Physical Quantities and Measurement in Hindi For Competitive Exams

0
7946
Share this Post On:

Last updated on February 26th, 2019 at 08:31 am

Physical Quantities and Measurement in Hindi For Competitive Exams

Dear Readers,आज हमलोग Physics का Chapter-1: Physical Quantities and Measurement अर्थात् भौतिक राशियाँ और मापन के विषय में पढ़ने जा रहे है| यह अध्याय Competitive Exams like UPSC, SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, MPPSC, UPPCS, BPSC, RAS/RTS Jharkhand PSC etc. के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, क्योकि इससे 1 से 2 Multiple Choice Questions Competitive Exams में पूछे ही जाते हैं| इस अध्याय में हमलोग पढ़ेंगे What is Physics, Parts of Physics, Quantity, Physical quantities, Types of Physical quantities, Unit, Types of Unit, System of Units, Physical Quantities and Measurement के बारे में|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Physical Quantities and Measurement in Hindi

भौतिक विज्ञान- भौतिक विज्ञान, विज्ञान की वह शाखा है जिसमें ऊर्जा के विभिन्न स्वरूपों तथा द्रव्य से उसकी विभिन्न क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है|

भौतिक विज्ञान को आठ शाखाओं में बाँटा गया है|
(1)यांत्रिकी (Mechanics)
(2)ऊष्मा (Heat)
(3)ध्वनि (Sound)
(4)प्रकाश (Light)
(5)चुम्बकत्व (Megnetism)
(6)विद्युत (Electricity)
(7)आधुनिक एवं परमाणु भौतिकी (Modern and Atomic Physics)
(8)इलेक्ट्रॉनिकी (Electronics)

राशि(Quantity):- जिसे संख्या के रूप में प्रकट किया जा सके, उसे राशि कहते हैं|
जैसे- जनसंख्या, आयु, वस्तु का भार, मेज की लंबाई इत्यादि|

भौतिक राशियाँ(Physical Quantities):- भौतिकी के अंतर्गत जिन राशियों को पदों में व्यक्त किया जाता है, उन्हें भौतिक राशियाँ कहते हैं|
जैसे- द्रव्यमान, लंबाई, धारा, घनत्व, दूरी, चाल इत्यादि|
भौतिक राशियाँ दो प्रकार की होती है|
(1)अदिश राशि (Scalar Quantities)
(2)सदिश राशि (Vector Quantities)

अदिश राशि (Scalar Quantities):- वे भौतिक राशियाँ जिन्हे पूर्ण रूप से व्यक्त करने के लिए केवल परिमाण (Magnitude) की आवश्यकता होती है, दिशा (Direction) की नहीं उन्हें, अदिश राशि कहते हैं |
जैसे- समय, चाल, कोण, घनत्व, दाब, द्रव्यमान, आयतन, ऊर्जा, कार्य, ताप, आवृत्ति आदि|
सदिश राशि (Vector Quantities):- वे भौतिक राशियाँ जिन्हे पूर्ण रूप से व्यक्त करने के लिए परिमाण (Magnitude) एवं दिशा (Direction) दोनों की आवश्यकता होती है, उन्हें सदिश राशि कहते हैं|
जैसे- वेग, कोणीय वेग, विस्थापन, कोणीय विस्थापन, बल, बल आघूर्ण, रेखीय संवेग, त्वरण, चुंबकीय क्षेत्र प्रेरण, चुंबकीय क्षेत्र तीव्रता, चुम्बकन तीव्रता, चुम्बकीय आघूर्ण, विद्युत तीव्रता, विद्युत घनत्व, विद्युत ध्रुवण, चाल प्रवणता, ताप प्रवणता आदि|

मात्रक (Unit):- किसी राशि के मापन के निर्देश मानक को मात्रक (Unit) कहते हैं|
मात्रक दो प्रकार के होते हैं|
(1)मूल मात्रक (Fundamental Unit)
(2)व्युत्पन्न मात्रक (Derived Unit)

मूल मात्रक (Fundamental Unit):- मूल मात्रक वे होते हैं, जो दूसरे मात्रकों से स्वतंत्र होते हैं|
जैसे-
भौतिक राशि – मात्रक
द्रव्यमान – किलोग्राम(kg)
समय – सेकेण्ड(s)
लंबाई – मीटर(m)
व्युत्पन्न मात्रक (Derived Unit):- जो मूल मात्रकों की सहायता से व्यक्त किये जाते हैं, उन्हें व्युत्पन्न मात्रक कहते हैं|
जैसे-
चाल = दूरी/समय = m/s
कार्य = बल x दूरी = N x m=जूल
क्षेत्रफल = लंबाई x चौड़ाई = m x m = m²

Download Chemistry Question Bank

मात्रक पद्धतियाँ (System of Units)
भौतिक राशियों के मापन के लिए चार पद्धतियाँ प्रचलित है|
(1)सेंटीमीटर ग्राम सेकेण्ड (CGS):- इस पद्धति में लंबाई का मात्रक – सेंटीमीटर, द्रव्यमान का मात्रक – ग्राम तथा समय का मात्रक – सेकेण्ड होता है|
-> इसे फ्रेंच या मीट्रिक पद्धति भी कहते है|
-> भारत में मीट्रिक प्रणाली 1 अप्रैल 1957 से लागू हुई|
(2)मीटर किलोग्राम सेकंड (MKS):- इस पद्धति में लंबाई का मात्रक – मीटर, द्रव्यमान का मात्रक – किलोग्राम तथा समय का मात्रक – सेकेण्ड होता है|
->यह पद्धति CGS (सेंटीमीटर ग्राम सेकेण्ड). पद्धति का ही एक रूप है|
(3)फुट पाउण्ड सेकेण्ड (FPS):- इस पद्धति में लंबाई का मात्रक – फुट, द्रव्यमान का मात्रक – पाउण्ड तथा समय का मात्रक – सेकेण्ड होता है|
->इसे ब्रिटिश पद्धति भी कहते हैं|
(4)अंतरराष्ट्रीय मानक (SI):- इस पद्धति में सात मूल मात्रक (Fundamental Units) तथा दो सम्पूरक मात्रक (Supplementary Units) होते हैं|

मूल मात्रक (Fundamental Units)

क्रम संख्या
भौतिक राशि (Physical Quantity)मात्रक (S.I. Units)संकेत
1लंबाईमीटरm
2द्रव्यमान किलोग्राम kg
3समयसेकंडs
4विद्युत धाराएंपीयरA
5तापकेल्विनk
6ज्योति-तीव्रताकैण्‍डेलाcd
7पदार्थ की मात्रा मोल Mol

Supplementary Units (सम्पूरक मात्रक)

क्रम संख्याभौतिक राशि (Physical Quantity)मात्रक (SI Units)संकेत
1समतल कोणरेडियनrd
2घन कोणस्टेरेडियनsr

व्युत्पन्न भौतिक राशि एवं उनके मात्रक (Derived Physical Quantity and it’s Unit):

क्रम संख्याभौतक राशि (Physical Quantity) मात्रक (S.I. Units)
1क्षेत्रफलवर्गमीटर
2आयतनघनमीटर
3घनत्वकिग्रा. प्रति घन मी
4वेगमीटर प्रति सेकण्ड
5चाल मीटर प्रति सेकण्ड
6त्वरणमीटर प्रति सेकण्ड²
7कार्य न्यूटन मीटर या जूल
8ऊर्जाजूल
9शक्तिजूल प्रति से. या वाट
10दाब पास्कल
11ऊष्माजूल
12विशिष्ट ऊष्माजूल प्रति किग्रा. प्रति K
13गुप्त ऊष्माजूल प्रति किग्रा.
14परम तापकेल्विन
15विद्युत शक्ति/ विद्युत ऊर्जाकिलोवाट घंटा
16विद्युत प्रतिरोधओम
17विद्युत आवेशकूलॉम
18विद्युत विभववोल्ट
19विद्युत धारिता फैराड
20ध्वनि तीव्रता/प्रबलताडेसीवल
21 आवृत्ति हर्ट्ज़
22तरंगदैर्ध्यएंगस्ट्रम
23समुद्र की गहराईफैदम
24तरंग लम्बाईमीटर
25पराघ्वनिक गतिमैक
26चुम्बकीय क्षेत्रगॉस
27ज्योति फ्लक्सल्यूमेन
28चुम्बकीय फ्लक्सवेबर, मैक्सवेल
29चुम्बकीय तीव्रताटेसला
30चुम्बकीय प्रेरणगॉस
31विद्युत क्षेत्र की तीव्रतान्यूटन प्रति कूलॉम
32विभवांतरवोल्ट या वाट/एम्पियर
33वायुमंडलीय दाब बार
34संवेग / आवेग न्यूटन सेकण्ड
35लेंस की क्षमताडाइऑप्‍टर
36पृष्ठ तनावन्यूटन प्रति मीटर
37जड़त्व आघूर्णकिग्रा. वर्ग मीटर
38श्यानतान्यूटन सेकण्ड मी¯²
39गुरुत्वीय त्वरणमीटर प्रति सेकेण्ड²
40खगोलीय दूरीप्रकाश वर्ष
41ठोस कोणस्टेरेडियन
42तलीय कोणरेडियन
43कोणीय वेगरेडियन प्रति सेकेण्ड
44बल न्यूटन
45वैद्युत प्रतिरोधकता/प्रतिरोधओम
46यांत्रिक ऊर्जाजूल
47ऊर्जा इलेक्ट्रॉन वोल्ट
48रेडियोधर्मिताक्यूरी
49परिस्थितिक दबावबार
50प्रेरकत्व हेनरी
51प्रतिबाधाओम
52एंट्रोपी जूल प्रति केल्विन
53जर्कमीटर प्रति सेकंड घन
54चुंबकीय क्षेत्र की ताकतएम्पीयर प्रति मीटर
55तनावपास्कल
56यंग मापांकपास्कल
57विद्युत चालकतासीमेंस
58चुंबकीय प्रवाह घनत्वटेस्ला
59बल आघूर्णन्यूटन मीटर
60ज्योतिलक्स
61धारिता (कैपसिटेंस)फैरेड
62 यंग प्रत्यास्था गुणांक न्यूटन/मी²
63विद्युत बाहक बलवोल्ट

अन्य महत्वपूर्ण मात्रक
प्रकाश वर्ष (Light Year):- प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी को प्रकाश वर्ष कहते हैं|
प्रकाश वर्ष दूरी का मात्रक है|
एक प्रकाश वर्ष = 9.46 × 10¹⁵ m
पारसेक (Parsec):- दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई|
1 पारसेक = 3.08 × 10¹⁶ m
= 3.262 प्रकाश वर्ष
खगोलीय इकाई (Astronomical Unit):- सूर्य और पृथ्वी के बीच की औसत दूरी को खगोलीय इकाई कहते हैं|
एक खगोलीय इकाई = 1.496 × 10¹¹ m
दूरी मापने के अन्य इकाई-
(I)नॉट – समुद्री जहाज की गति मापने का मात्रक
(II)नॉटिकल मील – समुद्री दूरी के नापने का मात्रक
नॉटिकल मील = 1852 मीटर
(III)फैदम – समुद्र की गहराई नापने की इकाई
(IV)अल्टीमीटर – वायुयान की ऊंचाई मापने का यंत्र

कुछ अन्य मात्रक:-
1 सौर मास = 30 या 31 दिन
1 लीप वर्ष = 366 दिन
1 हेक्टेयर = 2.5 एकड़
1 लीटर = 0.2642 गैलन
1 गैलन = 3.785 लीटर

दस की विभिन्न घातों के प्रतीक (Symbols for various powers of 10)

दस की घातपूर्व प्रत्यय (Prefix)प्रतीक (Symbol)
10¹⁸एक्सा E
10¹⁵पेटा P
10¹²टेराT
10⁹गीगा G
10⁶मेगाM
10³किलोK
10²हेक्टोh
10¹डेकाda
10¯¹⁸एटोa
10¯¹⁵फेम्टोf
10¯¹²पिकोp
10¯⁹नैनोn
10¯⁶माइक्रो µ
10¯³मिलीm
10¯²सेंटीc
10¯¹डेसीd

You Can Also Read:-

Download Physics Question Bank

Objective questions on Measurement

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post-Physical Quantities and Measurement in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट-Physical Quantities and Measurement in Hindi पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Physical Quantities and Measurement in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here