Last updated on December 25th, 2024 at 09:03 am
बंगाल का विभाजन तथा स्वदेशी आंदोलन (Partition of Bengal and the Swadeshi Movement) MCQ Objective Questions SSC Exam Hindi: Dear Readers, जैसा कि हम सभी जानते हैं GK/GS सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी और निर्णायक माना जाता है| अतः इस पोस्ट के माध्यम से crackgovexam द्वारा Indian History का एक महत्वपूर्ण अध्याय बंगाल का विभाजन तथा स्वदेशी आंदोलन (Partition of Bengal and the Swadeshi Movement) का Objective Questions Hindi में share किया गया है| इस अध्याय में SSC द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC MTS) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है | यह बंगाल का विभाजन तथा स्वदेशी आंदोलन (Partition of Bengal and the Swadeshi Movement) का Objective Questions आपके आने वाले SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC MTS के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इस अध्याय में शामिल किया गया प्रश्न महत्वपूर्ण है एवं इसे पूर्ण रुप से त्रुटि रहित बनाने की कोशिश की गई है यदि इसके बाद भी कोई मानवीय मशीनी गलती हुई हो तो crackgovexam क्षमाप्रार्थी है| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई बंगाल का विभाजन तथा स्वदेशी आंदोलन (Partition of Bengal and the Swadeshi Movement) MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!
बंगाल का विभाजन तथा स्वदेशी आंदोलन MCQ | |
SSC CGL Exam | वर्ष 1999 से 2024 तक SSC CGL Exam में बंगाल का विभाजन तथा स्वदेशी आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC CHSL Exam | वर्ष 2010 से 2024 तक CHSL Exam में बंगाल का विभाजन तथा स्वदेशी आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC CPO Exam | वर्ष 2003 से 2024 तक SSC CPO Exam में बंगाल का विभाजन तथा स्वदेशी आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC MTS and Other Exam | वर्ष 1999 से 2024 तक SSC MTS and Other Exam में बंगाल का विभाजन तथा स्वदेशी आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109 |
बंगाल का विभाजन तथा स्वदेशी आंदोलन MCQ SSC Exam Hindi (वर्ष 1999 से 2024 तक)
बंगाल का विभाजन तथा स्वदेशी आंदोलन (Partition of Bengal and the Swadeshi Movement) के Objective Questions में SSC CPO 2024, SSC MTS 2024, SSC CGL 2024, SSC CHSL 2024, SSC CPO 2023, SSC MTS 2023, SSC CGL 2023, SSC CHSL 2023, SSC MTS 2022, SSC CHSL 2022, SSC CGL 2022, SSC CPO 2022, SSC MTS 2021, SSC CHSL 2021, SSC CGL 2021, SSC MTS 2020, SSC CGL 2020, SSC CHSL 2020, SSC CPO 2020, SSC CHSL 2019, SSC CGL 2019, SSC CPO 2019, SSC MTS 2019, SSC CHSL 2018, SSC CGL 2018, SSC CPO 2018, SSC CHSL 2017, SSC CGL 2017, SSC CPO, SSC CGL 2016, SSC CHSL 2016, SSC CPO 2016, SSC CGL 1999-2015, SSC CHSL 2010-2015, SSC CPO 2003-2015, SSC MTS 2011-2014 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह बंगाल का विभाजन तथा स्वदेशी आंदोलन MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|
Previous Year MCQ PDF List | |
History MCQ Pdf | Geography MCQ Pdf |
Polity MCQ Pdf | Biology MCQ Pdf |
Chemistry MCQ Pdf | Physics MCQ Pdf |
Economics MCQ Pdf |
- बंगाल का विभाजन __________ में हुआ था।
(a) 1901
(b) 1903
(c) 1905
(d) 1907
Ans- c [SSC CGL (9-12-2022) Shift-4, SSC MTS (22-9-2017) Shift-2] - भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान लॉर्ड कर्जन ने बंगाल के विभाजन की घोषणा किस वर्ष की थी?
(a) 1906
(b) 1907
(c) 1905
(d) 1904
Ans- c [SSC MTS (5-09-2023) Shift-1, SSC MTS (4-05-2023) Shift-3, SSC CHSL (18-3-2020) Shift-3, SSC MTS (5-10-2021) Shift-2] - निम्नलिखित में से किस घटना से लॉर्ड कर्जन का संबंध है?
(a) डूरंड आयोग की स्थापना
(b) बंगाल का विभाजन
(c) भूटान युद्ध
(d) बजट प्रणाली प्रस्तुत करना
Ans- b [SSC MTS (5-8-2019) Shift-1] - 1905 में बंगाल के विभाजन से पहले, बंगाल ब्रिटिश भारत का सबसे बड़ा प्रांत था। इसमें निम्नलिखित में से किन राज्यों के हिस्से शामिल थे?
(a) उत्तर प्रदेश और बिहार
(b) बिहार और उड़ीसा
(c) उत्तर प्रदेश और उड़ीसा
(d) बिहार और छत्तीसगढ़
Ans- b [SSC CHSL (20-3-2023) Shift-3] - निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश वायसराय ने 1905 में बंगाल का विभाजन किया था?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड हार्डिंग
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड इरविन
Ans- c [SSC MTS (26-7-2022) Shift-3, SSC CHSL (12-8-2021) Shift-3, SSC CHSL (31-1-2017) Shift-1, SSC MTS (21-9-2017) Shift-2] - निम्नलिखित में से किस दल ने बंगाल के विभाजन के कदम का समर्थन किया था?
(a) ऑल इंडिया मुस्लिम लीग
(b) फॉरवर्ड ब्लॉक
(c) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(d) गदर पार्टी
Ans- a [SSC CGL (18-4-2022) Shift-2] - वर्ष 1905 में बंगाल के विभाजन के बाद अंग्रेजों द्वारा आधिकारिक कारण क्या दिया गया ?
(a) सेना की आवाजाही को आसान बनाना
(b) उग्रवादी कार्यावलींची तपासणी
(c) प्रशासकीय सुविधा
(d) आर्थिक प्रगति
Ans- c [SSC MTS (8-05-2023) Shift-1] - निम्नलिखित में से किस स्थान पर 7 अगस्त 1905 को स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक घोषणा की गई थी?
(a) कलकत्ता टाउन हॉल
(b) कनाई धर लेन, कलकत्ता
(c) वेलिंगटन स्क्वायर, कलकत्ता
(d) बंगाल नेशनल कॉलेज, कलकत्ता
Ans- a [SSC CPO (9-11-2022) Shift-2] - स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत किस वर्ष मे हुई थी?
(a) 1900
(b) 1890
(c) 1905
(d) 1911
Ans- c [SSC MTS (21-10-2017) Shift-1] - स्वदेशी आंदोलन का संबंध किससे है?
(a) 1947 में बंगाल के विभाजन
(b) 1905 में बंगाल के विभाजन
(c) 1921 के असहयोग आंदोलन
(d) 1947 में पंजाब के विभाजन
Ans- b [SSC CGL (9-9-2016) Shift-3] - भारत में स्वदेशी आंदोलन __________ के दौरान शुरू हुआ था|
(a) बंगाल विभाजन विरोधी आंदोलन (बंग-भंग आंदोलन)
(b) गांधीजी के चंपारण सत्याग्रह
(c) रॉलेट एक्ट का विरोध
(d) 1919-1922 का पहला असहयोग आंदोलन
Ans- a [SSC CPO (12-3-2019) Shift-1] - स्वदेशी आंदोलन शुरू किया गया था-
(a) बंगाल विभाजन के विरोध के रूप में
(b) भारतीय माल के उपभोग को प्रोत्साहित करने के लिए लोगों की आर्थिक दशा में सुधार करने की दृष्टि से
(c) जलियाँवाला बाग में भारतीयों की हत्या के विरोध के रूप में
(d) भारत में एक जिम्मेदार सरकार न बन सकने में ब्रिटिश सरकार की असफलता के कारण
Ans- a [SSC CPO 2003] - आंध्र प्रदेश राज्य में स्वदेशी आंदोलन को क्या कहा गया?
(a) गदर आंदोलन
(b) वंदे मातरम आंदोलन
(c) खिलाफत आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन
Ans- b [SSC MTS (12-09-2023) Shift-1, SSC MTS (18-9-2017) Shift-3] - स्वदेशी आंदोलन से प्रेरित होकर, __________ ने भारत माता की अपनी प्रसिद्ध छवि को चित्रित किया, जिसमें उन्हें एक तपस्विनी आकृति के रूप में चित्रित किया गया है।
(a) अबनिंद्रनाथ टैगोर
(b) ज्योतिंद्रनाथ टैगोर
(c) द्विजेंद्रनाथ टैगोर
(d) सत्येंद्रनाथ टैगोर
Ans- a [SSC MTS (5-10-2021) Shift-1] - निम्नलिखित में से किस आंदोलन का नेतृत्व महात्मा गांधी ने नहीं किया था?
(a) भारत छोड़ो आंदोलन
(b) स्वदेशी आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन
Ans- b [SSC MTS 2013]
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Partition of Bengal and the Swadeshi Movement Objective Question in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई बंगाल का विभाजन तथा स्वदेशी आंदोलन MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Partition of Bengal and the Swadeshi Movement MCQ Objective Question Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!