Objective Questions On Pallavas Dynasty (पल्लव वंश) For Competitive Exams

0
13157
Share this Post On:

Last updated on March 6th, 2021 at 03:12 pm

Objective Questions On Pallavas Dynasty (पल्लव वंश)

Objective Questions On Pallavas Dynasty (पल्लव वंश)-: Dear Readers, आज मैं Indian History से Pallavas Dynasty (पल्लव वंश) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPSC, UPPCS, RAS/RTS, MPPSC, BPSC, Chhattisgarh PSC, Uttarakhand PCS, Jharkhand PSC, etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने MCQ Questions on Pallavas Dynasty (पल्लव वंश) cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

(2009-2017) के विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए Objective Questions On Pallavas Dynasty (पल्लव वंश)

(1) पल्लव वंश की राजधानी क्या थी?
(a) कांचीपुरम
(b) तिरुचिरापल्ली
(c) तंजौर
(d) चेन्नई
Answer- a [SSC CPO 2017]
(2) निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में ह्वेनसांग ने पल्लवों की राजधानी कांचीपुरम का भ्रमण किया था?
(a) महेंद्र वर्मन I
(b) महेंद्र वर्मन II
(c) नरसिंह वर्मन I
(d) परमेश्वर वर्मन II
Answer- c [SSC CHSL 2017]
(3) निम्नलिखित में से कौन-से पल्लव राजा ने चालुक्य सम्राट राजा पुलकेशिन II को पराजित करके और उनका वध करके ‘वाटपिकोंडा’ का खिताब हासिल किया?
(a) नरसिंह वर्मन I
(b) महेंद्र वर्मन I
(c) परमेश्वर वर्मन I
(d) नंदी वर्मन
Answer- a [SSC CGL 2016]
(4) महाबलीपुरम में स्मारकों के समूह को किसने बनवाया था?
(a) चोल राजाओं
(b) पल्लव राजाओं
(c) चेरा राजाओं
(d) चालुक्य राजाओं
Answer- b [SSC CHSL 2016]
(5) महाबलीपुरम ______ द्वारा स्थापित किया गया था|
(a) राजाराज चोल
(b) नरसिंह वर्मन
(c) चंद्रगुप्त मौर्य
(d) विवस्वान
Answer- b [SSC CHSL 2016]
(6) पल्लव वंश के कौन-सा राजा संस्कृत नाटक भी लिखा करते थे?
(a) राज राज चोला
(b) महेंद्रवर्मन I
(c) राजसिम्हा
(d) विक्रमादित्य
Answer- b [RRB NTPC 2016]
(7) किस पल्लव शासक के शासन-काल में, पल्लवों और चालुक्यों के बीच लंबा संघर्ष शुरू हो गया था?
(a) महेंद्रवर्मन I
(b) सिम्हाविष्णु
(c) नरसिम्हावर्मन I
(d) महेंद्रवर्मन II
Answer- a [SSC MTS 2013]
(8) कांची का विख्यात ‘कैलाशनाथ’ मंदिर किसने बनवाया था?
(a) नन्दि वर्मन द्वितीय
(b) नरसिंह वर्मन द्वितीय
(c) कृष्ण प्रथम
(d) कृष्ण द्वितीय
Answer- b [IAS (Pre) Opt. History 2010]
(9) ‘मत्त विलास प्रहसन’ का लेखक कौन था?
(a) महाक्षत्रप रुद्रदामन
(b) गौतमीपुत्र सातकर्णि
(c) महेन्द्र वर्मन
(d) पुलकेशी द्वितीय
Answer- c [UP UDA/LDA (Pre) 2010]
(10) इनमें से किसने महाबलिपुरम में ‘पगोड़ा’ रथों का निर्माण कराया था?
(a) कल्याणी के चालुक्यों ने
(b) चोलों ने
(c) पल्लवों ने
(d) पाण्ड्यों ने
Answer- c [MPPSC (Pre) Opt. History 2009]

(1994-2008) के विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए Objective Questions On Pallavas Dynasty (पल्लव वंश)

Also Read: चालुक्य वंश वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

(11) महाबलीपुरम के सात पैगोडा किसके द्वारा संरक्षित कला के साक्षी हैं?
(a) पल्लवों
(b) पांड्यो
(c) चोलों
(d) चेराओं
Answer- a [SSC CGL 2008]
(12) महाबलीपुरम में रथ मन्दिरों का निर्माण किस पल्लव शासक के शासन काल में हुआ था?
(a) महेंद्रवर्मन I
(b) नरसिंहवर्मन I
(c) परमेश्वरवर्मन I
(d) नन्दीवर्मन I
Answer- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2008]
(13) किस पल्लव शासक ने सर्वप्रथम शिलाओं में उत्खनित मन्दिर निर्माण करके ‘चेत्तकारि’ विरुद्ध धारण किया था?
(a) नृसिंह वर्मन प्रथम
(b) महेन्द्र वर्मन प्रथम
(c) परमेश्वर वर्मन प्रथम
(d) नन्दि वर्मन
Answer- b [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]
(14) निम्नलिखित में किसके लिए कहा जाता है कि उसने शास्त्रार्थ में अनेक बौद्धों और जैनों को पराजित किया तथा पल्लव राजा महेन्द्रवर्मन को शैव धर्म में दीक्षित किया?
(a) अण्डाल
(b) अप्पर
(c) गोरक्षनाथ
(d) तिरूप्पान
Answer- b [UPPCS (Pre) Opt. History 2008]
(15) प्रसिद्ध संस्कृत लेखक दंडिन् किसकी सभा को अलंकृत करते थे?
(a) पल्लव
(b) सातवाहन
(c) चोल
(d) पाण्डय
Answer- a [UP UDA/LDA 2006]
(16) निम्नलिखित में से किस पल्लव राजा की उपाधि ‘राजसिंह’ थी?
(a) महेन्द्रवर्मन् द्वितीय
(b) नरसिंहवर्मन् प्रथम
(c) परमेश्वरवर्मन्
(d) नरसिंहवर्मन् द्वितीय
Answer- d [UP UDA/LDA 2006]
(17) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I(निर्माता) सूची-II (स्मारक)
A. लोकमहादेवी 1. द्रौपदी रथ
B. नरसिंहवर्मन 2. कांची का कैलाश मंदिर
C. राजराज 3. पट्टडकल का विरूपाक्ष मंदिर
D. राजसिंह पल्लव 4. तंजावुर का बृहदीश्वर मंदिर
कूट :
(a) A-2, B-3, C-1, D-4
(b) A-1, B-2, C-4, D-3
(c) A-3, B-1, C-4, D-2
(d) A-4, B-2, C-3, D-1
Answer- c [UPPCS (Pre) Opt. History 2005]
(18) महाबलीपुरम की स्थापना किसने की थी?
(a) पल्लव
(b) पांड्य
(c) चोल
(d) चालुक्य
Answer- a [SSC CGL 2002]
(19) पल्लवों ने निम्नलिखित में से किस नगर से शासन संचालित किया?
(a) कांचीपुरम
(b) मदुरै
(c) तंजौर
(d) तिरुचंदूर
Answer- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002]
(20) प्रसिद्ध नाटक ‘मत्तविलास प्रहसन’ का लेखक कौन था?
(a) कुलोत्तुंग
(b) कुलशेखर
(c) राजेन्द्र चोल
(d) महेन्द्रवर्मन प्रथम
Answer- d [MPPSC (Pre) Opt. History 2000]
(21) महाबलीपुरम में रथ मन्दिरों का निर्माण किस पल्लव शासक के शासन काल में हुआ था?
(a) महेंद्रवर्मन I
(b) नरसिंहवर्मन I
(c) परमेश्वरवर्मन I
(d) नन्दीवर्मन I
Answer- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 1999]
(22) भारत में पल्लवों के ‘एकाश्मीय रथ’ मिलने का स्थान है-
(a) कांचीपुरम
(b) पुरी
(c) महाबलीपुरम
(d) आगरा
Answer- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 1999]
(23) कांची में प्रसिद्ध कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण किसने किया?
(a) महेंद्रवर्मन I
(b) नरसिंहवर्मन II
(c) नन्दीवर्मन I
(d) दन्तिवर्मन
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 1999]
(24) पल्लवों के बारे में एक गलत कथन बतायें –
(a) आलवारों का संरक्षण किया
(b) उन्होंने चालुक्यों से युद्ध किया
(c) तंजावुर को अपनी राजधानी बनाई
(d) उनका श्रीलंका के साथ संपर्क था
Answer- c [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]

Also Read: चोल वंश वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post-Objective Questions On Pallavas Dynasty (पल्लव वंश) in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions On Pallavas Dynasty (पल्लव वंश) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here