QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-10 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 609 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Physics Quiz For Railway Exam Part-10 1 / 50 1. कोई ध्वनि जब कम से कम 17m (लगभग) की दूरी से परावर्तित होती है तो ___________ होता है। (a) प्रतिध्वनि स्थान (b) अपवर्तन (c) प्रतिध्वनि (d) परावर्तन 2 / 50 2. किसी भी माध्यम में, जैसे ही हम _________ बढ़ाते हैं, ध्वनि की गति बढ़ जाती है। (a) तापमान (b) बल (c) गति (d) दबाव 3 / 50 3. मनुष्यों के लिए ध्वनि की श्रव्य सीमा लगभग _________ तक होती है- (a) 20 Hz से 2000 Hz (b) 20 Hz से 200 Hz (c) 20 Hz से 20000 Hz (d) 2 Hz से 2000 Hz 4 / 50 4. एक ध्वनि तरंग के तरंगदैर्ध्य की गणना करें जिसमें आवृत्ति 200 Hz है और किसी दिए गए माध्यम में उसकी गति 400 ms⁻¹ है। (a) 20 m (b) 0.2 m (c) 0.5 m (d) 2 m 5 / 50 5. 25°C वाले किसी माध्यम में ध्वनि की गति परिवर्तित हो जाती है। इस कथन के संबंध में निम्न में से कौन सा/से कथन सही/गलत है/हैं? A. ऑक्सीजन गैस में ध्वनि की गति 316 m/min होती है। B. आसुत जल में ध्वनि की गति 1498 m/min होती है। (a) A और B दोनों सही हैं (b) केवल A सही है (c) न तो A सही है, न ही B सही है (d) केवल B सही है 6 / 50 6. ध्वनि-संचरण के समय माध्यम में कणों के उच्च घनत्व का क्षेत्र कहलाता है: (a) अपवर्तन (b) प्रतिध्वनि (c) कम्पन (d) संपीडन 7 / 50 7. श्रवणीय रेंज से नीचे आवृत्तियों के साथ ध्वनि तरगों को कहा जाता है। (a) अल्ट्रासोनिक (b) अल्ट्रासाउंड (c) सुपरसोनिक (d) इंफ्रासोनिक 8 / 50 8. 25°C के भिन्न माध्यम में ध्वनि की चाल के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही/गलत हैं? A. ऑक्सीजन गैस में ध्वनि की चाल 316 m/s होती है। B. आसुत जल में ध्वनि की चाल 1498 m/s होती है। (a) A और B दोनों सही है (b) न तो A और न ही B सही है (c) केवल A सही है (d) केवल B सही है 9 / 50 9. ___________ तरंगे चमगादड़ को उनके रास्ते में आने वाली बाधाओं का पता लगाने में मदद करती है। (a) अपश्रव्य (b) अति पराध्वनिक (c) पराश्रव्य (d) पराध्वनिक 10 / 50 10. __________ की आवृत्ति मनुष्यों के लिए श्रव्य नहीं है। (a) 18000 Hz (b) 22000 Hz (c) 100 Hz (d) 20000 Hz 11 / 50 11. निम्न में से किस पदार्थ में ध्वनि का वेग सबसे कम होगा? (a) जल (b) इस्पात (c) काँच (d) वायु 12 / 50 12. विभिन्न माध्यमों में 25°C पर ध्वनि की गति के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से विधान सत्य है/हैं? A. स्टील में, ध्वनि की गति 5960 m/s है। B. निकल में, ध्वनि की गति 6240 m/s है। (a) A और B दोनों सत्य हैं। (b) केवल A ही सत्य है। (c) न A, न B सत्य है। (d) केवल B ही सत्य है। 13 / 50 13. 25°C पर विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य/असत्य है? A. समुद्री जल में, ध्वनि की चाल 1531 m/s होती है। B.जल (आसुत) में, ध्वनि की चाल 1498 m/s होती है। (a) केवल A सत्य है। (b) न तो A और न ही B सत्य है। (c) A और B दोनों ही सत्य हैं। (d) केवल B सत्य है। 14 / 50 14. एक लड़के ने एक चट्टान के पास ताली बजाई और 3 सेकंड के बाद उसे प्रतिध्वनि सुनाई दिया। यदि ध्वनि की गति 346 मीटर सेकंड⁻¹ है तो वह लड़का चट्टान से कितनी दूरी है? (a) 346 मीटर (b) 519 मीटर (c) 341 मीटर (d) 219 मीटर 15 / 50 15. समुद्री जल में ध्वनि की गति होती है। (a) 1948 m/s (b) 1351 m/s (c) 1531 m/s (d) 1498 m/s 16 / 50 16. 25°C पर विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य/असत्य है/हैं? A. हीलियम गैस में, ध्वनि की चाल 965 km/s है। B. हाइड्रोजन गैस में, ध्वनि की चाल 1284 m/s है। (a) न तो A और न ही B सत्य है। (b) केवल B सत्य है। (c) केवल A सत्य है। (d) A और B दोनों सत्य हैं। 17 / 50 17. ध्वनि उत्पन्न होती है- (a) किसी पिंड में दोलन होने पर (b) लोगों से बात करने पर (c) किसी वस्तु के गतिशील होने पर (d) वस्तुओं में कंपन होने पर 18 / 50 18. वायु में ध्वनि के वेग से अधिक की चाल से यात्रा करने वाली एक वस्तु को _________ कहा जाता है। (a) पराध्वनिक (b) अपश्रव्य (c) अति पराध्वनिक (d) पराश्रव्य 19 / 50 19. 25°C पर विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की गति के बारे में निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं? A. स्टील में ध्वनि की गति 5960 cm/s है। B.निकेल में ध्वनि की गति 6240 m/s है। (a) केवल A सही है। (b) न तो A और B न सही है। (c) A और B दोनों सही है। (d) केवल B सही है। 20 / 50 20. मनुष्य बहुत ऊंची ध्वनि सहन नहीं कर सकता, वह उच्चतम ध्वनि स्तर क्या है, जो मनुष्य सहन कर सकता है? (a) 100 dR (b) 80 dB (c) 40 dB (d) 115 dB 21 / 50 21. ध्वनि निम्नलिखित में से किस माध्यम में सबसे तेज यात्रा करती है? (a) ठोस पदार्थ (b) शून्यता खालीपन (वैक्यूम) (c) तरल पदार्थ (d) गैस 22 / 50 22. लगातार या एकाधिक __________ के कारण प्रतिध्वनियों को एक से अधिक बार सुना जा सकता है: (a) विरलन (b) परावर्तन (c) विवर्तन (d) अपवर्तन 23 / 50 23. जब किसी वस्तु की चाल ध्वनि की चाल से अधिक हो जाती है, तो इसे __________ चाल पर यात्रा करना कहा जाता है। (a) अपश्रव्य (b) पराश्रय (c) पराध्वनिक (d) ध्वनिक 24 / 50 24. अपश्रव्य या इन्फ्रासोनिक तरंगों की आवृत्ति __________ है। (a) 20 Hz से अधिक (b) 20 Hz और 2000 Hz के बीच (c) 20 Hz से कम (d) 20 Hz और 2000 Hz के बीच 25 / 50 25. एक प्रतिध्वनि के लिए स्रोत और परावर्तक के बीच न्यूनतम दूरी लगभग कितनी होनी चाहिए? (a) 34 मीटर (b) 36 मीटर (c) 17 मीटर (d) 10 मीटर 26 / 50 26. 25°C पर विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही/गलत हैं? कथन: A. वायु में ध्वनि की चाल 346 m/s होती है। B. जल (आसुत) में ध्वनि की चाल 1498 m/s होती है। (a) केवल A सही है। (b) A और B दोनों सही हैं। (c) केवल B सही है। (d) न तो A और नही B सही है। 27 / 50 27. एक एकल आवृत्ति द्वारा उत्पन्न ध्वनि को __________ कहा जाता है- (a) आयाम (b) टोन (स्वर/तान) (c) पिच (d) तरंगदैर्घ्य 28 / 50 28. ___________ में ध्वनि की गति सबसे तेज होती है। (a) पानी (b) केरोसिन तेल (c) स्टील (d) वायु 29 / 50 29. एक समुद्री सर्वेक्षण जहाज समुद्र के तल पर एक ध्वनि तरंग भेजता है, जो 2.5s के बाद एक प्रतिध्वनि या अनुगूंज प्राप्त करता है। समुद्री जल में ध्वनि की गति 1200 ms⁻¹ हैं। समुद्र की गहराई क्या है? (a) 1000 m (b) 1200 m (c) 2500 m (d) 1500 m 30 / 50 30. दिए गए एक तापमान पर, ध्वनि की गति _________ में अधिकतम होती है। (a) स्टील (b) एल्युमीनियम (c) निकल (d) आयरन 31 / 50 31. प्रतिध्वनि को कम करने के लिए ऑडिटोरियम की छतों और दीवारों को किससे ढका जाता है? (a) धातु (b) फाइबरबोर्ड (c) रबड़ (d) प्लास्टिक 32 / 50 32. ध्वनि हवा के माध्यम में चलती है और हमारे कानों तक पहुंच कर हमें ___________ प्रदान करती है- (a) ध्वनि की प्रबलता (b) ध्वनि की आवृत्ति (c) ध्वनि का संवेदन (d) संगीत 33 / 50 33. निम्नलिखित पर ध्वनि तरंग भ्रमण करती है। (a) विभिन्न माध्यमों में भित्र गति (b) विभित्र माध्यमों में एक ही गति (c) लकड़ी में 10m/s (d) एक ही माध्यम में भिन्न गति 34 / 50 34. 25°C पर विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही/गलत है? A. समुद्री जल में, ध्वनि की चाल 1531 km/s होती है। B. जल (आसुत) में, ध्वनि की चाल 1498 km/s होती है। (a) न तो A और न ही B सही है। (b) A और B दोनों ही सही है। (c) केवल B सही है। (d) केवल A सही है। 35 / 50 35. ध्वनि का प्रसार ___________ में अधिकतम होता है। (a) निर्वात (b) गैस (c) ठोस (d) तरल 36 / 50 36. बिल्कुल मंद श्रव्य ध्वनि का तीव्रता स्तर क्या है? (a) 100dB (b) 0dB (c) 10dB (d) 25dB 37 / 50 37. ________ एक माध्यम में ध्वनि की गति निर्धारित करता है। (a) तरंग की ध्वनि (b) तरंग की स्वर विशेषता (c) माध्यम की प्रकृति (d) तरंग का आयाम 38 / 50 38. 25°C पर विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही/गलत हैं A. जल (समुद्री) में, ध्वनि की चाल 1531m/s होती है। B. इथेनॉल में, ध्वनि की चाल 1200 km/s होती है। (a) केवल A सही हैं। (b) न तो A और न ही B सही है। (c) केवल B सही है। (d) A और B दोनों सही है। 39 / 50 39. यदि तापमान बढ़ता है, तो ध्वनि की गतिः (a) अनंत हो जाती है (b) घटती है (c) शून्य हो जाती है (d) बढ़ती है 40 / 50 40. वायु में ध्वनि की चाल ज्ञात करें- (a) 331ms⁻¹ (b) 331 ms¹ (c) 331 ms² (d) 331 ms⁻² 41 / 50 41. 25°C पर विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य/असत्य हैं? A. जल (समुद्री) में, ध्वनि की चाल 1531 m/s होती है। B. हवा में, ध्वनि की चाल 346 km/s होती है। (a) A और B दोनों सत्य हैं। (b) न तो A और न ही B सत्य हैं। (c) केवल A सत्य हैं। (d) केवल B सत्य हैं। 42 / 50 42. 25°C पर विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही/गलत है? A. जल (समुद्री जल) में, ध्वनि की चाल 1531 m/s होती है। B. हवा में, ध्वनि की चाल 346 km/s होती है। (a) केवल B सही है। (b) केवल A सही है। (c) न तो A और न ही B सही है। (d) A और B दोनों सही है। 43 / 50 43. एक व्यक्ति ने चट्टान के पास ताली बजाई और उसे 4 सेकेण्ड बाद गूंज सुनाई दी। तो व्यक्ति से चट्टान की दूरी क्या है? (ध्वनि की गति = 346 m/s) (a) 1384 m (b) 173 m (c) 692 m (d) 346 m 44 / 50 44. निम्न में से किसमें 25°C पर ध्वनि का वेग अधिकतम होगा? (a) पीतल (b) इस्पात (c) एल्युमिनियम (d) लोहा 45 / 50 45. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन 25°C के विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की गति के बारे में सत्य है? A. स्टील में ध्वनि की गति 5960 km/s है। B. निकल में ध्वनि की गति 6040m/s है। (a) केवल B सत्य है। (b) न तो A और न B सत्य है। (c) A और B दोनों सत्य है। (d) केवल A सत्य है 46 / 50 46. चमगादड़ उनके मार्ग में आने वाली वस्तुओं से टकराकर वापस आने वाली __________ के द्वारा मार्ग की बाधाओं का पता लगाते हैं। (a) विद्युत चुम्बकीय तरंगों (b) रेडियो तरंगों (c) अल्ट्रासोनिक तरंगों (d) अपश्रव्य तरंगों 47 / 50 47. एक ध्वनि तरंग की गति 340 ms⁻¹ है। यदि इसकी तरंगदैर्ध्य 2 cm है, तो तरंग की आवृत्ति क्या है? (a) 17000 Hz (b) 170 Hz (c) 170000 Hz (d) 1700 Hz 48 / 50 48. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए मूलध्वनि तथा परावर्तित ध्वनि के बीच कम से कम समयान्तराल होना चाहिए- (a) 1 सेकेण्ड (b) 0.1 सेकेण्ड (c) 0.02 सेकेण्ड (d) 2 सेकेण्ड 49 / 50 49. विभिन्न माध्यमों में 25°C पर ध्वनि की गति के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से विधान सत्य है/हैं? A. एल्युमीनियम में, ध्वनि की गति 6220 m/s है। B.निकल में, ध्वनि की गति 6040 m/s है। (a) A और B दोनों सत्य हैं। (b) न A, न B सत्य है। (c) केवल B ही सत्य है। (d) केवल A ही सत्य है। 50 / 50 50. एक ध्वनि स्त्रोत 600 हर्ट्ज की तरंग भेजता है। यह 3m की तरंगदैर्ध्य पैदा करता है। इस प्रश्न में ध्वनि तरंग की गति है। (a) 1800 ms² (b) 1800 ms⁻¹ (c) 1800 ms¹ (d) 1800 ms⁻² Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test