Objective Questions On Maratha Empire (मराठा साम्राज्य) in Hindi

2
40298
Share this Post On:

Last updated on May 4th, 2021 at 12:36 pm

Objective Questions On Maratha Empire (मराठा साम्राज्य) in Hindi – Competitive Exam

Dear Readers,आज मैं Indian History का Chapter-21: Maratha Empire (मराठा साम्राज्य) का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, MPPSC, UPPCS, BPSC, RAS/RTS Jharkhand PSC etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Multiple Choice Questions and Answers on Maratha Empire (मराठा साम्राज्य) का cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams like UPSC, SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, MPPSC, UPPCS, BPSC, RAS/RTS Jharkhand PSC etc. Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Objective Questions On Maratha Empire (मराठा साम्राज्य) in Hindi

(1)मराठा साम्राज्य का संस्थापक कौन थे?
(a)शम्भाजी
(b)बाजीराव प्रथम
(c)बालाजी विश्वनाथ
(d)शिवाजी
Ans-d
(2)मराठों के उदय के लिए निम्नलिखित कारकों में से कौन-सा एक कारक उत्तरदायी नहीं था?
(a)महाराष्ट्र के लोगों में व्याप्त सामाजिक चेतना
(b)महाराष्ट्र की सामाजिक-धार्मिक विशेषतायें
(c)महाराष्ट्र से मुगल दरबार एवं सत्ता के केंद्र दिल्ली की दूरी
(d)कुतुबशाही शासकों द्वारा मराठा सरदारों को प्रदत्त प्रश्रय
Ans-c
(3)सामाजिक सुधार, राष्ट्रीय पुनर्जीवन तथा मराठा शक्ति के उदय के लिए किस मराठा संत का सर्वाधिक महत्व है?
(a)तुकाराम
(b)एकनाथ
(c)समर्थ रामदास
(d)वामन पंडित
Ans-c
(4)मराठों ने सर्वप्रथम किसके अधीन कार्य कर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया?
(a)अहमदनगर, बीजापुर व गोलकुंडा के अधीन
(b)बहमनी सल्तनत के अधीन
(c)देवगिरी के यादवों के अधीन
(d)मुगलों के अधीन
Ans-c
(5)शिवाजी का जन्म कब हुआ तथा कब उन्होंने छत्रपति की उपाधि धारण की?
(a)1625, 1671
(b)1626, 1675
(c)1627, 1661
(d)1627, 1674
Ans-d
(6)शिवाजी निम्न में से किस किले में पैदा हुए थे?
(a)चंपानेर
(b)जावली
(c)जिन्जी
(d)शिवनेर
Ans-d
(7)शिवाजी के पिता का क्या नाम था?
(a)शाहजी भोंसले
(b)साहू
(c)हरचरण दास
(d)रामदास
Ans-a
(8)शिवाजी के माता का क्या नाम था?
(a)मीराबाई
(b)जीजाबाई
(c)ताराबाई
(d)रुक्मिणीबाई
Ans-b
(9)शिवाजी के गुरु/आध्यात्मिक गुरु का नाम क्या था?
(a)तुकाराम
(b)समर्थ रामदास
(c)वामन पंडित
(d)नागभट्ट
Ans-b
(10)शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे?
(a)समर्थ रामदास
(b)दादाजी कोण्डदेव
(c)गंगाभट्ट
(d)हरचरण दास
Ans-b
(11)शिवाजी के राजपुरोहित कौन थे?
(a)गंगाभट्ट
(b)कोण्डदेव
(c)काशीराज पंडित
(d)हरचरण दास
Ans-a
(12)शिवाजी का छत्रपति के रूप में औपचारिक राज्याभिषेक कहाँ पर हुआ था ?
(a)कोल्हापुर
(b)पुणे
(c)रायगढ़
(d)अहमदनगर
Ans-c
(13)शिवाजी का राज्याभिषेक कहाँ और कब हुआ था?
(a)मुंबई में, 1665 में
(b)कोंकण में 1653 में
(c)पुणे में, 1660 में
(d)रायगढ़ में, 1674 में
Ans-d
(14)काशी के किस प्रसिद्ध विद्वान ने शिवाजी का राज्याभिषेक करवाया?
(a)श्री विश्वनाथ शर्मा
(b)गुरु रामदास
(c)श्री विश्वेश्वर जी गंगाभट्ट
(d)हरचरण दास
Ans-c
(15)निम्नांकित में से कौन अंग्रेज, शिवाजी के राज्याभिषेक में उपस्थित हुआ था और उसने ईस्ट इंडिया कंपनी की ओर से उपहार भेंट किए थे?
(a)हेनरी आक्सिंडेन
(b)रोल्ट
(c)विलियम फिंच
(d)विलियम लैंगहार्न
Ans-a
(16)शिवाजी के राजतिलक के समय कौन जीवित नहीं था?
(a)तुकाराम
(b)गंगा भट्ट
(c)रामदास
(d)दादाजी कोंडदेव
Ans-a
(17)शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी?
(a)रायगढ़
(b)पूना
(c)कारवाड़
(d)पुरंदर
Ans-a
(18)शिवाजी ने किस भाषा को राजभाषा बनाया?
(a)हिंदी
(b)संस्कृत
(c)मराठी
(d)गुजराती
Ans-c
(19)‘अष्टप्रधान’ मंत्रिपरिषद किसके काल में थी-
(a)कृष्णदेव राय
(b)शिवाजी
(c)पेशवा बाजीराव
(d)अकबर
Ans-b
(20)शिवाजी के प्रशासन में ‘पेशवा’ कहा जाता था-
(a)धार्मिक मामलों के मंत्री को
(b)रक्षा मंत्री को
(c)प्रधानमंत्री को
(d)न्याय मंत्री को
Ans-c
(21)शिवाजी के काल में परराष्ट्र मामलों के अधिकारी मंत्री की क्या संज्ञा थी?
(a)अमात्य
(b)प्रधान
(c)मंत्री
(d)सुमंत
Ans-d
(22)शिवाजी के अष्टप्रधान का जो सदस्य विदेशी मामलों की देखरेख करता था, वह था-
(a)सचिव
(b)पेशवा
(c)पंडितराव
(d)सुमंत
Ans-d
(23)शिवाजी के शासनकाल में विदेश मंत्री को कहा जाता था?
(a)अमात्य
(b)सुमन्त
(c)सर-ए-नौबत
(d)सचिव
Ans-b
(24)शिवाजी के शासनकाल में वित्त मंत्री को किस नाम से जाना जाता था ?
(a)पण्डितराव
(b)पेशवा
(c)मंत्री
(d)अमात्य
Ans-d
(25)निम्नलिखित मराठा अधिकारियों में से कौन राजस्व विभाग की देखभाल करता था?
(a)अमात्य
(b)पेशवा
(c)सचिव
(d)सुमंत
Ans-a
(26)अमात्य, जो शिवाजी के अष्टप्रधान का एक सदस्य था, निम्नलिखित में से किस एक का अधिकारी था?
(a)राजकीय पत्राचार
(b)आय-व्यय का हिसाब
(c)वाह्य मामले
(d)राजा की अनुपस्थिति में राज्य के सभी मामले
Ans-b
(27)मराठों के अंतर्गत गांवों में भू-राजस्व वसूलने का जिम्मा निम्न में से किसका था?
(a)कुलकर्णी
(b)पटेल
(c)मिरासदार
(d)सिलाहदार
Ans-b
(28)निम्नलिखित में से कौन एक अधिकारी शिवाजी के नागरिक प्रशासन में ‘अष्टप्रधान’ के अंतर्गत नहीं था?
(a)मजमुआदार
(b)पेशवा
(c)सुमंत
(d)कोतवाल
Ans-d
(29)‘अष्टप्रधान’ व्यवस्था के अंतर्गत ‘शुरूनवीस’ अथवा ‘चिटनिस’ का क्या कर्तव्य था?
(a)वह आयोजन-प्रबंधक था
(b)वह शासक को पत्र व्यवहार में मदद करता था |
(c)वह वित्तमंत्री था |
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-b
(30)मराठा सेना में वरगीर क्या था?
(a)अग्रिम पंक्ति वाला
(b)पैदल सेना
(c)घुड़सवार
(d)भिश्ती
Ans-c
(31)शिवाजी की शाही अश्वसेना को क्या कहते थे?
(a)वरगीर
(b)रिसाला
(c)सिलाहदार
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-a
(32)निम्नलिखित में से किसके अधीन मराठा घुड़सवार सेना की पच्चीस घुड़सवारों वाली सबसे छोटी इकाई थी?
(a)हवलदार
(b)नायक
(c)सरनौबत
(d)जुमलादार
Ans-a
(33)शिवाजी की घुड़सवार सेना में सबसे नीचे की श्रेणी का अधिकारी कौन था?
(a)हजारी
(b)हवलदार
(c)जुमलादार
(d)नायक
Ans-b
(34)शिवाजी की पैदल सेना/मराठा पैदल सेना में सबसे नीचे की श्रेणी का अधिकारी कौन था?
(a)जमादार
(b)हवलदार
(c)जुमलादार
(d)नायक
Ans-d
(35)शिवाजी ने मजबूत नौसेना का गठन किया था| शिवाजी का सर्वप्रथम नौ सैनिक बेड़ा कहाँ स्थापित था?
(a)एलिफेंटा
(b)कोलाबा
(c)जंजीरा
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-b
(36)पागा क्या था-
(a)गुरिल्ला युद्ध तकनीक
(b)सैन्य अभियान
(c)मराठा किसी के आसपास का क्षेत्र
(d)नियमित सेना
Ans-d
(37)शिवाजी के समय ‘सरनोबात’ का पद सम्बद्ध था-
(a)न्यायिक प्रशासन से
(b)वित्तीय प्रशासन से
(c)स्थानीय प्रशासन से
(d)सैन्य प्रशासन से
Ans-d
(38)बखर क्या है?
(a)विदेशी समाचार-पत्र
(b)गुप्तचरों की सूचना
(c)इतिहास-रचना के साधन
(d)राजकीय घोषणायें
Ans-c
(39)‘मोकासा’ क्या है?
(a)धार्मिक रिवाज
(b)जागीर
(c)घुड़सवार सैनिक
(d)धर्मादा
Ans-b
(40)‘मोकासा’ शब्द का अर्थ था-
(a)नगद वेतन के बदले दिया गया भूमि-अनुदान
(b)मंदिरों को दिया गया भूमि-अनुदान
(c)धर्मार्थ भूमि-अनुदान
(d)जन्मस्थान में दिया गया भूमि-अनुदान
Ans-a
(41)‘सर-ए-नौबत’ का अर्थ था-
(a)विदेश मंत्री
(b)सेनापति
(c)गृह मंत्री
(d)धर्म मंत्री
Ans-b
(42)मराठों के साथ होने वाली किस संधि को वारेन हेस्टिंग्स ‘कागज का टुकड़ा मात्र’ मानता था?
(a)सुरजी अर्जुनगॉव
(b)मंदसौर
(c)ग्वालियर
(d)पुरंदर
Ans-d
(43)1665 ई. में शिवाजी ने किस मुगल सेनानायक के साथ प्रसिद्ध ‘पुरंदर की संधि’ पर हस्ताक्षर किया था?
(a)जयसिंह
(b)जसवंत सिंह
(c)शाइस्ता खाँ
(d)दिलेर खाँ
Ans-a
(44)वर्ष 1965 में पुरंदर की संधि का प्रत्यक्ष उद्देश्य क्या था?
(a)शिवाजी से मैत्री-भाव बनाए रखना
(b)शिवाजी और बीजापुर के सुल्तान के बीच विवाद के बीज बोना
(c)शिवाजी को धोखा देना
(d)शिवाजी को मुगलों के हाथ की कठपुतली बनाना
Ans-b
(45)पुरंदर के युद्ध में शिवाजी ने आत्मसमर्पण किस किले में किया-
(a)रायगढ़ किले में
(b)पुरंदर के किले में
(c)लाहौर के किले में
(d)कोई नहीं
Ans-b
(46)शिवाजी ने मुगलों को अपना तीन-चौथाई राज्य किस संधि के द्वारा दिया?
(a)पुरंदर
(b)जिन्जी
(c)पूरा
(d)चाकन
Ans-a
(47)शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्तांतरित किया?
(a)चित्तौड़
(b)पुणे
(c)पुरंदर
(d)तोरना
Ans-c
(48)पुरंदर की संधि (1665 ई.) की निम्नलिखित शर्तों में से कौन एक सत्य नहीं है|
(a)शिवाजी ने अपने पुत्र शम्भाजी को मुगल बादशाह औरंगजेब की सेवा में भेजना स्वीकार कर लिया |
(b)शिवाजी को 35 में से 23 किले मुगलों को समर्पित करने थे |
(c)शम्भा जी को 5000 मनसब प्रदान किया गया
(d)शिवाजी से यह अपेक्षा नहीं थी कि वह मुगल सेनापतियों को बीजापुर अभियानों में सहायता प्रदान करे |
Ans-d
(49)शिवाजी ने मुगलों को किस युद्ध में हराया था?
(a)रायगढ़
(b)पुरंदर
(c)सलहार
(d)शिवनेर
Ans-c
(50)निम्नलिखित में से कौन-सा पहला किला था जिसे शिवाजी ने जीता?
(a)प्रतापगढ़
(b)जावली
(c)तोरण
(d)रायगढ़
Ans-c
(51)गुरिल्ला युद्ध का पथ-प्रदर्शक निम्नलिखित में से कौन था?
(a)औरंगजेब
(b)अकबर
(c)शिवाजी
(d)बालाजीराव
Ans-c
(52)छत्रपति शिवाजी को हराने के लिए औरंगजेब ने निम्न में से किसको भेजा था?
(a)राजा जसवंत सिंह
(b)राजा मानसिंह
(c)राजा भगवानदास
(d)राजा जयसिंह
Ans-d
(53)दक्षिण में शिवाजी की बढ़ रही शक्ति को रोकने के लिए औरंगजेब ने किसे नियुक्त किया था?
(a)राजा जयसिंह
(b)जसवंत सिंह
(c)दिलेर खाँ
(d)शाइस्ता खाँ
Ans-d
(54)जिस वर्ष शिवाजी ने शाइस्ता खाँ को पराजित किया वह है-
(a)1663 ई.
(b)1666 ई.
(c)1668 ई.
(d)1705 ई.
Ans-a
(55)उस मराठा राजा का नाम बताइए, जो औरंगजेब से बहादुरी से लड़ा-
(a)शाहजी भोंसले
(b)बाजीराव II
(c)शिवाजी
(d)साहू
Ans-c
(56)वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान अली आदिल शाह ने 1659 में शिवाजी को जिंदा या मुर्दा पकड़कर लाने के लिए भेजा था?
(a)इनायत खाँ
(b)अफजल खाँ
(c)शाइस्ता खाँ
(d)सैयद बांदा
Ans-b
(57)वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 ई. में शिवाजी को दबाने के लिए भेजा था?
(a)अफजल खाँ
(b)इनायत खाँ
(c)शाइस्ता खाँ
(d)सैयद बाँदा
Ans-a
(58)अफजल खाँ का मूल नाम क्या था?
(a)समसुद्दीन
(b)अब्दुल्ला भतारी
(c)साबर
(d)मुहम्मद खाँ
Ans-b
(59)शिवाजी के अभियानों का कौन-सा अनुक्रम सही है?
(a)बीजापुरी कर्नाटक अभियान, सूरत पर प्रथम आक्रमण, चाकन, सूपा
(b)चाकन, सूपा, सूरत पर प्रथम आक्रमण, बीजापुरी कर्नाटक अभियान
(c)सूरत पर प्रथम आक्रमण, सूपा, चाकन, बीजापुर कर्नाटक अभियान
(d)सूपा, सूरत पर प्रथम आक्रमण, चाकन, बीजापुरी कर्नाटक अभियान
Ans-b
(60)मराठा प्रशासन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है?
(a)पेशवा – राज्य पत्र व्यवहार
(b)सुमंत – विदेश संबंधी मामले
(c)सचिव – महलों-परगनों का हिसाब
(d)अमात्य – युद्ध नीति
Ans-b
(61)निम्न में से शिवाजी के विषय में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a)’हिन्दवी स्वराज्य’ की प्राप्ति के उद्देश्य से शिवाजी आगरे में सम्राट औरंगजेब से मिले |
(b)फारसी इतिहासकार खफी खाँ ने शिवाजी की धार्मिक नीति की प्रशंसा की है |
(c)शिवाजी ने अपने पीछे एक स्थायी सम्राज्य छोड़ा |
(d)शिवाजी ने व्यापार एवं वाणिज्य की उपेक्षा की |
Ans-a
(62)शिवाजी के बारे में एक गलत कथन बतायें-
(a)औरंगजेब ने उन्हें एक पदवी दी |
(b)उन्होंने मुसलमानों को अपने प्रशासन में नियुक्त किया |
(c)इनकी एक नौसेना थी |
(d)उपरोक्त कोई कथन गलत नहीं है|
Ans-d
(63)निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन शिवाजी के विषय में असत्य हैं?
(a)वे एक कट्टर हिंदू थे |
(b)शिवाजी एक धार्मिक व्यक्ति थे |
(c)1674 ई. में रायगढ़ में उनका राज्याभिषेक वैदिक विधि से हुआ था |
(d)उन्होंने मुस्लिमों को धर्मांतरण के लिए एवं हिंदू धर्म स्वीकार करने के लिए विवश किया था |
Ans-d
(64)मराठा राज्यक्षेत्र में भूमि की माप-जोख की इकाई क्या थी?
(a)तनब
(b)काठी
(c)जरीब
(d)दफ्तरी बीघा
Ans-b
(65)शिवाजी द्वारा स्थापित राज्य की आय का मुख्य स्रोत-
(a)चौथ
(b)जजिया
(c)जकात
(d)सरदेशमुखी
Ans-a
(66)“चौथ” क्या था?
(a)औरंगजेब द्वारा लगाया गया एक धार्मिक कर
(b)शिवाजी द्वारा लगाया गया एक मार्ग कर
(c)अकबर द्वारा वसूल किया जाने वाला सिंचाई कर
(d)पड़ोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया भूमि कर
Ans-d
(67)‘सरंजामी’ प्रथा किससे संबंधित थी?
(a)मराठा भू-राजस्व व्यवस्था
(b)तालुकदारी प्रथा
(c)क़ुतुबशाही प्रशासन
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-a
(68)कृषि उत्पादन में भू-राजस्व के रूप में राज्य का हिस्सा शिवाजी की भूमि कर व्यवस्था में कितना था?
(a)25%
(b)16%
(c)35%
(d)40%
Ans-d
(69)शिवाजी ने किस दर से भू-राजस्व वसूल किया है?
(a)उपज का 1/3
(b)उपज का 1/2
(c)उपज का 2/3
(d)उपज का 2/5
Ans-d
(70)शिवाजी की राजस्व व्यवस्था के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
(a)उपज का 30% राज्य का राजस्व था |
(b)काठी से राज्य की पूरी भूमि की नाप की जाती थी |
(c)कृषक पैदावार या नगद रूप में राजस्व चुका सकता था |
(d)जमींदार को अपने हल्कों में राजस्व वसूली की अनुमति थी |
Ans-d
(71)“यह राजा उदारता से अपने गुप्तचरों को भुगतान करता है जिस कारण उनके द्वारा प्रदत्त सही सूचना से उसकी विजयों में बड़ी मदद मिली |” शिवाजी के बारे में यह विवरण किसने दिया
था?
(a)जयसिंह
(b)अफजल खाँ
(c)अबे केरे
(d)मान्स्युर जर्मेन
Ans-c
(72)शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे?
(a)आगरा
(b)ग्वालियर
(c)दिल्ली
(d)कानपुर
Ans-a
(73)शिवाजी ने कितनी बार सूरत को लूटा?
(a)चार बार
(b)एक बार
(c)तीन बार
(d)दो बार
Ans-d
(74)1664 और 1670 में सूरत पर हमलों से शिवाजी को सर्वाधिक लाभ क्या हुआ?
(a)मुगल सेनाओं का मनोबल टूटा
(b)उनकी प्रतिष्ठा में अपार वृद्धि
(c)अंग्रेजी कारखाने का अधिग्रहण
(d)लूट का बड़ा धन
Ans-d
(75)यूरोपियन शक्ति पहचानिए जिससे शिवाजी ने तोपें और गोला-बारूद प्राप्त किए थे|
(a)फ्रांसीसी
(b)पुर्तगाली
(c)डच
(d)अंग्रेज
Ans-a
(76)शिवाजी सर्वाधिक प्रभावित थे-
(a)मीराबाई से
(b)हजरत महल से
(c)जीजाबाई से
(d)चाँद बीबी से
Ans-c
(77)शिवाजी को ‘राजा’ की उपाधि किसने प्रदान की थी?
(a)महाराजा जयसिंह ने
(b)बीजापुर के शासक ने
(c)औरंगजेब ने
(d)अहमदनगर के शासक ने
Ans-c
(78)शिवाजी को ‘पहाड़ी चूहा’ व ‘साहसी डाकू’ की संज्ञा किसने दी?
(a)अफजल खाँ
(b)औरंगजेब
(c)जयसिंह
(d)शाइस्ता खाँ
Ans-b
(79)निम्नलिखित में से किसने “हैन्दव धर्मोद्वारक” की उपाधि धारण किया था?
(a)शम्भाजी
(b)बाजीराव प्रथम
(c)बालाजी विश्वनाथ
(d)शिवाजी
Ans-d
(80)कथन (A): राज्य के मामले में शिवाजी एक मंत्रिपरिषद से परामर्श लेते थे |
कारण (R): प्रत्येक मंत्री अपने विभाग का स्वतंत्र प्रभार रखता था |
कूट:
(a)A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(b)A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है|
(c)A सही है परंतु R गलत है
(d)A गलत है परंतु R सही है
Ans-c
(81)निम्न में से किसने पूर्ण सुरक्षा का वचन प्रदान कर शिवाजी को मुगल दरबार में उपस्थित होने के लिए राजी किया?
(a)राजा जयसिंह
(b)जसवंत सिंह
(c)दिलेर खाँ
(d)शाइस्ता खाँ
Ans-a
(82)शिवाजी औरंगजेब के आगरा दरबार में कब उपस्थित हुए?
(a)1665 ई. में
(b)1664 ई. में
(c)1666 ई. में
(d)1667 ई. में
Ans-c
(83)शिवाजी का अंतिम सैन्य अभियान था-
(a)कर्नाटक अभियान
(b)सलेहर का अभियान
(c)जंजीरा के सिद्दियों के विरुद्ध अभियान
(d)कोंडाणा का अभियान
Ans-a
(84)निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
कथन (A): शिवाजी की आठ मंत्रियों की परिषद (अष्टप्रधान) किसी भी प्रकार से कैबिनेट नहीं थी|
कारण (R): आठों मंत्री शिवाजी के सचिव की भांति कार्य करते थे|
अधोलिखित कूट से सही उत्तर-चुनिए-
कूट:
(a)A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या है
(b)A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है|
(c)A सही है किंतु R गलत है
(d)A गलत है किंतु R सही है
Ans-b
(85)निम्नलिखित वक्तव्यों का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
कथन (A)शिवाजी ने पुरंदर की संधि पर हस्ताक्षर किये |
कारण (R)उन्होंने मुगलों के प्रतिरोध की सभी आशाएं त्याग दी थी |
(a)A और R दोनों सही है किंतु A की सही व्याख्या R नहीं है |
(b)A और R दोनों सही है और A की सही व्याख्या R करता है |
(c)A सही है किंतु R गलत है |
(d)A गलत है किंतु R सही है |
Ans-c
(86)शिवाजी की मृत्यु कब हुई?
(a)1678 ई.
(b)1689 ई.
(c)1700 ई.
(d)1680 ई.
Ans-d
(87)शिवाजी की मृत्यु के पश्चात उत्तराधिकार के लिए किनके बीच लड़ाई हुई?
(a)शम्भाजी और शिवाजी की विधवा
(b)शम्भाजी और बाजीराव
(c)राजाराम और शम्भाजी
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-c
(88)शिवाजी का उत्तराधिकारी कौन था?
(a)बालाजी विश्वनाथ
(b)बाजीराव प्रथम
(c)शाहूजी
(d)शम्भाजी
Ans-d
(89)अष्टप्रधान समिति का विघटन किसने किया?
(a)शाहू
(b)शिवाजी
(c)शम्भाजी
(d)ताराबाई
Ans-c
(90)किसके शासनकाल में मराठा प्रमुख शम्भाजी और उसके सहयोगी कवि कलश की हत्या कर दी गई थी?
(a)औरंगजेब
(b)शाहजहाँ
(c)जहाँगीर
(d)अकबर
Ans-a
(91)मराठा विद्रोह के दमन के लिए औरंगजेब अंतिम रूप से दक्कन में कब पहुंचा?
(a)1682 ई.
(b)1681 ई.
(c)1689 ई.
(d)1700 ई.
Ans-a
(92)शम्भाजी की मृत्यु के पश्चात किसे मराठा साम्राज्य का छत्रपति घोषित किया गया?
(a)शिवाजी द्वितीय
(b)राजाराम
(c)शाहूजी
(d)शम्भाजी द्वितीय
Ans-b
(93)राजाराम ने किसे अपनी दूसरी राजधानी बनाई?
(a)रायगढ़
(b)सतारा
(c)कारवाड़
(d)पुरंदर
Ans-b
(94)निम्नलिखित में से किस किले में राजाराम मुगलों के धेरे में 8 वर्षों तक रहा?
(a)सतारा
(b)कोल्हापुर
(c)जिन्जी
(d)पुरंदर
Ans-c
(95)राजाराम की धर्मपत्नी और शिवाजी द्वितीय की माता का नाम क्या था?
(a)अहिल्याबाई
(b)जीजाबाई
(c)अवंतीबाई
(d)ताराबाई
Ans-d
(96)राजाराम की मृत्यु के पश्चात मराठा साम्राज्य के शासन की कमान किसके हाथों में चली गई ?
(a)मीराबाई
(b)जीजाबाई
(c)ताराबाई
(d)रुक्मिणीबाई
Ans-c
(97)शिवाजी के पुत्रों की मृत्यु के पश्चात मराठों का नेतृत्व किसने किया?
(a)मीराबाई
(b)जीजाबाई
(c)ताराबाई
(d)रुक्मिणीबाई
Ans-c
(98)निम्नांकित मराठा देवियों में जिसने 1700 ई. से आगे मुगल साम्राज्य के विरुद्ध संघर्ष का नेतृत्व किया, वह कौन थी?
(a)मुक्ताबाई
(b)अहिल्याबाई
(c)ताराबाई
(d)रुक्मिणीबाई
Ans-c
(99)औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था?
(a)राजाराम के
(b)शम्भूजी के
(c)जीजाबाई के
(d)ताराबाई के
Ans-d
(100)वह मराठा वीरांगना, जिसने मराठा शक्ति को मुगलों के आक्रमण से बचायी, थी-
(a)पार्वतीबाई
(b)मस्तानी
(c)ताराबाई
(d)तुलसीबाई
Ans-c
(101)1700 ईस्वी में राजाराम की मृत्यु के बाद मराठों ने मुगलों के विरुद्ध युद्ध उसकी वीर पत्नी _________ के नेतृत्व में जारी रखा|
(a)ताराबाई
(b)लक्ष्मीबाई
(c)रमाबाई
(d)जीजाबाई
Ans-a
(102)शिवाजी के निम्नलिखित उत्तराधिकारियों में से किसे औरंगजेब ने ‘ईमानदार’ की उपाधि दी थी?
(a)ताराबाई
(b)राजाराम
(c)शाहू
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-a
(103)18 सालों तक मुगलों के बंदी रहने के बाद किसे बहादुरशाह प्रथम ने मुक्त किया?
(a)शाहूजी
(b)बाजीराव प्रथम
(c)बालाजी विश्वनाथ
(d)शिवाजी
Ans-a
(104)शाहूजी को बहादुरशाह प्रथम ने कब मुक्त किया?
(a)1700 ई.
(b)1706 ई.
(c)1707 ई.
(d)1708 ई.
Ans-c
(105)शाहूजी ने खेड़ा का युद्ध कब और किसके साथ किया?
(a)1707 ई. में ताराबाई के साथ
(b)1707 ई. में रोहिल्लों के साथ
(c)1708 ई. में अफगानों के साथ
(d)1709 ई. में मुगलों के साथ
Ans-a
(106)शाहूजी ने किससे पूना की जागीर प्राप्त की थी?
(a)आदिलशाह से
(b)मुगलों से
(c)निजामशाही से
(d)पुर्तगालियों से
Ans-a
(107)शाहू को दक्खन की चौथ एवं सरदेशमुखी का अधिकार किसके शासनकाल में प्रदान किया गया?
(a)जहाँदार शाह
(b)बहादुर शाह
(c)फर्रुखसिअर
(d)मुहम्मद शाह
Ans-c
(108)वह अंतिम छत्रपति कौन था जिसने संपूर्ण अधिकारों का भोग किया और जिसके बाद मराठा छत्रपति नाम के र8जा रह गये और धीरे-धीरे सारी शक्ति पेशवा के हाथ में चली गई?
(a)राजाराम
(b)प्रताप सिंह
(c)शाहू
(d)शाहू II
Ans-c
(109)कथन (A) : 1707 में औरंगजेब के देहांत से कुछ समय पूर्व औरंगजेब ने शाहू को मुक्त कर दिया |
कारण (R) : जुल्फीकार ने यह मत रखा कि राज्य में साहू के वापसी से मराठों में विभाजन हो जाएगा जिसके कारण वे शाही राज्य क्षेत्रों में लूटमार करने में विफल होंगे|
(a)A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या है |
(b)A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है|
(c)A सही है परंतु R गलत है
(d)A गलत है परंतु R सही है
Ans-b
(110)नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं एक को कथन (A) एवं दूसरे को कारण (R) कहा गया है:
कथन (A): 1750 ई. तक मराठा राज्य पेशवा के नेतृत्व में एक राजसंघ बन गया था |
कारण (R): साहू के उत्तराधिकारियों के पास वास्तविक शक्ति नहीं थी |
कूट:
(a)A और R दोनों सही है, किंतु A की सही व्याख्या R नहीं है |
(b)A और R दोनों सही है और A की सही व्याख्या R है |
(c)A सही है, किंतु R गलत है |
(d)A गलत है, किंतु R सही है |
Ans-b
(111)अपनी शक्ति में वृद्धि के लिए शाहूजी ने किसे मराठा राज्य का पेशवा नियुक्त किया?
(a)बाजीराव द्वितीय
(b)बाजीराव प्रथम
(c)बालाजी बाजीराव
(d)बालाजी विश्वनाथ
Ans-d

Maratha Empire (मराठा साम्राज्य) – पेशवाओं का काल

(112)पेशवाओं का संस्थापक निम्नलिखित में से कौन था?
(a)परशुराम त्रियंबक
(b)रामचंद्र पंत
(c)बालाजी बाजीराव
(d)बालाजी विश्वनाथ
Ans-d
(113)शंभाजी के बाद मराठा शासन को निम्नलिखित में से किसने सरल और कारगर बनाया-
(a)बालाजी विश्वनाथ
(b)राजाराम
(c)गंगाबाई
(d)नानाजी देशमुख
Ans-a
(114)मराठा सम्राज्य का दूसरा संस्थापक/दूसरा प्रवर्तक किसे माना जाता है?
(a)बालाजी विश्वनाथ
(b)बालाजी बाजीराव
(c)बाजीराव 1
(d)माधवराव
Ans-a
(115)दिल्ली पर पहली बार आक्रमण करने वाला पेशवा कौन था?
(a)बाजीराव द्वितीय
(b)बाजीराव प्रथम
(c)बालाजी बाजीराव
(d)बालाजी विश्वनाथ
Ans-b
(116)कितने वर्ष की आयु में बाजीराव प्रथम पेशवा बना?
(a)22 वर्ष
(b)24 वर्ष
(c)20 वर्ष
(d)25 वर्ष
Ans-c
(117)निम्न में किस पेशवा ने हिन्दूपद-पादशाही की उपाधि धारण की?
(a)बाजीराव II
(b)बाजीराव I
(c)बालाजी विश्वनाथ
(d)बालाजी बाजीराव
Ans-b
(118)किस पेशवा ने जंजीरा के सिद्दिओं के विरुद्ध एक लंबा अभियान आरंभ किया?
(a)बाजीराव प्रथम
(b)बालाजी विश्वनाथ
(c)बालाजी बाजीराव
(d)माधवराव
Ans-a
(119)1739 में पुर्तगालियों द्वारा अधिकृत सालसेट एवं बसाइन पर किसका अधिकार हो गया?
(a)अंग्रेज
(b)डच
(c)मुगल
(d)मराठा
Ans-d
(120)निम्न में से किसने पुर्तगालियों से सालसेट एवं बेसीन के द्वीपों को छीना?
(a)बालाजी बाजीराव
(b)बाजीराव I
(c)बालाजी विश्वनाथ
(d)शाहूजी
Ans-b
(121)निम्न में से किस संधि के परिणामस्वरूप मराठे अपनी स्वतंत्रता से सचमुच वंचित हो गये?
(a)पुरंदर की संधि
(b)पंढरपुर की संधि
(c)सालबाई की संधि
(d)बेसीन की संधि
Ans-d
(122)पालखेड़ा का युद्ध (1728) किसके बीच हुआ?
(a)बाजीराव प्रथम मुगलों के बीच
(b)बाजीराव प्रथम निजामुलमुल्क के बीच
(c)बाजीराव प्रथम अंग्रजो के बीच
(d)बाजीराव प्रथम अफगानों के बीच
Ans-b
(123)किसे ‘लड़ाकू पेशवा’ और ‘हिंदू शक्ति का अवतार’ कहा जाता था ?
(a)बालाजी विश्वनाथ
(b)बाजीराव प्रथम
(c)माधवराव प्रथम
(d)बालाजी बाजीराव
Ans-b
(124)किसने कहा कि-“हमें जर्जर वृक्ष के तने पर प्रहार करना चाहिए, शाखाएँ तो स्वत: गिर जाएगी… इसलिए मराठा ध्वज कृष्णा से सिंधु तक लहराना चाहिए “?
(a)बालाजी विश्वनाथ बंगाल के नवाब के लिए
(b)शिवाजी दक्षिण के राज्यों के लिए
(c)बालाजी बाजीराव मुगल साम्राज्य के लिए
(d)बाजीराव प्रथम (पेशवा) ने मुगल साम्राज्य के लिए
Ans-d
(125)‘नाना साहेब’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?
(a)बाजीराव प्रथम
(b)बालाजी बाजीराव
(c)बालाजी विश्वनाथ
(d)माधवराव
Ans-b
(126)जिस शासक के शासनकाल में पानीपत का तीसरा युद्ध हुआ, उसका नाम है-
(a)बाजीराव द्वितीय
(b)बाजीराव प्रथम
(c)बालाजी बाजीराव
(d)बालाजी विश्वनाथ
Ans-c
(127)पानीपत का तीसरा युद्ध लड़ा गया था, वर्ष-
(a)1761 ई. में
(b)1526 ई. में
(c)1556 ई. में
(d)1857 ई. में
Ans-a
(128)पानीपत के तीसरे युद्ध में निम्न में से किसने मराठों को हराया था?
(a)अंग्रेजों ने
(b)अफगानों ने
(c)मुगलों ने
(d)रोहिल्लों ने
Ans-b
(129)पानीपत की तृतीय युद्ध में मराठों की ओर से लड़ते हुए मरने वाला मुसलमान सेनानायक था-
(a)इब्राहिम गार्दी
(b)नजीबुद्दौला
(c)मुजफ्फर हुसैन
(d)दोस्त मोहम्मद रूहेला
Ans-a
(130)एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा | वह कौन था?
(a)काशीराज पंडित
(c)खफी खान
(c)दत्ताजी पिंगले
(d)हरचरण दास
Ans-a
(131)जिस समय 1761 में पानीपत की तीसरी लड़ाई में अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को हराया उस समय दिल्ली का शासक कौन था?
(a)शाह आलम II
(b)आलमगीर II
(c)मुहम्मद शाह
(d)जहाँदार शाह
Ans-a
(132)पानीपत का तीसरा युद्ध 1761 ई. में किन पक्षों के बीच हुआ?
(a)ब्रिटिश और फ्रांसीसियों के बीच
(b)ब्रिटिश और मराठों के बीच
(c)अहमदशाह अब्दाली और मराठों के बीच
(c)शिवाजी और शाइस्ता खाँ के बीच
Ans-c
(133)पानीपत की तीसरी लड़ाई (1761 ई.) किनके बीच हुई थी?
(a)पेशवा बाजीराव II और अहमदशाह अब्दाली
(b)बाबर और इब्राहिम लोदी
(c)अकबर और हेमू
(d)औरंगजेब और तैमूर
Ans-a
(134)अहमद शाह अब्दाली के भारत पर आक्रमण और पानीपत की तृतीय लड़ाई लड़ने का तात्कालिक कारण था?
(a)उसे जालंधर के कुंठाग्रस्त राज्यपाल आदीन बेग खान ने पंजाब पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया |
(b)वह मराठों द्वारा लाहौर से अपने वाइसराय तैमूर शाह के निष्कासन का बदला लेना चाहता था |
(c)वह मुगल प्रशासन को चहार महल (गुजरात, औरंगाबाद, सियालकोट तथा पसरुर) के राजस्व का भुगतान न करने के लिए दंडित करना चाहता था |
(d)वह दिल्ली की सीमाओं तक के पंजाब के सभी उपजाऊ मैदानों को हड़प कर अपने राज्य में विलय करना चाहता था |
Ans-b
(135)मराठों के विरुद्ध अहमदशाह अब्दाली को समर्थन देने के लिए शुजाउद्दौला केवल इसलिए प्रेरित हुआ क्योंकि-
(a)यही राजनीतिक दृष्टि से समयोचित था
(b)धार्मिक विचार से यह उसे ठीक लगा
(c)वह अपने स्वंय के राज्य को सुरक्षित रखना चाहता था
(d)उसे लूट से मिले धन में हिस्सा पाने की आशा थी
Ans-c
(136)लॉर्ड वेलेस्ली की सहायक संधि को स्वीकार करनेवाला पहला मराठा सरदार था-
(a)पेशवा बाजीराव II
(b)रघुजी भोंसले
(c)दौलतराव सिंधिया
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-a
(137)13 जून,1817 को पुणे की संधि पर किसने हस्ताक्षर किये थे?
(a)बाजीराव II
(b)दौलतराव सिंधिया
(c)अप्पासाहेब
(d)मल्हार राव होल्कर
Ans-a
(138)वेलेजली ने पेशवा बाजीराव द्वितीय को किस शर्त पर मदद करना तय किया?
(a)गुप्त रूप से 15 लाख रूपये प्राप्त होने पर
(b)उसके मरणोपरांत पेशवा का पद समाप्त करने पर
(c)उसके द्वारा सहायक संधि स्वीकार कर लेने पर
(d)सिन्धिया को उसकी जागीर लिए जाने की शर्त पर
Ans-c
(139)निम्नलिखित में से किन आधारों पर 1851 ई. में बाजीराव द्वितीय की मृत्यु के बाद लॉर्ड डलहौजी ने नाना साहब के 8 लाख रूपये सालाना पेंशन के दावे को नामंजूर कर दिया था?
1. नाना साहब बाजीराव द्वितीय का लड़का नहीं था |
2. नाना साहब की अंग्रेजों के शत्रुओं से सांठगांठ थी |
3. पेंशन की मंजूरी वंशानुगत नहीं थी |
4. बाजीराव द्वितीय की संपत्ति परिवार के भरण-पोषण के लिए पर्याप्त थी |
कूट:
(a)2, 3
(b)1, 2
(c)3, 4
(d)1, 3
Ans-d
(140)किस पेशवा के काल में मराठा शक्ति अपनी चरम सीमा पर पहुंची?
(a)माधवराव I
(b)बाजीराव I
(c)नारायण राव
(d)बालाजी बाजीराव (बालाजी II)
Ans-d
(141)किसके समय में मराठा राजा नाचीज हो गया और पेशवा वास्तविक शासक?
(a)बाजीराव I
(b)बालाजी विश्वनाथ
(c)बालाजी बाजीराव
(d)माधवराव I
Ans-c
(142)संगोला की संधि से किस पेशवा का संबंध है?
(a)बालाजी विश्वनाथ
(b)बालाजी बाजीराव
(c)बाजीराव प्रथम
(d)बाजीराव द्वितीय
Ans-b
(143)निम्नलिखित को सही कालानुक्रम में रखें-
1. छत्रपति शाहूजी
2. राजाराम
3. शम्भाजी
4. शिवाजी
(a)3, 2, 4, 1
(b)3, 2, 1, 4
(c)2, 3, 1, 4
(d)1, 2, 3, 4
Ans-a
(144)वह कौन सा मराठा सरदार था जिसे अलीवर्दी खाँ ने उड़ीसा के एक भाग का राजस्व प्रदान किया था?
(a)त्रिम्बकराव धबाडे
(b)रघुजी भोंसले
(c)रानोजी सिंधिया
(d)मल्हारराव होल्कर
Ans-b
(145)1751 में बंगाल के नवाब ने उड़ीसा का अधिकार किसको हस्तांतरित किया?
(a)अवध नवाब
(b)अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी
(c)मराठा
(d)अफगान
Ans-c
(146)पेशवाओं के अंतर्गत मराठा नौसेना की जिम्मेदारी एक असाधारण योग्यता वाले नायक के हाथ में सौंपी गई, जिसका नाम था-
(a)कान्होजी अंग्रे
(b)फतेह सिंह भोंसले
(c)रामचंद्र गणेश
(d)रावजी अप्पाजी
Ans-a
(147)ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?
(a)बाजीराव सिंधिया
(b)माधवराव सिंधिया
(c)महादजी सिंधिया
(d)जीवाजी राव सिंधिया
Ans-c
(148)भोंसले कहाँ के शासक थे?
(a)नागपुर
(b)ग्वालियर
(c)इंदौर
(d)बड़ौदा
Ans-a
(149)किस युद्ध के बाद पेशवा पद को समाप्त किया गया?
(a)प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध
(b)द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध
(c)तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध
(d)पालखेड़ा का युद्ध
Ans-c
(150)पेशवाई को कब समाप्त किया गया था?
(a)1802 में
(b)1818 में
(c)1858 में
(d)1861 में
Ans-b
(151)पेशवा प्रथा, ब्रिटिश द्वारा किस पेशवा के काल में समाप्त की गई थी?
(a)रघुनाथ राव
(b)नारायण राव
(c)माधवराव II
(d)बाजीराव II
Ans-d
(152)निम्नलिखित पेशवाओं को कालक्रमानुसार संयोजित कीजिए-
1. बालाजी विश्वनाथ
2. बाजीराव
3. बालाजी बाजीराव
4. माधवराव प्रथम
(a)4, 1, 2, 3
(b)1, 2, 3, 4
(c)2, 1, 3, 4
(d)3, 2, 1, 4
Ans-b
(153)नाना फडणवीस का मूल नाम था|
(a)महादजी सिंधिया
(b)तुकोजी होलकर
(c)नारायण राव
(d)बालाजी जनार्दन भानु
Ans-d
(154)प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध कौन-सी संधि द्वारा समाप्त हुआ था?
(a)सूरत
(b)बसीन
(c)सालबाई
(d)पुरंदर
Ans-c
(155)1775-82 के प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध का निम्नलिखित में से कौन सा एक परिणाम था?
(a)मराठा युद्ध जीत गये
(b)ब्रिटिश युद्ध जीत गये
(c)किसी भी पक्ष की जीत नहीं हुई
(d)इससे हैदर अली को शक्ति जुटाने में मदद मिली क्योंकि ब्रिटिश और मराठा आपसी युद्ध में लगे थे
Ans-c
(156)सालबाई की संधि से किसकी समाप्ति हुई?
(a)प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध की
(b)द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध की
(c)पिंडारी युद्ध की
(d)प्रथम वर्मा युद्ध की
Ans-a
(157)निम्नलिखित में से कौनसा, द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध का प्रमुख कारण था?
(a)मराठों के आपसी संघर्षों में अंग्रेजों का हस्तक्षेप
(b)वेलेजली की मराठा शक्ति को नष्ट कर देने की इच्छा
(c)पेशवा बाजीराव के साथ अंग्रेजों का षडयंत्र
(d)मराठों तथा हैदराबाद के निजाम के मध्य होने वाले संघर्ष में अंग्रेजों का हस्तक्षेप
Ans-a
(158)तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध जुड़ा है-
(a)लॉर्ड हेस्टिंग्स से
(b)सर जॉन शोर से
(c)लॉर्ड वेलेजली से
(d)लॉर्ड कार्नवालिस से
Ans-a
(159)निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सही सुमेलित है?
सूची I (अवधि)            सूची II (युद्ध)
(a)1767-69 ई. 1. प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध
(b)1790-92 ई. 2. तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
(c)1824-26 ई. 3. प्रथम आंग्ल-बर्मा युद्ध
(d)1845-46 ई. 4. द्वितीय आंग्ल-सिख युद्ध
नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a)3 और 4
(b)2 और 4
(c)1 और 2
(d)2 और 3
Ans-d
(160)आंग्ल-मराठा युद्ध से संबंधित निम्नलिखित सन्धियों को पढ़े-
1. अर्जुनगांव की संधि
2. देवगांव की संधि
3. बेसीन की संधि
निम्नलिखित कूट से सन्धियों के सही कालानुक्रम का पता करें
कूट:
(a)2, 3, 1
(b)1, 2, 3
(c)1, 3, 2
(d)3, 2, 1
Ans-d
(161)निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a)लॉर्ड हेस्टिंग्स – आंग्ल-नेपाल युद्ध
(b)हेक्टर मुनरो – बक्सर का युद्ध
(c)लॉर्ड वेलेजली – चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध
(d)लॉर्ड कॉर्नवालिस – तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध
Ans-d
(162)मराठा तोपखाने के मुख्य व्यवस्थापक थे-
(a)मीर हबीब
(b)इब्राहिम खाँ गार्दी
(c)खंडेराव दभदे
(d)कन्होजी
Ans-b
(163)‘दो मोती विलीन हो गये, बाइस सोने की मुहरें लुप्त हो गयीं और चांदी एवं तांबे की तो रुरी गणना ही नहीं की जा सकती |’ यह अठारहवीं शताब्दी के द्वितीयार्द्ध के युद्ध में एक भारतीय
शक्ति के पराभव का कूट संदेश था| वह भारतीय शक्ति थी-
(a)पेशवा
(b)दिल्ली का बादशाह
(c)बंगाल का नवाब सिराजुद्दौला
(d)अवध का नवाब शुजाउद्दौला
Ans-a
(164)मराठा राजाओं ने-
(a)हमेशा आपस में लड़ाई की
(b)मुसलमान राजाओं के साथ कभी संधि नहीं की
(c)अंग्रेजों के साथ कभी सहायक सन्धियाँ नहीं कि
(d)हमेशा हिंदू-राजाओं का समर्थन किया
Ans-a
(165)निम्नलिखित में से मराठों का विस्तृत इतिहास लिखने वाला प्रथम इतिहासकार कौन है?
(a)जी. एस. सरदेसाई
(b)एम. जी. रानाडे
(c)जेम्स कनिंघम ग्रान्ट डफ
(d)सी. ए. किनकेड
Ans-c
(166)किस मराठा संत का ‘महाराष्ट्र धर्म’ के उदय में योगदान था?
(a)तुकाराम
(b)नामदेव
(c)एकनाथ
(d)रामदास
Ans-b
(167)‘मोडी लिपि’ का प्रयोग किनके अभिलेखों में किया जाता था?
(a)जमोरिनों के
(b)वोडोयारी के
(c)होयसलों के
(d)मराठों के
Ans-d
(168)अहिल्याबाई होल्कर की मृत्यु किस वर्ष हुई?
(a)1793 ई.
(b)1792 ई.
(c)1794 ई.
(d)1795 ई.
Ans-d
(169)1775-82 के प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध का निम्नलिखित में कौन-सा एक परिणाम था?
(a)ब्रिटिश युद्ध जीत गये
(b)मराठा युद्ध जीत गये
(c)किसी भी पक्ष की जीत नहीं हुई
(d)इससे हैदर अली को शक्ति जुटाने में मदद मिली क्योंकि ब्रिटिश और मराठा आपसी युद्ध में लगे थे
Ans-c
(170)निम्न में से किसको देशमुख, पाटिल और नायक नाम से पुकारा गया?
(a)स्वतंत्र सरदार
(b)जागीरदार
(c)जमींदार
(d)मनसदार
Ans-a
(171)उत्तर-भारत का वह कौन-सा भौगोलिक क्षेत्र है जहाँ मराठों को सर्वप्रथम पैर जमाने का अवसर मिला?
(a)मालवा
(b)बुंदेलखंड
(c)बघेलखंड
(d)बूंदी-कोटा
Ans-a
(172)निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(a)पेशवा – मुंबई
(b)सिंधिया – ग्वालियर
(c)भोंसले – नागपुर
(d)होल्कर – इंदौर
Ans-a
(173)सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूची के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची-I                        सूची-II
(A) पूना                    1. भोंसले
(B) ग्वालियर               2. पेशवा
(c) नागपुर                 3. सिंधिया
(D) बड़ौदा                4. गायकवाड़ा
कूट:
(a)A-4, B-2, C-3, D-1
(b)A-2, B-3, C-1, D-4
(c)A-1, B-2, C-3, D-4
(d)A-3, B-1, C-4, D-2
Ans-b
(174)निम्नलिखित संधियों को कालक्रमानुसार रखिए:
1. अमृतसर की संधि
2. बसीन की संधि
3. श्रीरंगपट्टम की संधि
4. सालबाई की संधि
(a)1, 3, 2, 4
(b)4, 3, 1, 2
(c)4, 3, 2 ,1
(d)2, 1, 4, 3
Ans-c
(175)कथन (A): मुगल शासन के ह्यास के पश्चात भारत में मराठे सर्वाधिक समर्थ देशीय शक्ति के रूप में उभर कर सामने आए|
कारण (R):संयुक्त भारत देश की स्पष्ट संकल्पना सर्वप्रथम मराठों ने ही की थी |
कूट:
(a)A और R दोनों सही है किंतु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(b)A और R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है
(c)A सही है, लेकिन R गलत है
(d)A गलत है, लेकिन R सही है
Ans-b
(176)दिये गये कूट की सहायता से निम्नलिखित घटनाओं को तिथिक्रम में रखें-
1. पुरन्दर की संधि
2. सूरत की लूट
3. शाइस्ता खाँ के शिविर की लूट
4. तोरण की विजय
कूट:
(a)2, 3, 1, 4
(b)4, 3, 2, 1
(c)4, 2, 1, 3
(d)2, 4, 3, 1
Ans-b
(177)निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए तथा नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कथन (A): 17वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में मराठा शक्ति के उदय ने भारतीय राजनीति में एक नए तत्व का सूत्रपात किया, जैसा की पूर्ववर्ती युग में विजयनगर ने किया था?
कारण (R): पूर्व मध्ययुगीन भारतीय इतिहास में देवगिरि के यादवों के नेतृत्व में राष्ट्रहित के लिए खड़े होने के कारण मराठों की पृष्ठभूमि में उच्चकोटि के राजनीतिक एवं सांस्कृतिक
कार्यकलापों की विरासत विद्यमान थी|
कूट:
(a)A और R दोनों सही है, किंतु A की सही व्याख्या R नहीं है |
(b)A और R दोनों सही है तथा A की सही व्याख्या R है |
(c)A सही है, किंतु R गलत है |
(d)A गलत है, किंतु R सही है |
Ans-b
(178)महाराजा जयसिंह II ने वेधशालायें कहाँ बनवायीं थी?
1. दिल्ली
2. जयपुर
3. उज्जैन
4. वाराणसी
नीचे की कूट से सही उत्तर-का चयन कीजिए:
कूट:
(a)1 एवं 3
(b)1 एवं 2
(c)2 एवं 3
(d)1, 2, 3 एवं 4
Ans-d
(179)निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. पानीपत के तृतीय युद्ध में अहमद शाह अब्दाली ने इब्राहिम लोदी को पराजित किया |
2. तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध में टीपू सुल्तान की मृत्यु हुई|
3. प्लासी के युद्ध में नवाब सिराजुद्दौला की पराजय के लिए मीरजाफर ने अंग्रेजो से मिलकर षड्यंत्र रचा |
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है?
(a)केवल 3
(b)1, 2 और 3
(c)2 और 3
(d)उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans-a
(180)मराठों के उत्कर्ष का निम्न में से कौन-सा कारण नहीं है-
(a)भौगोलिक सुरक्षा
(b)धार्मिक चेतना
(c)राजनैतिक जागृति
(d)उच्च नेतृत्व शक्ति
Ans-c
(181)अंतिम पेशवा कौन था?
(a)बाजीराव द्वितीय
(b)बाजीराव प्रथम
(c)बालाजी बाजीराव
(d)बालाजी विश्वनाथ
Ans-a

You Can Also Read:-

Objective questions on Bahadur Shah

Objective questions on Shershah Suri

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post-Objective questions on Maratha Empire (मराठा साम्राज्य) पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Maratha Empire (मराठा साम्राज्य) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

2 COMMENTS

  1. Sir ,Agar Aapka Hindu sanskriti gyan hetu Koi Whats app/ Telegram Group h to add kre My contact 9457688648

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here