QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-13 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 820 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For Railway Exam Part-13 1 / 50 1. पृथ्वी पर किसी वस्तु का द्रव्यमान 10 kg है। पृथ्वी पर इसका भार क्या है? (a) 980 N (b) 98 N (c) 10 N (d) 9.8 N 2 / 50 2. चन्द्रमा की सतह से लाए गए चट्टान पर क्या असर होगा? (a) इसके भार में परिवर्तन होगा। (b) इसके द्रव्यमान में परिवर्तन होगा। (c) इसके द्रव्यमान और भार दोनों में परिवर्तन होगा। (d) इसके द्रव्यमान और भार दोनों समान रहेंगे 3 / 50 3. यदि किसी पिंड को लंबवत् ऊर्ध्व दिशा में प्रक्षेपित किया जाए, तो गति के उच्चतम बिंदु पर पिंड का वेग क्या होगा? (g = गुरुत्वीय त्वरण,h = ऊंचाई,t = समय) (a) शून्य (b) -g (c) - gh (d) gt 4 / 50 4. निम्न में से कौन सा कथन गलत है? (a) यदि उत्प्लावक बल वस्तु के भार से कम हो, तो वस्तु डूब जाती है। (b) यदि उत्प्लावक बल वस्तु के भार से अधिक हो, तो वस्तु तैरती है। (c) यदि उत्प्लावक बल वस्तु के भार से कम हो तो वस्तु तैरती है। (d) यदि उत्प्लावक बल वस्तु के भार के बराबर हो, तो वस्तु तरल के अंदर तैरती है। 5 / 50 5. एक गेंद को 20 मी./से. के वेग से ऊर्ध्वाधरतः ऊपर की ओर फेंका जाता है। 3 सेकण्ड के पश्चात् विस्थापन का परिमाप क्या होगा। [g = 10 m/s² लीजिए] (a) 25 m (b) 15 m (c) 20 m (d) 10 m 6 / 50 6. जब पानी से भरे हुए एक बीकर में एक कॉक और कील को रखा जाता है, तो कॉर्क तैरता है जबकि कील डूब जाती है। इसके पीछे का कारण क्या है? (a) कॉर्क का घनत्व पानी के घनत्व से अधिक है। (b) लोहे की कील का घनत्व पानी के घनत्व से अधिक है। (c) लोहे की कील का द्रव्यमान कॉर्क के द्रव्यमान से अधिक है| (d) कॉर्क का द्रव्यमान लोहे की कील के द्रव्यमान से अधिक है| 7 / 50 7. निम्न में से किस स्थान पर गुरुत्वीय त्वरण शून्य होता है? (a) समुद्र स्तर पर (b) पृथ्वी के केंद्र पर (c) भूमध्य रेखा पर (d) ध्रुवों पर 8 / 50 8. आकार में बदलाव के कारण शरीर द्वारा प्राप्त ऊर्जा को कहा जाता है। (a) गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा (b) प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा (c) यांत्रिक ऊर्जा (d) मांसपेशिय ऊर्जा 9 / 50 9. पृथ्वी पर किसी वस्तु का भार चंद्रमा पर इसके भार का कितने गुना होता है? (a) 1/5 (b) 5 (c) 1/6 (d) 6 10 / 50 10. धरती की सतह पर मापे जाने पर एक वस्तु 60 N वजन की होती है। चंद्रमा की सतह पर इसका वजन ___________ होगा। (a) 10 N (b) 100 N (c) 360 N (d) 1N 11 / 50 11. एक कार एक बहिर्गत भाग से गिरती है और 0.4 सेकंड में भूमि पर आ जाती है। (मान लीजिए g = 10 ms⁻²) भूमि पर टकराने के दौरान इसकी चाल क्या है? (a) 4 ms¹ (b) 4 ms⁻² (c) 5 ms⁻¹ (d) 4 ms⁻¹ 12 / 50 12. _________ के अनुसार 'g' का मान घटता है। (a) भार (b) ऊंचाई (c) द्रव्यमान (d) आयाम 13 / 50 13. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है? A. माउंट एवरेस्ट पर 'g' का मान है >g है B. माउंट एवरेस्ट 'g' का मान (a) केवल कथन B और D सत्य हैं (b) केवल कथन D सत्य है। (c) केवल कथन B और C सत्य है (d) केवल कथन B सत्य है। 14 / 50 14. एक कार पुल से गिरते हुए 0.8 सेकंड में भूमि पर गिर जाती है। भूमि पर टकराने के समय इसकी चाल कितनी होगी? दिया गया है g = 10ms⁻² (a) 8 ms⁻² (b) 8ms⁻¹ (c) 8 ms² (d) 8ms⁻¹ 15 / 50 15. 'g' का मान __________ के साथ बढ़ता है- (a) ऊंचाई में वृद्धि (b) आयतन में वृद्धि (c) आयतन में कमी (d) ऊंचाई में कमी 16 / 50 16. एक कार पर्वतीय मार्ग से फिसलकर नीचे गिर जाती है। जमीन तक पहुंचने में उसे 0.7 सेकंड लगते हैं। (मान लीजिए g = 10 ms⁻² ) भूमि पर टकराने के दौरान इसकी गति क्या होगी? (a) 8 ms⁻¹ (b) 6 ms⁻¹ (c) 4 ms⁻¹ (d) 7 ms⁻¹ 17 / 50 17. किसी वस्तु का पृथ्वी की सतह पर द्रव्यमान 60 kg है, तो चंद्रमा पर इसका द्रव्यमान कितना होगा? (a) 60 N (b) 60 kg (c) 10 N (d) 10 kg 18 / 50 18. एक ग्रह की त्रिज्या और द्रव्यमान, पृथ्वी की त्रिज्या और द्रव्यमान के आधे हैं। इस ग्रह पर g का मान क्या होगा? (a) 4.9 m/s² (b) 9.8 m/s² (c) 19.6 m/s² (d) 39.2 m/s² 19 / 50 19. चंद्रमा पर किसी वस्तु का भार पृथ्वी पर इसके भार का कितना गुना है? (a) 1/6 गुना (b) 5 गुना (c) 6 गुना (d) 1/5 गुना 20 / 50 20. पृथ्वी की सतह से h गहराई पर तथा पृथ्वी की सतह से h ऊँचाई पर गुरुत्वाकर्षण का अनुपात क्या होगा, जहाँ R, पृथ्वी की त्रिज्या, h< (a) नियत रहेगा (b) घटेगा (c) h के साथ परवलयिक ढंग से बढ़ता है। (d) h के साथ रैखिक ढंग से बढ़ेगा 21 / 50 21. पृथ्वी की भूमध्यरेखा पर किसी पिंड के भार की तुलना में ध्रुवों पर पिंड का भार क्या होगा? (a) ध्रुवों पर पिंड का भार भूमध्यरेखा पर अपने भार से कम होगा। (b) ध्रुवों पर पिंड का भार भूमध्यरेखा पर अपने भार के बराबर होगा। (c) ध्रुवों पर पिंड का भार भूमध्यरेखा पर अपने भार से अधिक होगा। (d) ध्रुवों पर पिंड का भार शून्य होगा। 22 / 50 22. 80 m की ऊंचाई से एक गेंद गिराई जाती है। चौथे सेकेंड में तय की गई दूरी __________ होगी। (मान लीजिए g = 10 m/s²) (a) 15 m (b) 35 m (c) 50 m (d) 80 m 23 / 50 23. मुक्त रूप से गिरने के दौरान, पिण्ड किस स्थिति में होता है? (a) भारहीनता (b) आराम (c) गतिक (d) कृत कार्य 24 / 50 24. 'g' का मान- (a) पृथ्वी के केंद्र की ओर जाने पर कम होता है। (b) विषुवत रेखा पर अधिक और ध्रुवों पर कम होता है। (c) नियत रहता है। (d) पृथ्वी की सतह से ऊपर जाने पर बढ़ता है। 25 / 50 25. किसी वस्तु का भार सर्वाधिक होता है: (a) ध्रुवों पर (b) भू-मध्य रेखा पर (c) ऊष्णकटिबंधों पर (d) उपोष्णकटिबंधों पर 26 / 50 26. किसी पिण्ड का भार न्यूनतम कहाँ पर होता है? (a) भूमध्य रेखा पर (b) उष्णकटिबंधों पर (c) उपोष्णकटिबंधों पर (d) ध्रुवों पर 27 / 50 27. उस वस्तु का द्रव्यमान क्या होगा जिसका भार पृथ्वी पर 196 N है [g = 9.8 ms⁻²]? (a) 1.96 kg (b) 20 kg (c) 2 kg (d) 19.6 kg 28 / 50 28. किसी वस्तु का भार (मास) 20 kg है। पृथ्वी में उस वस्तु का भार (वेट) क्या होगा [g = 9.8 ms⁻²] (a) -196 N (b) 196 N (c) 1960 N (d) 19.6 N 29 / 50 29. पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण 9.8 m/s² है। पृथ्वी की सतह से उसकी त्रिज्या की 1/10 ऊंचाई पर त्वरण मान लगभग क्या होगा? (a) 4.0 m/s² (b) 8.9 m/s² (c) 4.5 m/s² (d) 8.1 m/s² 30 / 50 30. एक ट्रक किनारे से फिसलकर 0.8 सेकंड में जमीन पर गिर जाता है। किनारा जमीन से कितना ऊँचा होगा? (g = 10 m/s²) (a) 320 m (b) 0.32 m (c) 32 m (d) 3.2 m 31 / 50 31. पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की गति _________ के कारण होती है- (a) गुरुत्व बल (b) अपकेन्द्रिय बल (c) अभिकेन्द्रीय बल (d) नाभिकीय बल 32 / 50 32. लंबवत ऊपर की ओर फेंकी गई एक गेंद जमीन पर 13.5 सेकंड में लौट आती है। उसे किस वेग से ऊपर फेंका गया था। (g = 10 ms⁻²) (a) 67.5 m/s (b) 13.5 m/s (c) 10 m/s (d) 135 m/s 33 / 50 33. एक कार एक वहिर्गत भाग से गिरती है, और 0.9 सेकंड में भूमि पर गिरती है। (मान लीजिए g = 10 ms⁻²) भूमि पर टकराने के दौरान इसकी चाल क्या है? (a) 9 ms⁻² (b) 9 ms⁻¹ (c) 9.5 ms⁻¹ (d) 5 ms⁻¹ 34 / 50 34. पृथ्वी पर किसी वस्तु का वजन 200 N है। इसका द्रव्यमान क्या है? (g = 10 ms⁻²)? (a) 20 kg (b) 20 pa (c) 20 c (d) 20 N 35 / 50 35. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक किसी दिए गए द्रव में वस्तु पर कार्यरत उत्प्लावन बल के परिमाण पर निर्भर करता है? (a) तरल पदार्थ का घनत्व और इसमें दुबी हुई वस्तु का द्रव्यमान (b) इसमें डूबी हुई वस्तु का वजन (c) तरल पदार्थ का घनत्व और इसमें दूवी हुई वस्तु का आयतन (d) इसमें डूबी हुई वस्तु का आकार 36 / 50 36. एक पत्थर किसी स्प्रिंग तुला पर बंधा हुआ है। निम्नलिखित स्थितियों में से कौन सी स्प्रिंग तुला के रीडिंग में सबसे कम भार दिखाएगी? (a) जब वह पत्थर हवा में लटका हुआ हो (b) जब वह पत्थर किसी बीकर में लिए पानी के सतह पर हो (c) जब वह पत्थर किसी बीकर में लिए पानी में पूरी तरह से निमज्जित हो (d) जब वह पत्थर किसी बीकर में लिए पानी में आंशिक रूप से निमज्जित हो 37 / 50 37. जब किसी पिंड को विषुवत रेखा से उत्तर और दक्षिण ध्रुवों पर ले जाया जाता है तो उसका भार ___________| (a) घट जाता है (b) समान रहता है (c) बढ़ जाता है (d) दक्षिण ध्रुव पर बढ़ता है और उत्तरी ध्रुव पर घटता है। 38 / 50 38. जब आप एक कॉइल स्प्रिंग को कॉम्प्रेस करते हैं, तो आप उस पर काम करते है। प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा ___________ है। (a) शून्य (b) अपरिवर्तित (c) बढ़ती (d) घटती 39 / 50 39. एक मीनार के ऊपरी हिस्से से एक वस्तु को ऊर्ध्व दिशा में फेंका गया और यह 5 सेकंड बाद जमीन पर पहुंची। वस्तु का आरंभिक वेग 12 मी/सें. है। मीनार की ऊंचाई क्या है? (a) 55 m (b) 75 m (c) 65 m (d) 45 m 40 / 50 40. कब कहा जाएगा कि कोई पिण्ड मुक्त रूप से गिर रहा है? (a) जब इसका द्रव्यमान अत्यधिक कम हो (b) जब इसका भार दोगुना हो (c) जब इस पर केवल गुरुत्व बल कार्य करे (d) जब यह अत्यधिक ऊंचाई से गिरे 41 / 50 41. एक वस्तु को ऊपर की ओर 14 मी.से.⁻¹ की चाल से फेंका गया और वह 10 मी. ऊँची उड़ी। उच्चतम बिन्दु तक पहुंचने के लिए वस्तु द्वारा लिए गए समय की गणना करें। (a) 1.63 s (b) 1.33 s (c) 1.53 s (d) 1.43 s 42 / 50 42. जब सीधे ऊपर की ओर फेंका गया एक पत्थर शीर्ष पर पहुँचता है, तो इसका: (a) वेग एवं त्वरण शून्य होता है (b) वेग शून्य होता है तथा त्वरण लगभग 10 मीटर/सेकेंड² होता है। (c) वेग लगभग 10 मीटर/सेकेंड होता है तथा त्वरण शून्य होता है (d) वेग लगभग 10 मीटर/सेकेंड होता है तथा त्वरण समान बना रहता है 43 / 50 43. एक दीवार द्वारा उत्पन्न बल क्या होगा जिस पर सामान्य रूप से 10 m/s की गति से पानी गिर रहा हो और निस्सरण 0.0001m³/s हो? (a) 1 N (b) 0.1 N (c) 10 N (d) 100 N 44 / 50 44. एक ग्रह मान लें, जिसका द्रव्यमान और त्रिज्या पृथ्वी के द्रव्यमान और त्रिज्या का एक-तिहाई है। यदि पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण का मान g है, तो ग्रह पर इसका मान ________ होगा। (a) 1/9g (b) 9g (c) 1/3g (d) 3g 45 / 50 45. आसमान की ओर फेंका गया पत्थर पृथ्वी की ओर वापस क्यों आता है? (a) नीचे की ओर लगने वाला दाब इसे पृथ्वी की ओर खींचता है। (b) केंद्राभिमुखी बल, जो इसे पृथ्वी की ओर खींचता है। (c) वस्तु द्वारा किया गया कार्य इसे पृथ्वी की ओर खींचता है| (d) एक बल होता है जो इसे भूमि की ओर खींचता है। 46 / 50 46. स्वतंत्र रूप से किसी पिंड के गिरने, 2s पर में तय की जाने वाली दूरी _________ होगी? (a) 39.2 m (b) 4.9 m (c) 19.6 m (d) 9.8 m 47 / 50 47. स्वतंत्र रूप से लटकती किसी वस्तु का गुरुत्व केन्द्र कहाँ स्थित है? (a) जमीन पर (b) लटकाव बिन्दु के ठीक नीचे (c) वस्तु के केन्द्र पर (d) वस्तु के केन्द्र के ठीक नीचे 48 / 50 48. जब दो अंडों को किसी निश्चित ऊंचाई से इस प्रकार गिराया जाता है कि एक अंडा पक्के फर्श पर और दूसरा तकिए पर गिरता है तो निम्न में से कौन संभावित परिणाम नहीं होगा? (a) विभिन्न ऊँचाइयों से गिराई गई वस्तुओं पर भिन्न स्तर के बल लगते हैं। (b) दोनों अंडे टूट जाएंगे। (c) पक्के फर्श पर गिरने वाला अंडा टूट जाएगा, क्योंकि एक छोटे समयांतराल के लिए इस पर एक विस्तृत बल कार्य करता है। (d) तकिए पर गिरने वाला अंडा नहीं टूटेगा, क्योंकि अंडे पर लंबे समय के लिए छोटा बल कार्य करता है। 49 / 50 49. 20 मीटर ऊंचे टावर के शीर्ष पर खड़ा एक लड़का एक पत्थर फेंकता है। मान लीजिए g = 10 m/s²) जिस वेग के साथ पत्थर जमीन पर हिट करता है वह है- (a) 20 m/s (b) 10 m/s (c) 15 m/s (d) 25 m/s 50 / 50 50. एक वस्तु का भार, पृथ्वी पर 6000 N है। चाँद की सतह पर उसका भार क्या होगा? (a) 3600 N (b) 3600 kg (c) 100 N (d) 1000 N Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test