Previous Year Objective Questions On Solar System (सौरमंडल) In Hindi

1
24250
Share this Post On:

Last updated on November 26th, 2023 at 02:14 pm

Previous Year Objective Questions On Solar System (सौरमंडल) In Hindi

Objective Questions On Solar System (सौरमंडल) In Hindi : Dear Readers, आज मैं Indian Geography (भारतीय भूगोल) से Solar System (सौरमंडल) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPSC, UPPCS, RAS/RTS, MPPSC, BPSC, Chhattisgarh PSC, Uttarakhand PCS, Jharkhand PSC, etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने MCQ Questions on Solar System (सौरमंडल) cover किया गया है सारे MCQ Question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Previous Year Objective Questions On Solar System (सौरमंडल) In Hindi Part-1

(1) सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह निम्नलिखित में से कौन है?
(a) टाइटन
(b) मिराण्डा
(c) चंद्रमा
(d) गैनीमीड
Ans- d [SSC CHSL 2017]
(2) सौरमंडल के बाहर “सीरियस” नामक चमकीले तारे को __________भी कहते हैं|
(a) कैट स्टार
(b) डॉग स्टार
(c) फॉक्स स्टार
(d) लायन स्टार
Ans- b [SSC CHSL 2016]
(3) हमारे सौरमंडल का सबसे निकटतम तारा कौन-सा है?
(a) अल्फा सैंटायूरी
(b) बीटा सैंटायूरी
(c) प्रोक्सिमा सैंटायूरी
(d) बर्नार्ड
Ans- c [SSC CHSL 2016]
(4) निम्नलिखित में से कौन-सा सौर परिवार से संबंधित नहीं है?
(a) क्षुद्र ग्रह
(b) धूमकेतु
(c) ग्रह
(d) निहारिका
Ans- d [SSC CPO 2008, BPSC (Pre) 2011]
(5) निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सौरमंडल का नहीं है?
(a) फ्लोरिडा
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) शनि
Ans- a [MPPSC (Pre) 2010]
(6) सौरमंडल के चार सबसे विशाल ग्रह, अवरोही क्रम में, हैं-
(a) बृहस्पति, बुध, शनि और यूरेनस
(b) बुध, बृहस्पति, शनि और नेप्च्यून
(c) बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्च्यून
(d) बृहस्पति, बुध, शनि और नेप्च्यून
Ans- c [SSC Section Off. 2007]
(7) हमारे सौर परिवार के सन्दर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?
(a) पृथ्वी के संघटन में मुख्य तत्व सिलिकॉन है
(b) हमारे सौर परिवार के सभी ग्रहों में पृथ्वी सघनतम है
(c) सूर्य में सौर परिवार के द्रव्यमान का 75% अन्तर्विष्ट है
(d) सूर्य का व्यास, पृथ्वी के व्यास का 190 गुना है
Ans- b [IAS (Pre) 2002]
(8) एक खगोलीय मात्रक (Astronomical Unit) निम्नलिखित में से किसके बीच की औसत दूरी है?
(a) पृथ्वी और सूर्य
(b) पृथ्वी और चन्द्रमा
(c) वृहस्पति और सूर्य
(d) प्लूटो और सूर्य
Ans- a [SSC (स्टेनोग्राफर) ग्रेड ‘डी’ परीक्षा, 2005, IAS (Pre) 1998]
(9) सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है?
(a) 142.7 मिलियन किमी.
(b) 107.7 मिलियन किमी.
(c) 146.6 मिलियन किमी.
(d) 149.6 मिलियन किमी.
Ans- d [MPPSC (Pre) 2010]
(10) पारसेक किसकी मापन इकाई है?
(a) तारकों की सघनता
(b) खगोलीय दूरी
(c) खगोलीय पिंडों की चमक
(d) विशालकाय तारकों का कक्षीय वेग
Ans- b [SSC CGL 2016]

अवश्य पढ़े:
भारत की मृदा वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
भारत के वन्य जीव राष्ट्रीय उद्यान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Previous Year Objective Questions On Solar System (सौरमंडल) In Hindi Part-2

Click here-> Download Geography MCQ Pdf (Hindi)

(11) निम्नलिखित में से कौन-सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?
(a) एल्फा सेंचुरी
(b) ध्रुवतारा
(c) सूर्य
(d) लुब्धक
Ans- c [IAS (Pre.) 1997]
(12) सूर्य की सबसे बाहरी परत को क्या कहते हैं?
(a) स्थलमंडल
(b) वर्णमंडल
(c) प्रकाशमंडल
(d) किरीट (कोरोना)
Ans- b [SSC CGL 2016, SSC CGL 2011]
(13) सूर्य की सबसे ऊपरी परत को क्या कहते हैं?
(a) क्रोमोस्फियर (वर्ण मंडल)
(b) प्रकाश मंडल
(c) रेडियोएक्टिव जोन
(d) कोरोना(किरीट)
Ans- d [SSC CGL 2016]
(14) सूर्य के चमकीले भाग को ________ कहते हैं?
(a) फोटोस्फीयर
(b) क्रोमोस्फीयर
(c) कोरोनो
(d) ट्रोपोस्फीयर
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(15) ओजोन परत सूर्य की हानिकारक ___________ किरणों से हमारी रक्षा करती हैं|
(a) अवरक्त
(b) ब्रह्माण्डीय
(c) गामा
(d) पराबैगनी
Ans- d [SSC CHSL 2017]
(16) सूर्य के चारों ओर घूमने वाले ग्रहों की कुल संख्या कितनी है?
(a) पांच
(b) आठ
(c) सात
(d) छह
Ans- b [SSC CPO 2015]
(17) सूर्य के बाद पृथ्वी से सबसे नज़दीकी तारा कौन-सा है?
(a) वेगा
(b) सीरियस
(c) प्रोक्सिमा सेंचुरी
(d) अल्फा सेंचुरी
Ans- c [SSC CGL 2010]
(18) निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर है?
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) वरुण
(d) अरुण
Ans- c [SSC CPO 2017, MPPSC (Pre) 2003]
(19) सूर्य के सबसे निकट कौन-सा ग्रह है?
(a) पृथ्वी
(b) बुध
(c) मंगल
(d) शुक्र
Ans- b [UPPCS AFC Exam. 2013, SSC MTS 2011, UPPCS (Main) 2004, IAS (Pre) 1994]
(20) सूर्य की परिक्रमा में कौन-सा ग्रह सर्वाधिक समय लेता है?
(a) बृहस्पति
(b) यूरेनस
(c) वरुण
(d) प्लूटो
Ans- c [UP Lower (Pre) Spl. 2004]
(21) सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता/लेती है?
(a) बृहस्पति
(b) पृथ्वी
(c) मंगल
(d) शुक्र
Ans- a [Chhattisgarh PSC (Pre) 2010, IAS (Pre) 2003]
(22) निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है?
(a) बुध
(b) प्लूटो
(c) पृथ्वी
(d) शनि
Ans- a [UPPCS (Pre.) 2002]
(23) सूर्य का पृष्ठीय तापमान आंका गया है-
(a) 6000°C
(b) 12000°C
(c) 18000°C
(d) 24000°C
Ans- a [SSC CPO 2006]
(24) सूर्य के वायुमण्डल में कौन-से तत्व की अधिकता रहती है?
(a) कार्बन
(b) सल्फर
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002]
(25) सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है?
(a) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल
(b) बुध, पृथ्वी, मंगल, शुक्र
(c) बुध, मंगल, पृथ्वी, शुक्र
(d) बुध, मंगल, शुक्र, पृथ्वी
Ans- a [SSC CHSL 2017]
(26) सूर्य से दूरी के क्रम में, निम्नलिखित में से कौन-से दो ग्रह, मंगल और यूरेनस के बीच हैं?
(a) बृहस्पति और शनि
(b) पृथ्वी और बृहस्पति
(c) शनि और पृथ्वी
(d) शनि और वरुण
Ans- a [IAS (Pre) 2008]
(27) धूमकेतु किसके गिर्द प्रक्रमण करते हैं?
(a) पृथ्वी
(b) शुक्र
(c) सूर्य
(d) बृहस्पति
Ans- c [SSC Section Off. 2007]
(28) सूर्य का ताप हम तक पहुँचता है
(a) चालन द्वारा
(b) संवहन द्वारा
(c) विकिरण द्वारा
(d) परावर्तन दारा
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]
(29) सूर्य की रोशनी (धूप) को पृथ्वी तक पहुंचने में लगभग कितना समय लगता है?
(a) 10 मिनट 3.3 सेकंड
(b) 6 मिनट 5.5 सेकंड
(c) 8 मिनट 16.6 सेकंड
(d) 9 मिनट 8.8 सेकंड
Ans- c [SSC MTS 2013, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008, UPPCS (Main) 2005, BPSC (Pre) 1997]
(30) सूर्य की ऊर्जा का स्रोत किस प्रक्रिया में निहित है?
(a) फोटोइलेक्ट्रिक उत्सर्जन
(b) नाभिकीय विखंडन
(c) नाभिकीय संलयन
(d) तापायनी उत्सर्जन
Ans- c [SSC Tax Asst. 2006, UPPCS (Pre) 2006, UPPCS (Pre) 1996, 2001]
(31) सूर्य में न्यूक्लीयर ईंधन होता है –
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) यूरेनियम
(d) एल्फा कण
Ans- a [UP Lower (Pre) 2004]
(32) सूर्य का आकार पृथ्वी से कितने गुना बड़ा है?
(a) 100 गुना
(b) 124 गुना
(c) 109 गुना
(d) 115 गुना
Ans- c [MPPSC (Pre.) 2014]
(33) निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने यह सिद्ध किया कि सूर्य के चारों ओर प्रत्येक नक्षत्र का मार्ग दीर्घवृत्ताकार है?
(a) गैलीलियो
(b) न्यूटन
(c) कॉपरनिकस
(d) केप्लर
Ans- d [SSC CHSL 2015]
(34) 2018 में सूर्य के बाहरी वायुमंडल के समन्वेषण के लिए नासा द्वारा प्रक्षेपित किए जाने वाले यान का नाम क्या है?
(a) हॉपकिन सोलर प्रोब
(b) शील्ड सोलर प्रोब
(c) डेल्टा सोलर प्रोब
(d) पार्कर सोलर प्रोब
Ans- d [SSC CHSL 2017]
(35) यदि कोई सितारा सूर्य से बड़ा है, किंतु उससे दो गुना बड़ा नहीं है तो, वह एक ____________ में परिवर्तित हो जाता है|
(a) पल्सर
(b) मैक्सिमा
(c) एवेंजर
(d) डिस्कवर
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(36) सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक तत्व है-
(a) बेरिलियम
(b) सिलिकॉन
(c) टैन्टेलम
(d) अतिशुद्ध कार्बन
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002]
(37) निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने यह सिद्ध किया कि सूर्य के द्रव्यमान से 1.44 गुना कम द्रव्यमान वाले तारे मृत होकर श्वेत वामन तारे बन जाते हैं?
(a) एस. चन्द्रशेखर
(b) एडविन हबल
(c) स्टीफेन हॉकिंग
(d) स्टीवेन वीनबर्ग
Ans- a [IAS (Pre) 2009]

अवश्य पढ़े:
भारत की झील वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
भारत का जलप्रपात वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Previous Year Objective Questions On Solar System (सौरमंडल) In Hindi Part-3

(38) पृथ्वी सूर्य से ______ ग्रह है|
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) पांचवाँ
(d) सातवाँ
Ans- b [SSC CHSL 2016]
(39) आकार के संदर्भ में पृथ्वी हमारे सौरमंडल में ____ क्रमांक पर आती है|
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(40) निम्नलिखित में से किस ग्रह का औसत घनत्व सबसे अधिक है?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) पृथ्वी
(d) बुध
Ans- c [SSC CHSL 2017]
(41) पृथ्वी को ____ के नाम से भी जाना जाता है|
(a) ऑरेंज ग्रह
(b) हरा ग्रह
(c) नीला ग्रह
(d) पीला ग्रह
Ans- c [SSC CHSL 2016]
(42) निम्नलिखित में से किसे ‘ब्लू प्लैनेट’ कहा जाता है?
(a) शनि
(b) पृथ्वी
(c) बृहस्पति
(d) मंगल
Ans- b [SSC CHSL 2011]
(43) इनमें से कौन पृथ्वी के आकार की तुलना में छोटे ग्रह है?
(a) अरुण और मंगल
(b) वरुण और शुक्र
(c) शुक्र और मंगल
(d) वरुण और मंगल
Ans- c [SSC CHSL 2017]
(44) पृथ्वी के दोनों ओर कौन-से ग्रह हैं?
(a) मंगल और वृहस्पति
(b) बुध और शुक्र
(c) शुक्र और शनि
(d) मंगल और शुक्र
Ans- d [UPPCS (Main) 2012, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2001]
(45) निम्नलिखित में से किस खगोलीय पिंड में हीलियम-4 प्रचुर मात्रा में है?
(a) पृथ्वी
(b) चंद
(c) शुक्र
(d) शनि
Ans- a [SSC CGL 2008]
(46) पृथ्वी के सबसे नजदीक कौन-सा तारा है?
(a) सूर्य
(b) अल्फा सेंचुरी
(c) ध्रुव
(d) चित्रा
Ans- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]
(47) निम्नलिखित में से पृथ्वी से कौन-से खगोलीय पिंड की दूरी सबसे अधिक है?
(a) शनि
(b) यूरेनस
(c) नेप्च्यू न
(d) प्लूटो
Ans- d [SSC Tax Asst. 2009]
(48) पृथ्वी का व्यास है –
(a) 1,00,000 किमी.
(b) 8,000 किमी.
(c) 12, 800 किमी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- d [Uttrakhand PCS (M) 2006]
(49) वह कौन है, जिसने सबसे पहले पृथ्वी की परिधि को मापा था?
(a) इरेकथियस
(b) एगियस
(c) एरैटोस्थीनेस
(d) एफीडास
Ans- c [SSC CHSL 2016]
(50) पृथ्वी की परिधि ध्रुवों पर लगभग कितनी है?
(a) 13,000 किमी.
(b) 20,000 किमी.
(c) 25,000 किमी.
(d) 40,008 किमी.
Ans- d [SSC CPO 2011]
(51) पृथ्वी की परिधि/भूमध्य रेखीय परिधि है लगभग-
(a) 40,000 किमी.
(b) 31,000 किमी.
(c) 50,000 किमी.
(d) 64,000 किमी.
Ans- a [SSC CHSL 2016, Uttrakhand PCS (Pre) 2016]
(52) सबूत बताते हैं कि पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व करीब _____________ से है|
(a) 3.5 मिलियन वर्ष
(b) 35 मिलियन वर्ष
(c) 35 बिलियन वर्ष
(d) 3.5 बिलियन वर्ष
Ans- d [SSC CHSL 2016]
(53) पृथ्वी तल की आयु लगभग कितनी पुरानी मानी जाती है?
(a) 4.6 बिलियन वर्ष
(b) 300 बिलियन वर्ष
(c) 150 बिलियन वर्ष
(d) 100 बिलियन वर्ष
Ans- a [Jharkhand PSC (Pre) 2008]
(54) पृथ्वी कितनी पुरानी है इसका निर्धारण किस प्रकार किया जाता है?
(a) भूवैज्ञानिक समय-मान
(b) रेडियो-मेट्रिक काल निर्धारण
(c) गुरुत्वाकर्षण पद्धति
(d) जीवाश्मन पद्धति
Ans- b [SSC CGL 2010]
(55) निम्न विद्वानों में से किस एक ने सुझाव दिया है कि पृथ्वी की उत्पत्ति गैसों और धूल कणों से हुई है?
(a) एच. आल्वेन
(b) जेम्स जीन्स
(c) एफ. हॉइल
(d) ओ. श्मिट
Ans- d [IAS (Pre) 1999]
(56) पृथ्वी ग्रह की संरचना में, प्रावार (मैंटल) के नीचे क्रोड़ निम्नलिखित में से किस एक से बना है?
(a) क्रोमियम
(b) ऐलुमिनियम
(c) लोहे
(d) सिलिकॉन
Ans- c [IAS (Pre) 2009]
(57) पृथ्वी द्वारा सौर ऊर्जा प्राप्त करने की विधि कौन-सी है?
(a) चालन
(b) विकिरण
(c) संवहन
(d) अपवर्तन
Ans- b [SSC CGL 2016, SSC CHSL 2012, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2001]
(58) सौर विकिरण निम्नलिखित में से किस परास में दिखता है?
(a) 400-780 nm
(b) 100-400 nm
(c)740-10000 nm
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- a [BPSC (Pre) 2011]
(59) सौर विकिरण का जो भाग बिना गर्मी दिए पृथ्वी से परावर्तित हो जाता है, कहलाता है-
(a) धवलता
(b) शून्य
(c) अवशोषण
(d) एल्बिडो
Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000, IAS (Pre) Opt. Geog. 2001]
(60) निम्नलिखित में से सूर्य तथा पृथ्वी से विकिरित ऊष्मा के अवशोषण के लिए सबसे आवश्यक क्या है?
(a) कार्बन डाईऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन
Ans- a [SSC CGL 2017]
(61) पृथ्वी का औसत तापमान क्या है?
(a) 6 डिग्री सेल्सियस
(b) 16 डिग्री सेल्सियस
(c) 26 डिग्री सेल्सियस
(d) 36 डिग्री सेल्सियस
Ans- b [SSC CHSL 2016]
(62) _________ एक स्थिर तारे के संदर्भ में पृथ्वी द्वारा अपनी कक्षा में दिए गये बिंदु पर लौटने के लिए लिया गया समय है|
(a) चंद्र वर्ष
(b) नाक्षत्र वर्ष
(c) सौर वर्ष
(d) उष्णकटिबंधीय वर्ष
Ans- b [SSC CHSL 2016]
(63) तुल्यकाली उपग्रह पृथ्वी के गिर्द घूमता है –
(a) पूर्व से पश्चिम
(b) पश्चिम से पूर्व
(c) उत्तर से दक्षिण
(d) दक्षिण से उत्तर
Ans- b [SSC CGL 2011]
(64) बिना रुकावट वैश्विक प्रसारण हेतु कम-से-कम कितने तुल्यकाली उपग्रह जरूरी होंगे?
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 1
Ans- a [SSC MTS 2011]
(65) पृथ्वी के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सी बात गलत है?
(a) यह सबसे घना ग्रह है|
(b) यह पाँचवा सबसे बड़ा ग्रह है|
(c) इसे लाल ग्रह भी कहा जाता है|
(d) यह सूर्य से तीसरा ग्रह है|
Ans- c [SSC CHSL 2016]
(66) पृथ्वी घंटे की अवधारणा कब और कहां शुरू हुई?
(a) जून, 2007 में, क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड में
(b) मई, 2009 में, कोलंबो, श्रीलंका में
(c) अप्रैल, 2008 में, टोक्यो, जापान में
(d) मार्च, 2007 में, सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
Ans- d [SSC CHSL 2015]

अवश्य पढ़े:
भारत की नदी घाटी परियोजनाएँ वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
भारत और विश्व के प्राकृतिक वनस्पति वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Previous Year Objective Questions On Solar System (सौरमंडल) In Hindi Part-4

(67) सूर्य के सबसे निकट कौन-सा ग्रह है?
(a) पृथ्वी
(b) बुध
(c) मंगल
(d) शुक्र
Ans- b [SSC MTS 2011]
(68) बुध सूर्य से ____ ग्रह है|
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) पांचवा
(d) सातवां
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(69) सौर परिवार का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है-
(a) मंगल
(b) प्लूटो
(c) शुक्र
(d) बुध
Ans- d [UPPCS (Pre.) 1991]
(70) बुध ग्रह के उपग्रहों की संख्या है-
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 16
Ans- a [SSC CPO 2008, UPPCS Spl, (Pre) 2008, BPSC (Pre) 2000, 1997]
(71) निम्नलिखित में से किस ग्रह का कोई चांद नहीं है?
(a) मंगल
(b) नेप्च्यून
(c) बुध
(d) प्लूटो
Ans- c [SSC CPO 2006]
(72) निम्नलिखित में से किस एक को स्थलीय ग्रह कहते हैं?
(a) गुरु
(b) बुध
(c) शनि
(d) यूरेनस
Ans- b [UPSC CDS 2012]
(73) बुध नक्षत्र में एक वर्ष में दिनों की संख्या कितनी होती है?
(a) 56
(b) 88
(c) 300
(d) 36
Ans- b [SSC CHSL 2015]
(74) निम्न में कौन-से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं हैं?
(a) मंगल तथा शुक्र
(b) बुध तथा शुक्र
(c) मंगल तथा बुध
(d) वरुण तथा प्लूटो
Ans- b [UPPCS (Main) 2016, SSC MTS 2013, Uttrakhand PCS (M) 2002, UPPCS (Pre.) G.S. 1999]
(75) नासा ने किसका अध्ययन करने के लिए मेसेंजर सैटेलाइट लांच किया था?
(a) बुध (मरकरी)
(b) शुक्र (वीनस)
(c) शनि (सैटर्न)
(d) बृहस्पति (जुपिटर)
Ans- a [SSC CGL 2010]

Previous Year Objective Questions On Solar System (सौरमंडल) In Hindi Part-5

(76) शुक्र सूर्य से _______ ग्रह है|
(a) दूसरा
(b) चौथा
(c) छठा
(d) आठवां
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(77) आकार के अनुसार शुक्र का हमारे सौरमंडल में __________ क्रमांक हैं|
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Ans- b [SSC CHSL 2016]
(78) निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे गर्म है?
(a) पृथ्वी
(b) शुक्र
(c) बृहस्पति
(d) नेपच्यून
Ans- b [SSC CHSL 2016, SSC Section Off. 2006, SSC CPO 2006, BPSC (Pre) 1996]
(79) सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा है?
(a) बृहस्पति
(b) बुध
(c) यूरेनस
(d) शुक्र
Ans- d [SSC CGL 2012, SSC Tax Asst. 2006, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]
(80) निम्नलिखित में से कौन से ग्रह को ‘पृथ्वी का जुड़वां’ भी कहा जाता है ?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) बृहस्पति
(d) शनि
Ans- b [SSC CGL 2017, UP Lower (Pre) 2008]
(81) इनमें से कौन पृथ्वी के आकार की तुलना में छोटे ग्रह है?
(a) अरुण और मंगल
(b) वरुण और शुक्र
(c) शुक्र और मंगल
(d) वरुण और मंगल
Ans- c [SSC CHSL 2017]
(82) वह कौन-सा ग्रह है, जिसके चारों ओर सल्फ्यूरिक अम्ल है?
(a) शनि
(b) शुक्र
(c) बुध
(d) वृहस्पति
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002]
(83) निम्नलिखित में किसे “सुबह का तारा” कहा जाता है?
(a) शनि
(b) वृहस्पति
(c) मंगल
(d) शुक्र
Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2001, UP Lower (Pre) 2015]
(84) किस ग्रह को सांध्य तारा (Evening Star) के नाम से जाना जाता है?
(a) मंगल
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) वृहस्पति
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000, BPSC (Pre.) 2000]
(85) चांद की तरह प्रावस्थाएं दिखाने वाला ग्रह है-
(a) शुक्र
(b) प्लूटो
(c) बृहस्पति
(d) मंगल
Ans- a [SSC MTS 2014]
(86) एकमात्र ग्रह जिसकी घूर्णन की अवधि सूर्य के चारों ओर परिक्रमण की अवधि से अधिक है?
(a) बुध
(b) बृहस्पति
(c) शुक्र
(d) वरुण
Ans- c [SSC CPO 2017]
(87) पूर्व से पश्चिम की ओर परिक्रमण करने वाले ग्रह का नाम है?
(a) शुक्र (वीनस)
(b) यूरेनस
(c) नेपच्यून
(d) प्लूटो
Ans- a और b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]
(88) हमारे सौरमंडल में कौन-सा ग्रह लगभग पृथ्वी जितना बड़ा है?
(a) मरकरी
(b) मंगल (मार्स)
(c) शुक्र (वीनस)
(d) प्लूटो
Ans- c [SSC CHSL 2011]
(89) पृथ्वी के निकटतम कौन-सा ग्रह कक्षा में रहता है?
(a) मंगल
(b) वृहस्पति
(c) शुक्र
(d) बुध
Ans- c [UPPCS (Pre.) 1991, 1993, 1997, 2010, MPPSC (Pre) 1993, Uttrakhand PCS (Pre) 2002, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2001, UPPCS (Main) 2001]
(90) निम्न में कौन-से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं हैं?
(a) मंगल तथा शुक्र
(b) बुध तथा शुक्र
(c) मंगल तथा बुध
(d) वरुण तथा प्लूटो
Ans- b [Uttrakhand PCS (M) Ist 2002, SSC MTS 2013]
(91) निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से शुक्र ग्रह के सम्बन्ध में सही है/हैं?
1. यह सूर्य से निकटतम ग्रह है।
2. यह पृथ्वी से केवल थोड़ा ही छोटा है।
3. इसमें वायुमंडल नहीं है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 3
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 2
(d) केवल 1 और 2
Ans- c [UPSC CAPF 2011]
(92) सौर परिवार के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. शुक्र और यूरेनस पृथ्वी की घूर्णन दिशा के विपरीत घूर्णन करते हैं
2. शुक्र पृथ्वी का निकटतम ग्रह है नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Ans- c [UPSC CAPF 2016]

Previous Year Objective Questions On Solar System (सौरमंडल) In Hindi Part-6

(93) सौर परिवार का सबसे बड़ा ग्रह है-
(a) पृथ्वी
(b) मंगल
(c) शनि
(d) बृहस्पति
Ans- d [SSC CPO 2009, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008, SSC Tax Asst. 2007, MPPSC (Pre) 1996, 1990]
(94) सबसे भारी ग्रह कौन-सा है?
(a) शुक्र
(b) बृहस्पति
(c) प्लूटो
(d) शनि
Ans- b [Chhattisgarh PSC (Pre) 2003]
(95) निम्नलिखित में से किस ग्रह की परिभ्रमण गति सबसे अधिक है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
Ans- d [SSC CHSL 2017]
(96) आकार के संदर्भ में, बृहस्पति का हमारे सौरमंडल में ____ स्थान है|
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(97) मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है-
(a) सूर्य
(b) चन्द्रमा
(c) बृहस्पति
(d) मंगल
Ans- c [UPPCS (Pre) 2010]
(98) किस ग्रह के अधिकतम उपग्रह हैं अथवा चन्द्र हैं?
(a) बृहस्पति
(b) पृथ्वी
(c) वरुण
(d) शनि
Ans- a [SSC CHSL 2016, IAS (Pre) 2009, RAS/RTS (Pre) Opt. Geog. 2006]
(99) निम्नलिखित में से, किसके भीतर बृहस्पति का गैलिलियन उपग्रह नहीं है?
(a) यूरोपा
(b) गनिमी
(c) कैलिस्टो
(d) डीमोस
Ans- d [SSC CGL 2013]
(100) बृहस्पति का द्रव्यमान है लगभग-
(a) सूर्य के द्रव्यमान का दसवां भाग
(b) सूर्य के द्रव्यमान का हजारवां भाग
(c) सूर्य के द्रव्यमान का सौवां भाग
(d) सूर्य के दव्यमान का आधा
Ans- b [SSC स्टेनोग्राफर 2011, SSC CHSL 2010]
(101) बृहस्पति का वलय होता है-
(a) अस्तित्वविहीन
(b) सिलिकेटो का बना हुआ
(c) बहुत घना एवं अपारदर्शक
(d) उपरोक्त सभी
Ans- b [UPPCS (Main) 2004]

अवश्य पढ़े:
अक्षांश और देशांतर रेखाएं वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
दर्रा वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Previous Year Objective Questions On Solar System (सौरमंडल) In Hindi Part-7

(102) कौन-सा ग्रह लाल ग्रह के नाम से भी जाना जाता है?
(a) बुध
(b) प्लूटो
(c) मंगल
(d) शुक्र
Ans- c [SSC CPO 2006, SSC CHSL 2016, SSC CHSL 2017]
(103) निम्नलिखित में से कौन-सा एक बौना ग्रह नहीं है?
(a) मंगल
(b) मेकमेक
(c) प्लूटो
(d) एरिस
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(104) मंगल ग्रह सूर्य से ____________ स्थान पर होता है|
(a) दूसरे
(b) चौथे
(c) छठे
(d) आठवे
Ans- b [SSC CHSL 2016]
(105) आकार के संदर्भ में मंगल का हमारे सौरमंडल में __________ स्थान है|
(a) पांचवां
(b) छठा
(c) सातवां
(d) आठवां
Ans- c [SSC CHSL 2016]
(106) निम्नलिखित में से किस ग्रह की कक्षा सूर्य के सबसे निकट है?
(a) शनि
(b) वृहस्पति
(c) मंगल
(d) यूरेनस
Ans- c [SSC LDC 2005]
(107) मंगल की परिक्रमा कक्षा में जाने वाले प्रथम एशियाई देश का नाम बताइए?
(a) जापान
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) चीन
Ans- b [SSC CHSL 2015]
(108) किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य पर भी जीवन की संभावना है, क्योंकि वहां का पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है?
(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) यूरोपा- बृहस्पति का चन्द्रमा
(d) चन्द्रमा-पृथ्वी का चन्द्रमा
Ans- a [UPPCS (Pre.) 2000]
(109) इसके दिन की अवधि तथा इसके अक्ष का झुकाव सन्निकटतः पृथ्वी के ही समान है। यह सत्य है-
(a) नेपच्यून के बारे में
(b) यूरेनस के बारे में
(c) शनि के बारे में
(d) मंगल के बारे में
Ans- d [UPPCS (Pre.) 2001]

Previous Year Objective Questions On Solar System (सौरमंडल) In Hindi Part-8

(110) शनि ग्रह-
(a) नेप्च्यून से ठंडा है
(b) प्लूटो से ठंडा है
(c) नेप्च्यून से गर्म है
(d) जुपिटर से गर्म है
Ans- c [MPPSC (Pre) 2010]
(111) शनि सूर्य से ___________ ग्रह है|
(a) दूसरा
(b) चौथा
(c) छठा
(d) आठवां
Ans- c [SSC CHSL 2016]
(112) आकार के संदर्भ में शनि का हमारे सौरमंडल में __________ स्थान है|
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Ans- b [SSC CHSL 2016]
(113) निम्नलिखित में से कौन एक पार्थिव ग्रह नहीं है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि
Ans- d [SSC CHSL 2017]
(114) निम्नलिखित में से कौन-सा एक आंतरिक ग्रह नहीं है?
(a) बुध
(b) शनि
(c) शुक्र
(d) पृथ्वी
Ans- b [SSC CHSL 2016]
(115) शनि सूर्य के चारों ओर एक चक्कर लगाने में ___________ लेता है-
(a) 36 वर्ष
(b) 18.15 वर्ष
(c) 29.15 वर्ष
(d) 84 वर्ष
Ans- c [BPSC (Pre.) 2000]
(116) निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य का एक चक्कर लगाने में सबसे अधिक समय लेता है?
(a) शनि (Saturn)
(b) पृथ्वी (Earth)
(c) बृहस्पति (Jupiter)
(d) मंगल (Mars)
Ans- a [Uttrakhand Lower (Pre) 2011]
(117) टाइटन सबसे बड़ा चन्द्रमा या उपग्रह है-
(a) शुक्र का
(b) मंगल का
(c) बृहस्पति का
(d) शनि का
Ans- d [UP UDA/LDA (Pre) 2006]

Previous Year Objective Questions On Solar System (सौरमंडल) In Hindi Part-9

(118) अरुण (ग्रह) की खोज किसने की थी?
(a) सर आइजक न्यूटन
(b) विलियम हेनरी फॉक्स टैलबोट
(c) विलियम हर्शेल
(d) निकोलस कोपरनिकस
Ans- c [SSC CGL 2017]
(119) यूरेनस सूर्य से ____________ ग्रह है|
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) पांचवा
(d) सातवाँ
Ans- d [SSC CHSL 2016]
(120) आकार के संदर्भ में यूरेनस का हमारे सौरमंडल में ___________ स्थान है|
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Ans- c [SSC CHSL 2016]
(121) निम्नलिखित में से किस ग्रह का घूर्णन अत्यधिक झुका हुआ है?
(a) अरुण
(b) वरुण
(c) वृहस्पति
(d) पृथ्वी
Ans- a [SSC CPO 2017]
(122) कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है?
(a) वृहस्पति
(b) शुक्र
(c) यूरेनस
(d) वरुण
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]
(123) सौरमंडल में अन्य ग्रहों की अपेक्षा विपरीत दिशा में घूमने वाला ग्रह कौन हैं ?
(a) नेपच्यून
(b) प्लूटो
(c) यूरेनस
(d) शनि
Ans- c [SSC CHSL 2017]
(124) यूरेनस सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा में __________ लेता है।
(a) 36 वर्ष
(b) 84 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 48 वर्ष
Ans- b [BPSC (Pre.) 2000]

Previous Year Objective Questions On Solar System (सौरमंडल) In Hindi Part-10

(125) निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर है?
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) वरुण
(d) अरुण
Ans- c [SSC CPO 2017, MPPSC (Pre) 2003]
(126) सूर्य की परिक्रमा में कौन-सा ग्रह सर्वाधिक समय लेता है?
(a) बृहस्पति
(b) यूरेनस
(c) वरुण
(d) प्लूटो
Ans- c [UP Lower (Pre) 2004]
(127) इनमें से सबसे ठंडा ग्रह कौन-सा है?
(a) यूरेनस
(b) शुक्र
(c) वरुण
(d) वृहस्पती
Ans- c [SSC CHSL 2016, MPPSC (Pre.) 2014]
(128) आकार के संदर्भ में वरुणा हमारे सौरमंडल में _______ स्थान पर आता है|
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
Ans- d [SSC CHSL 2016]
(129) ट्राइटन किस ग्रह का उपग्रह है?
(a) नेपच्यून
(b) यूरेनस
(c) शनि
(d) शुक्र
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(130) उस क्षेत्र का नाम बताएं जो नेप्च्यून के कक्ष से परे है? इसमें बड़ी मात्रा में बर्फ से बने कई धूमकेतु, क्षुद्रग्रह, और अन्य छोटे कर्ण शामिल होते हैं?
(a) कुइपर बेल्ट
(b) एस्टेरोइड बेल्ट
(c) गैलेक्टिक कोर
(d) मिल्की वे
Ans- a [SSC CPO 2016]

Previous Year Objective Questions On Solar System (सौरमंडल) In Hindi Part-11

(131) चन्द्रमा एक-
(a) ग्रह (Planet) है
(b) तारा (Star) है
(c) उपग्रह (Satellite) है
(d) उल्का (Meteorite) है
Ans- c [Uttrakhand PCS (Pre) 2009]
(132) चंद्रमा के अध्ययन को क्या कहते हैं?
(a) सिलिनोलॉजी
(b) कॉस्मोलॉजी
(c) इरिडोलॉजी
(d) प्लेनेटोलॉजी
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(133) निम्नलिखित में कौन-सा ग्रह (Planet) नहीं है?
(a) पृथ्वी (Earth)
(b) चन्द्रमा (Moon)
(c) मंगल (Mars)
(d) बुध (Mercury)
Ans- b [Uttrakhand Lower (Pre) 2011]
(134) चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी है-
(a) 300 हजार किमी.
(b) 364 हजार किमी.
(c) 446 हजार किमी.
(d) 350 हजार किमी.
Ans- b [UP Lower (Pre) 2008]
(135) चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं होने का क्या कारण है?
(a) यह सूर्य से प्रकाश प्राप्त करता है।
(b) यह पृथ्वी के निकट है।
(c) यह पृथ्वी की परिक्रमा करता है।
(d) इस पर गैस अणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता है।
Ans- d [UPPCS (Main) 2012]
(136) हम सदैव चंद्रमा के उसी पृष्ठ को देखते हैं क्योंकि-
(a) यह पृथ्वी से छोटा है
(b) यह पृथ्वी की विपरीत दिशा में अपनी धुरी पर घूमता है
(c) यह पृथ्वी का चक्कर लगाने और अपनी धुरी पर घूमने में समान समय लेता है
(d) यह उतनी ही गति से घूमता है जितनी कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है
Ans- c [SSC Tax Asst. 2007, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]
(137) यदि चन्द्रमा की सतह से एक शैल पृथ्वी पर लाया गया है, तो-
(a) इसके भार में परिवर्तन होगा परन्तु द्रव्यमान में नहीं
(b) इसके द्रव्यमान में परिवर्तन हो जाएगा
(c) द्रव्यमान एवं भार दोनों में परिवर्तन होगा
(d) द्रव्यमान एवं भार दोनों समान रहेंगे
Ans- a [UP Lower (Pre) 2004]
(138) 22 दिसम्बर, 1999 को पूर्णिमा के चंद्रमा के सामान्य से अधिक चमकदार होने के लिए मुख्य उत्तरदायी कारक था-
(a) उपसौर
(b) अपसौर
(c) अपभू
(d) उपभू
Ans- d [RAS/RTS (Pre.) 1999]
(139) ‘सी ऑफ ट्रांक्विलिटी’ कहां पर है?
(a) सूर्य
(b) पृथ्वी
(c) जूपीटर
(d) चन्द्रमा
Ans- d [MPPSC (Pre) 1995]
(140) कथन – चन्द्रमा पर मानव का वजन पृथ्वी की तुलना में 1/6 रहता है।
कारण – चन्द्रमा पर पृथ्वी की तरह गुरुत्वाकर्षण नहीं है।
कूट:
(a) कथन और कारण दोनों सही है, परन्तु कारण कथन को सही स्पष्ट नहीं करता
(b) कथन और कारण दोनों सही है तथा कारण कथन को सही स्पष्ट करता है
(c) कथन सही है परन्तु कारण गलत है
(d) कथन गलत है, परन्तु कारण सही है
Ans- b [Chhattisgarh PSC (Pre) G.S. 2008]

Previous Year Objective Questions On Solar System (सौरमंडल) In Hindi Part-12

(141) किस ग्रह को बौना ग्रह माना जाता है?
(a) पृथ्वी
(b) बृहस्पति
(c) प्लूटो
(d) शनि
Ans- c [SSC CGL 2017]
(142) निम्नलिखित में से कौन-सा ‘बौना ग्रह’ है?
(a) नेप्टयून
(b) टाइटन
(c) एरीस
(d) हाइड्रा
Ans- c [SSC CGL 2016]
(143) क्षुद्रग्रह (एस्ट्रायड) सूर्य के चारों ओर किनके बीच चक्कर लगाते हैं?
(a) पृथ्वी और मंगल
(b) मंगल और वृहस्पति
(c) वृहस्पति और शनि
(d) शनि और वरुण
Ans- b [SSC CGL 1999]
(144) क्षुद्र ग्रह किन ग्रहों के बीच में देखे जाते हैं?
(a) मंगल और वृहस्पति
(b) बुध और शुक्र
(c) पृथ्वी और शुक्र
(d) वृहस्पति और शनि
Ans- a [UPPCS (Pre) 2008, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]
(145) मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहते हैं?
(a) धूमकेतु
(b) उल्का
(c) उल्कापिण्ड
(d) क्षुद्रग्रह
Ans- d [UPPCS (Main) 2006, IAS (Pre.) 1997]
(146) क्षुद्रग्रहों के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. क्षुद्रग्रह सूर्य की परिक्रमा करने वाले विभिन्न आकारों के चट्टानी मलवे (Rocky Debris) हैं।
2. अधिकांश क्षुद्रग्रह छोटे हैं, किन्तु कुछ का व्यास 1000 किमी. तक बड़ा है।
3. क्षुद्रग्रहों की कक्षा बृहस्पति और शनि की कक्षाओं के मध्य स्थित है।
इन कथनों में से-
(a) 2 और 3 सही है
(b) 1, 2 और 3 सही हैं
(c) 1 और 2 सही हैं
(d) 1 और 3 सही है
Ans- c [IAS (Pre) 1998]
(147) घूमकेतु की पुच्छ सूर्य से परे दिष्ट होती है क्योंकि-
(a) जैसे-जैसे धूमकेतु घूर्णन करता है, उसका हल्का द्रव्यमान उसकी पुच्छ की दिशा में स्थित किसी तारे द्वारा आकर्षित हो जाता है
(b) जैसे-जैसे घूमकेतु सूर्य के चारों ओर घूर्णन करता है, वैसे- वैसे उसका हल्का द्रव्यमान, केवल अपकेंद्री बल के कारण दूर क्षिप्त हो जाता है
(c) सूर्य द्वारा उत्सर्जित विकिरण धूमकेतु पर भैज्य दाब डालता है जिससे उसकी पुच्छ सूर्य से दूर क्षिप्त हो जाती है
(d) धूमकेतु की पुच्छ सदैव एक ही अभिविन्यास में रहती है
Ans- c [IAS (Pre.) 1997]
(148) क्षुद्रग्रहों तथा धूमकेतु के बीच क्या अंतर होता है?
1. क्षुद्रग्रह लघु चट्टानी ग्राहिकाएं (प्लेनेटॉयड) हैं, जबकि धूमकेतु हिमशीतित गैसों से निर्मित होते हैं जिन्हें चट्टानी और धातु पदार्थ आपस में बांध रखते हैं।
2. क्षुद्रग्रह अधिकांशतः बृहस्पति और मंगल के परिक्रमापथों के बीच पाए जाते हैं, जबकि धूमकेतु अधिकांशतः शुक्र और बुध के बीच पाए जाते हैं।
3. धूमकेतु गोचर दीप्तिमान पुच्छ दर्शाते हैं, जबकि क्षुद्रग्रह यह नहीं दर्शाते।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- a [IAS (Pre) 2011]
(149) प्रत्येक वर्ष 15 दिसंबर के आसपास होने वाले जेमिनीड उल्का बौछार प्रदर्शन जिस क्षुद्रग्रह के कारण होता है उसका क्या नाम है?
(a) 3 जूनो
(b) 3200 फैथोंन
(c) 511 डेविडा
(d) 5200 यूरोपा
Ans- b [SSC CHSL 2017]
(150) दूर से चमकते पिंड के तापमान को किस यंत्र से निर्धारित करते हैं?
(a) पारद थर्मामीटर
(b) गैस थर्मामीटर
(c) पायरोमीटर
(d) रंगीन थर्मामीटर
Ans- c [SSC CGL 2016]
(151) उल्का (Meteor) है –
(a) बाह्य अंतरिक्ष से पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रविष्ट हुए द्रव्य का अंश
(b) तीव्र गति से चलता तारा
(c) तारामण्डल का भाग
(d) पुच्छहीन धूमकेतु
Ans- a [IAS (Pre) G.S. 1995]
(152) ऐस्टर – सदृश बेल्ट कहाँ स्थित है?
(a) पृथ्वी और मंगल के बीच
(b) मंगल और बृहस्पति के बीच
(c) बृहस्पति और शनि के बीच
(d) शुक्र और पृथ्वी के बीच
Ans- b [UPSC CAPF 2012]
(153) ‘इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन’ द्वारा सन् 2006 में दी गई एक नई परिभाषा के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा ‘ग्रह’ नहीं है?
(a) नेप्च्यून
(b) यूरेनस
(c) प्लूटो
(d) जूपिटर
Ans- c [MPPSC (Pre) G.S. Ist Paper 2012]
(154) निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(a) सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह – बुध ग्रह 2001
(b) सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह – बृहस्पति ग्रह
(c) सौरमंडल का सर्वाधिक चमकीला ग्रह – शुक्र
(d) सौरमंडल का मन्दतम गति वाला ग्रह – मंगल
Ans- d [UPPCS (Main) G.S. IInd Paper 2011]
(155) सुमेलित कीजिये-
A. ग्रह 1.चंद्रमा
B. उपग्रह 2. यूरेनस
C. पुच्छलतारा 3. मैरिनर
D. कृत्रिम उपग्रहयान 4. हेली
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-4, B-3, C-1, D-2
(d) A-2, B-1, C-3, D-4
Ans- b [UPPCS (Pre.) G.S. 1992, UPPCS (Main) G.S. 2002]
(156) सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (विशेष लक्षण) सूची-II (ग्रह का नाम)
(a) सौरमण्डल का सबसे छोटा ग्रह 1. बुध
(b) सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह 2. शुक्र
(c) सौरमण्डल में सूर्य से दूसरे स्थान
पर का ग्रह 3. बृहस्पति
(d) सूर्य से निकटतम ग्रह 4. प्लूटो
5. शनि
कूट:
(a) A-3, B-5, C-1, D-2
(b) A-2, B-3, C-5, D-1
(c) A-4, B-1, C-2, D-3
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- d [IAS (Pre) G.S. 1998]
(157) निम्नलिखित ग्रहों को उनकी सूर्य से दूरी के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए –
1. प्लूटो
2. पृथ्वी
3. बृहस्पति
4. यूरेनस
कूट :
(a) 4, 3, 2, 1
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 2, 4, 1
(d) 1, 2, 4, 3
Ans- b [UP Lower (Pre) Spl. G.S. 2002]
(158) निम्नलिखित को आकार के अनुसार घटते क्रम में लगाइए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये-
1. बृहस्पति
2. यूरेनस (वरुण)
3. पृथ्वी
4. शनि
कूट :
(a) 4, 1, 2, 3
(b) 1, 4, 3, 2
(c) 1, 4, 2, 3
(d) 4, 1, 3, 2
Ans- c [MPPSC (Pre) G.S. 2008]

अवश्य पढ़े:
भारत के ऊर्जा संसाधन वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
भारत के बहुउद्देशीय परियोजना वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- Previous Year GK Objective Questions On Solar System (सौरमंडल) In Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Previous Year GK Objective Questions On Solar System (सौरमंडल) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here