Previous Year Objective Questions On Pass of India (भारत का दर्रा) In Hindi

0
9510
Share this Post On:

Last updated on July 18th, 2021 at 09:09 pm

Previous Year Objective Questions On Pass of India (भारत का दर्रा) In Hindi

Objective Questions On Pass of India (भारत का दर्रा) In Hindi : Dear Readers, आज मैं Indian Geography (भारतीय भूगोल) से Pass of India (भारत का दर्रा) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPSC, UPPCS, RAS/RTS, MPPSC, BPSC, Chhattisgarh PSC, Uttarakhand PCS, Jharkhand PSC, etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने MCQ Questions on Pass of India (भारत का दर्रा) cover किया गया है सारे MCQ Question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Previous Year Objective Questions On Pass of India (भारत का दर्रा) In Hindi Part-1

(1) राष्ट्रीय राजमार्ग 1ए लेह को ________दर्रा होते हुए कश्मीर घाटी से जोड़ता है|
(a) ख़ैबर
(b) जोजिला
(c) नाथूला
(d) काराकोरम
Ans- b [SSC CGL 2017]
(2) जोजिला दर्रा निम्नलिखित में किन दो को जोड़ता है?
(a) श्रीनगर और लेह
(b) कलिम्पोंग और ल्हासा
(c) चंबा और स्पीति
(d) अरुणाचल प्रदेश और ल्हासा
Ans- a [SSC CHSL 2017, SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2010]
(3) निम्नलिखित दर्रों में से किससे होकर लेह जाने का रास्ता है?
(a) शिपकीला
(b) जोजिला
(c) चुम्बी आटी
(d) बनिहाल
Ans- b [UPPCS (Pre.) 2016]
(4) जोजिला दर्रा का निर्माण किस नदी के द्वारा हुआ है?
(a) सिंधु
(b) सतलज
(c) तिस्ता
(d) रावी
Ans- a
(5) बुर्जिल दर्रा निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू कश्मीर
(c) सिक्किम
(d) उत्तराखंड
Ans- b [SSC CHSL 2017]
(6) श्रीनगर एवं गिलगित को जोड़ने वाला दर्रा है-
(a) काराकोरम
(b) जोजिला
(c) बनिहाल
(d) बुर्जिल
Ans- d
(7) पालघाट निम्नलिखित में से किनके मध्य स्थित है?
(a) नीलगिरि और अन्नामलाई पहाड़ियाँ
(b) नीलगिरि और कार्डमोन पहाड़ियाँ
(c) अन्नामलाई और कार्डमोन पहाड़ियाँ
(d) कार्डमोन पहाड़ियाँ और पालिनी पहाड़ियाँ
Ans- a [RAS/RTS (Pre) 2013]
(8) पालघाट दर्रा आंतरिक सूचना संचारण प्रदान करता है-
(a) कोच्चि से चेन्नई तक
(b) पणजी से कोच्चि तक
(c) मंगलौर से मुंबई तक
(d) मदुरै से तिरुवन्तपुरम तक
Ans- a [IAS (Pre) 2003]
(9) नाथूला दर्रा ___________ में स्थित है|
(a) पाकिस्तान
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) इंडिया
Ans- d [SSC CHSL 2016]
(10) नाथूला दर्रा (Nathu La Pass) किस राज्य में स्थित है?
(a) असम में
(b) अरुणाचल में
(c) मेघालय में
(d) सिक्किम में
Ans- d [UPPCS (Pre) 2006, UPPCS (Pre) Opt. Geog. 2009]
(11) सन् 2006 में नाथूला जिन देशों के बीच सीमापार व्यापार के लिए पुनः खोला गया वे हैं भारत और-
(a) चीन
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) नेपाल
Ans- a [UPPCS (Main) 2006]
(12) निम्नलिखित में कौन-से कथन नाथू-ला दर्रा के बारे में सही हैं?
1. यह सिक्किम को तिब्बत से जोड़ता है
2. यह प्राचीन रेशम मार्ग का मुख्य मार्ग है
3. यह वर्ष 2006 में फिर से खोला गया
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3
Ans- b [UPSC CDS 2013]
(13) जैलेप्ला दर्रा किस राज्य में स्थित है?
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश
Ans- a
(14) जैलेप्ला दर्रा का निर्माण किस नदी के द्वारा हुआ है?
(a) सिंधु
(b) सतलज
(c) तिस्ता
(d) रावी
Ans- c
(15) हिमाचल प्रदेश में स्थित दर्रा है –
(a) शिपकीला
(b) जोजीला
(c) नाथूला
(d) जेलेपला
Ans-a [SSC CGL 2011]
(16) शिमला एवं तिब्बत को जोड़ने वाला दर्रा है-
(a) काराकोरम
(b) बड़ालाचा
(c) रोहतांग
(d) शिपकीला
Ans- d
(17) शिपकीला दर्रा का निर्माण किस नदी के द्वारा हुआ है?
(a) व्यास
(b) सतलज
(c) तिस्ता
(d) रावी
Ans- b
(18) रोहतांग दर्रा अवस्थित है-
(a) जम्मू एवं कश्मीर में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) सिक्किम में
(d) उत्तराखण्ड में
Ans- b [UP Lower (Pre) 2009]
(19) हिमालयी दर्रा शिपकीला, निम्नलिखित में से किस एक में अवस्थित है?
(a) हुंजा घाटी
(b) चन्द्र घाटी
(c) नुब्रा घाटी
(d) सतलज घाटी
Ans- d [IAS (Pre) Opt. Geog. 2008]

अवश्य पढ़े:
भारत की झील वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
भारत का जलप्रपात वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Previous Year Objective Questions On Pass of India (भारत का दर्रा) In Hindi Part-2

(20) लिपूलेख दर्रा स्थित है –
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) उत्तरांचल
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) पश्चिमी घाट
Ans- c [Chhattisgarh PSC (Pre) 2013]
(21) दरमा एवं ब्यास घाटियों को जोड़ने वाला दर्रा है-
(a) ऊँटा
(b) सिनला
(c) ज्यातिया
(d) रामल
Ans- b [Uttarakhand RO/ARO 2016]
(22) खैबर दर्रे से कौन से देश जुड़े हैं?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और अफगानिस्तान
(c) अफगानिस्तान और पाकिस्तान
(d) अफगानिस्तान और तजाकिस्तान
Ans- c [SSC CGL 2001]
(23) पेशावर किसके निकट है?
(a) काराकोरम दर्रा
(b) जोजिला दर्रा
(c) नामिका-ला दर्रा
(d) खैबर दर्रा
Ans- d [SSC MTS 2013]
(24) ‘जवाहर सुरंग’ कहाँ से गुजरती है?
(a) बनिहाल
(b) पीरपंजाल
(c) बुर्जिल
(d) जोजिला
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans- a [Chhattisgarh PSC (Pre) 2014]
(25) जम्मू से श्रीनगर जाने का मार्ग किस दर्रा से होकर गुजरता है?
a) बनिहाल
(b) पीरपंजाल
(c) बुर्जिल
(d) जोजिला
Ans- a
(26) निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा अरुणाचल प्रदेश में स्थित नहीं है?
(a) बोमडीला
(b) यांग्याप
(c) दिफू
(d) तुजु
Ans- d
(27) तुजु दर्रा किस राज्य में स्थित है?
(a) मणिपुर
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) सिक्किम में
(d) उत्तराखण्ड में
Ans- a
(28) किंग्री-विंग्री, नीति, माना क्या है?
(a) नदियां
(b) दर्रे
(c) पर्वत
(d) धार्मिक स्थल
Ans- b [Uttarakhand PCS (Pre) 2016]
(29) भारत की सीमा पर स्थित निम्नलिखित दर्रों का पूर्व से पश्चिम सही क्रम पहचानिये :
(a) नाथूला, शिपकीला, बोमडीला, लिपूलेख
(b) बोमडीला, नाथूला, लिपूलेख, शिपकीला
(c) नाथूला, लिपूलेख, बोमडीला, शिपकीला
(d) शिपकीला, नाथूला, बोमडीला, लिपूलेख
Ans- b [UPPCS (Pre) Opt. Geog. 2010]
(30) निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) नाथूला- अरुणाचल प्रदेश
(b) लिपुलेख- उत्तराखण्ड
(c) रोहतांग- हिमाचल प्रदेश
(d) पालघाट- केरल
Ans- a [MPPSC (Pre) 2017, UPPCS (Pre) GS, 2013, UP Lower (Pre) 2013, UP UDA/LDA (Pre) 2010]
(31) निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
पर्वत दर्रा राज्य
(a) बोमडीला – अरूणाचल प्रदेश
(b) शिपकीला – हिमाचल प्रदेश
(c) नाथुला – मेघालय
(d) जोजिला – जम्मू एवं कश्मीर
Ans- c [UPPCS (Pre.) 2001, UPPCS (Pre.) 2017]
(32) निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है? दरें राज्य में स्थिति-
(a) जैलेप्ला – सिक्किम
(b) शिपकीला – जम्मू व कश्मीर
(c) बोमडीला – अरुणाचल प्रदेश
(d) माना और नीति – उत्तराखण्ड
Ans- b [RAS/RTS (Pre) 2016]
(33) निम्नांकित युग्मों में से किसका सुमेलन नहीं है?
(a) नाथूला-सिक्किम
(b) बोमडीला-अरुणाचल प्रदेश
(c) भोरघाट-हिमाचल प्रदेश
(d) पालघाट-केरल
Ans- c [UPPCS (Pre.) 1998]
(34) निम्नलिखित पर्वतीय दर्रों का सही पश्चिम से पूर्व क्रम पहचानिये –
I. शिपकीला
II. नाथूला
III. बोमडीला
IV. लिपूलेख
कूट :
(a) II, III, I, VI
(b) I, II, III, IV
(c) I, IV, II, III
(d) III, II, I, IV
Ans- c [UP Lower (Pre) 2009]
(35) सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए :
सूची-I (दर्रा) सूची-II (राज्य)
A. बनिहाल 1. हिमाचल प्रदेश
B. नाथूला 2. जम्मू व कश्मीर
C. नीति 3. सिक्किम
D. शिपकीला 4. उत्तराखण्ड
कूट:
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-4, C-2, D-1
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- a [UPPCS (Main) 2004, UPPCS (Main) 2011]
(36) सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
सूची-I सूची-II
(पर्वतीय दर्रा) (राज्य)
A. माना 1. सिक्किम
B. नाथुला 2. जम्मू एवं कश्मीर
C. जोजिला 3.हिमाचल प्रदेश
D. शिपकीला 4. उत्तराखण्ड
कूट :
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-2, B-3, C-1, D-4
(c) A-4, B-1, C-2, D-3
(d) A-4, B-1, C-3, D-2
Ans- c [UPPCS (Pre.) 2016]
(37) प्राकृतिक मार्ग उपलब्ध कराने वाले पर्वत के किसी अंतराल (गैप) को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
(a) घाटी
(b) राजमार्ग
(c) दर्रा
(d) पर्वतीय भू-भाग
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006]
(38) वह सड़क कौन-सी है, जो हिमालय में विश्व के चार ऊँचे दर्रों को पार करती है?
(a) दार्जिलिंग से नेपाल
(b) शिमला से डलहौजी
(c) मनाली से लेह
(d) शिमला से कुलू
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002]

अवश्य पढ़े:
भारत की मृदा वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
भारत के वन्य जीव राष्ट्रीय उद्यान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- Previous Year GK Objective Questions On Pass of India (भारत का दर्रा) In Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Previous Year GK Objective Questions On Pass of India (भारत का दर्रा) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here