QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-17 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 486 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Physics Quiz For Railway Exam Part-17 1 / 50 1. एक 2 kg की वस्तु 4 m/s² के त्वरण से गति कर रहा है। इस पर लगने वाला कुल बल है- (a) 20 N (b) 4.0 N (c) 0.5 N (d) 8.0 N 2 / 50 2. 30 m/s के वेग से गतिमान 100 g द्रव्यमान की एक क्रिकेट गेंद को एक खिलाड़ी द्वारा 0.05 सेकंड में रोक दिया जाता है। खिलाड़ी द्वारा लगाया गया औसत बल है। (a) 15 N (b) 40 N (c) -60 N (d) 60 N 3 / 50 3. _________ प्रकृति में अकेले कभी नहीं होता है- (a) बल (b) वेग (c) गति (d) दबाव 4 / 50 4. 15 kg द्रव्यमान का पिण्ड 5ms⁻² की गति से गतिमान है। तो उस पर कार्यान्वित बल _________ होगा- (a) 75 J (b) -75 N (c) -75 J (d) 75 N 5 / 50 5. तेज गति से आने वाली क्रिकेट गेद को पकड़ते समय एक क्षेत्ररक्षक अपनी बाहों को पीछे की ओर क्यों करता है? (a) क्योंकि वह घबरा गया है। (b) क्योंकि इससे गेंद को लक्ष्य बनाने में मदद मिलती है। (c) क्योंकि वह लंबे समय तक कम बल का अनुभव करता है| (d) क्योंकि इससे उसे सतर्कता मिलती है। 6 / 50 6. 1 Kg × 1ms⁻² को __________ कहा जाता है। (a) 1 न्यूटन (b) 1 कूलाम (c) 1 पास्कल (d) 1 जूल 7 / 50 7. 100 kg द्रव्यमान के एक पिंड की गति 5 s में 5 ms⁻¹ से 15 ms⁻¹ हो जाती है और उस पर एक समान त्वरण आरोपित है। पिंड पर आरोपित बल की गणना कीजिए? (a) 200 Pa (b) 200 J (c) 200 kg (d) 200 N 8 / 50 8. __________ दो वस्तुओं के मध्य परस्पर क्रिया होती है। (a) जड़त्व (b) संवेग (c) दाब (d) बल 9 / 50 9. यदि एक वस्तु दोनों सिरों से पकड़कर खींची जाती है, तो उस पर लागू बल को __________ कहा जाता है। (a) आवेग (b) घर्षण (c) संवेग (d) खिंचाव 10 / 50 10. एक स्थिर बल 2 सेकंड की अवधि के लिए 5 kg द्रव्यमान की वस्तु पर कार्य करता है। यह वस्तु के वेग को 6 ms⁻¹ से 8 ms⁻¹ तक बढ़ा देता है। प्रयुक्त बल की मात्रा ज्ञात करें। (a) 5 N (b) 8 N (c) 1 N (d) 4 N 11 / 50 11. जब कार एक घुमावदार सड़क पर मुड़ती है तो उसमें बैठे यात्री, स्वयं पर केंद्र की विपरीत दिशा में एक बल महसूस करते हैं, यह बल __________ के कारण होता है। (a) अपकेन्द्रीय बल (b) जड़त्व (c) अभिकेन्द्रीय बल (d) गुरुत्वाकर्षण बल 12 / 50 12. आकर्षण के गुरुत्वाकर्षण बल के अभाव में रॉकेट पर प्रणोद _______ होता है- (a) स्त्रावित गैस की दर स्थिर होने पर स्थिर होता है (b) लघु रेंज के रॉकेट हेतु स्थिर होता है (c) स्थिर नहीं (d) स्थिर 13 / 50 13. निम्नलिखित में से क्या एक वस्तु पर लागू असंतुलित बल का प्रभाव नहीं है? (a) एक वस्तु की गति में परिवर्तन (b) एक वस्तु की गति की दिशा में परिवर्तन (c) वस्तु की गति में परिवर्तन का कारण नहीं बनता (d) एक वस्तु की स्थिर अवस्था में परिवर्तन 14 / 50 14. द्रव्यमान × त्वरण = ? (a) बल (b) उत्क्षेप (c) वेग (d) दाब 15 / 50 15. जब 8 kg द्रव्यमान की किसी वस्तु पर कोई सतत् बल 2 सेकंड कार्य करता है, तो यह वस्तु के वेग को 4 ms⁻¹ से 9 ms⁻¹ तक बढ़ा देता है। लगाए गए बल का परिमाण क्या है? (a) 21 N (b) 28 N (c) 20 N (d) 22 N 16 / 50 16. खींचने का एक उदाहरण है (a) ध्वज फहराना (b) दरवाजा खोलना (c) पर्दा उठाना (d) लड़के को धक्का देना 17 / 50 17. कोई वस्तु सतत चाल से गति करती है जब इस पर कोई _________ न लग रहा हो। (a) आवेग (b) जड़त्व (c) बल (d) दाब 18 / 50 18. किसी भी क्षण, किसी रॉकेट का त्वरण निर्वासित गैसों के वेग की घात n power th के समानुपाती होता है। यहाँ n का मान होना चाहिए? (a) 1 (b) 2 (c) -1 (d) -2 19 / 50 19. यदि 25 kg के द्रव्यमान वाली कोई वस्तु 8 ms⁻² के समान त्वरण के साथ गतिमान है, तो वस्तु द्वारा लगाया गया बल __________ है। (a) 200 N (b) 200 J (c) 200 ms⁻² (d) 200 ms⁻² 20 / 50 20. निम्नलिखित में से कौन सा उदाहरण न्यूटन के गति विषयक तृतीय नियम की व्याख्या करता है? (a) रॉकेट लॉन्च करना (b) बस के अचानक चलने पर, यात्रियों को पीछे की ओर झटका लगता है। (c) जब हम पैदल चलाना बंद करते हैं, तो साइकिल धीमी होना शुरू हो जाती है। (d) तेजी से आती हुई क्रिकेट गेंद को पकड़ते समय, क्षेत्र रक्षक चलती गेंद के साथ धीरे-धीरे अपने हाथ पीछे की ओर से जाता है। 21 / 50 21. निम्न परिस्थितियों में से किसमें कार्य नकारात्मक बल द्वारा किया गया है? (a) जब कोई वस्तु बल की दिशा के लंबवत दिशा में स्थानांतरित होती है। (b) जब वस्तु बल की दिशा में किसी कोण पर स्थानांतरित होती है। (c) जब कोई वस्तु बल की विपरीत दिशा में स्थानांतरित होती है। (d) जब कोई वस्तु बल की दिशा में स्थानांतरित होती है। 22 / 50 22. 'm' द्रव्यमान की कोई वस्तु जो त्वरण 'a' से गतिशील है, उस पर प्रयुक्त बल क्या होगा? (a) a/m (b) m/a (c) m × a (d) a + m 23 / 50 23. जब 100 N का एक बल 50 kg द्रव्यमान की एक वस्तु पर लगाया जाता है तो उत्पन्न होने वाले त्वरण की गणना कीजिए। (a) 2 ms⁻² (b) 2 ms² (c) 0.2 ms² (d) 0.2 ms⁻² 24 / 50 24. सभी बलों में होता है: (a) परिमाण और दिशा दोनों (b) घनत्व (c) दिशा (d) परिमाण 25 / 50 25. न्यूटन का गति का तीसरा नियम निम्नलिखित में से किस स्थितियों पर लागू होता है? (a) जब कोई व्यक्ति नाव से नदी के किनारे कूदता है, तो नाव पीछे की ओर जाती है। (b) एक बस में खड़े यात्री पीछे की दिशा में गिरते हैं, जब स्थिर बस अचानक चलती है। (c) जब कोई व्यक्ति सीमेंट वाली फ्लोर पर गिरता है, तो उसे चोट लगती है (d) तेजी से चलती क्रिकेट गेंद को पकड़ते समय, एक क्षेत्ररक्षक अपने हाथों को पीछे की ओर करता है 26 / 50 26. एक वस्तु पर 20 N का बल लागू किया जाता है और यह 2 m/sec² के त्वरण के साथ गति करती है। वस्तु के द्रव्यमान की गणना कीजिए। (a) 200 kg (b) 40 kg (c) 20 kg (d) 10 kg 27 / 50 27. ठोस सतह द्वारा किसी भी वस्तु पर सामान्य दिशा में लगाए गए बल को क्या कहते हैं? (a) सामान्य बल (b) घर्षण बल (c) संपर्क बल (d) क्षेत्र बल 28 / 50 28. बल = _____________ (a) द्रव्यमान × त्वरण (b) द्रव्यमान × आयतन (c) द्रव्यमान × दाब (d) द्रव्यमान × वेग 29 / 50 29. एक कार 72 किमी./घंटा की गति से चल रही है| ब्रेक लगाने के बाद इसे रुकने में 4 सेकण्ड लगते हैं। यदि कार का द्रव्यमान 1000 किग्रा. है, तो बेक द्वारा लगाए गए बल का परिमाण क्या है? (a) 4.0 × 10³ N (b) 3.0 × 10² N (c) 2.0 × 10² N (d) 5.0 × 10³ N 30 / 50 30. निम्नलिखित में से कौन-सा न्यूटन की गति के तीसरे नियम का उदाहरण है- (a) तेजी से आती हुई क्रिकेट गेंद को पकड़ते समय, क्षेत्ररक्षक गतिमान गेंद के साथ धीरे-धीरे अपने हाथ पीछे की ओर ले जाता है (b) जब हम पैडल चलाना बंद करते हैं, तो साइकिल धीमी हो जाती है (c) जब एक बस अचानक चलती होती है, तब यात्रियों को पीछे की ओर झटका लगता है (d) रॉकेट लॉन्च करना 31 / 50 31. किसी वस्तु को गति में लाने के लिए उसे धक्का देना या खींचना क्या कहलाता है? (a) दाब (b) बल (c) घर्षण (d) जड़त्व 32 / 50 32. यदि एक m द्रव्यमान वाली वस्तु को जमीन से h ऊंचाई तक उठाया जाता है, तो इस क्रिया के लिए बल की आवश्यकता होती है। वस्तु को उठाने के लिए आवश्यक न्यूनतम बल __________ के समान होता है। (a) जमीन से होने वाली दूरी (b) वस्तु का वजन (c) प्रयुक्त बल (d) वस्तु की ऊंचाई 33 / 50 33. स्थिर या गतिज अवस्था में परिवर्तन का प्रतिरोध करने की एक वस्तु की प्रवृत्ति को ___________ कहा जाता है- (a) संवेग (b) बल (c) वेग (d) जड़त्व 34 / 50 34. किसी वस्तु के संवेग में 0.02 सेकंड में 10 kg ms⁻¹ परिवर्तन होता है तब वस्तु पर कार्य कर रहा बल है: (a) 200 N (b) 550 N (c) 500 N (d) 100 N 35 / 50 35. रॉकेट लॉन्चिंग कौन से नियम पर आधारित है? (a) न्यूटन का गति का तृतीय नियम (b) न्यूटन का गति का पहला नियम (c) ऊष्मागतिकी का नियम (d) न्यूटन के गति के सभी नियम 36 / 50 36. निम्नलिखित में से किसके मध्य जड़त्व का मान अधिकतम होता है? (a) एक ही आकार के रबर बॉल और पत्थर के बीच (b) स्कूटर और बस (c) दस रुपये के सिक्के और पांच रुपए के सिक्के (d) रेलगाड़ी और हवाई जहाज 37 / 50 37. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वस्तु पर लागू संतुलित बल का प्रभाव है? (a) एक वस्तु की आकृति में परिवर्तन (b) एक वस्तु की स्थिर अवस्था में परिवर्तन (c) एक वस्तु की गति दिशा में परिवर्तन (d) एक वस्तु की गति में परिवर्तन 38 / 50 38. द्रव्यमान और त्वरण के गुणनफल को कहा जाता है। (a) दाब (b) आवेग (c) धक्का (थ्रस्ट) (d) बल 39 / 50 39. जब किसी प्रतिरक्षा बल 'F' को विपरीत दिशा में लगाया जाता है, तो दो दिशाओं के बीच कोण होगा- (a) 30° (b) 90° (c) 180° (d) 60° 40 / 50 40. प्रतिबल का प्रभाव निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है? (a) भार (b) आयतन (c) द्रव्यमान (d) क्षेत्रफल 41 / 50 41. 20 किग्रा द्रव्यमान वाली वस्तु का 4m/s² के त्वरण के साथ स्थानांतरण होता है। उस पर लगने वाले बल की मात्रा की गणना करें| (a) 80 N (b) 5 N (c) 10 N (d) 25 N 42 / 50 42. "जब एक गिलास पर रखे गए कार्ड को उंगली से धक्का दिया जाता है, तो उस पर रखा सिक्का गिलास में गिर जाता है"| यह कथन किस नियम को व्याख्यायित करता है? (a) ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत (b) जड़त्व का नियम (c) न्यूटन का गति विषयक तीसरा नियम (d) संवेग संरक्षण का सिद्धांत 43 / 50 43. एक स्थिर बल 2 सेकंड की अवधि के लिए 5 kg द्रव्यमान की वस्तु पर कार्य करता है। यह वस्तु के वेग को 4 ms⁻¹ से 7 ms⁻¹ तक बढ़ा देता है। प्रयुक्त बल की मात्रा ज्ञात करें। (a) 5.5 N (b) 8.5 N (c) 7.5 N (d) 4.8 N 44 / 50 44. दो पिंडों के बीच बल, सदैव _________| (a) समान और विपरीत दिशा में प्रयुक्त होते है (b) समान और एक ही दिशा में प्रयुक्त होते हैं (c) असमान और विरुद्ध दिशा में प्रयुक्त होते हैं (d) पृथक बल होते हैं। 45 / 50 45. जब दो समान बल किसी निकाय पर और विपरीत दिशा में कार्य कर रहे हों, तो निकाय पर कार्य करने वाला बल बन जाता है _________| (a) दो गुना (b) शून्य (c) चार गुना (d) तीन गुना 46 / 50 46. न्यूटन के नियम कणों के लिए अच्छे सिद्ध नहीं होते हैं। (a) विश्रांति पर (b) धीमे चलने पर (c) उच्च वेग के साथ चलने पर (d) प्रकाश के वेग के साथ तुलनीय वेग में गति करने पर 47 / 50 47. एक राइफल से गोली चलाई गई| यदि राइफल बिना किसी रोक के पीछे की ओर आती है तो राइफल की गतिज ऊर्जा क्या होगी? (a) गोली की गतिज ऊर्जा से अधिक (b) गोली की गतिज ऊर्जा से कम (c) गोली की गतिज ऊर्जा के बराबर (d) शून्य 48 / 50 48. न्यूटन के गति के नियमों का प्रकाशन वर्ष क्या था? (a) 1678 (b) 1778 (c) 1787 (d) 1687 49 / 50 49. किसी पदार्थ पर _________ कार्य करने के बावजूद भी उसके आकार में परिवर्तन न होने का गुण ___________ कहलाता है। (a) वाह्य आयतन, दृढ़ता (b) बाह्य बल, आकार (c) वाह्य बल, दृढ़ता (d) बाह्य क्षेत्रपाल, दृढता 50 / 50 50. एक 70kg का आदमी 50 N के बल से एक 50 kg के आदमी को धक्का देता है। 50 kg वाले आदमी ने दूसरे व्यक्ति को कितने बल से धकेला है? (a) 10 N (b) 30 N (c) 100 N (d) 60 N Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test