Objective Questions On Physical Quantities and Measurement in Hindi

0
19357
Share this Post On:

Objective Questions On Physical Quantities and Measurement in Hindi For Competitive Exams

Dear Readers,आज हमलोग Physics का Chapter-1: Physical Quantities and Measurement अर्थात् भौतिक राशियाँ और मापन का Objective Questions पढ़ने जा रहे है| यह अध्याय Competitive Exams like UPSC, SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, MPPSC, UPPCS, BPSC, RAS/RTS Jharkhand PSC etc. के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, क्योकि इससे 1 से 2 Multiple Choice Questions Competitive Exams में पूछे ही जाते हैं| इसमें जितने भी Objective Questions on Physical Quantities and Measurement अर्थात् भौतिक राशियाँ और मापन का cover किया गया है सारे questions different-different Competitive Exams like UPSC, SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, MPPSC, UPPCS, BPSC, RAS/RTS Jharkhand PSC etc. Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Objective Questions On Physical Quantities and Measurement in Hindi

(1)वे भौतिक राशियाँ जिसमें केवल ____________ होती है और _________ नहीं होती है उसे अदिश राशियाँ कहते हैं|
(a)दिशा, परिमाण
(b)परिमाण, दिशा
(c)गति, वेग
(d)वेग, गति
Ans-b
(2)
निम्नलिखित में से कौन-सी एक सदिश राशि नहीं है?
(a)कार्य
(b)बल
(c)विस्थापन
(d)वेग
Ans-a
(3)
निम्नलिखित में से कौन-सी एक सदिश राशि है?
(a)ऊष्मा
(b)कोणीय गति
(c)कार्य
(d)समय
Ans-b
(4)
निम्नलिखित भौतिक राशियों पर विचार कीजिये:
ऊर्जा, शक्ति, दाब, आवेग, तापमान, गुरुत्वीय विभव उपर्युक्त में से कौनसी, सदिश राशि/राशियाँ है?
(a)केवल आवेग और दाब
(b)केवल आवेग
(c)आवेग, तापमान और दाब
(d)गुरुत्वीय विभव
Ans-b
(5)
निम्नलिखित में से कौन-सी एक सदिश राशि है?
(a)दाब
(b)संवेग
(c)उर्जा
(d)कार्य
Ans-b
(6)
निम्नलिखित में कौन-सी राशि सदिश नहीं है?
(a)वेग
(b)विस्थापन
(c)बल
(d)आयतन
Ans-d
(7)
निम्नलिखित में से कौन-सी सदिश राशि है?
(a)चाल
(b)समय
(c)विस्थापन
(d)दूरी
Ans-c
(8)
बल का SI मात्रक क्या है?
(a)पास्कल
(b)बॉयल
(c)न्यूटन
(d)वाट
Ans-c
(9)
दाब के SI मात्रक को क्या कहते हैं?
(a)न्यूटन
(b)वेबर
(c)पास्कल
(d)हेनरी
Ans-c
(10)
आवृत्ति का SI मात्रक क्या है?
(a)न्यूटन
(b)वाट(Watt)
(c)फैरड(Farad)
(d)हर्ट्ज
Ans-d
(11)
तापमान का SI मात्रक क्या है?
(a)कैल्विन
(b)जूल
(c)सेल्सियस
(d)फारेनहाइट
Ans-a
(12)
विद्युत धारा का एस. आई. मात्रक क्या है?
(a)न्यूटन
(b)जूल
(c)एम्पेयर
(d)वाट
Ans-c
(13)
ध्वनि की तीव्रता का SI मात्रक क्या है?
(a)डेसीबल
(b)न्यूटन
(c)हर्टज
(d)टेस्ला
Ans-a
(14)
ऊष्मा का SI मात्रक क्या है?
(a)जूल
(b)न्यूटन
(c)वाट
(d)केल्विन
Ans-a
(15)
निम्नलिखित में से कौन-सी एक ऊष्मा की इकाई नहीं है?
(a)किलोकैलोरी
(b)कैलोरी
(c)किलोजूल
(d)वाट
Ans-d
(16)
ऊर्जा का SI मात्रक क्या है?
(a)बॉयल
(b)वाट
(c)न्यूटन
(d)पास्कल
Ans-b
(17)
त्वरण का SI मात्रक____________ है|
(a)मीटर प्रति वर्ग सेकंड
(b)मीटर प्रति सेकंड
(c)सेकंड प्रति मीटर
(d)सकेंड प्रति वर्ग मीटर
Ans-a
(18)
केल्विन(K)______________मापने की इकाई है|
(a)घनत्व
(b)दाब
(c)द्रव्यमान
(d)तापमान
Ans-d
(19)
प्रतिरोध को मापने की इकाई क्या है?
(a)ओम
(b)फैरड
(c)हेनरी
(d)वेबर
Ans-a
(20)
पारसेक (PARSEC)इकाई है-
(a)समय का
(b)दूरी का
(c)ऊर्जा का
(d)तापक्रम का
Ans-b
(21)एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियां मापने का मात्रक, बराबर है-
(a)3.25 प्रकाश वर्ष
(b)4.25 प्रकाश वर्ष
(c)4.50 प्रकाश वर्ष
(d)3.05 प्रकाश वर्ष
Ans-a
(22)
प्रकाश वर्ष होता है-
(a)वह वर्ष जिसमें कार्यभार हल्का रहा हो|
(b)वह वर्ष जिसमें सूर्य का प्रकाश अधिकतम रहा हो
(c)प्रकाश द्वारा एक वर्ष में चली गई दूरी
(d)सूर्य तथा पृथ्वी के बीच की औसत दूरी
Ans-c
(23)
प्रकाश-वर्ष निम्नलिखित की इकाई है-
(a)तीव्रता
(b)ऊर्जा
(c)उम्र
(d)दूरी
Ans-d
(24)
‘फर्मी’ वह मात्रक है जो व्यक्त करती है:
(a)संवेग
(b)ऊर्जा
(c)आवेग
(d)लंबाई
Ans-d
(25)
वैद्युत क्षेत्र तीव्रता का मात्रक है:
(a)न्यूटन/एम्पियर
(b)न्यूटन
(c)न्यूटन/कूलाम्ब
(d)वोल्ट/कूलाम्ब
Ans-c

You Can Also Read:-
Physical Quantities and
Measurement

(26)चुंबकीय क्षेत्र बल की SI इकाई है:
(a)वेबर/मी²
(b)टेस्ला
(c)ओएरस्टेड
(d)एम्पियर/मी
Ans-b
(27)
निम्न में से कौन चुंबकीय क्षेत्र की इकाई नहीं है:
(a)गॉस
(b)टेसला
(c)न्यूटन/एम्पीयर मीटर
(d)वेबर
Ans-d
(28)
समय की इकाई निम्नलिखित में से कौन-सी नहीं है?
(a)दिन
(b)वर्ष
(c)प्रकाश-वर्ष
(d)घंटा
Ans-c
(29)
यांत्रिक ऊर्जा की SI इकाई क्या है?
(a)वाट
(b)जूल
(c)न्यूटन-सेकंड
(d)जूल-सेकण्ड
Ans-b
(30)
‘जूल’ ऊर्जा से उसी तरह संबंधित है जैसे ‘पास्कल’ संबंधित है-
(a)दबाव
(b)मात्रा
(c)घनत्व
(d)शुद्धता
(e)उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-a
(31)
कार्य का मात्रक है-
(a)न्यूटन
(b)जूल
(c)वाट
(d)डाइन
Ans-b
(32)
इलेक्ट्रॉन वोल्ट इकाई होती है-
(a)इलेक्ट्रॉन के आवेश की
(b)ऊर्जा की
(c)विभवान्तर की
(d)शक्ति की
Ans-b
(33)
‘डाबसन’ इकाई का प्रयोग किया जाता है-
(a)हीरे की मोटाई नापने में
(b)पृथ्वी की मापने में
(c)ओजोन पर्त की मोटाई नापने में
(d)शोर के मापन में
Ans-c
(34)
रेडियोधर्मिता की इकाई :
(a)फर्मी
(b)कैन्डेला
(c)क्यूरी
(d)एंग्स्ट्रांम
Ans-c
(35)
सी.जी.एस. प्रणाली में श्यानता गुणांक की इकाई होती है:
(a)डायन (सेमी.)⁻²
(b)डायन सेकण्ड (सेमी.)⁻²
(c)अर्ग (सेमी.)⁻²
(d)प्वाज (सेमी.)⁻²
Ans-d
(36)
मेगावाट बिजली के नापने की इकाई है जो-
(a)उपभोग की जाती है
(b)उत्पादित की जाती है
(c)बचत की जाती है
(d)ट्रांसमिशन में ह्रास हो जाती है
Ans-b
(37)
आवाज की माप का मात्रक क्या है?
(a)डेसिबल
(b)हर्टज़
(c)एम्प्लिफायर
(d)एकौस्टिक्स
Ans-a
(38)
चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई है-
(a)वोल्ट
(b)फैराडे
(c)एम्पियर
(d)ओम
Ans-d
(39)
यह मूल SI मात्रक नहीं है :
(a)कैंडेला
(b)एम्पियर
(c)न्यूटन
(d)केल्विन
Ans-c
(40)
क्यूरी किसकी यूनिट है?
(a)रेडियोधर्मिता
(b)गामा किरणों की उर्जा
(c)गामा किरणों की तीव्रता
(d)कार्य फलन
Ans-a
(41)
निम्नलिखित में से किस एक की इकाई मैक्सवेल है?
(a)चुंबकीय फ्लक्स
(b)पारगम्यता
(c)चुंबकीय सुग्राह्याता
(d)चुंबकीय तीव्रता
Ans-a
(42)
निम्नलिखित में से कौन गति का मात्रक नहीं है?
(a)मीटर /सेकंड
(b)कि.मी./ घंटा
(c)मीटर²/घंटा
(d)से.मी./सेकंड
Ans-c
(43)
निम्नलिखित में से किस राशि का कोई मात्रक नहीं है?
(a)गति
(b)घनत्व
(c)आपेक्षित घनत्व
(d)त्वरण
Ans-c
(44)
आपेक्षिक घनत्व का मात्रक क्या है ?
(a)किग्रा./मीटरᶾ
(b)ग्रा./सेमी.ᶾ
(c)मिलीग्रा./ मिलीमी.ᶾ
(d)कोई मात्रक नहीं है
Ans-d
(45)
खाद्य ऊर्जा को किस इकाई में मापा सकते हैं?
(a)केल्विन
(b)जूल
(c)कैलोरी
(d)सेल्सियस
Ans-c
(46)
किलोवाट-घंटा मात्रक है
(a)समय का
(b)द्रव्यमान का
(c)विद्युत ऊर्जा का
(d)विद्युत शक्ति का
Ans-c
(47)
‘एम्पीयर’ क्या नापने की इकाई है?
(a)विद्युत धारा
(b)वोल्टेज
(c)प्रतिरोध
(d)पावर
Ans-a
(48)
परिस्थितिक दबाव (Atmospheric Pressure)की इकाई क्या है?
(a)नॉट
(b)बार
(c)जूल
(d)ओम
Ans-b
(49)
फैराडे _ की इकाई है|
(a)केपेसिटेन्स
(b)प्रतिक्रिया
(c)विद्युत प्रभार
(d)विद्युत चालकता
Ans-a
(50)
भौतिक मात्रा ‘प्रेरकत्व’ की इकाई क्या है?
(a)बेबर
(b)फैराडे
(c)हेनरी
(d)टेस्ला
Ans-c
(51)
प्रतिबाधा की इकाई है|
(a)ओम
(b)हेनरी
(c)टेस्ला
(d)हर्ट्ज़
Ans-a
(52)
भौतिक मात्रा एंट्रोपी की इकाई क्या है?
(a)वाट प्रति केल्विन
(b)न्यूटन प्रति केल्विन
(c)पास्कल प्रति केल्विन
(d)जूल प्रति केल्विन
Ans-d
(53)
भौतिक मात्रा “जर्क” की इकाई क्या है?
(a)मीटर सेकंड
(b)मीटर प्रति सेकंड घन
(c)मीटर प्रति सेकंड वर्ग
(d)मीटर प्रति सेकंड
Ans-b
(54)
भौतिक मात्रा “चुंबकीय क्षेत्र की ताकत” की इकाई क्या है?
(a)जूल प्रति मीटर
(b)न्यूटन प्रति मीटर
(c)केल्विन प्रति मीटर
(d)एम्पीयर प्रति मीटर
Ans-d
(55)
भौतिक मात्रा “तनाव” की इकाई क्या है?
(a)न्यूटन सेकंड
(b)स्टेरेडियन
(c)पास्कल
(d)जूल
Ans-c
(56)
भौतिक मात्रा “यंग मापांक” की इकाई क्या है?
(a)न्यूटन
(b)अर्ग
(c)जूल
(d)पास्कल
Ans-d
(57)
भौतिक मात्रा विद्युत चालकता की इकाई क्या है?
(a)लक्स
(b)ओम
(c)फैराडे
(d)सीमेंस
Ans-d
(58)
भौतिक मात्रा, चुंबकीय प्रवाह घनत्व की इकाई क्या है?
(a)सीमेंस
(b)वेबर
(c)हेनरी
(d)टेस्ला
Ans-d
(59)
टेस्ला _की एक इकाई है|
(a)द्विध्रुव आघूर्ण
(b)चुंबकीय फ्लस्क
(c)चुंबकीय प्रेरण
(d)चुंबकीय क्षेत्र
Ans-c
(60)
बल आघूर्ण की एसआई इकाई क्या है?
(a)न्यूटन/मीटर
(b)न्यूटन मीटर
(c)न्यूटन सेकंड
(d)न्यूटन/मीटर वर्ग
Ans-b

You Can Also Read:-
Download Physics Question Bank

(61)भौतिक मात्रा ज्योति की इकाई क्या है?
(a)सीमेंस
(b)टेस्ला
(c)लक्स
(d)वेबर
Ans-c
(62)
भौतिक मात्रा, संवेग की इकाई क्या है?
(a)न्यूटन सेकंड
(b)जूल सेकंड
(c)अर्ग सेकंड
(d)पास्कल सेकंड
Ans-a
(63)
भौतिक मात्रा “धारिता (कैपसिटेंस) की इकाई क्या है?
(a)बेबर
(b)फैरेड
(c)टेस्ला
(d)ओम
Ans-b
(64)
भौतिक मात्रा, (रेडियोधर्मी) गतिविधि की इकाई क्या है?
(a)रेडियन
(b)बेकरल
(c)स्टेरेडियन
(d)केल्विन
Ans-b
(65)
भौतिक मात्रा “ऊष्मा क्षमता” की इकाई क्या है?
(a)वाट प्रति केल्विन
(b)जूल प्रति केल्विन
(c)न्यूटन प्रति केल्विन
(d)पास्कल प्रति केल्विन
Ans-b
(66)
किस भौतिक मात्रा का ‘सीमेंस’ में मापन किया जाता है?
(a)विद्युत विभव
(b)विद्युत चालकता
(c)चुंबकीय प्रवाह
(d)अपवर्तनांक
Ans-b
(67)
किसी पदार्थ के मात्रा की मौलिक इकाई क्या है?
(a)मोल
(b)कैंडेला
(c)केल्विन
(d)मीटर
Ans-a
(68)
विद्युत प्रतिरोध की इकाई क्या है?
(a)डाईन
(b)पास्कल
(c)जूल
(d)ओम
Ans-d
(69)
परमाणु त्रिज्या को व्यक्त करने के लिए सबसे उपयुक्त इकाई कौन सी है?
(a)माइक्रोन
(b)नैनोमीटर
(c)फर्मी
(d)ऐंग्स्ट्रॉम
Ans-c
(70)
किसी शब्द की लंबाई की माप की इकाई क्या है?
(a)मीटर
(b)बाईट
(c)बिट
(d)मिलीमीटर
Ans-b
(71)
आपेक्षिक घनत्व की इकाई क्या है?
(a)किग्रा/ मी.
(b)किग्रा/वर्ग मी.
(c)किग्रा/घन मी.
(d)इसकी कोई इकाई नही होती
Ans-d
(72)
ध्वनि की तीव्रता की एसआई इकाई __ है|
(a)वाट प्रति वर्ग मीटर
(b)जूल प्रति वर्ग मीटर
(c)न्यूटन प्रति वर्ग मीटर
(d)टेस्ला प्रति वर्गमीटर
Ans-a
(73)
किस भौतिक मात्रा की इकाई पास्कल नहीं है?
(a)जड़त्व आघूर्ण
(b)दबाव
(c)तनाव
(d)यंग का मापांक
Ans-a
(74)
निम्नलिखित में से कौन सी दूरी की एक इकाई नहीं है?
(a)प्रकाश वर्ष
(b)लॉन्गसेक
(c)खगोलीय इकाई
(c)पारसेक
Ans-b
(75)
लंबाई की सबसे छोटी इकाई है-
(a)नैनोमीटर
(b)माइक्रॉन
(c)फर्मीमीटर
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-c
(76)
निम्नलिखित एस.आई. यूनिटों में कौन-सी सही सुमेलित नहीं है?
(a)बल – न्यूटन
(b)कार्य – जूल
(c)द्रव्यमान – कि.ग्रा.
(d)दाब – डाईन
Ans-d
(77)
सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I(भौतिक राशियाँ) सूची-II(इकाई)
A. त्वरण 1. जूल
B. बल 2. न्यूटन-सेकंड
C. कृत कार्य 3. न्यूटन
D. आवेग 4. मीटर/सेकंड²
(a)A-2, B-1, C-4, D-3
(b)A-1, B-2, C-3, D-4
(c)A-4, B-3, C-1, D-2
(d)A-3, B-4, C-2, D-1
Ans-c
(78)
सूची-I(राशि) तथा सूची-II(इकाई) को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I(राशि) सूची-II(इकाई)
(A)उच्च वेग 1. मैक
(B)तरंगदैर्घ्य 2. एंग्स्ट्रांम
(C)दाब 3. पास्कल
(D)ऊर्जा 4. जूल
कूट:
(a)A-1, B-2, C-4, D-3
(b)A-2, B-1, C-3, D-4
(c)A-1, B-2, C-3, D-4
(d)A-2, B-1, C-4, D-3
Ans-c
(79)
सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर सूची के नीचे दिये गये कूट से चुनिए-
सूची-I(इकाई) सूची-II(प्राचल)
A. वाट 1. ऊष्मा
B. नॉट 2. नौसंचालन
C. नॉटिकल मील 3. समुद्री जहाज की गति
D. कैलोरी 4. शक्ति
कूट:
(a)A-1, B-2, C-3, D-4
(b)A-3, B-1, C-4, D-2
(c)A-4, B-3, C-2, D-1
(d)A-2, B-4, C-1, D-3
Ans-c
(80)
सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर सूची के नीचे दिये गये कूट से चुनिए-
सूची-I सूची-II
A. तरंगदैर्घ्य 1. हर्ट्ज
B. ऊर्जा 2. एंग्स्ट्रांम
C. ध्वनि की तीव्रता 3. जूल
D. आवृति 4. डेसीबल
कूट:
(a)A-1, B-2, C-3, D-4
(b)A-2, B-3, C-4, D-1
(c)A-2, B-3, C-1, D-4
(d)A-2, B-1, C-3, D-4
Ans-b
(81)
निम्नलिखित का मिलान कीजिए|
मात्रा एस.आई.इकाई
A. प्रतिरोध 1. वाट
B. ऊर्जा 2. ओम
C. शक्ति 3. जूल
(a)A-2, B-3, C-1
(b)A-1, B-3, C-2
(c)A-2, B-1, C-3
(d)A-3, B-1, C-2
Ans-a
(82)
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(a)अश्वशक्ति – शक्ति की इकाई
(b)डेसीबल – ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(c)समुद्री मील – नौसंचालन में दूरी की इकाई
(d)सेल्सियस – ऊष्मा की इकाई
Ans-d
(83)
एक नैनोमीटर बराबर है-
(a)10⁻⁶ मीटर
(b)10⁻⁹ मीटर
(c)10⁻¹⁰ मीटर
(d)10⁻³ मीटर
Ans-b
(84)
नैनो-कण का आकार निम्नलिखित में से किसके बीच होती है?
(a)0.1 एन. एम. से 1 एन. एम.
(b)100 एन. एम. से 1000 एन. एम.
(c)1 एन. एम. से 100 एन. एम.
(d)0.01 एन. एम. से 0.1 एन. एम.
Ans-c
(85)
छ: फुट लंबे व्यक्ति की ऊँचाई नैनोमीटर में कैसे व्यक्त की जाएगी (लगभग)?
(a)234 × 10⁶ नैनोमीटर
(b)183 × 10⁶ नैनोमीटर
(c)183 × 10⁷ नैनोमीटर
(d)234 × 10⁷ नैनोमीटर
Ans-c
(86)
एक पिकोग्राम बराबर होता है-
(a)10⁻⁹ ग्राम के
(b)10⁻⁶ ग्राम के
(c)10⁻¹² ग्राम के
(d)10⁻¹⁵ ग्राम के
Ans-c
(87)
एक माइक्रॉन बराबर होता है-
(a)1/100 मिमी.
(b)1/10 मिमी.
(c)1/1000 मिमी.
(d)1/10000 मिमी.
Ans-c
(88)
1 किमी. दूरी का तात्पर्य है-
(a)1000 सेंमी.
(b)100 मी.
(c)1000 मी.
(d)108 सेंमी.
Ans-c
(89)
प्रकाश की गति है-
(a)3 × 10¹¹ मी./से.
(b)9 × 10² मी./से.
(c)3 × 10⁸ मी./से.
(d)9 × 10⁴ मी./से.
Ans-c
(90)
तेल का एक “बैरल” निम्न में से लगभग कितना होता है?
(a)159 लीटर
(b)131 लीटर
(c)179 लीटर
(d)201 लीटर
Ans-a
(91)
माप की कौन-सी इकाई को 0.39 से गुणा करने पर ‘इंच’ प्राप्त होता हैं?
(a)सेंटीमीटर
(b)मिलीमीटर
(c)मीटर
(d)डेसीमीटर
Ans-a
(92)
एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं:
(a)750
(b)1000
(c)746
(d)748
Ans-c
(93)
1 किग्रा./सेमी² दाब समतुल्य है-
(a)1.0 बार के
(b)0.1 बार के
(c)10.0 बार के
(d)100.0 बार के
Ans-a
(94)
हवाई जहाज तथा पोतों की गति ‘नॉट’ में प्रदर्शित की जाती है| 100 नॉट की गति होगी-
(a)115 मील प्रति घंटा के बराबर
(b)100 मील प्रति घंटा के बराबर
(c)130 मील प्रति घंटा के बराबर
(d)160 मील प्रति घंटा के बराबर
Ans-a
(95)
एक किलोवाट घंटा का मान होता है-
(a)3.6 × 10³ J
(b)3.6 × 10⁶ J
(c)10³ J
(d)10⁵ J
Ans-b
(96)
प्रकाश-रसायन में ‘आइंस्टाइन’ एक इकाई है और इसका मान है:
(a)10eV ऊर्जा
(b)6.02 × 10²³ क्वान्टा
(c)3.70 × 10¹⁰ excited molecules
(d)10⁻⁸ सेकण्ड
Ans-b
You Can Also Read:-

Download Biology Question Bank

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post-Objective Questions On Physical Quantities and Measurement in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट-Objective Questions On Physical Quantities and Measurement in Hindi पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions On Physical Quantities and Measurement in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here