Previous Year Objective Questions On Waterfalls of India (भारत के जलप्रपात) In Hindi

0
7436
Share this Post On:

Last updated on June 29th, 2021 at 06:26 pm

Previous Year Objective Questions On Waterfalls of India (भारत के जलप्रपात) In Hindi

Objective Questions On Waterfalls of India (भारत के जलप्रपात) In Hindi : Dear Readers, आज मैं Indian Geography (भारतीय भूगोल) से Waterfalls of India (भारत के जलप्रपात) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPSC, UPPCS, RAS/RTS, MPPSC, BPSC, Chhattisgarh PSC, Uttarakhand PCS, Jharkhand PSC, etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने MCQ Questions on Waterfalls of India (भारत के जलप्रपात) cover किया गया है सारे MCQ Question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Previous Year Objective Questions On Waterfalls of India (भारत के जलप्रपात) In Hindi Part-1

(1) भारत में सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन-सा है?
(a) शिमशा प्रपात
(b) कुंचीकल प्रपात
(c) कोर्टाल्लम प्रपात
(d) जोग प्रपात
Ans- b [SSC Tax Asst. 2008, SSC MTS 2011]
(2) निम्नलिखित में से कुंचीकल जलप्रपात की सही ऊँचाई कौन सी है?
(a) 337 मीटर
(b) 335 मीटर
(c) 399 मीटर
(d) 455 मीटर
Ans- d [UPPCS (Mains) 2015]
(3) भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात किस राज्य में है?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) असम
(d) महाराष्ट्र
Ans- a [SSC CHSL 2013]
(4) कुंचीकल जलप्रपात जो कर्नाटक राज्य के शिमोगा जिला के निदागोडु गाँव के पास है यह जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
(a) वराही
(b) शरावती
(c) नर्मदा
(d) इंद्रावती
Ans- a
(5) कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित ‘जोग जलप्रपात/गरसोप्पा प्रपात/जोगाड़ा गुंडी’ किस नदी पर है?
(a) कावेरी
(b) गोदावरी
(c) शरावती
(d) कृष्णा
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2001, Uttarakhand PCS (Pre) 2009, SSC CGL 2016, SSC CPO 2017, SSC CHSL 2017]
(6) निम्नलिखित में से ‘जोग जलप्रपात’ की सही ऊँचाई कौन सी है?
(a) 337 मीटर
(b) 335 मीटर
(c) 399 मीटर
(d) 253 मीटर
Ans- d
(7) जोग या गरसोप्पा जलप्रपात का नया नाम क्या है?
(a) इंदिरा गाँधी जलप्रपात
(b) राजीव गाँधी जलप्रपात
(c) सरदार पटेल जलप्रपात
(d) महात्मा गाँधी जलप्रपात
Ans- d
(8) गरसोप्पा जल प्रपात अवस्थित हैं –
(a) पूर्वी घाट में
(b) पश्चिमी घाट में
(c) विन्ध्य पर्वत में
(d) सतपुड़ा पर्वत में
Ans- b [RAS/RTS (Pre) Opt. Geog. 2009-10]
(9) कपिलधारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
(a) तापी
(b) शरावती
(c) नर्मदा
(d) इंद्रावती
Ans- c [SSC CHSL 2017]
(10) कपिलधारा जलप्रपात किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Ans- c
(11) शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी के मार्ग में पाया जाता है?
(a) कृष्णा
(b) गोदावरी
(c) कावेरी
(d) महानदी
Ans- c [SSC CGL 2011]
(12) शिवसमुद्रम किस नदी द्वारा बनाया गया जलप्रपात है?
(a) गंगा
(b) गोदावरी
(c) कृष्णा
(d) कावेरी
Ans- d [SSC CHSL 2010]
(13) किस नदी पर शिवसमुद्रम जलप्रपात अवस्थित है?
(a) कृष्णा
(b) कावेरी
(c) गोदावरी
(d) महानदी
Ans- b [BPSC (Pre.) 2000]
(14) शिवसमुद्रम जलप्रपात पर स्थित ‘जल विद्युत गृह’ जो एशिया का प्रथम जल विद्युत गृह है| यह किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Ans- a
(15) शिवसमुद्रम जलप्रपात कर्नाटक के किस जिले में स्थित है?
(a) मैसूर
(b) शिमोगा
(c) हावेरी
(d) बेल्लारी
Ans- a
(16) निम्नांकित नदियों में से किस नदी पर ‘धुआँधार’ जलप्रपात स्थित है?
(a) तापी
(b) नर्मदा
(c) गोदावरी
(d) महानदी
Ans- b [MPPSC (Pre) Opt. Geog. 2006, UPPCS (Pre) Opt. Geog. 2010]
(17) ‘धुआँधार’ जलप्रपात मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) मंदसौर
(b) रतलाम
(c) जबलपुर
(d) जावरा
Ans- c

अवश्य पढ़े:
=> भारत की मृदा वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
=> भारत के वन्य जीव राष्ट्रीय उद्यान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Previous Year Objective Questions On Waterfalls of India (भारत के जलप्रपात) In Hindi Part-2

(18) भारत के किस जलप्रपात को लोकप्रिय रूप से नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता है?
(a) चित्रकोट प्रपात
(b) बरकाना प्रपात
(c) रजत प्रपात
(d) केवटी प्रपात
Ans- a [MPPSC (Pre) 2010]
(19) चित्रकोट जलप्रपात छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है?
(a) बस्तर
(b) कोरबा
(c) बालोद
(d) मुंगेली
Ans- a
(20) किस नदी पर चित्रकोट जलप्रपात अवस्थित है?
(a) कृष्णा
(b) कावेरी
(c) गोदावरी
(d) इन्द्रावती
Ans- d
(21) मेनाल जलप्रपात किस जिले में स्थित है?
(a) बूंदी
(b) चित्तौड़गढ़
(c) भीलवाड़ा
(d) राजसमन्द
Ans- b [RAS/RTS (Pre) Opt. Geog. 2006]
(22) किस नदी पर मेनाल जलप्रपात अवस्थित है?
(a) कृष्णा
(b) कावेरी
(c) गोदावरी
(d) मेनाली
Ans- d
(23) वझाचल जलप्रपात केरल के किस जिले में स्थित है?
(a) वायनाड
(b) त्रिस्सूर
(c) कन्नूर
(d) कोल्लम
Ans- b
(24) वट्टापराई जलप्रपात जो तमिलनाडु राज्य के कन्याकुमारी जिले में है, यह जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
(a) पाझयार
(b) कोलेरुन
(c) पिनाकिनी
(d) कावेरी
Ans- a
(25) थलईयार जलप्रपात जिसे “रैट-टेल” भी कहा जाता है यह किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) राजस्थान
(d) केरल
Ans- a
(26) बराकाना जलप्रपात जो कर्नाटक में एक पन-बिजली परियोजना का मूल स्रोत है, यह जलप्रपात किस जिले में स्थित है?
(a) मैसूर
(b) शिमोगा
(c) हावेरी
(d) बेल्लारी
Ans- b
(27) निम्नलिखित में से कौन-से जलप्रपात-नदी युग्म सम्मिलित नहीं है?
(a) जोन्हा-राहु
(b) हुंडरु-स्वर्णरेखा
(c) दसोंग-काँची
(d) लोध-बराकर
Ans- d [Jharkhand-PSC (Pre) 2016]
(28) निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सुमेलित नहीं हैं?
(a) चूलिया प्रपात – चम्बल
(b) शिवसमुद्रम प्रपात – कावेरी
(c) जोगा प्रपात – कृष्णा
(d) धुआँधार प्रपात – नर्मदा
Ans- c [UPPCS (Main) 2005]
(29) सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (जल प्रपात) सूची-II (नदी)
A. दूधसागर 1. घाटप्रभा
B. डुडुमा 2. मच्छकुण्ड
C. गोकाक 3. शरावती
D. जोग 4. माण्डवी
कूट:
(a) A-4, B-2, C-3, D-1
(b) A-4, B-2, C-1, D-3
(c) A-2, B-4, C-1, D-3
(d) A-2, B-3, C-4, D-1
Ans- b [UPPCS (Pre) 2017]
(30) निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सुमेलित हैं?
जलप्रपात : नदी
1. कपिलधारा प्रपात : गोदावरी
2. जोग प्रपात : शरावती
3. शिवसमुद्रम : कावेरी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
कूट:
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- a [IAS (Pre) 2008]
(31) एशिया का सबसे बड़ा जलप्रपात ‘हुण्डरु’ किस जगह के पास है?
(a) जमशेदपुर
(b) राँची
(c) हजारीबाग
(d) बोधगया
Ans- a [BPSC 2002]
(32) एंजिल जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
(a) अमेजन
(b) ओरिनोको
(c) कैरोनी
(d) पराना
Ans- c [SSC CHSL 2017]
(33) विश्वप्रसिद्ध काईटेयर जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
(a) पोटारो
(b) मिसीसिपी
(c) सेंट लॉरेंस
(d) जाम्बेजी
Ans- a [SSC CHSL 2017]
(34) विक्टोरिया प्रपात किस नदी पर है?
(a) नाइजर
(b) कोंगो
(c) जाम्बेजी
(d) ऑरेंज
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002]

अवश्य पढ़े:
=> भारत की नदी घाटी परियोजनाएँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
=> भारत की झील वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- Previous Year GK Objective Questions On Waterfalls of India (भारत के जलप्रपात) In Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Previous Year GK Objective Questions On Waterfalls of India (भारत के जलप्रपात) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here