सातवाहन वंश MCQ | Satavahanas Dynasty Objective Questions And Answer in Hindi- SSC, Railway, UPPCS, IAS, CDS, MPPSC, BPSC Exam

0
13924
Share this Post On:

Last updated on October 4th, 2024 at 12:54 am

Satavahanas Dynasty MCQ Objective Question in Hindi: Dear Readers, आज मैं Indian History का एक महत्वपूर्ण Chapter: सातवाहन वंश (Satavahanas Dynasty) का MCQ Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| सातवाहन वंश MCQ में SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPPCS, IAS, CDS परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| इस अध्याय से पूछे गए प्रश्नों को अलग-अलग part में विभाजित किया गया है – Part-1 में वर्ष 1999-2022 तक के SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षा में सातवाहन वंश से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-2 में वर्ष 2001-2023 तक के Railway परीक्षा में सातवाहन वंश से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-3 में वर्ष 1991-2021 तक के UPPCS परीक्षा में सातवाहन वंश (Satavahanas Dynasty) से पूछे गए MCQ Objective Questions को शामिल किया गया है| Part-4 में वर्ष 1993-2021 तक के IAS (UPSC) परीक्षा में Satavahanas Dynasty (सातवाहन वंश) से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-5 में वर्ष 2009-2021 तक के CDS-1 and CDS-II परीक्षा में सातवाहन वंश से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Objective Questions on Satavahanas Dynasty (सातवाहन वंश) in Hindi में जितने भी MCQ Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई Satavahanas Dynasty MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!

सातवाहन वंश (Satavahanas Dynasty) MCQ
Part-1वर्ष 1999 से 2023 तक SSC Exam में सातवाहन वंश से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Part-2वर्ष 2001 से 2023 तक Railway Exam में सातवाहन वंश से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Part-3वर्ष 1991 से 2023 तक UPPCS Exam में सातवाहन वंश से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Part-4वर्ष 1993 से 2023 तक IAS Exam में सातवाहन वंश से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Part-5वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II Exam में सातवाहन वंश से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109

PART- 1: सातवाहन वंश (Satavahanas Dynasty) MCQ SSC Exam Hindi (वर्ष 1999 से 2023 तक)

Part-1 के सातवाहन वंश (Satavahanas Dynasty) के Objective Questions में SSC CPO 2023, SSC MTS 2023, SSC CGL 2023, SSC CHSL 2023, SSC MTS 2022, SSC CHSL 2022, SSC CGL 2022, SSC CPO 2022, SSC MTS 2021, SSC CHSL 2021, SSC CGL 2021, SSC MTS 2020, SSC CGL 2020, SSC CHSL 2020, SSC CPO 2020, SSC CHSL 2019, SSC CGL 2019, SSC CPO 2019, SSC MTS 2019, SSC CHSL 2018, SSC CGL 2018, SSC CPO 2018, SSC CHSL 2017, SSC CGL 2017, SSC CPO, SSC CGL 2016, SSC CHSL 2016, SSC CPO 2016, SSC CGL 1999-2015, SSC CHSL 2010-2015, SSC CPO 2003-2015, SSC MTS 2011-2014 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह सातवाहन वंश MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

Previous Year MCQ PDF List
History MCQ PdfGeography MCQ Pdf
Polity MCQ PdfBiology MCQ Pdf
Chemistry MCQ PdfPhysics MCQ Pdf
Economics MCQ Pdf
  1. सातवाहन साम्राज्य के संस्थापक कौन थे?
    (a) कान्हा
    (b) सिमुक
    (c) हल
    (d) गोतमी पुत्र
    Ans- b [SSC CGL (30-8-2016) Shift-2]
  2. सिमुक ने किस कण्व सम्राट की हत्या कर सातवाहन वंश की स्थापना की थी?
    (a) नारायण
    (b) वसुदेव
    (c) भूमिमित्र
    (d) सुशर्मा
    Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2001]
  3. सातवाहन वंश (60 ईसा पूर्व – 225 ईस्वी) की राजधानी इनमें से कहां स्थित थी?
    (a) वंजी
    (b) विदिशा
    (c) प्रतिष्ठान
    (d) पाटलिपुत्र
    Ans- c [SSC MTS (22-7-2022) Shift-1]
  4. सातवाहनों ने पहले स्थानीय अधिकारियों के रूप में काम किया था-
    (a) नंदों के अधीन
    (b) मौर्यों के अधीन
    (c) चोलों के अधीन
    (d) चेरों के अधीन
    Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002]
  5. सातवाहनों ने आरंभिक दिनों में अपना शासन कहां शुरू किया?
    (a) महाराष्ट्र
    (b) सौराष्ट्र
    (c) प्रतिष्ठान
    (d) आंध्र
    Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 1999]
  6. किस सातवाहन नरेश ने ‘गाथासप्तशती’ नामक महत्वपूर्ण कृति की रचना की?
    (a) गौतमीपुत्र शतकर्णी
    (b) वशिष्ठीपुत्र पुलुमावी
    (c) हाल
    (d) सिमुक
    Ans- c [SSC Section Off. 2006]
  7. गौतमीपुत्र शतकर्णी दूसरी शताब्दी ईस्वी मे ________ साम्राज्य के महानतम शासक थे।
    (a) चोल
    (b) सातवाहन
    (c) चेर
    (d) राष्ट्रकूट
    Ans- b [SSC MTS (14-10-2021) Shift-2, SSC MTS (12-7-2022) Shift-2, SSC CGL (23-8-2021) Shift-3]
  8. सातवाहन का सबसे बड़ा शासक कौन था?
    (a) शातकर्णी I
    (b) गौतमीपुत्र शातकर्णी
    (c) सिमुक
    (d) हाल
    Ans- b [SSC CGL 2014, SSC CGL 2004]
  9. सातवाहन शासकों की राजकीय भाषा थी-
    (a) पाली
    (b) प्राकृत
    (c) संस्कृत
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- b [SSC Tax Asst. परीक्षा, 2008]
  10. सातवाहनों के समय में मुद्रा सर्वाधिक किस धातु के बने?
    (a) सीसा
    (b) पोटीन
    (c) तांबा
    (d) स्वर्ण
    Ans- a [SSC (डाटा एंट्री ऑपरेटर) 2008]
  11. अमरावती कला विद्यालय किस क्षेत्र में सातवहनों के संरक्षण में विकसित हुई थी?
    (a) मगध
    (b) दिल्ली
    (c) आंध्र
    (d) सिंध
    Ans- c [SSC MTS (21-10-2017) Shift-2]
  12. किस वंश के शासकों ने ब्राह्मणों तथा बौद्ध-भिक्षुओं को कर मुक्त ग्राम देने की प्रथा प्रारंभ की थी?
    (a) सातवाहन
    (b) मौर्य
    (c) गुप्त
    (d) चोल
    Ans- a [SSC CGL 2000]

PART- 2: सातवाहन वंश (Satavahanas Dynasty) MCQ Railway Exam Hindi (वर्ष 2001 से 2023 तक)

Part-2 के चोल वंश (Chola Dynasty) के Objective Questions में RRB NTPC 2019, RRB JE 2019, RRB Group-D 2018, RRB ALP & Tech., RRB NTPC 2017, RRB NTPC 2016, RRB NTPC and Tech 2001-2015 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह चोल वंश MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

  1. सातवाहन वर्तमान के किस प्रदेश से सम्बन्ध रखते थे?
    (a) महाराष्ट्र
    (b) आन्ध्र प्रदेश
    (c) कोंकण
    (d) कलिंग
    Ans- b [RRB Gorakhpur (ASM) 2003]
  2. गौतमी पुत्र शतकर्णि किस वंश का शासक था ?
    (a) शुंग वंश का
    (b) कुषाण वंश का
    (c) राष्ट्रकूट वंश का
    (d) सातवाहन वंश का
    Ans- d [RRB Gorakhpur (TA/CA) 2012]
  3. किस मूल भारतीय राजवंश ने अपने शासकों के चित्र वाले सिक्के जारी किए थे?
    (a) पेशवा वंश
    (b) राष्ट्रकूट वंश
    (c) सातवाहन वंश
    (d) पांड्य वंश
    Ans- c [RRB NTPC (8-2-2021) Shift-2]

PART- 3: वर्ष 1991 से 2021 तक UPPCS परीक्षाओं में सातवाहन वंश से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

Part-3 के सातवाहन वंश (Satavahanas Dynasty) के Objective Questions में वर्ष 1991 से 2021 तक UPPCS (Pre) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह सातवाहन वंश MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

  1. निम्न राजवंशों में सबसे पुराना राजवंश था –
    (a) चालुक्य
    (b) पल्लव
    (c) राष्ट्रकूट
    (d) सातवाहन
    Ans- d [UPPCS (Pre) 2003]
  2. मौर्यों के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य था-
    (a) सातवाहन
    (b) पल्लव
    (c) चोल
    (d) चालुक्य
    Ans- a [UPPCS (Pre) 1993]
  3. सातवाहन शासकों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं ?
    (1) सातवाहन नरेश प्राकृत भाषा के पोषक थे।
    (2) सातवाहन काल में कला के लोक पक्ष को अधिक प्रोत्साहन मिला।
    नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए ।
    कूट:
    (a) केवल 1
    (b) 1 और 2 दोनों
    (c) केवल 2
    (d) न तो 1 न ही 2
    Ans- b [UPPCS (Pre) 2021]

PART- 4: वर्ष 1993 से 2021 तक IAS परीक्षाओं में सातवाहन वंश (Satavahanas Dynasty) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

Part-4 के Satavahanas Dynasty (सातवाहन वंश) के Objective Questions में वर्ष 1993 से 2021 तक IAS (Pre) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह सातवाहन वंश MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

Note:- IAS (Pre) परीक्षा में वर्ष 1993 से 2021 तक में सातवाहन साम्राज्य से अभी तक कोई भी प्रश्न नहीं पूछा गया है|

PART- 5: वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II परीक्षाओं में सातवाहन वंश से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

Part-5 के Satavahanas Dynasty (सातवाहन वंश) के Objective Questions में वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह सातवाहन वंश MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

  1. निम्नलिखित में से कौन-से शासक मातृनामों (माता के नाम से प्राप्त किए गए नाम) से पहचाने जाते थे?
    (a) पावा के मल्ल
    (b) मिथिला के विदेह
    (c) यौधेय
    (d) सातवाहन
    Ans- d [CDS (I) 2020]

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Satavahanas Dynasty MCQ Objective Question in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई सातवाहन वंश MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Satavahanas Dynasty MCQ Objective Question Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here