90+ Objective Questions On Sikh Gurus (सिक्ख गुरु) in Hindi – Competitive Exam

0
30010
Share this Post On:

Last updated on January 16th, 2024 at 04:59 pm

Objective Questions On Sikh Gurus (सिक्ख गुरु) in Hindi – Competitive Exam

Dear Readers,आज मैं Indian History का Chapter-22: Sikh Gurus (सिक्ख गुरु) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, MPPSC, UPPCS, BPSC, RAS/RTS Jharkhand PSC etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Multiple Choice Questions and Answers on Sikh Gurus (सिक्ख गुरु) का cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams like UPSC, SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, MPPSC, UPPCS, BPSC, RAS/RTS Jharkhand PSC etc. Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Objective Questions On Sikh Gurus (सिक्ख गुरु) in Hindi

(1)निम्नलिखित में से किसने सिक्ख पंथ की स्थापना की थी?
(a)गुरु अंगद देव ने
(b)गुरु अमरदास ने
(c)गुरु नानक ने
(d)गुरु अर्जुन देव ने
Ans-c
(2)गुरु नानक का जन्म कब हुआ था?
(a)15 मई 1469 ई.
(b)15 अप्रैल 1469 ई.
(a)15 मई 1468 ई.
(b)15 अप्रैल 1467 ई.
Ans-b
(3)गुरु नानक का जन्म स्थान कौन-सा था?
(a)गुरदासपुर
(b)अमृतसर
(c)लाहौर
(d)तलवंडी
Ans-d
(4)गुरु नानक के पिता का क्या नाम था?
(a)कालू मेहता
(b)अर्जुन मेहता
(c)फतेह सिंह
(d)शेर सिंह
Ans-a
(5)निम्न में से गुरु नानक की माता कौन थी?
(a)तृप्ता देवी
(b)अरुणा देवी
(c)यशोदा
(d)माया देवी
Ans-a
(6)‘गुरु का लंगर’ नामक नि:शुल्क सहभागी भोजनालय किस सिख गुरु ने स्थापित किया था?
(a)गुरु नानक
(b)गुरु रामदास
(c)गुरु अर्जुन
(d)गुरु गोविंद सिंह
Ans-a
(7)निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने गुरुनानक की जीवनी लिखी थी?
(a)गुरु अंगद देव ने
(b)गुरु अमरदास ने
(c)गुरु रामदास ने
(d)गुरु अर्जुन देव ने
Ans-a
(8)सिक्खों के प्रथम गुरु नानक किस मुगल बादशाह के समकालीन थे?
(a)अकबर और जहाँगीर
(b)शाहजहाँ और औरंगजेब
(c)बाबर और हुमायूँ
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-c
(9)सिख संप्रदाय का निर्माण किस काल में हुआ?
(a)सल्तनत काल
(b)राजपूत काल
(c)मुगल काल
(d)मौर्य काल
Ans-c
(10)गुरु नानक की मृत्यु 1539 ई. में कहाँ हुई थी?
(a)करतारपुर
(b)अमृतसर
(c)नांदेड़
(d)आनंदपुर
Ans-a
(11)गुरु नानक का उत्तराधिकारी कौन था?
(a)गुरु अंगद
(b)गुरु रामदास
(c)गुरु अर्जुन
(d)गुरु हरगोविंद
Ans-a
(12)सिक्खों के दूसरे गुरु कौन थे?
(a)गुरु रामदास
(b)गुरु अंगद
(c)गुरु अमरदास
(c)गुरु अर्जुन देव
Ans-b
(13)गुरु अंगद का प्रारम्भिक नाम क्या था?
(a)लहना
(b)चेटक
(c)नंदिवर्धन
(d)जामिल
Ans-a
(14)किस सिख गुरु ने गुरु नानक द्वारा स्थापित ‘लंगर-व्यवस्था’ को स्थायी बना दिया?
(a)गुरु रामदास
(b)गुरु अंगद
(c)गुरु अमरदास
(c)गुरु हरकिशन
Ans-b
(15)निम्न में से किस सिक्ख गुरु ने ‘गुरुमुखी लिपि’ आरंभ किया था?
(a)गुरु रामदास ने
(b)गुरु तेग बहादुर ने
(c)गुरु हरगोविंद ने
(d)गुरु अंगद ने
Ans-d
(16)सिक्खों के तीसरे गुरु कौन थे?
(a)गुरु तेग बहादुर
(b)गुरु अंगद
(c)गुरु अमरदास
(c)गुरु हरकिशन
Ans-c
(17)किस सिक्ख गुरु ने 22 गद्दियों की स्थापना की और प्रत्येक पर एक महंत की नियुक्ति की?
(a)गुरु अमरदास
(b)गुरु अंगद
(c)गुरु हरकिशन
(c)गुरु तेग बहादुर
Ans-a
(18)पंजाब में अमृतसर नगर को स्थापित किया था-
(a)गुरु गोविंद सिंह ने
(b)गुरु नानक ने
(c)गुरु तेग बहादुर ने
(d)गुरु रामदास ने
Ans-d
(19)“आदि ग्रंथ अथवा गुरु ग्रंथ साहेब” का संकलन निम्नांकित में से किसने किया था?
(a)गुरु तेग बहादुर
(b)गुरु नानक देव
(c)गुरु गोविंद सिंह
(d)गुरु अर्जुन देव
Ans-d
(20)सिक्खों के पांचवे गुरु गुरु अर्जुन देव ने ‘आदिग्रंथ’ की रचना की है इस ग्रंथ में उन्होंने किस सिख गुरु के प्रेरणाप्रद प्रार्थनाएं और गीत को संकलित किया है?
(a)गुरु गोविंद सिंह
(b)गुरु नानक
(c)गुरु तेग बहादुर
(d)गुरु रामदास
Ans-b
(21)किस सिख गुरु ने स्वयं को ‘सच्चा बादशाह’ कहा था?
(a)गुरु गोविंद सिंह
(b)गुरु हरगोबिंद
(c)गुरु तेग बहादुर
(d)गुरु अर्जुन देव
Ans-d
(22)किस सिख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी?
(a)गुरु हरगोविंद ने
(b)गुरु गोविंद सिंह ने
(c)गुरु अर्जुनदेव ने
(d)गुरु तेगबहादुर ने
Ans-c
(23)किस सिक्ख गुरु (Sikh Gurus) ने प्रत्येक सिक्ख से दशांश धार्मिक कर वसूल करना आरंभ किया एवं साधु वेश त्यागकर राजसी वस्त्र पहनना आरंभ किया?
(a)गुरु रामदास ने
(b)गुरु तेग बहादुर ने
(c)गुरु अर्जुनदेव
(d)गुरु नानक ने
Ans-c
(24)पंजाबी का प्राचीनतम रचना किस सिख गुरु की है?
(a)गुरु हरिकिशन
(b)गुरु तेगबहादुर
(c)गुरु गोविंद सिंह
(d)गुरु अर्जुन देव
Ans-d
(25)निम्नलिखित में से किस ‘सिख गुरु’ को जहाँगीर ने मृत्युदंड दिया?
(a)गुरु हरिकिशन
(b)गुरु तेगबहादुर
(c)गुरु गोविंद सिंह
(d)गुरु अर्जुन देव
Ans-d
(26)अकाल तख्त का निर्माण किया था-
(a)गुरु रामदास ने
(b)गुरु तेग बहादुर ने
(c)गुरु हरगोविंद ने
(d)गुरु नानक ने
Ans-c
(27)किस सिक्ख गुरु ने धर्म की रक्षार्थ सिक्खों को सैनिक बनाने का कार्य प्रारंभ किया?
(a)गुरु हरिकिशन
(b)गुरु तेगबहादुर
(c)गुरु हरगोविंद सिंह
(d)गुरु अर्जुन देव
Ans-c
(28)अमृतसर जलाशय के मध्य में किस सिख गुरु ने ‘हरमन्दर साहब’ का निर्माण करवाया है?
(a)गुरु गोविंद सिंह
(b)गुरु नानक
(c)गुरु तेग बहादुर
(d)गुरु हरकिशन
Ans-d
(29)निम्नलिखित में से किस सिख गुरु की मृत्यु चेचक के कारण हो गई थी?
(a)गुरु अमरदास
(b)गुरु अंगद
(c)गुरु हरकिशन
(c)गुरु तेग बहादुर
Ans-c
(30)निम्नलिखित में से कौन सिख गुरु हरकिशन के उत्तराधिकारी थे?
(a)गुरु अंगद देव
(b)गुरु तेग बहादुर
(c)गुरु हरगोविंद
(d)गुरु अमर दास
Ans-b
(31)किस सिक्ख गुरु (Sikh Gurus) ने कहा था : ‘सर दाद, सिर्रे (सार) न दाद’ (मैंने सिर कटवा दिया लेकिन अपना रहस्य नहीं बताया) ?
(a)अर्जुनदेव
(b)हरगोविंद
(c)तेगबहादुर
(d)गुरु गोविंद सिंह
Ans-c
(32)आनंदपुर नगर की स्थापना किस सिक्ख गुरु ने किया?
(a)गुरु हरिकिशन
(b)गुरु तेगबहादुर
(c)गुरु हरगोविंद सिंह
(d)गुरु अर्जुन देव
Ans-b
(33)किस सिक्ख गुरु को ‘बाकला द बाबा’ कहा जाता है?
(a)अर्जुनदेव
(b)तेगबहादुर
(c)गुरु गोविंद सिंह
(d)गुरु हरगोविंद
Ans-b
(34)निम्नलिखित में से किस ‘सिक्ख गुरु’ की हत्या औरंगजेब ने कराई थी?
(a)गुरु हरिकिशन
(b)गुरु तेगबहादुर
(c)गुरु गोविंद सिंह
(d)गुरु अर्जुन देव
Ans-b
(35)सिखों के अंतिम गुरु कौन थे?
(a)गुरु गोविंद सिंह
(b)गुरु अर्जुन देव
(c)गुरु तेगबहादुर
(d)उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans-a
(36)गुरु गोविंद सिंह का जन्म (1666 ई. में) कहाँ हुआ था?
(a)कीरतपुर
(b)अमृतसर
(c)नांदेड़
(d)पटना
Ans-d
(37)गुरु गोविंद सिंह की महानता निहित है, इसमें कि-
(a)वह सिख राज्य के संस्थापक थे
(b)उन्होंने सिखों की सैनिक व्यवस्था का गठन किया
(c)उन्होंने सिखों को शांतिप्रिय बनाया
(d)उन्होंने औरंगजेब को पराजित किया
Ans-b
(38)सिक्खों को एक सैन्य लड़ाकू जाति के रूप में परिणत करना प्रारंभ किया था-
(a)गुरु अंगद ने
(b)गुरू गोविंद ने
(c)गुरु तेगबहादुर ने
(d)गुरु अर्जुनदेव ने
Ans-b
(39)किस सिख गुरु ने ‘खालसा’ की शुरुआत की?
(a)गुरु नानक देव
(b)गुरु गोविंद सिंह
(c)गुरु अंगद देव
(d)गुरु तेग बहादुर
Ans-b
(40)किस वर्ष वैशाखी के दिन 13 अप्रैल को गुरु गोविंद सिंह ने ‘खालसा पंथ’ की नींव रखी थी?
(a)1650
(b)1699
(c)1750
(d)1799
Ans-b
(41)सिखों की सैन्य सम्प्रदाय (Military sect) ‘खालसा’ का प्रवर्तन किसने किया?
(a)हर राय
(b)हरकिशन
(c)गोविंद सिंह
(d)तेज बहादुर
Ans-c
(42)किस सिख गुरु (Sikh Gurus) ने फारसी में ‘जफरनामा’ लिखा था?
(a)गुरु हरिराय
(b)गुरु हरिकिशन
(c)गुरु गोविंद सिंह
(d)गुरु तेगबहादुर
Ans-c
(43)गुरु गोविंद सिंह की रचनाएँ हैं-
1. दशम ग्रंथ
2. चंडी चरित्र
3. विचित्र नाटक
4. जफरनामा
(a)1, 2 एवं 3
(b)1, 2 एवं 4
(c)2, 3 एवं 4
(d)1, 2, 3 एवं 4
Ans-d
(44)किस सिक्ख गुरु के नेतृत्व में सिक्ख राजनैतिक व सैनिक शक्ति के रूप में संगठित हुए?
(a)अर्जुनदेव
(b)तेगबहादुर
(c)गुरु गोविंद सिंह
(d)गुरु हरगोविंद
Ans-c
(45)किसने गुरु की गद्दी की प्रथा समाप्त करते हुए गुरुवाणी को ही गुरु का स्थान प्रदान किया?
(a)गुरु हरिराय
(b)गुरु हरिकिशन
(c)गुरु गोविंद सिंह
(d)गुरु तेगबहादुर
Ans-c
(46)दसवें पादशाह नामक ग्रंथ का संकलन किस सिक्ख गुरु ने किया था?
(a)गुरु अंगददेव ने
(b)गुरु अमरदास ने
(c)गुरु रामदास ने
(d)गुरु गोविंद सिंह
Ans-d
(47)‘दशम पादशाह’ नामक ग्रंथ में किस सिक्ख गुरु के विचारों को संकलित किया गया है?
(a)गुरु नानक के
(b)गुरु रामदास के
(c)गुरु अर्जुन के
(d)गुरु गोविंद सिंह के
Ans-d
(48)सिक्खों के दसवें एवं अंतिम गुरु गोविंद सिंह के संबंध में क्या सही है?
1. उन्होंने बचपन के 9 वर्ष पटना में बिताए|
2. मखोवल, आनंदपुर में उन्हें गुरु निर्वाचित किया गया|
3. उन्होंने 1699 ई. में ‘खालसा का आदेश’ जारी किया|
4. उन्होंने ‘पाहुल’ प्रथा (जाति बंधन तोड़ने हेतु एक ही कटोरे में सामूहिक अमृत पान एवं प्रसाद ग्रहण करने की प्रथा) का आरंभ किया|
(a)1, 2 एवं 3
(b)1, 2 एवं 4
(c)2, 3 एवं 4
(d)1, 2, 3 एवं 4
Ans-d
(49)गुरु गोविंद सिंह के पुत्र ‘फतह सिंह’ एवं ‘जोरावर सिंह’ को किस मुगल फौजदार ने दीवार में चुनवा दिया था?
(a)वजीर खाँ
(b)गुल खाँ
(c)आसफ खाँ
(d)बैरम खाँ
Ans-a
(50)किसकी समाधि के कारण नन्देड़ गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है?
(a)गुरु अंगद की
(b)गुरु अमरदास की
(c)गुरु अर्जुन देव की
(d)गुरु गोविंद सिंह की
Ans-d
(51)गुरु गोविंद सिंह की हत्या 1708 में इस जगह हुई-
(a)कीरतपुर
(b)अमृतसर
(c)नांदेड़
(d)आनंदपुर
Ans-c
(52)गुरु गोविंद सिंह की हत्या किसने की?
(a)बैरम खाँ
(b)गुल खाँ
(c)आसफ खाँ
(d)वजीर खाँ
Ans-b
(53)निम्नलिखित में से सिक्ख गुरुओं का सही कालक्रम बताइए-
(a)नानकदेव, रामदास, अमरदास, अंगदेव
(b)तेगबहादुर, रामदास, अर्जुनदेव, गोविंद सिंह
(c)गुरु नानक, अंगदेव, अर्जुनदेव, अमरदास
(d)अमरदास, रामदास, अर्जुनदेव, तेगबहादुर
Ans-d
(54)निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?
(a)गुरु अर्जुन देव – आदि ग्रंथ
(b)गुरु अमर दास – मीरी और पीरी
(c)गुरु रामदास – दल खालसा
(d)गुरु गोविंद सिंह – मनजी
Ans-a
(55)सिख गुरुओं से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. बंदा बहादुर को गुरु तेग बहादुर ने सिखों का सैन्य-प्रमुख नियुक्त किया
2. गुरु अर्जुन देव सिखों के गुरु, गुरु रामदास के पश्चात बने
3. गुरु अर्जुन देव ने सिखों को उनकी अपनी लिपि-गुरुमुखी दी
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है?
(a)2 और 3
(b)केवल 1
(c)1 और 3
(d)1 और 2
Ans-d

बंदा बहादुर (1670-1716 ई.)

(56)बंदा बहादुर का जन्म किस वर्ष पुंछ जिले के रजौली गांव में हुआ था?
(a)1671
(b)1670
(c)1669
(d)1672
Ans-b
(57)बंदा बहादुर के पिता का क्या नाम था?
(a)रामदेव भारद्वाज
(b)सहदेव भारद्वाज
(c)चरत सिंह
(d)महासिंह
Ans-a
(58)बंदा बहादुर का मूल नाम था-
(a)लक्ष्मणदास
(b)महेश दास
(c)द्वारका दास
(d)हरनाम दास
Ans-a
(59)किसने मुखलिशपुर में लोहागढ़/लौहगढ़ नामक मजबूत किला बनवाया?
(a)तेगबहादुर
(b)गुरु गोविंद सिंह
(c)बंदा बहादुर
(d)रणजीत सिंह
Ans-c
(60)किस मुगल बादशाह के आदेश पर 1716 ई. में बंदा बहादुर सिंह को गुरुदासपुर नांगल नामक स्थान पर पकड़कर मौत के घाट उतार दिया गया?
(a)अकबर
(b)औरंगजेब
(c)बहादुरशाह
(d)फर्रूखसियर
Ans-d
(61)रणजीत सिंह का जन्म गुजराँवाला में सुकरचकिया मिसल के मुखिया महासिंह के घर कब हुआ था?
(a)2 नवम्बर, 1780 ई.
(a)3 नवम्बर, 1770 ई.
(a)2 नवम्बर, 1779 ई.
(a)10 नवम्बर, 1780 ई.
Ans-a
(62)रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे?
(a)संघावालिया
(b)सुकरचकिया
(c)अहलूवालिया
(d)रामगढ़िया
Ans-b
(63)महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी थी-
(a)पटियाला
(b)अमृतसर
(c)लाहौर
(d)कपूरथला
Ans-c
(64)राजा रणजीत सिंह की राजनीतिक राजधानी लाहौर थी| किस नगर को उसकी धार्मिक राजधानी कहा जाता था?
(a)अमृतसर
(b)आनंदपुर साहिब
(c)गुजराँवाला
(d)पेशावर
Ans-a
(65)रणजीत सिंह ने किस स्थान पर अधिकार करने के बाद ‘महाराजा’ की उपाधि धारण की?
(a)लाहौर
(b)अमृतसर
(c)मालवा
(d)कांगड़ा
Ans-a
(66)रणजीत सिंह को किस विजय अभियान के फलस्वरूप जमजमां नामक तोप की प्राप्ति हुई?
(a)कांगड़ा विजय अभियान
(b)मालवा विजय अभियान
(c)अमृतसर विजय अभियान
(d)लाहौर विजय अभियान
Ans-c
(67)रणजीत सिंह का विदेश मंत्री कौन था?
(a)दीनानाथ
(b)गुलाब सिंह
(c)फकीर अजीजुद्दीन
(d)सावन मल
Ans-c
(68)रणजीत सिंह का वित्तमंत्री कौन था?
(a)दीनानाथ
(b)गुलाब सिंह
(c)हरे सिंह नलवा
(d)सावन मल
Ans-a
(69)रणजीत सिंह के राज्य में सम्मिलित था –
(a)काबुल
(b)दिल्ली
(c)मकरान
(d)श्रीनगर
Ans-d
(70)रणजीत सिंह (1792-1839) ने अपने शासनकाल में अनेक विजयी युद्ध लड़े| उनके द्वारा विजित स्थानों को कालक्रमानुसार सजाइए-
1. लाहौर
2. अमृतसर
3. कांगड़ा
4. कश्मीर
(a)1, 2, 3, 4
(b)1, 2, 4, 3
(c)2, 1, 3, 4
(d)4, 3, 2, 1
Ans-a
(71)रणजीत सिंह ने किस मिस्ल से लाहौर एवं अमृतसर छीने?
(a)सुकरचकिया
(b)अहलूवालिया
(c)भंगी
(d)सिंहपुरिया
Ans-c
(72)रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था-
(a)जमान शाह से
(b)शाहशुजा से
(c)दोस्त मोहम्मद से
(d)शेर अली से
Ans-b
(73)किस गवर्नर जनरल ने रोपड़ में रणजीत सिंह का बड़े सम्मान के साथ स्वागत किया था?
(a)मिन्टो प्रथम
(b)विलियम बेंटिक
(c)हेस्टिंग्स
(d)ऑकलैंड
Ans-b
(74)रणजीत सिंह ने अपने राज्य प्रशासन, विशेषत: सैन्य प्रशासन, में विभिन्न विदेशियों को भर्ती किया, जिसमें शामिल थे-
1. वन्तुरा
2. आलार्ड
3. कोर्ट एवं गार्डनर
4. एविटेबल
(a)1, 2 एवं 3
(b)1, 3 एवं 4
(c)1, 2, 3 एवं 4
(d)2, 3 एवं 4
Ans-c
(75)निम्नलिखित में से किसने कहा था: ‘ईश्वर की इच्छा थी कि मैं सब धर्मों को एक निगाह से देखूँ ‘ इसलिए उसने दूसरी आंख की रोशनी ले ली?
(a)महाराजा शेरसिंह
(b)महाराजा रणजीत सिंह
(c)महाराजा दिलीप सिंह
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-b
(76)रणजीत सिंह अंग्रेजों से सैन्य संघर्ष क्यों नहीं करना चाहते थे-
(a)सरदारों द्वारा संघर्ष से बचने की सलाह
(b)वे संधि से बंधे थे
(c)अंग्रेजो के मुकाबले सैन्य दृष्टि से कमजोर होने के कारण वे संघर्ष से बचना चाहते थे
(d)वे भीरू प्रवृत्ति के थे
Ans-c
(77)अमृतसर की संधि किसके बीच हुई-
(a)अंग्रेजों और रणजीत सिंह के बीच
(b)अंग्रेजों और हैदराबाद के निजाम के बीच
(c)पेशवा और रणजीत सिंह के बीच
(d)अंग्रेजों और पेशवा के बीच
Ans-a
(78)रणजीत सिंह एवं अंग्रेजो के बीच हुए अमृतसर की संधि (1809 ई.) में किस नदी को दोनों के राज्य-क्षेत्रों के बीच की सीमा निर्धारित की गई?
(a)झेलम
(b)सतलज
(c)सिंधु
(d)रावी
Ans-b
(79)राजा रणजीत सिंह ने 1809 में अमृतसर की संधि किससे सम्पादित की जिससे उसे सतलज के उत्तर में विस्तार की स्वतंत्रता प्राप्त हुई?
(a)इंदौर के होल्कर से
(b)पेशवा बाजीराव द्वितीय से
(c)ग्वालियर के सिंधिया से
(d)ईस्ट इंडिया कंपनी से
Ans-d
(80)25 अप्रैल, 1809 ई. को किसके बीच अमृतसर की संधि हुई थी?
(a)लॉर्ड मिंटो प्रथम और रणजीत सिंह
(b)लॉर्ड हेस्टिंग्स और रणजीत सिंह
(c)लॉर्ड विलियम बेंटिक और रणजीत सिंह
(d)चार्ल्स मेटकाफ और रणजीत सिंह
Ans-d
(81)रणजीत सिंह की मृत्यु कब हुई थी?
(a)7 जून, 1839 ई.
(b)6 जून, 1839 ई.
(c)8 मई, 1840 ई.
(d)7 जून, 1842 ई.
Ans-a
(82)‘आज रणजीत सिंह की मृत्यु हो गई’ – एक सिख सैनिक द्वारा यह कथन किस अवसर पर कहा गया?
(a)1846 का सोबरांव युद्ध
(b)1809 की अमृतसर सन्धि
(c)1846 की लाहौर संधि
(d)1849 का गुजरात का युद्ध
Ans-b
(83)महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे-
(a)खड्क सिंह
(b)हरिहर सिंह नलवा
(c)शेर सिंह
(d)नौनिहाल सिंह
Ans-a
(84)निम्नलिखित में से कौन डोगरा, रणजीत सिंह के बेटे शेरसिंह के समर्थक थे?
(a)ध्यानसिंह
(b)गुलाबसिंह
(c)सुच्चासिंह
(d)ये सभी
Ans-b
(85)सिक्ख राज्य का अंतिम राजा कौन था?
(a)शेर सिंह
(b)खड्क सिंह
(c)नव निहाल सिंह
(d)दिलीप सिंह
Ans-d
(86)प्रथम आंग्ल-सिक्ख युद्ध कब हुआ था?
(a)1845-46 ई.
(b)1844-45 ई.
(c)1846-47 ई.
(d)1843-44 ई.
Ans-a
(87)द्वितीय आंग्ल-सिक्ख युद्ध कब हुआ था?
(a)1848 ई.
(b)1847 ई.
(c)1849 ई.
(d)1850 ई.
Ans-c
(88)द्वितीय सिक्ख युद्ध में निर्णायक युद्ध इस स्थान पर हुआ था-
(a)पेशावर
(b)चिलियांवाला
(c)गुजरात
(d)मुलतान
Ans-c
(89)प्रथम आंग्ल-सिक्ख युद्ध (1845-46) एवं द्वितीय आंग्ल-सिख युद्ध (1848-49) के समय पंजाब राज्य का शासक था-
(a)दिलीप सिंह
(b)खड़क सिंह
(c)नौनिहाल सिंह
(d)शेर सिंह
Ans-a
(90)पंजाब के सिख राज्य को किस वर्ष में अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा अपने अधिकार में ले लिया?
(a)1839
(b)1836
(c)1849
(d)1852
Ans-c
(91)लॉर्ड डलहौजी ने कब पंजाब को अंग्रेजी राज्य में मिला लिया?
(a)29 मार्च, 1847 ई.
(b)29 मार्च, 1849 ई.
(c)28 मार्च, 1848 ई.
(d)25 जुलाई, 1849 ई.
Ans-b
(92)पंजाब के विलय के पश्चात पंजाब पर शासन करने के लिए निम्नलिखित में से कौन ‘तीन की परिषद’ का सदस्य नहीं था?
(a)सर हेनरी लॉरेन्स
(b)एच. एम. इलियट
(c)जॉन लॉरेन्स
(d)चार्ल्स ग्रेविल मानसेल
Ans-b

You Can Also Read:-

Objective questions on Maratha

Objective questions on Shershah Suri

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post-Objective questions on Sikh Gurus (सिक्ख गुरु) पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Sikh Gurus (सिक्ख गुरु) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here