Last updated on January 17th, 2025 at 07:55 pm
President of India MCQ Objective Questions in Hindi: Dear Readers, जैसा कि हम सभी जानते हैं GK/GS सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी और निर्णायक माना जाता है| अतः इस पोस्ट के माध्यम से crackgovexam द्वारा Indian Polity का एक महत्वपूर्ण अध्याय भारत के राष्ट्रपति (President of India) का MCQ Objective Questions Hindi में share किया गया है| इस अध्याय में SSC द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC MTS) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है | यह भारत के राष्ट्रपति (President of India) का Objective Questions आपके आने वाले SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC MTS के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इस अध्याय में शामिल किया गया प्रश्न महत्वपूर्ण है एवं इसे पूर्ण रुप से त्रुटि रहित बनाने की कोशिश की गई है यदि इसके बाद भी कोई मानवीय मशीनी गलती हुई हो तो crackgovexam क्षमाप्रार्थी है| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई President of India MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!
भारत का राष्ट्रपति (President of India) MCQ | |
SSC CGL Exam | वर्ष 1999 से 2024 तक SSC CGL Exam में भारत के राष्ट्रपति से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC CHSL Exam | वर्ष 2010 से 2024 तक SSC CHSL Exam में भारत के राष्ट्रपति से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC CPO Exam | वर्ष 2003 से 2024 तक SSC CPO Exam में भारत के राष्ट्रपति से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC MTS and Other Exam | वर्ष 1999 से 2024 तक SSC MTS and Other Exam में भारत के राष्ट्रपति से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109 |
भारत का राष्ट्रपति (President of India) MCQ Questions SSC Exam Hindi (वर्ष 1999 से 2024 तक)
President of India MCQ Objective Questions में SSC CPO 2024, SSC MTS 2024, SSC CGL 2024, SSC CHSL 2024, SSC CPO 2023, SSC MTS 2023, SSC CGL 2023, SSC CHSL 2023, SSC MTS 2022, SSC CHSL 2022, SSC CGL 2022, SSC CPO 2022, SSC MTS 2021, SSC CHSL 2021, SSC CGL 2021, SSC MTS 2020, SSC CGL 2020, SSC CHSL 2020, SSC CPO 2020, SSC CHSL 2019, SSC CGL 2019, SSC CPO 2019, SSC MTS 2019, SSC CHSL 2018, SSC CGL 2018, SSC CPO 2018, SSC CHSL 2017, SSC CGL 2017, SSC CPO, SSC CGL 2016, SSC CHSL 2016, SSC CPO 2016, SSC CGL 1999-2015, SSC CHSL 2010-2015, SSC CPO 2003-2015, SSC MTS 2011-2014 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह President of India MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|
Previous Year MCQ PDF List | |
History MCQ Pdf | Geography MCQ Pdf |
Polity MCQ Pdf | Biology MCQ Pdf |
Chemistry MCQ Pdf | Physics MCQ Pdf |
Economics MCQ Pdf |
- निम्नलिखित में से कौन हमारे देश के दोनों में से किसी भी सदन का सदस्य नहीं होता है?
(a) प्रधान मंत्री
(b) वित्त मंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) रेलवे मंत्री
Ans- c [SSC CGL (10-8-2017) Shift-2, SSC CHSL (11-3-2018) Shift-1] - भारत का राष्ट्रपति किसका एक अभिन्न भाग है?
(a) संसद
(b) लोक सभा
(c) राज्य सभा
(d) मंत्रिपरिषद
Ans- a [SSC CHSL 2014] - भारत के रक्षा बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है?
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत का प्रधानमंत्री
(d) सेनाध्यक्ष
Ans- a [SSC MTS (17-5-2023) Shift-3, SSC MTS (22-8-2019) Shift-2, SSC CGL (9-8-2017) Shift-3, SSC FCI 2012] - भारतीय सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ होने के नाते गणतंत्र दिवस के अवसर पर मार्च-पास्ट के दौरान सशस्त्र बलों के विभिन्न रेजीमेंटों की सलामी कौन लेता है?
(a) भारत के प्रधान मंत्री
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के गृह मंत्री
(d) भारत के रक्षा मंत्री
Ans- b [SSC CGL (25-7-2023) shift-2] - भारत में राष्ट्राध्यक्ष और सर्वोच्च औपचारिक प्राधिकारी कौन है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उप-राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) संसद
Ans- a [SSC MTS (19-8-2019) Shift-3] - भारतीय संविधान के अनुसार, भारतीय संघ का मुखिया कौन होता है?
(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत का प्रधानमंत्री
(c) भारत का राष्ट्रपति
(d) भारत का उपराष्ट्रपति
Ans- c [SSC MTS (19-6-2023) Shift-2] - निम्नलिखित में से कौन-सा संघ की कार्यपालिका का हिस्सा नहीं है?
(a) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के प्रधानमंत्री
(d) मंत्रिपरिषद
Ans- a [SSC CHSL (25-5-2022) Shift-2] - भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद संघ की कार्यपालिका से संबंधित हैं?
(a) अनुच्छेद 112 से 118
(b) अनुच्छेद 52 से 78
(c) अनुच्छेद 38 से 50
(d) अनुच्छेद 80 से 86
Ans- b [SSC CHSL (27-5-2022) Shift-3] - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह कहा गया है कि भारत का एक राष्ट्रपति होगा?
(a) अनुच्छेद 58
(b) अनुच्छेद 54
(c) अनुच्छेद 55
(d) अनुच्छेद 52
Ans- d [SSC MTS (20-10-2021) Shift-1] - भारत के राष्ट्रपति के चुनाव तथा उसका तरीका _________ द्वारा संशोधित किया जा सकता है|
(a) संसद के साधारण बहुमत
(b) संसद के विशेष बहुमत
(c) संसद के विशेष बहुमत तथा राज्यों की सहमति
(d) कोई विकल्प सही नहीं है|
Ans- c [SSC CHSL (22-3-2018) Shift-3] - भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 103
(b) अनुच्छेद 74
(c) अनुच्छेद 54
(d) अनुच्छेद 78
Ans- c [SSC CHSL (9-7-2019) Shift-3, SSC MTS (9-8-2019) Shift-2] - भारत के राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाएगा जिसमें शामिल हैं:
(I) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य |
(II) राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य।
(a) केवल I
(b) न तो I और न ही II
(c) I और II दोनों
(d) केवल II
Ans- c [SSC MTS (3-5-2023) Shift-1, SSC MTS (8-8-2019) Shift-3] - निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लेता है?
(a) लोकसभा के निर्वाचित सदस्य
(b) संसद का मनोनीत सदस्य
(c) राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य
(d) राज्य विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
Ans- b [SSC MTS (22-8-2019) Shift-3] - निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति के चुनाव में हिस्सा नहीं लेते हैं?
(a) दोनों सदन के चुने हुए सदस्य
(b) विधानसभा के चुने हुए सदस्य
(c) दिल्ली तथा पुदुच्चेरी विधानसभा के चुने हुए सदस्य
(d) विधानसभा के नामांकित किए गए सदस्य
Ans- d [SSC CPO (7-7-2017) Shift-1] - निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति के निर्वाचन में भाग नहीं लेगा?
(a) निर्वाचित लोकसभा सदस्य
(b) निर्वाचित राज्यसभा सदस्य
(c) राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(d) राज्य विधान परिषद के निर्वाचित सदस्य
Ans- d [SSC MTS (8-5-2023) Shift-1] - भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में निम्न में से कौन शामिल नहीं हो सकता है?
(a) लोक सभा और राज्य सभा के मनोनीत सदस्य।
(b) राज्य विधान परिषद के सदस्य।
(c) केंद्र शासित प्रदेश के विधानमंडलों के सदस्य।
(d) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं।
Ans- d [SSC CPO (4-6-2016) Shift-1] - भारतीय संविधान में राष्ट्रपति के चुनाव की प्रणाली किस देश से ली गई है?
(a) ब्रिटेन
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) आयरलैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया
Ans- c [SSC CGL (8-8-2017) Shift-3] - भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के चुनाव की प्रणाली से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 55
(b) अनुच्छेद 65
(c) अनुच्छेद 61
(d) अनुच्छेद 51
Ans- a [SSC CPO (13-12-2019) Shift-2] - भारत के राष्ट्रपति को किस प्रकार चुना जाता है?
(a) जनता के द्वारा
(b) एकल हस्तांतरणीय वोट द्वारा
(c) द्वितीय निर्वाचन प्रणाली द्वारा
(d) सभी विकल्प सही है
Ans- b [SSC CPO (4-7-2017) Shift-1] - एकल हस्तांतरणीय मतदान पद्धति में हर मतदाता व्यक्त कर सकता है –
(a) केवल दो विकल्प
(b) केवल एक विकल्प
(c) भरे जाने वाले पदों से एक कम विकल्प
(d) उतने विकल्प जितने चुनाव में प्रत्याशी हैं
Ans- d [SSC CHSL 2010] - राष्ट्रपति के चुनाव से उत्पन्न सभी संदेहों और विवादों की जाँच करने और निर्णय लेने का अधिकार किस को प्राप्त है?
(a) दिल्ली के उच्च न्यायालय को
(b) राज्यसभा के सभापति को
(c) लोकपाल को
(d) सर्वोच्च न्यायालय को
Ans- d [SSC CPO (9-12-2019) Shift-2, SSC CHSL (3-7-2019) Shift-3, SSC CGL (7-9-2016) Shift-3, SSC CGL 2012, SSC CGL 2007, SSC CPO 2003] - भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) राष्ट्रपति का चुनाव पांच वर्ष की अवधि के लिए किया जाता है।
(b) चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व के सिद्धांत के अनुसार होता है।
(c) राष्ट्रपति के चुनाव के संबंध में सभी शंकाओं और विवादों की जांच और निर्णय सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों द्वारा किया जा सकता है।
(d) वह निर्वाचित MLAs और MPs द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से चुना जाता है।
Ans- c [SSC CGL (3-12-2022) Shift-1] - भारत के संविधान के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति अपना पद ग्रहण करने की तिथि से _________ की अवधि के लिए पद धारण करते हैं।
(a) तीन वर्ष
(b) चार वर्ष
(c) पाँच वर्ष
(d) छह वर्ष
Ans- c [SSC MTS (12-7-2022) Shift-1] - भारत के राष्ट्रपति का एक कार्यकाल कितने वर्षों के लिए होता है?
(a) 6 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 7 वर्ष
Ans- b [SSC MTS (7-10-2017) Shift-1] - भारतीय संविधान के अनुच्छेद 57 में कहा गया है कि _________।
(a) राष्ट्रपति अपने पद पर आसीन होने की तिथि से पाँच वर्षों के लिए पद धारण करेगा।
(b) राष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाएगा, जिसमें (i) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य शामिल होंगे; और (ii) राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होंगे।
(c) एक व्यक्ति जो, राष्ट्रपति के पद पर है या पहले इस पद पर रह चुका है, इस संविधान के अन्य प्रावधानों के अधीन, वह इस पद पर फिर से चुनाव के लिए पात्र होगा।
(d) संघ की कार्यकारी शक्तियां राष्ट्रपति में निहित की जाएगी और इस संविधान के अनुसार सीधे उनके द्वारा या उनके अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा इन शक्तियों का प्रयोग किया जा सकेगा।
Ans- c [SSC MTS (6-10-2021) Shift-2] - कोई व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति के पद पर कितनी बार चुना जा सकता है?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) कोई सीमा नहीं
Ans- d [SSC CGL (16-8-2017) Shift-1, SSC Tax Asst. 2008] - भारत के संविधान में कहा गया है कि ‘कोई भी व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति के रूप में चुनाव के लिए तब तक योग्य नहीं होगा जब तक कि उसने _________ वर्ष की आयु पूरी नहीं कर ली हो।’
(a) पच्चीस
(b) चालीस
(c) पैंतीस
(d) पैंतालीस
Ans- c [SSC MTS (7-7-2022) Shift-1, SSC MTS (23-10-2017) Shift-2, SSC CGL 2011] - भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह शर्त निर्धारित करता है कि राष्ट्रपति, एक बार चुने जाने के बाद, संसद या राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होगा?
(a) अनुच्छेद 79
(b) अनुच्छेद 80
(c) अनुच्छेद 62
(d) अनुच्छेद 59
Ans- d [SSC CPO (4-10-2023) Shift-3] - भारत के राष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ निम्नलिखित में से कौन दिलाता है?
(a) उप राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d) लोकसभा अध्यक्ष
Ans- c [SSC MTS (29-10-2017) Shift-3, SSC CGL (9-8-2017) Shift-1, SSC CHSL (23-3-2018) Shift-2, SSC CHSL (17-1-2017) Shift-2] - भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान की बात करता है?
(a) अनुच्छेद 72
(b) अनुच्छेद 45
(c) अनुच्छेद 60
(d) अनुच्छेद 56
Ans- c [SSC MTS (8-5-2023) Shift-1, SSC CHSL (12-8-2021) Shift-3] - भारतीय संविधान का अनुच्छेद 60 संदर्भित करता है:
(a) भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन
(b) राष्ट्रपति की शपथ
(c) राष्ट्रपति पर महाभियोग
(d) भारत का उपराष्ट्रपति
Ans- b [SSC CPO (6-6-2016) Shift-2] - राष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति आयु क्या है?
(a) 70 वर्ष
(b) 75 वर्ष
(c) 80 वर्ष
(d) कोई सीमा नहीं
Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006] - राष्ट्रपति की परिलब्धियां तथा भत्ते और उनके कार्यालय से संबंधित अन्य व्यय भारत के/की _________ प्रभारित किए जाते हैं।
(a) संचित निधि
(b) आकस्मिकता निधि
(c) प्राक्कलन निधि
(d) लोक लेखा कोष
Ans- a [SSC CPO (10-11-2022) Shift-2] - निम्नलिखित में से किसे महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है?
(a) भारत के राज्यपाल
(b) भारत के मुख्यमंत्री
(c) भारत के प्रधानमंत्री
(d) भारत के राष्ट्रपति
Ans- d [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-1] - भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया का उल्लेख है?
(a) अनुच्छेद 60
(b) अनुच्छेद 62
(c) अनुच्छेद 61
(d) अनुच्छेद 59
Ans- c [SSC CHSL (13-3-2023) Shift-3, SSC CHSL (6-6-2022) Shift-2, SSC MTS (26-10-2021) Shift-2, SSC CGL (11-6-2019) Shift-1, SSC CPO (12-12-2019) Shift-2, SSC CPO (6-6-2016) Shift-1] - भारतीय संविधान का अनुच्छेद 61 किससे संबंधित है?
(a) राष्ट्रीय आपातकाल
(b) राष्ट्रपति का महाभियोग
(c) मौलिक कर्तव्य
(d) वित्तीय आपातकाल
Ans- b [SSC MTS (13-10-2021) Shift-3] - भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग की विधि अपनाई गई है-
(a) यू.एस.ए. से
(b) यू.के. से
(c) यू.एस.एस.आर. से
(d) फ्रांस से
Ans- a [SSC CGL 2011] - भारत के राष्ट्रपति को उनके कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व महाभियोग करने के लिए किसकी अनुशंसा अनिवार्य है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) संसद के दोनों सदन
Ans- d [SSC CGL (8-8-2017) Shift-1] - भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया, निम्नलिखित में से किसमें शुरू की जा सकती है?
(a) राज्यसभा में, लेकिन लोकसभा में नहीं
(b) लोकसभा, राज्यसभा या किसी भी राज्य विधान सभा में
(c) लोकसभा में, लेकिन राज्यसभा में नहीं
(d) संसद के दोनों सदनों में
Ans- d [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-2, SSC CHSL 2015, SSC FCI 2012] - राष्ट्रपति का समयकाल पूर्ण होने से पूर्व उन्हें हटाने की प्रक्रिया का प्रारंभ कौन कर सकता है?
(a) लोकसभा
(b) सर्वोच्च न्यायालय
(c) सामान्य नागरिक
(d) संसद सदस्य
Ans- a [SSC CHSL (10-1-2017) Shift-3] - निम्नलिखित में से कौन, भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचन मंडल का हिस्सा है, लेकिन राष्ट्रपति के महाभियोग का हिस्सा नहीं है?
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) राज्य विधान परिषद
(d) राज्य विधान सभा
Ans- d [SSC CPO (7-6-2016) Shift-1] - भारत के राष्ट्रपति को हटाने के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) महाभियोग की प्रक्रिया संसद के किसी भी सदन में शुरू की जा सकती है।
(B) महाभियोग के आरोप उस सदन के एक तिहाई सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित होने चाहिए, जिसमें प्रक्रिया शुरू की गई है।
(C) महाभियोग प्रक्रिया में राष्ट्रपति को 30 दिनों का नोटिस दिया जाना चाहिए।
(D) महाभियोग प्रस्ताव उस सदन की कुल सदस्यता के दो-तिहाई बहुमत से पारित किया जाता है।
(a) केवल B और C
(b) A, B, C और D
(c) केवल A, B और C
(d) केवल A और D
Ans- d [SSC CGL (19-7-2023) shift-2] - भारत के राष्ट्रपति को उनके पद से कौन हटा सकता है?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के मुख्य न्यायधीश
(c) संसद
(d) लोकसभा
Ans- c [SSC CGL (3-9-2016) Shift-2] - यदि भारत के राष्ट्रपति त्यागपत्र देना चाहते हैं तो वह अपना त्यागपत्र किसे देंगे। |
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत के उपराष्ट्रपति
(c) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त
(d) भारत के प्रधानमंत्री
Ans- b [SSC CGL (7-6-2019) Shift-1, SSC CGL 2015, SSC CHSL (4-7-2019) Shift-1, SSC CPO (9-12-2019) Shift-2, SSC CHSL 2015, SSC CPO 2015, SSC CPO 2008, SSC स्टेनोग्राफर (ग्रेड ‘सी’ एवं ‘डी’) परीक्षा, 2012, SSC स्टेनोग्राफर (ग्रेड ‘सी’ एवं ‘डी’) परीक्षा, 2014] - मृत्यु, त्यागपत्र, महाभियोग द्वारा हटाए जाने या अन्य कारणों से रिक्ति होने पर राष्ट्रपति का पद कौन संभालता है?
(a) राज्यसभा के उपसभापति
(b) लोकसभा के उपाध्यक्ष
(c) लोकसभा के अध्यक्ष
(d) राज्यसभा के सभापति (उपराष्ट्रपति)
Ans- d [SSC MTS (16-8-2019) Shift-3, SSC CHSL (19-3-2020) Shift-1] - राष्ट्रपति पद में रिक्ति की स्थिति में उपराष्ट्रपति अधिकतम कितनी अवधि के लिए राष्ट्रपति के तौर पर कार्य कर सकता है?
(a) 6 महीने
(b) 3 महीने
(c) 1 वर्ष
(d) 2 वर्ष
Ans- a [SSC CPO (1-7-2017) Shift-2] - जब राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के पद पर कोई भी कार्यरत ना हो तब उनके रिक्त स्थान पर “राष्ट्रपति” के रूप में कौन कार्यरत होगा?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
Ans- b [SSC CGL (4-9-2016) Shift-3, SSC CGL (7-6-2019) Shift-1, SSC CPO (7-6-2016) Shift-1, SSC CPO 2009] - राष्ट्रपति का पद कितने समय के लिए रिक्त रह सकता है?
(a) 6 माह
(b) 3 माह
(c) 9 माह
(d) 12 माह
Ans- a [SSC CPO (1-7-2017) Shift-1, SSC CGL 1999] - भारत के राष्ट्रपति की शक्तियां और कार्य _________ के समान होती हैं।
(a) चीन के राष्ट्रपति
(b) तुर्की के राष्ट्रपति
(c) ब्रिटेन की महारानी
(d) यूएसए के राष्ट्रपति
Ans- c [SSC MTS (22-8-2019) Shift-3] - भारतीय संघ के राष्ट्रपति के पास वही संवैधानिक अधिकार हैं जो-
(a) ब्रिटिश राजा (रानी) के पास हैं
(b) यू. एस. ए. के राष्ट्रपति के पास हैं
(c) पाकिस्तान के राष्ट्रपति के पास हैं
(d) फ्रांस के राष्ट्रपति के पास है
Ans- a [SSC Tax Asst. 2006] - भारतीय संविधान के अंतर्गत, संघ की कार्यपालिका का संवैधानिक प्रमुख _________ होता है।
(a) राष्ट्रपति
(b) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(c) प्रधानमंत्री
(d) राज्यसभा का अध्यक्ष
Ans- a [SSC CGL (8-12-2022) Shift-1, SSC CGL (9-8-2017) Shift-2, SSC CGL 2008] - भारत का नाममात्र कार्यकारी प्राधिकारी (nominal executive authority) कौन है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) उपराष्ट्रपति
(d) महान्यायवादी
Ans- a [SSC MTS (5-09-2023) Shift-3] - संघ की कार्यकारी शक्ति _________ में निहित है।
(a) प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
Ans- b [SSC CGL (6-12-2022) Shift-4] - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत संघ की कार्यपालिकीय शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी?
(a) अनुच्छेद 58
(b) अनुच्छेद 53
(c) अनुच्छेद 55
(d) अनुच्छेद 56
Ans- b [SSC CPO (5-10-2023) Shift-1] - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निम्न का वर्णन है?
‘राष्ट्रपति की सहायता करने तथा उसे सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद होगी, जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री होगा, राष्ट्रपति इस मंत्रिपरिषद की सलाह के अनुसार अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे”।
(a) अनुच्छेद 74(1)
(b) अनुच्छेद 74(2)
(c) अनुच्छेद 71 (1)
(d) अनुच्छेद 71 (2)
Ans- a [SSC CHSL (4-8-2021) Shift-2, SSC MTS (6-09-2023) Shift-1] - भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह उल्लेख है कि भारत सरकार की समस्त कार्यपालिकीय कार्रवाइयाँ राष्ट्रपति के नाम से की हुई कही जाएंगी?
(a) अनुच्छेद 67
(b) अनुच्छेद 77
(c) अनुच्छेद 81
(d) अनुच्छेद 48
Ans- b [SSC CPO (3-10-2023) Shift-3] - भारत के राष्ट्रपति को स्वेच्छानिर्णय अधिकार (विवेकाधिकार) के अंतर्गत क्या प्राप्त है?
(a) वित्तीय आपातकाल घोषित करना
(b) किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना
(c) प्रधानमंत्री की नियुक्ति
(d) मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति
Ans- c [SSC CHSL 2013] - भारतीय संघ के प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों को भारत के संविधान के _________ के तहत राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।
(a) अनुच्छेद 85
(b) अनुच्छेद 70
(c) अनुच्छेद 79
(d) अनुच्छेद 75
Ans- d [SSC CPO (12-12-2019) Shift-1] - भारत में, केंद्रीय मंत्रियों को गोपनीयता की शपथ किसके द्वारा दिलवाई जाती है?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Ans- c [SSC CHSL (20-3-2018) Shift-1] - किसकी सलाह पर राष्ट्रपति दूसरे मंत्रियों को नियुक्त करता है?
(a) राज्यपाल
(b) रेलवे मंत्री
(c) प्रधानमंत्री
(d) रक्षा मंत्री
Ans- c [SSC MTS (7-10-2017) Shift-3] - भारतीय संविधान के अनुसार केंद्रीय मंत्री किसकी इच्छा रहने तक पद संभालेंगे?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) संसद
(d) सर्वोच्च न्यायालय
Ans- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008] - राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद के सदस्य को कैसे बर्खास्त कर सकते हैं?
(a) लोकसभा अध्यक्ष की सहमति से
(b) आपात स्थितियों में
(c) प्रधानमंत्री की सिफारिश पर
(d) अपनी स्वयं की ओर से
Ans- c [SSC CGL (30-8-2016) Shift-3] - निम्नलिखित में से कौन लोकसभा के स्पीकर (अध्यक्ष) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाता है?
(a) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(b) उपराष्ट्रपति
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री
Ans- c [SSC MTS (14-10-2017) Shift-1] - किसी राज्य के राज्यपाल को _________ द्वारा नियुक्त किया जाता है।
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) उस राज्य के मुख्यमंत्री
(c) भारत के महाधिवक्ता
(d) भारत के प्रधानमंत्री
Ans- a [SSC MTS (11-7-2022) Shift-3, SSC MTS (13-8-2019) Shift-2, SSC CGL (10-8-2017) Shift-1] - भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधान मंत्री
(d) लोकसभा अध्यक्ष
Ans- a [SSC MTS (2-8-2019) Shift-2] - भारतीय उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) मुख्य न्यायाधीश
(c) प्रधानमंत्री
(d) मंत्रिपरिषद
Ans- a [SSC MTS 2014] - निम्नलिखित में से कौन, भारत के चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करते हैं?
(a) उप राष्ट्रपति
(b) राष्ट्रपति
(c) महान्यायवादी
(d) प्रधान मंत्री
Ans- b [SSC CPO (9-11-2022) Shift-1, SSC MTS (27-10-2021) Shift-1, SSC MTS (27-10-2017) Shift-3] - भारतीय संविधान के अनुसार, भारत का एक नियंत्रक और महालेखा परीक्षक होगा, जिसकी नियुक्ति _________ द्वारा की जाएगी।
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत के महान्यायवादी
(c) भारत के प्रधानमंत्री
(d) भारत के राष्ट्रपति
Ans- d [SSC MTS (13-7-2022) Shift-3, SSC CPO (7-6-2016) Shift-1, SSC CHSL (13-3-2018) Shift-1] - भारत के महान्यायवादी किसके द्वारा नियुक्त किए जाते हैं?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के कानून मंत्री
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) भारत के राष्ट्रपति
Ans- d [SSC CHSL (13-3-2018) Shift-3] - संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के गृहमंत्री
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त
Ans- c [SSC CHSL (13-3-2018) Shift-2, SSC CPO (6-7-2017) Shift-2, SSC CGL 2014] - अखिल भारतीय सेवाओं के लिए नियुक्तियां कौन करता है?
(a) संघ लोक सेवा आयोग
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) संसद
Ans- b [SSC CGL (31-8-2016) Shift-1] - संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत, भारत के वित्त आयोग का गठन _________ द्वारा किया जाता है।
(a) उप-राष्ट्रपति
(b) राष्ट्रपति
(c) उच्च न्यायालय
(d) उच्चतम न्यायालय
Ans- b [SSC MTS (11-10-2021) Shift-3] - भारत के वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है?
(a) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
Ans- c [SSC CGL (31-8-2016) Shift-2] - निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त नहीं किया जाता है?
(a) भारत के उपराष्ट्रपति
(b) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(c) भारत के महान्यायवादी
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Ans- a [SSC CPO (1-7-2017) Shift-2, SSC CGL 2000] - निम्नलिखित में से कौन-सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती?
(a) लोक सभा अध्यक्ष
(b) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(c) वायु सेना अध्यक्ष
(d) थल सेना अध्यक्ष
Ans- a [SSC Tax Asst. 2008, SSC स्टेनोग्राफर 2010] - निम्नलिखित में किसका कार्यकाल राष्ट्रपति की इच्छा पर निर्भर करता है?
(I) भारत के महान्यायवादी
(II) राज्यों के राज्यपाल
(III) भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक
(a) केवल I
(b) I तथा II दोनों
(c) I तथा III दोनों
(d) II तथा III दोनों
Ans- b [SSC CHSL (7-3-2018) Shift-2] - यह विनिर्दिष्ट करने का अधिकार किसके पास है कि किन जातियों को अनुसूचित जातियाँ माना जाएगा?
(a) राज्यपाल
(b) अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए आयुक्त
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति
Ans- d [SSC CGL 2012] - निम्नलिखित में से कौन अनुसूचित क्षेत्रों में परिवर्तन करने के लिए संवैधानिक तौर पर सशक्त है?
(a) उच्चतम न्यायालय
(b) उच्च न्यायालय
(c) भारत के प्रधानमंत्री
(d) भारत के राष्ट्रपति
Ans- d [SSC CPO (4-7-2017) Shift-1] - 10 अप्रैल 2017 को लोकसभा ने संविधान (123 वें संशोधन) विधेयक, 2017 पारित किया | यह विधेयक एक नए अनुच्छेद 342-ए को सम्मिलित करना चाहता है जो किसे उस राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश की समाजिक तथा शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों की सूची को सूचित करने के लिए शक्ति देता है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उपराष्ट्रपति
(d) वित्त मंत्री
Ans- b [SSC CHSL (17-3-2018) Shift-2] - संसद के दोनों सदनों को बुलाने की शक्ति किसके पास है?
(a) राष्ट्रपति
(b) अध्यक्ष
(c) प्रधानमंत्री
(d) उप राष्ट्रपति
Ans- a [SSC CGL (10-6-2019) Shift-1, SSC CPO (12-12-2019) Shift-2, SSC MTS (21-10-2017) Shift-3] - राष्ट्रपति किसके परामर्श से संसद के सभी सत्र आयोजित और स्थगित करते हैं?
(a) अध्यक्ष
(b) प्रधानमंत्री
(c) प्रधानमंत्री और लोकसभा में विरोधी पक्ष के नेता
(d) मंत्री परिषद
Ans- b [SSC CGL (7-9-2016) Shift-1] - पीठासीन अधिकारी सदन को सत्र के पूर्ण होने पर अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर देने के पश्चात भारत के राष्ट्रपति सदन _________ की अधिसूचना जारी करते हैं|
(a) स्थगन
(b) सत्रावसान
(c) विघटन
(d) गणपूर्ति
Ans- b [SSC CHSL (28-3-2018) Shift-3] - भारतीय संसद के सदनों का सत्रावसान किसके द्वारा किया जाता है?
(a) लोकसभा के अध्यक्ष
(b) राज्यसभा के अध्यक्ष
(c) भारत के प्रधानमंत्री
(d) भारत के राष्ट्रपति
Ans- d [SSC CHSL (12-3-2018) Shift-1] - निम्नलिखित में से कौन दोनो सदनों को स्थगित करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश
Ans- a [SSC MTS (16-10-2017) Shift-2] - निम्नलिखित में से कौन विधायकीय सत्र को स्थगित करने की अधिसूचना जारी करता है?
(a) सभापति
(b) अध्यक्ष
(c) राष्ट्रपति
(d) प्रधानमंत्री
Ans- c [SSC CPO (5-7-2017) Shift-2] - निम्नलिखित में से किसके पास लोकसभा को भंग करने की शक्ति है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) सर्वोच्चय न्यायालय के न्यायाधीश
Ans- a [SSC MTS (21-10-2017) Shift-2] - भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को कौन आहूत करता है?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) लोकसभा के अध्यक्ष
(d) राज्यसभा के अध्यक्ष
Ans- b [SSC CHSL (19-3-2018) Shift-3] - भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाने की शक्ति प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 108
(b) अनुच्छेद 331
(c) अनुच्छेद 85
(d) अनुच्छेद 105
Ans- a [SSC CPO (10-11-2022) Shift-2, SSC MTS (8-7-2022) Shift-1] - भारत के राष्ट्रपति द्वारा बुलाई गई संयुक्त बैठक की अध्यक्षता निम्नलिखित में से कौन करता है?
(a) राज्यसभा का सभापति
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) भारत के प्रधानमंत्री
Ans- b [SSC CPO (2-7-2017) Shift-1] - भारत के राष्ट्रपति एंग्लो-इंडियन समुदाय के अधिकतम _________ सदस्यों को लोक सभा में मनोनित कर सकते हैं, यदि उनकी राय में इसका पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है।
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) छह
Ans- a [SSC MTS (20-7-2022) Shift-1, SSC CHSL (4-7-2019) Shift-3, SSC CPO (4-7-2017) Shift-2] - भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के लिए कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं?
(a) आठ
(b) चौदह
(c) बारह
(d) दस
Ans- c [SSC MTS (18-7-2022) Shift-3, SSC CHSL (13-4-2021) Shift-2, SSC CHSL (14-10-2020) Shift-2, SSC CGL (11-8-2017) Shift-2, SSC CHSL (10-1-2017) Shift-2, SSC CHSL (23-1-2017) Shift-2, SSC MTS (5-10-2017) Shift-3, SSC MTS (14-10-2017) Shift-1, SSC CHSL 2013] - राष्ट्रपति राज्य सभा के लिए उन व्यक्तियों में से जो कला, साहित्य, सामाजिक सेवा आदि के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त हैं, निम्नलिखित में से कितने व्यक्तियों का नामांकन कर सकता है?
(a) 4
(b) 8
(c) 12
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
Ans- c [SSC CHSL 2010] - कौन-सा विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के लिए मनोनीत किए जाने की एक शर्त नहीं है?
(a) वाक्पटुता
(b) साहित्य
(c) कला
(d) विज्ञान
Ans- a [SSC CGL (3-12-2022) Shift-4] - राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है?
(a) 16
(b) 10
(c) 12
(d) 14
Ans- d [SSC CHSL 2013] - भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा तथा लोकसभा में क्रमशः कितने सदस्य नामांकित होते है?
(a) 2, 12
(b) 12, 2
(c) 10, 20
(d) 20, 10
Ans- b [SSC CHSL (11-3-2018) Shift-3] - भारत के राष्ट्रपति, संसद सदस्यों की निरर्हता के प्रश्न पर _________ के परामर्श से निर्णय लेते हैं।
(a) संसद
(b) भारत के निर्वाचन आयोग
(c) भारत के उच्चतम न्यायालय
(d) उप राष्ट्रपति
Ans- b [SSC CPO (4-10-2023) Shift-2] - सांसदों की अयोग्यता संबंधी विवादों का फैसला कौन करता है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय
(b) चुनाव आयोग
(c) चुनाव आयोग से परामर्श लेकर प्रधानमंत्री
(d) चुनाव आयोग से परामर्श ले कर राष्ट्रपति
Ans- d [SSC CGL (7-9-2016) Shift-3] - भारत के संविधान के निम्न में से कौन-से अनुच्छेद में राष्ट्रपति की अध्यादेशों को घोषित करने की शक्ति निहित है?
(a) अनुच्छेद 123
(b) अनुच्छेद 77
(c) अनुच्छेद 111
(d) अनुच्छेद 143
Ans- a [SSC CGL (13-8-2021) Shift-3, SSC CHSL (16-10-2020) Shift-2, SSC CPO (11-12-2019) Shift-2] - भारतीय संविधान के अनुच्छेद 123 के तहत अध्यादेशों को जारी करने की शक्ति निम्नलिखित में से किस के पास है?
(a) लोकसभा अध्यक्ष
(b) राज्यसभा के सभापति
(c) राष्ट्रपति
(d) महान्यायवादी
Ans- c [SSC CHSL (4-7-2019) Shift-2, SSC MTS (6-8-2019) Shift-3] - राष्ट्रपति का अध्यादेश कितनी अवधि के लिए लागू रहता है?
(a) 3 महीने
(b) 6 महीने
(c) 9 महीने
(d) अनिश्चितकाल के लिए
Ans- b [SSC CGL 2010] - _________ की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद ही संसद द्वारा पारित कोई अधिनियम कानून बनता है।
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उच्चतम न्यायालय
(d) कानून मंत्री
Ans- b [SSC MTS (21-8-2019) Shift-3] - कौन सा विधेयक भारत के राष्ट्रपति के पूर्व अनुमति के बिना प्रस्तावित किया जा सकता है?
(a) धन विधेयक
(b) वित्त विधेयक
(c) साधारण विधेयक
(d) कोई विकल्प सही नहीं है
Ans- c [SSC CHSL (19-3-2018) Shift-3] - भारत के आकस्मिकता निधि का संरक्षक कौन है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश
(c) राष्ट्रपति
(d) वित्तमंत्री
Ans- c [SSC CGL (12-8-2017) Shift-2] - राष्ट्रपति निम्नलिखित में से किस कोष से किसी अप्रत्याशित खर्च के लिए धन दे सकते हैं?
(a) भारत की समेकित निधि
(b) केंद्र सरकार का अनुदान
(c) संघ सरकार की सहायता निधि
(d) आकस्मिक निधि
Ans- d [SSC CGL (11-9-2016) Shift-3] - संविधान के अनुच्छेद 274 के अनुसार, कराधान को प्रभावित करने वाले विधेयकों के लिए किसकी पूर्व अनुमति की आवश्यकता होती है?
(a) केन्द्रीय वित्त मंत्री
(b) राज्यसभा के सभापति
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति
Ans- d [SSC MTS (8-8-2019) Shift-1] - राष्ट्रपति द्वारा उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति भारतीय संविधान के अनुच्छेद _________ के अंतर्गत की जाती है|
(a) 224(1)
(b) 124(2)
(c) 21
(d) 217
Ans- b [SSC CPO (12-3-2019) Shift-2] - भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को विशिष्ट श्रेणियों के मामलों में उच्चतम न्यायालय की राय लेने के लिए अधिकृत करता है?
(a) अनुच्छेद 143
(b) अनुच्छेद 142
(c) अनुच्छेद 144
(d) अनुच्छेद 145
Ans- a [SSC CGL (5-12-2022) Shift-1] - निम्नलिखित में से वे व्यक्ति कौन हैं, जो अनुच्छेद 143 के अधीन किसी मामले को सलाहकारी राय के लिए भारत के उच्चतम न्यायालय को भेज सकते हैं?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) उपराज्यपाल
(d) राष्ट्रपति तथा राज्यपाल
Ans- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006] - _________ के अनुसार भारत का राष्ट्रपति लोकहित या संविधान की व्याख्या से संबंधित किसी विषय को सर्वोच्च न्यायालय के पास परामर्श के लिए भेज सकता है|
(a) मौलिक क्षेत्राधिकार
(b) रिट संबंधी क्षेत्राधिकार
(c) अपीली क्षेत्राधिकार
(d) सलाह संबंधी क्षेत्राधिकार
Ans- d [SSC CGL (18-8-2017) Shift-2, SSC CGL (19-8-2017) Shift-2] - भारत में, निम्नलिखित में से किसके पास किसी अपराधी के दंड को क्षमा करने, प्रविलंबित करने या कम करने की शक्ति है?
(a) उप-राष्ट्रपति
(b) प्रधान मंत्री
(c) भारत के महान्यायवादी
(d) राष्ट्रपति
Ans- d [SSC CGL (27-7-2023) shift-3, SSC CHSL (21-3-2023) Shift-1, SSC CHSL (31-1-2017) Shift-3] - भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति द्वारा क्षमा आदि प्रदान किए जाने और कुछ मामलों में सजा को निलंबित, माफ या कम किए जाने की शक्ति को परिभाषित करता है?
(a) अनुच्छेद 63
(b) अनुच्छेद 55
(c) अनुच्छेद 81
(d) अनुच्छेद 72
Ans- d [SSC MTS (27-10-2021) Shift-3] - निम्नलिखित में से राष्ट्रपति के किस क्षमादान शक्ति के अंतर्गत, दंड की प्रकृति को नम्र कर दिया जाता है?
(a) लघुकरण
(b) परिहार
(c) स्थगितकरण
(d) प्रविलंबन
Ans- a [SSC CPO (5-7-2017) Shift-1] - निम्नलिखित में से राष्ट्रपति की कौन सी क्षमादान शक्ति के अंतर्गत, दंड की प्रकृति को बिना बदले उसकी अवधि कम कर दी जाती है?
(a) लघुकरण
(b) परिहार
(c) स्थगितकरण
(d) प्रविलंबन
Ans- b [SSC CPO (1-7-2017) Shift-1] - युद्ध की घोषणा या शांति का फैसला करने में कानूनी रूप से सक्षम है-
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) मंत्रिपरिषद
(d) प्रधानमंत्री
Ans- a [SSC CGL 2002] - भारतीय संविधान का कौन सा भाग ‘आपात उपबंध’ के बारे में बताता है?
(a) भाग XII
(b) भाग XV
(c) भाग XVIII
(d) भाग IX
Ans- c [SSC MTS (11-10-2017) Shift-1] - अनुच्छेदों का निम्नलिखित में से कौन-सा समुच्चय भारतीय संविधान में आपातकालीन प्रावधानों की विशेषता से संबंधित है?
(a) 352 से 360
(b) 330 से 342
(c) 343 से 351
(d) 309 से 312
Ans- a [SSC CHSL (9-8-2023) shift-2] - निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद आपातकाल से संबंधित है?
(I) अनुच्छेद 352
(II) अनुच्छेद 356
(III) अनुच्छेद 360
(a) केवल I
(b) II तथा III दोनों
(c) I तथा II दोनों
(d) I, II तथा III सभी
Ans- d [SSC CHSL (15-3-2018) Shift-1] - भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 और 360 _________ पर आधारित अनुच्छेद हैं।
(a) क्षेत्रीय भाषाओं
(b) निर्वाचनों
(c) आपातकालीन प्रावधानों
(d) संविधान संशोधन
Ans- c [SSC MTS (18-5-2023) Shift-3] - भारतीय संविधान में आपात उपबंध _________ से लिए गए हैं|
(a) ब्रिटिश संविधान
(b) भारत सरकार अधिनियम 1935
(c) आयरिश संविधान
(d) जापानी संविधान
Ans- b [SSC CPO (7-7-2017) Shift-1] - निम्नलिखित में से किसको आपातकाल के दौरान असाधारण शक्तियां दी हैं?
(a) राष्ट्रपति
(b) मुख्य न्यायाधीश
(c) प्रधानमंत्री
(d) राज्यपाल
Ans- a [SSC CPO (3-10-2023) Shift-1] - भारतीय संविधान के अनुसार आपात स्थिति घोषित करने का अधिकार किसको है?
(a) प्रधानमंत्री को
(b) राष्ट्रपति को
(c) मुख्य न्यायमूर्ति
(d) संसद को
Ans- b [SSC CGL (10-9-2016) Shift-2] - भारत में कितने प्रकार के आपातकाल घोषित किए जा सकते हैं?
(a) 5
(b) 6
(c) 2
(d) 3
Ans- d [SSC CPO (3-7-2017) Shift-1, SSC Section off. परीक्षा, 2007] - भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद ‘आपातकाल की उद्घोषणा’ से संबंधित है?
(a) 325
(b) 235
(c) 352
(d) 253
Ans- c [SSC MTS (2-11-2021) Shift-1] - भारत में राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत “राष्ट्रीय आपात” घोषित करता है?
(a) अनुच्छेद 1
(b) अनुच्छेद 100
(c) अनुच्छेद 352
(d) अनुच्छेद 80
Ans- c [SSC MTS (5-10-2017) Shift-2, SSC CGL (10-8-2017) Shift-2, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006] - भारत में, युद्ध या बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के आधार पर किस प्रकार का आपातकाल विद्यमान किया जा सकता है?
(a) राष्ट्रीय आपातकाल
(b) राजकीय आपातकाल
(c) वित्तीय आपातकाल
(d) राजकीय तथा वित्तीय आपातकाल दोनों
Ans- a [SSC CHSL (23-3-2018) Shift-1] - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत युद्ध या बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के आधार पर आपातकाल घोषित किया जा सकता है?
(a) अनुच्छेद 348
(b) अनुच्छेद 352
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 360
Ans- b [SSC CHSL (16-3-2018) Shift-2, SSC CHSL (5-7-2019) Shift-2] - ‘आंतरिक अशांति’ के स्थान पर ‘सशस्त्र विद्रोह’ शब्द निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया?
(a) 42वें
(b) 44वें
(c) 86वें
(d) 69वें
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006] - निम्नलिखित में से कौन भारत में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) केंद्रीय मंत्रिपरिषद
(d) भारतीय सर्वोच्च न्यायालय
Ans- a [SSC CPO (4-7-2017) Shift-2] - राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपात स्थिति की घोषणा किए जाने के बाद किस अवधि तक, उसका अनुमोदन संसद के प्रत्येक सदन द्वारा हो जाना चाहिए?
(a) 1 माह के भीतर
(b) 2 महीनों के भीतर
(c) 4 महीनों के भीतर
(d) 6 महीनों के भीतर
Ans- a [SSC CGL 2000, SSC Tax Asst. 2007] - यदि राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया जाता है, तो उसे प्रत्येक _________ बाद संसद का अनुमोदन प्राप्त करना आवश्यक होता है |
(a) 6 माह
(b) 1 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 3 वर्ष
Ans- a [SSC CHSL (7-1-2017) Shift-3] - राष्ट्रीय आपातकाल के राज्य के विषयों पर संसद द्वारा बनाए गए कानून आपातकाल की समाप्ति के पश्चात कितने समय बाद निष्क्रिय हो जाते हैं तथा प्रवृत्त में नहीं रहते?
(a) तीन माह
(b) छह माह
(c) नौ माह
(d) बारह माह
Ans- b [SSC CHSL (20-3-2018) Shift-1] - भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों को निलंबित किया जा सकता है-
(a) राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान
(b) वित्तीय आपातकाल के दौरान
(c) कभी भी
(d) किसी भी दशा में
Ans- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008] - आपातकाल के दौरान निम्नलिखित बुनियादी अधिकारों में से किस एक को छोड़कर बाकी सभी रद्द कर दिये जाते हैं?
(a) संगठन की स्वतंत्रता
(b) बोलने की स्वतंत्रता
(c) व्यक्तिगत स्वतंत्रता
(d) बिना शस्त्र के संगठित होने की स्वतंत्रता
Ans- c [SSC CHSL (10-1-2017) Shift-1] - निम्नलिखित में से कौन से मौलिक अधिकार देश में ‘आपातकाल’ घोषित होने पर भी निलंबित नहीं किए जा सकते हैं?
(a) अनुच्छेद 21 और 22
(b) अनुच्छेद 22 और 23
(c) अनुच्छेद 20 और 21
(d) अनुच्छेद 19 और 20
Ans- c [SSC CPO (9-11-2022) Shift-1, [SSC CGL (5-8-2017) Shift-2] - राष्ट्रपति द्वारा कितनी बार देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की गयी है?
(a) चार बार
(b) एक बार
(c) दो बार
(d) तीन बार
Ans- d [SSC MTS (5-8-2019) Shift-2, SSC CPO (2-7-2017) Shift-1, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006] - अनुच्छेद 352 के तहत पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल कब घोषित किया गया था?
(a) 1961-67
(b) 1962-68
(c) 1963-69
(d) 1961-65
Ans- b [SSC CPO (11-11-2022) Shift-2] - भारत में किस प्रकार की आपात-स्थिति अभी तक केवल एक बार लागू की गई है?
(a) आंतरिक आपात-स्थिति
(b) राज्य आपात-स्थिति
(c) बाह्य आपात-स्थिति
(d) वित्तीय आपात-स्थिति
Ans- a [SSC CHSL 2011] - किस वर्ष में भारत के राष्ट्रपति ने आंतरिक अव्यवस्था के कारण आपात स्थिति लागू की थी?
(a) 1962
(b) 1965
(c) 1971
(d) 1975
Ans- d [SSC CHSL 2011] - _________ 1975 की रात में, इंदिरा गांधी ने राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद से आपातकाल लगाने की सिफारिश की।
(a) 1 जुलाई
(b) 1 जून
(c) 22 मई
(d) 25 जून
Ans- d [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] - किस अनुच्छेद के तहत भारत में वर्ष 1975 में आपातकाल घोषित किया गया था?
(a) अनुच्छेद-1
(b) अनुच्छेद-152
(c) अनुच्छेद-286
(d) अनुच्छेद-352
Ans- d [SSC CHSL (30-1-2017) Shift-1] - 1975 में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा के समय भारत के राष्ट्रपति निम्नलिखित में से कौन थे?
(a) फखरुद्दीन अली अहमद
(b) जाकिर हुसैन
(c) नीलम संजीव रेड्डी
(d) वराहगिरि वेंकट गिरि
Ans- a [SSC MTS (11-10-2021) Shift-3, SSC CHSL (19-3-2020) Shift-3, SSC MTS (9-8-2019) Shift-2, SSC CHSL (8-2-2017) Shift-2] - वर्ष 1976 में राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान लाए गए किस संवैधानिक संशोधन को ‘भारत का लघु संविधान भी कहा जाता है-
(a) 42 वां संशोधन
(b) 25 वां संशोधन
(c) 24 वां संशोधन
(d) 54 वां संशोधन
Ans- a [SSC MTS (16-8-2019) Shift-1] - राष्ट्रीय आपात घोषणा का दुरुपयोग रोकने हेतु संविधान संशोधन अधिनियम है-
(a) 42वाँ संशोधन अधिनियम
(b) 43वाँ संशोधन अधिनियम
(c) 44वाँ संशोधन अधिनियम
(d) 45वाँ संशोधन अधिनियम
Ans- c [SSC CGL 2012] - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेख किया गया है कि बाहरी आक्रमण और आंतरिक अशांति से राज्यों की रक्षा करना केंद्र सरकार का कर्तव्य है?
(a) 358
(b) 353
(c) 356
(d) 355
Ans- d [SSC CHSL (9-3-2023) Shift-1] - भारतीय संविधान का अनुच्छेद 356 किसके बारे में है?
(a) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
(b) राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना
(c) शासकीय भाषा के रूप में हिंदी
(d) कश्मीर को विशेष दर्जा
Ans- b [SSC CHSL (21-1-2017) Shift-2] - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत, किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है?
(a) अनुच्छेद 325
(b) अनुच्छेद 368
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 350
Ans- c [SSC MTS (19-8-2019) Shift-2, SSC CHSL (15-1-2017) Shift-1, SSC MTS (9-10-2017) Shift-1] - राज्यों के संवैधानिक उपबंधों की विफलता के आधार पर किस प्रकार का आपातकाल विद्यमान किया जा सकता है?
(a) राष्ट्रीय आपातकाल
(b) राजकीय आपातकाल
(c) वित्तीय आपातकाल
(d) राजकीय तथा वित्तीय आपातकाल दोनों
Ans- b [SSC CHSL (28-3-2018) Shift-3] - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किसी राज्य को संवैधानिक उपबंधों के अनुसार न चला पाने के आधार पर आपातकाल घोषित किया जा सकता है?
(a) अनुच्छेद 350
(b) अनुच्छेद 352
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 368
Ans- c [SSC CHSL (15-3-2018) Shift-3, SSC CGL (11-8-2017) Shift-2, SSC CPO 2011] - भारत में किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है, जब-
(a) राज्य का मंत्रिमंडल त्यागपत्र दे दे
(b) राज्य के राज्यपाल की मृत्यु हो जाए
(c) चुनावों की घोषणा करा दी जाए
(d) राज्य का शासन संविधान के अनुसार न चलाया जा सके
Ans- d [SSC CPO 2004] - राष्ट्रपति किसी राज्य के _________ से एक रिपोर्ट प्राप्त होने पर अनुच्छेद 356 के तहत आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं।
(a) राज्यपाल
(b) महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)
(c) विधानसभा अध्यक्ष
(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
Ans- a [SSC CPO (12-12-2019) Shift-1] - यदि राष्ट्रपति, राज्यपाल की रिपोर्ट से संतुष्ट है, तो वह अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति शासन की घोषणा कर सकता है, लेकिन ऐसी उद्घोषणा (proclamation) प्रारंभ में _________ की अवधि के लिए होती है।
(a) दो महीने
(b) एक महीने
(c) तीन महीने
(d) छः महीने
Ans- d [SSC CPO (28-6-2024) Shift-1] - भारत में, राष्ट्रपति शासन छह महीने तक चलता है, लेकिन इसे अधिकतम _________ की अवधि के लिए संसद की प्रत्येक छह माह की स्वीकृति से बढ़ाया जा सकता है|
(a) एक वर्ष
(b) दो वर्ष
(c) तीन वर्ष
(d) चार वर्ष
Ans- c [SSC CHSL (21-3-2018) Shift-3, SSC CPO (2-7-2017) Shift-1] - 1959 में, भारत की केंद्र सरकार ने भारत के संविधान के _________ के तहत केरल में शासन अपने हाथ में ले लिया था।
(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 349
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 356
Ans- d [SSC CHSL (12-4-2021) Shift-3] - निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत भारतीय संविधान में वित्तीय आपातकाल का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद 365
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 330
(d) अनुच्छेद 360
Ans- d [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-1, SSC CGL (11-8-2017) Shift-1, SSC CGL (16-8-2017) Shift-3, SSC MTS (4-10-2017) Shift-3, SSC CHSL 2013, SSC Tax Asst. 2008] - भारतीय संविधान के अनुच्छेद 360 में क्या प्रावधान है?
(a) वित्तीय आपातकाल
(b) मूल कर्तव्य
(c) जीवन का अधिकार
(d) संपत्ति का अधिकार
Ans- a [SSC MTS (6-10-2021) Shift-3] - भारतीय संविधान में वित्तीय आपातकाल के प्रावधानों को _________ से लिया गया है।
(a) आयरलैंड के संविधान
(b) भारत शासन अधिनियम, 1935
(c) अमेरिका के संविधान
(d) जर्मनी के संविधान
Ans- b [SSC MTS (14-8-2019) Shift-2] - भारतीय संविधान का अनुच्छेद 360, किसे वित्तीय आपातकाल की घोषणा करने का अधिकार देता है?
(a) भारत के वित्त मंत्री
(b) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) भारत के रक्षा मंत्री
Ans- c [SSC CHSL (21-3-2018) Shift-1, SSC CPO (3-7-2017) Shift-2, SSC CPO (6-7-2017) Shift-2] - भारत में, राष्ट्रपति कितनी बार वित्तीय आपात स्थिति की घोषणा कर चुके हैं?
(a) कभी नहीं
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) एक बार
Ans- a [SSC CPO 2015] - वित्तीय आपात कितने समय के लिए लागू की जा सकती है?
(a) 6 महीने
(b) 12 महीने
(c) 24 महीने
(d) कोई अधिकतम अवधि नहीं
Ans- d [SSC CPO (7-7-2017) Shift-1] - भारत में, वित्तीय आपातकाल अधिकतम कितनी अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है?
(a) 6 माह
(b) 9 माह
(c) 2 वर्ष
(d) अनिश्चितकाल
Ans- d [SSC CHSL (24-3-2018) Shift-1] - संसद के विधेयकों के बारे में राष्ट्रपति किस प्रकार के निषेधाधिकार का प्रयोग कर सकते हैं?
(a) निलंबन
(b) जेबी
(c) सीमित
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- b [SSC CGL 2012] - जब भारत के राष्ट्रपति किसी विधेयक (धन विधेयक और संविधान संशोधन विधेयक को छोड़कर) को अनिश्चित काल के लिए लंबित रखते हैं, तो इसे _________ कहते हैं।
(a) राष्ट्रपति का पॉकिट वीटो (pocket veto of the President)
(b) राष्ट्रपति का निलंबन निषेधाधिकार (suspensive veto of the President)
(c) राष्ट्रपति का संशोधनकारी निषेधाधिकार (amendatory veto of the President)
(d) राष्ट्रपति का पूर्ण निषेधाधिकार (absolute veto of the President)
Ans- a [SSC CPO (3-10-2023) Shift-3] - पॉकेट वीटो में भारत के राष्ट्रपति किसी विधेयक को कितने समय के लिए अपने पास रख सकते हैं?
(a) एक माह
(b) छह माह
(c) बारह माह
(d) अनिश्चित काल के लिए
Ans- d [SSC CPO (1-7-2017) Shift-1] - किस भारतीय राष्ट्रपति ने भारतीय डाकघर (संशोधन) विधेयक, 1986 के लिए पॉकेट वीटो का उपयोग किया था?
(a) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(c) ज्ञानी जैल सिंह
(d) के.आर. नारायणन
Ans- c [SSC CHSL (19-4-2021) Shift-3] - भारत के राष्ट्रपति के बारे में निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है?
(a) राष्ट्रपति का कार्यकाल पाँच वर्ष का होता है।
(b) वे संसद के एक अंग होते हैं।
(c) संसद द्वारा पारित प्रत्येक विधेयक कानून बनने से पहले राष्ट्रपति के पास उनकी स्वीकृति के लिए भेजा जाता है।
(d) उनके पास वीटो शक्ति (पॉवर) होती है जिसके द्वारा वे संसद द्वारा पारित धन विधेयक सहित अन्य विधेयकों को अपने पास रोके रख सकते हैं या स्वीकृति देने से मना कर सकते हैं।
Ans- d [SSC CPO (10-11-2022) Shift-1] - निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र उप-राष्ट्रपति को सौंपते हैं।
(b) राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र भारत के मुख्य न्यायाधीश को सौंपते हैं।
(c) राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र लोकसभा अध्यक्ष को सौंपते हैं।
(d) राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र प्रधानमंत्री को सौंपते हैं।
Ans- a [SSC CHSL (15-10-2020) Shift-1] - भारत के राष्ट्रपति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) प्रत्येक आम चुनावों के पश्चात वह संसद के प्रथम सत्र को संबोधित करते हैं |
(b) प्रत्येक वर्ष के आरंभ में संसद के प्रथम सत्र को संबोधित करते हैं |
(c) संसद के प्रत्येक क्षेत्र को संबोधित करते हैं |
(d) संसद को कभी संबोधित नहीं करते |
Ans-a [SSC CGL (29-8-2016) Shift-1] - “रायसीना पहाड़ी” कहाँ स्थित है?
(a) जहाँ राष्ट्रपति भवन स्थित है
(b) श्रीनगर का पर्वतीय स्थल जिसे ‘शंकराचार्य पहाड़ी’ भी कहते हैं
(c) वह स्थान जहाँ जम्मू-कश्मीर के डोगरा शासकों ने जम्मू में अपना किला बनाया है
(d) कन्याकुमारी की वह चट्टान जहाँ पर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापित की गई है
Ans- a [SSC CGL 2002] - भारत के राष्ट्रपति भवन का निर्माण किस वर्ष पूरा हुआ था?
(a) 1959
(b) 1949
(c) 1929
(d) 1953
Ans- c [SSC CHSL (17-3-2020) Shift-2] - राष्ट्रपति संघ सरकार का कोई भी कार्य निम्नलिखित में से किस प्रकार से, राज्य सरकार को सौंप सकते हैं?
(a) अपने विवेक से
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से
(c) राज्य सरकार से परामर्श करके
(d) राज्य के राज्यपाल से परामर्श करके
Ans- c [SSC CGL (1-9-2016) Shift-3] - भारतीय संविधान के _________ के अंतर्गत राष्ट्रपति का आदेश जारी किया गया था, जो जम्मू-कश्मीर के ‘राज्य संबंधी विषयों’ के लाभ के लिए राष्ट्रपति को संविधान में कुछ “अपवाद और संशोधन” करने की अनुमति देता है|
(a) अनुच्छेद 370 (1) (d)
(b) अनुच्छेद 304 (1) (d)
(c) अनुच्छेद 314 (1) (d)
(d) अनुच्छेद 340 (1) (d)
Ans- a [SSC CPO (14-3-2019) Shift-1] - सरकार की राष्ट्रपति प्रणाली के अधीन कार्यकारिणी के सदस्य-
(a) विधानमंडल के दोनों सदनों से लिए जाते हैं।
(b) केवल लोक सभा के होते हैं।
(c) विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं होते।
(d) नियुक्ति के बाद विधानमंडल के सदस्य बनते हैं।
Ans- c [SSC MTS 2013] - स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) राम नाथ कोविंद
(c) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(d) प्रणब मुखर्जी
Ans- a [SSC CHSL (19-10-2020) Shift-3] - निम्नलिखित में से किस राष्ट्रपति ने लगातार दो बार राष्ट्रपति पद संभाला था?
(a) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(b) डॉ. जाकिर हुसैन
(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(d) a तथा b दोनों
Ans- c [SSC CGL 2012, SSC CPO 2007] - निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल सबसे अधिक रहा है?
(a) नीलम संजीवा रेड्डी
(b) शंकर दयाल शर्मा
(c) आर वेंकटरमण
(d) राजेन्द्र प्रसाद
Ans- d [SSC CHSL (9-7-2019) Shift-2] - किसने दो पूर्ण-अवधियों तक भारत के उपराष्ट्रपति का पद संभाला था?
(a) एस. राधाकृष्णन
(b) वी.वी. गिरि
(c) बी.डी. जत्ती
(d) एम. हिदायतुल्ला
Ans- a [SSC CGL 2013] - भारत के तीसरे राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन को 1963 में _________ से सम्मानित किया गया था|
(a) भारत रत्न
(b) पद्म विभूषण
(c) पद्म श्री
(d) पद्म भूषण
Ans- a [SSC CPO (15-3-2019) Shift-1] - निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन था जिसे भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्विरोध चुना गया?
(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(c) डॉ. एन. संजीव रेड्डी
(d) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
Ans- c [SSC Tax Asst. 2007, SSC CGL 2007] - भारत के निम्नलिखित पदासीन उपराष्ट्रपतियों में से किसने राष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव लड़ा और हार गए?
(a) एस. राधाकृष्णन
(b) वी.वी. गिरि
(c) भैरो सिंह शेखावत
(d) (b) और (c) दोनों
Ans- c [SSC CPO 2012] - भारत के निम्न राष्ट्रपतियों में से कौन केंद्रीय श्रम मंत्री भी रहे हैं?
(a) जाकिर हुसैन
(b) एन. संजीव रेड्डी
(c) वी.वी. गिरि
(d) रामनाथ कोविंद
Ans- c [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1] - भारत के 11वें राष्ट्रपति, _________ को ‘मिसाइल मैन’ के रूप में भी जाना जाता था|
(a) जाकिर हुसैन
(b) के. आर. नारायणन
(c) फखरुद्दीन अली अहमद
(d) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
Ans- d [SSC CPO (16-3-2019) Shift-3] - डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल था:
(a) 2007 – 2012
(b) 2002 – 2007
(c) 1997-2002
(d) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं।
Ans- b [SSC CPO (4-6-2016) Shift-1] - भारत में पनडुब्बी में जलयात्रा करने वाले पहले राष्ट्रपति थे?
(a) के. आर. नारायणन
(b) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(c) वी. वी. गिरी
(d) एन संजीव रेड्डी
Ans- b [SSC CGL 2012] - भारत का पहला अराजनीतिज्ञ राष्ट्रपति कौन था?
(a) डॉ. जाकिर हुसैन
(b) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(c) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006] - सितंबर 2020 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, वे एकमात्र भारतीय राष्ट्रपति कौन हैं, जिनकी मोम की प्रतिमा दिल्ली के मैडम तुसाद मोम संग्रहालय में स्थित है?
(a) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(b) प्रतिभा पाटिल
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
Ans- d [SSC MTS (6-10-2021) Shift-2] - भारत के/की 13वें/वीं राष्ट्रपति कौन हैं/थे/थीं?
(a) प्रतिभा पाटिल
(b) प्रणब मुखर्जी
(c) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(d) राम नाथ कोविंद
Ans- b [SSC CHSL (19-3-2020) Shift-2] - पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किस वर्ष में प्रथम लोक सभा चुनाव जीता था?
(a) 1998
(b) 1980
(c) 1991
(d) 2004
Ans- d [SSC MTS (9-8-2019) Shift-1] - भारत के निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से कौन योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी थे?
(a) वीवी गिरि
(b) के आर नारायणन
(c) रामास्वामी वेंकटरमण
(d) प्रणब मुखर्जी
Ans- d [SSC CGL (1-12-2022) Shift-1] - भारतीय संविधान के 100वें संशोधन को मंजूरी, निम्नलिखित में से किस भारतीय राष्ट्रपति ने दी थी?
(a) ए पी जे अब्दुल कलाम
(b) प्रणब मुखर्जी
(c) प्रतिभा देवीसिंह पाटिल
(d) राम नाथ कोविंद
Ans- b [SSC CGL (12-4-2022) Shift-1] - राम नाथ कोविंद ने 25 जुलाई 2017 को भारत के _________ राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण किया था।
(a) 14वें
(b) 15वें
(c) 13वें
(d) 12वें
Ans- a [SSC CHSL (14-10-2020) Shift-1, SSC CHSL (10-7-2019) Shift-1]
Q.25 स्वतंत्र भारत में जन्म लेने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति कौन है?
(a) प्रणब मुखर्जी
(b) राम नाथ कोविंद
(c) द्रौपदी मुर्मू
(d) प्रतिभा पाटिल
Ans- c [SSC CHSL (13-3-2023) Shift-2] - द्रौपदी मुर्मू को भारत का _________ राष्ट्रपति चुना गया था।
(a) 15वां
(b) 18वां
(c) 17वां
(d) 16वां
Ans- a [SSC CGL (6-12-2022) Shift-4] - कौन-सा राष्ट्रपति पहले आया और कौन-सा बाद में इस कालानुक्रम के अनुसार निम्नलिखित राष्ट्रपतियों के नाम क्रमानुसार लिखिए-
(1) फखरुद्दीन अली अहमद
(2) जाकिर हुसैन
(3) जस्टिस हिदायतुल्लाह
(4) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(a) 3, 2, 1, 4
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 2, 3, 4, 1
Ans- b [SSC CGL 2012] - निम्नलिखित में से कौन भारत के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों का कुलाध्यक्ष (विजिटर) होता है?
(a) भारत के उपराष्ट्रपति
(b) अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री
Ans- c [SSC MTS (14-10-2021) Shift-3] - भारत के केंद्र शासित प्रदेशों का प्रशासन निम्नलिखित में से कौन संभालता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) विधान सभा सदस्य
(c) मुख्यमंत्री
(d) प्रधानमंत्री
Ans- a [SSC MTS (15-7-2022) Shift-2] - निम्नलिखित में से कौन राज्य का प्रमुख है?
(a) भारत के उपराष्ट्रपति
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के प्रधानमंत्री
(d) लोकसभा अध्यक्ष
Ans- b [SSC MTS (15-10-2017) Shift-3] - किस संशोधन ने राष्ट्रपति के लिए संवैधानिक संशोधन बिलों पर अपनी सहमति देना अनिवार्य कर दिया?
(a) 58वें
(b) 44वें
(c) 24वें
(d) 28वें
Ans- c [SSC MTS (22-8-2019) Shift-1] - निम्नलिखित में से किस देश में सरकार की राष्ट्रपति प्रणाली मौजूद नहीं है?
(a) भारत
(b) तुर्की
(c) अमेरीका
(d) रूस
Ans- a [SSC MTS (22-8-2019) Shift-2] - निम्नलिखित में से कौन भारत के पूर्व राष्ट्रपति नहीं रहे हैं?
(a) के.आर. नारायणन
(b) ज्ञानी जैल सिंह
(c) शंकर दयाल शर्मा
(d) विश्वनाथ प्रताप सिंह
Ans- d [SSC MTS (12-10-2021) Shift-3]
You Can Also Read:
Legislative powers of President of India in Hindi
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Objective questions on president of India in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई भारत के राष्ट्रपति MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Objective questions on president of India से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!