वस्तु की भूतल से ऊंचाई कितनी है? g = 10 ms⁻² दिया गया है। (a) -5 m (b) 5 ms⁻² (c) 5 m (d) 5 ms² 12 / 50 12. निम्नलिखित में से कौन सा उदाहरण न्यूटन की गति के पहले नियम को दर्शाता है? (a) जब हम पेडल चलाना बंद करते हैं, नो साइकिल धीमी होना शुरू हो जाती है। (b) तेजी से आती हुई क्रिकेट गेंद को पकड़ते समय, क्षेत्ररक्षक चलती गेंद के साथ धीरे-धीरे अपने हाथ पीछे की ओर ले जाता है। (c) जब एक बस अचानक शुरू होती है, तब यात्रियों को पीछे की ओर झटका लगता है। (d) रॉकेट लॉन्च करना 13 / 50 13. गति का दूसरा नियम _________ से संबंधित है। (a) दाब (b) जड़त्व (c) थ्रस्ट (धक्का ) (d) संवेग 14 / 50 14. किसी पदार्थ का प्रति इकाई आयतन पर द्रव्यमान क्या कहलाता है? (a) ऊर्जा (b) द्रव्यमान (c) घनत्व (d) द्रव्य 15 / 50 15. यदि एक बंदूक से गोली चलाई जाती है और बंदूक पीछे की ओर आती है तो बंदूक की गतिज ऊर्जा क्या होगी? (a) गोली के बराबर (b) शून्य (c) गोली से अधिक (d) गोली से कम 16 / 50 16. एक वस्तु का भार 980 N है। यदि गुरुत्वीय त्वरण 9.8 ms⁻² है, तो वस्तु का द्रव्यमान ज्ञात करें- (a) 100 kg (b) 8.8 kg (c) 10 kg (d) 1 kg 17 / 50 17. यदि बल (F) और त्वरण (a) दिया हुआ हो तो वस्तु का द्रव्यमान (m) ज्ञात करने का सूत्र ________ है। (a) F - a (b) F/a (c) F x a (d) a/F 18 / 50 18. 3m द्रव्यमान की एक वस्तु को भू-स्तर से h ऊंचाई तक ऊपर उठाया गया। वस्तु की स्थितिज ऊर्जा ज्ञात करें। (a) 6 mgh (b) 9 mgh (c) 3 mgh (d) 1/3 mgh 19 / 50 19. 30 किलो द्रव्यमान की एक वस्तु को 10 ms⁻¹ एक समान वेग से स्थानांतरित किया जा रहा है। वस्तु की गतिशील ऊर्जा है। (a) -150 J (b) 1500 J (c) -1500 J (d) 150 J 20 / 50 20. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन न्यूटन के गति से तीसरे नियम के लिए सही है। (a) बल एक ही निकाय पर लागू होता है। (b) बल एक ही निकाय पर विपरीत दिशा में लागू होता है। (c) बल अलग-अलग निकाय पर विपरीत दिशा में लागू होता है। (d) बल दूरी पर निर्भर है। 21 / 50 21. गति का प्रसिद्ध नियम __________ ने दिया था। (a) डाल्टन (b) न्यूटन (c) गैलिलियों (d) थॉमसन 22 / 50 22. गति का तीसरा नियम _________ और वेग के बीच संबंध प्रदान करता है। (a) स्थिति (b) बल (c) संवेग (d) समय 23 / 50 23. 450 N भार वाली लड़की का द्रव्यमान क्या होगा? (a) 450 kg (b) 45 kg (c) 459 kg (d) 45.9 kg 24 / 50 24. किसी पिंड का संवेग 50 Kg. ms⁻¹ है और वेग 5 ms⁻¹ है। उस पिंड का द्रव्यमान क्या है? (a) 250 N (b) 250 Kg (c) 10 N (d) 10 Kg 25 / 50 25. किसी बंदूक से बुलेट दागे जाने पर बुलेट की गतिज ऊर्जा _________ होती है। (a) बंदूक की तुलना में कम (b) अगणनीय (c) बंदूक की तुलना में अधिक (d) बंदूक के बराबर 26 / 50 26. यदि एक वस्तु का वेग इसके शुरुआती वेग से दोगुना हो जाता है, तो इसकी गतिज ऊर्जा में कितने गुना वृद्धि हो जाएगी? (a) 4 (b) 5 (c) 3 (d) 2 27 / 50 27. एक मोबाइल को किसी बालकनी से गिराया गया। यदि मोबाइल फोन का द्रव्यमान 0.5 kg है और मोबाइल फोन को 100 m की ऊंचाई से गिराया गया है। g = 10 m/s² है, तो मोबाइल फोन की स्थितिज ऊर्जा _________ है| (a) 5,000 J (b) 5 J (c) 50 J (d) 500 J 28 / 50 28. निम्नलिखित में क्या समान है? A. एक तीव्र गति से आता कंकड़ किसी व्यक्ति को चोट पहुंचा सकता है या खिड़की का कांच तोड़ सकता है। B. किसी गतिशील वाहन की ऊर्जा। C. तेजी से चलती हवा कई घरों को नुकसान पहुंचा सकती है D. हवा पवन चक्की के फलकों को चला सकती है। (a) गतिज ऊर्जा (b) अति तीव्र गति (c) गुरुत्वीय खिंचाव (d) घर्षण बल 29 / 50 29. गति का द्वितीय नियम दर्शाता है- (a) प्रत्येक वस्तु स्थिर या एक समान गति की अवस्था में रहेगी, जब तक कि शुद्ध बल की क्रिया से इसे अवस्था को बदलने के लिए मजबूर नहीं किया जाता। (b) जब शुद्ध बल लागू होता है, तो प्रत्येक वस्तु एक समान गति में गतिमान होगी। (c) वस्तु की गति में परिवर्तन की दर लागू शुद्ध बल के साथ बदल जाएगी। (d) किसी वस्तु की गति के परिवर्तन की दर शुद्ध बल की दिशा में वस्तु पर लागू शुद्ध बल के आनुपातिक होती ही| 30 / 50 30. किसी वस्तु के द्रव्यमान का मापन किसका मापन कहलाता है? (a) त्वरण (b) जड़त्व (c) संवेग (d) गति 31 / 50 31. किसी वस्तु को ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर फेका गया और यह भूमि से अधिकतम ऊँचाई 'h' तक पहुंची। इसके ऊपर जाने के दौरान, ऊँचाई 'h' के 1/4 पर वस्तु में _________ होगी- (a) कम स्थितिज ऊर्जा और अधिक गतिज ऊर्जा (b) केवल स्थितिज ऊर्जा (c) समान स्थितिज और गतिज ऊर्जा (d) अधिक स्थितिज ऊर्जा और कम गतिज ऊर्जा 32 / 50 32. यदि हम पेड़ की शाखा को तेजी से हिलाएं तो कुछ पत्तियाँ पेड़ से अलग हो जाती हैं। यह ________ के कारण होता है। (a) मुक्त पालन (b) वेग (c) जड़त्व (d) आवेग 33 / 50 33. यदि किसी वस्तु का भार 200 N है, तो इसका द्रव्यमान ज्ञात करें। (g = 10 ms⁻²) (a) 20 N (b) 20 W (c) 20 Pa (d) 20 kg 34 / 50 34. किसी वस्तु का द्रव्यमान m = 30kg तथा वस्तु का वेग v = 5 ms⁻¹ है। वस्तु की गतिज ऊर्जा ज्ञात करें- (a) 375 N (b) 375 W (c) 375 Pa (d) 375 J 35 / 50 35. द्रव्यमान की परिभाषा क्या है? (a) किसी वस्तु का द्रव्यमान दिशाहीन होता है। इसलिए यह एक अदिश राशि है। (b) रासायनिक संतुलन के आधार पर द्रव्यमान निर्धारित किया जा सकता है। (c) किसी वस्तु का द्रव्यमान किसी भी जगह पर स्थिर रहता है और ऊंचाई में होने वाले बदलाव से प्रभावित नहीं होता है। (d) किसी वस्तु में होने वाले पदार्थ की राशि को उस वस्तु का द्रव्यमान कहा जाता है। 36 / 50 36. 2kg का एक ब्लॉक 4 m/s की गति से समानांतर सतह पर स्लाइड होता है। यह एक बिना दबे हुए स्प्रिंग पर गिरता है तथा उसे तब तक दबाता है जब तक वह ब्लॉक पूरी तरह गतिहीन न हो जाए। गतिज घर्षण की मात्रा 15 N है तथा स्प्रिंग स्थिरांक 10000 N/m है। स्प्रिंग ___________ से दबता है। (a) 8.5 m (b) 8.5 cm (c) 5.5 m (d) 5.5 cm 37 / 50 37. द्रव्यमान/आयतन = ? (a) घनत्व (b) संवेग (c) जड़त्व (d) बल 38 / 50 38. न्यूटन का गति का दूसरा नियमः (a) दो परस्पर प्रभावी वस्तुओं पर बलों के बीच सम्बन्धों की व्याख्या करता है। (b) जड़त्व के नियम से भी जाना जाता है। (c) बल के प्रभावों को समझने में सहायक है। (d) ऊर्जा संरक्षण के नियम से भी जाना जाता है। 39 / 50 39. एक निकाय के संवेग में परिवर्तन की दर _________ के समानुपाती होती है। (a) लागू विस्थापन (b) लागू बल (c) लागू स्थितिज ऊर्जा (d) लागू दाब 40 / 50 40. किसी निश्चित ऊंचाई पर उठे हुए पानी में ________ ऊर्जा होती है। (a) गतिज (b) स्थितिज (c) विद्युतीय (d) रासायनिक 41 / 50 41. यदि साइकिल की गति दोगुनी हो जाए, तो गतिज ऊर्जा, ___________ हो जाती है। (a) 16 गुना (b) 8 गुना (c) 4 गुना (d) 2 गुना 42 / 50 42. 30 ms⁻¹ की गति से चलने वाले 2 kg द्रव्यमान के बॉल की गतिज ऊर्जा ज्ञात करें- (a) 900 N (b) 900 J (c) 900 W (d) 900 Pa 43 / 50 43. 30 किग्रा द्रव्यमान की एक वस्तु 5 मी/से. के एक समान वेग से घूम रही है। वस्तु के अधीन गतिज ऊर्जा क्या है? (a) 375 न्यूटन (b) 375 जूल (c) 375 किग्रा. मी./से. (d) 375 पास्कल 44 / 50 44. निम्नलिखित में से कौन सी ऊर्जा गति के साथ बढ़ती है? (a) रासायनिक ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा (c) गतिज ऊर्जा (d) विद्युत ऊर्जा 45 / 50 45. किसी वस्तु के मुक्त रूप से गिरने के दौरान, निम्नलिखित में से कौन सी ऊर्जा इसके रास्ते में किसी एक बिंदु पर बढ़ जाती है? (a) यांत्रिक ऊर्जा (b) गतिज ऊर्जा (c) स्थितिज ऊर्जा (d) रासायनिक ऊर्जा 46 / 50 46. भूमि से 6m की ऊंचाई पर स्थित 10 kg द्रव्यमान की एक वस्तु की ऊर्जा की गणना करे। (दिया है, g = 9.8 ms⁻²) (a) 578 J (b) 588 J (c) 578 W (d) 588 W 47 / 50 47. समीकरण F = ma, को न्यूटन के __________ नियम के रूप में जाना जाता है। (a) II (b) III (c) I (d) IV 48 / 50 48. निम्नलिखित में से कौन त्वरण के मान को गुरुत्व के कारण प्रभावित नहीं करता है? (a) द्रव्यमान (b) शीर्षलंब (c) पृथ्वी का आकार (d) गहराई 49 / 50 49. सही विकल्प से रिक्त स्थान की पूर्ति करें। एक वस्तु को लंबवत ऊपर की ओर फेंका जाता है। उसके ऊपर उठने के दौरान, स्थितिज ऊर्जा _______ और गतिज ऊर्जा _________| (a) बढ़ती है, बढ़ती है (b) घटती है, बढ़ती है (c) बढ़ती है, घटती है (d) समान रहती है, समान रहती है 50 / 50 50. स्थितिज ऊर्जा= ? (a) Fs (b) Mgh (c) 1/2 mv² (d) 1/2 mu² Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test