Previous Year Objective Questions On Universe (ब्रह्मांड) In Hindi

1
13399
Share this Post On:

Last updated on August 15th, 2021 at 08:30 am

Previous Year Objective Questions On Universe (ब्रह्मांड) In Hindi

Objective Questions On Universe (ब्रह्मांड) In Hindi : Dear Readers, आज मैं Indian Geography (भारतीय भूगोल) से Universe (ब्रह्मांड) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPSC, UPPCS, RAS/RTS, MPPSC, BPSC, Chhattisgarh PSC, Uttarakhand PCS, Jharkhand PSC, etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने MCQ Questions on Universe (ब्रह्मांड) cover किया गया है सारे MCQ Question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Previous Year Objective Questions On Universe (ब्रह्मांड) In Hindi

(1) “महाविस्फोट सिद्धान्त'” संबंधित है-
(a) ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से
(b) महाद्वीपीय विस्थापन से
(c) हिमालय की उत्पत्ति से
(d) ज्वालामुखियों के विस्फोट से
Ans- a [RAS/RTS (Pre) 2006]
(2) ब्रह्मांड के अध्ययन को ____________ के नाम से जाना जाता है|
(a) कॉस्मोलॉजी
(b) एस्ट्रोलॉजी
(c) सिस्मोलॉजी
(d) लिम्नोलॉजी
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(3) भारी ब्रह्मांडीय कणों का अध्ययन करने के लिए नासा द्वारा प्रक्षेपित किया जाने वाले बैलून-जनित उपकरण का क्या नाम है?
(a) सुपर लम्बा
(b) सुपर टाइगर
(c) सुपर लायन
(d) सुपर मामा
Ans- b [SSC CHSL 2017]
(4) ‘बिग-बैंग सिद्धान्त’ निम्नलिखित के उद्भव की व्याख्या करता है:
(a) हिम युग
(b) स्तनधारी जीव
(c) ब्रह्माण्ड
(d) महासागर
Ans- c [UPPCS (Pre.) 2016, RAS/RTS (Pre) 2006]
(5) 1948 में विकसित बिग बैंग सिद्धांत के लिए निम्न में से कौन सा एक वैकल्पिक सिद्धांत है, जो ये बताता है कि ब्रह्मांड परिवर्तिती नहीं होता है भले ही इसमें समय के साथ विस्तार होता है?
(a) ऑसीलेटिंग यूनिवर्स
(b) स्टेडी स्टेट यूनिवर्स
(c) मिरर यूनिवर्स
(d) इटरनल इन्फ्ले शन
Ans- b [SSC CPO 2016]
(6) श्याम विवर (Black Hole)-
(a) पराबैंगनी किरणों को पार रक्त किरणों में बदल देता है।
(b) कोई भी विकिरण प्रवाहित नहीं करता।
(c) सारे विकिरण जो इसके पास से प्रवाहित होते है उनका अवशोषण करता है।
(d) एक काल्पनिक विचार है।
Ans- c [Uttrakhand PCS (Pre) 2006]
(7) ‘ब्लैक होल’ की जानकारी सर्वप्रथम दी थी –
(a) मेघनाथ साहा ने
(b) हरमान बाण्डी ने
(c) एस. चन्द्रशेखर ने
(d) जे. वी. नार्लिकर ने
Ans- c [UPPCS (Pre.) 2015, 2011]
(8) विज्ञान के किस क्षेत्र में आप ‘व्हाइट ड्वार्फ’ के बारे में सीखेंगे?
(a) कृषि
(b) खगोलशास्त्र
(c) जेनेटिक्स
(d) एन्थ्रोपोलॉजी
Ans- b [RAS/RTS (Pre) 2003]
(9) किसी तारे का रंग दर्शाता है –
(a) उसके ताप का
(b) उसकी पृथ्वी से दूरी
(c) उसकी ज्योति
(d) उसकी सूर्य से दूरी
Ans- a [IAS (Pre) 1994, UPPCS (Pre) 2005, JPSC (Pre) 2006, UPPCS (Main) 2008]
(10) तारे अपनी ऊर्जा प्राप्त करते हैं –
1. नाभिकीय संलयन से
2. गुरुत्वीय संकुचन से
3. रासायनिक अभिक्रिया से
4. नाभिकीय विखण्डन से
अपने उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए –
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c) 1 एवं 4
(d) 2 एवं 4
Ans- b [UPPCS (Pre.) 2000]
(11) तारे पूर्व से पश्चिम में किस कारण ज्यादा दिखते हैं?
(a) पूरा ब्रह्मांड, पूर्व से पश्चिम को घूम रहा है
(b) पृथ्वी, सूर्य की परिक्रमा कर रही है
(c) पृथ्वी, पूर्व से पश्चिम को घूम रही है
(d) पृथ्वी, पश्चिम से पूर्व को घूम रही है
Ans- d [SSC CGL 2012]
(12) ‘सुपरनोवा’ क्या है?
(a) पुच्छल तारा
(b) ग्रहिका
(c) विस्फोटी तारा/एक मृतप्राय तारा
(d) ब्लैक होल
Ans- c [SSC CHSL 2011, UP Lower 2015]
(13) पल्सर होते हैं-
(a) पृथ्वी की ओर जा रहे तारे
(b) पृथ्वी से दूर जा रहे तारे
(c) तेजी से घूमने वाले तारे
(d) उच्च तापमान वाले तारे
Ans- c [SSC CPO 2009]
(14) तारों के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई है –
(a) कॉस्मिक किलोमीटर
(b) स्टीलर मील
(c) गैलेक्टिक इकाई
(d) प्रकाश वर्ष
Ans- d [Uttrakhand PCS (Pre) 2006]
(15) तारामंडल ‘सप्त-ऋषि’ को पश्चिमी निवासी किस नाम से जानते हैं?
(a) सेवन मोंक
(b) अल्फा सेंटोरी
(c) बिग डिपर
(d) स्मॉल बियर
Ans- c [SSC CGL 2016]

(16) जिस तारामण्डल के तारे ध्रुव तारे की ओर संकेत करते हैं वह है-
(a) मृग
(b) सप्तऋषि
(c) वृश्चिक
(d) वृष
Ans- b [BPSC (Pre) 1996]
(17) हमारे अंतरिक्ष में कितने तारामंडल (Constellations) हैं?
(a) 88
(b) 87
(c) 89
(d) 90
Ans- a [BPSC (Pre.) 2000]
(18) ‘हेल-बॉप’ किसका नाम है?
(a) कार्टून चित्र
(b) पुच्छल तारा
(c) अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी
(d) एक खिलौना
Ans- b [MPPSC (Pre) 1997]
(19) खगोल-भौतिकी में बाह्य अंतरिक्ष में परिकल्पित होल को जहाँ से तारे और ऊर्जा निकलती है, क्या नाम दिया गया है?
(a) ब्लैक होल
(b) ओजोन होल
(c) एस्टिरॉयड बेल्ट
(d) वाइट होल
Ans- d [SSC CGL 2013]
(20) वह सीमा जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, कहलाती है –
(a) एडिंगटन सीमा
(b) चन्द्रशेखर सीमा
(c) हायल सीमा
(d) फाउलर सीमा
Ans- b [UPPCS (Pre.) 1997]
(21) एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित ताराओं का समूह कहलाता है-
(a) नक्षत्र
(b) आकाश गंगा
(c) एन्ड्रोमेडा
(d) सौर मण्डल
Ans- a [UPPCS (Pre) 2013]
(22) घटकों के बीच गुरुत्वाकर्षण द्वारा भारी मात्रा में एक साथ एकत्र हुए तारों, धूल और गैस को क्या कहते हैं?
(a) गुच्छा
(b) वायुमंडल
(c) मंदाकिनी(आकाशगंगा)
(d) सौर परिवार
Ans- c [SSC CGL 2016]
(23) हमारी आकाशगंगा की आकृति हैं-
(a) वृत्ताकार
(b) दीर्घवृत्ताकार
(c) स्पाइरल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- c [SSC CPO 2003]
(24) आकाश गंगा वर्गीकृत की गई है-
(a) विद्युत गैलेक्सी के रूप में
(b) सर्पाकार गैलेक्सी के रूप में
(c) अनियमित गैलेक्सी के रूप में
(d) गोलाकार गैलेक्सी के रूप में
Ans- b [UPPCS (Pre.) 2001]
(25) आकाशगंगा मंदाकिनी सबसे पहले देखी थी-
(a) गैलीलियो ने
(b) मार्टेन श्मिट ने
(c) मार्कोनी ने
(d) न्यूटन ने
Ans- a [SSC Tax Asst. 2006]
(26) उस आकाशगंगा का नाम क्या है जिसमें पृथ्वी एक ग्रह है?
(a) ऐन्ड्रोमिडा
(b) अर्सा मेजर
(c) उर्सा माइनर
(d) दुग्ध-मेखला
Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]
(27) हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है –
(a) 10 करोड़ वर्ष
(b) 5 करोड़ वर्ष
(c) 20 करोड़ वर्ष
(d) 25 करोड़ वर्ष
Ans- d [IAS (Pre) 1994, BPSC (Pre) 1995, JPSC (Pre) 2006]
(28) 11 बिलियन वर्षों पूर्व अस्तित्व में होने वाली ए 1682 बी11 नामक आकाशगंगा का आकार क्या था?
(a) विक्षोभ डिस्क
(b) कुंडलीकार
(c) पतली डिस्क
(d) कोई विकल्प सही नहीं है
Ans- b [SSC CHSL 2017]
(29) 11 बिलियन वर्षों पूर्व अस्तित्व में होने वाली सबसे प्राचीन कुंडलित आकाशगंगा का क्या नाम है?
(a) A1689 B01
(b) A1689 B10
(c) A1689 B20
(d) A1689 B11
Ans- d [SSC CHSL 2017]

अवश्य पढ़े:
दर्रा वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- Previous Year GK Objective Questions On Universe (ब्रह्मांड) In Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Previous Year GK Objective Questions On Universe (ब्रह्मांड) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here